29 जुलाई, देहरादून; उत्‍तराखण्‍ड- मुख्‍य समाचार

देहरादून 29 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो) 

उत्तराखण्ड में स्किल इको सिस्टम का फे्रमवर्क तैयार होगा
• 15 से 59 आयु वर्ग के 40 लाख लोगों को कौशल विकास द्वारा रोजगार व स्वरोजगार योग्य बनाने के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना।  
• केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्र से पूरे सहयोग की बात कही।
• मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सेवा क्षेत्र पर फोकस करने पर बल दिया।
• मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखण्ड में कौशल विकास की समीक्षा की।

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड में स्किल इको सिस्टम का फ्रेम वर्क अगले दो माह में तैयार किया जाएगा। राज्य में 15 से 59 आयु वर्ग के लगभग 40 लाख लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार कार्ययोजना बनाएगी। रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखण्ड में कौशल विकास की समीक्षा की।
केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तराखण्ड में 176 सरकारी आईटीआई हैं जो कि क्षेत्रफल व जनसंख्या को देखते हुए काफी अधिक हैं। इन आईटीआई का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उद्योगों से टाईअप किया जाए और उन्हें आईटीआई गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उद्योग न केवल इन्हें अपग्रेड करें बल्कि वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट भी दें। इसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार का पूरा सहयोग करेगी।

 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जीएमएस रोड स्थित एक स्थानीय होटल में समाचार पत्र अमर उजाला द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2018 में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने राज्यभर के कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य व व्यक्तित्व के चहुॅमुखी विकास पर भी ध्यान दे। छात्र-छात्राएं स्वस्थ व अनुशासित दिनचर्या अपनाएं तथा समय का सदुपयोग करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्य या ध्येय सही समय पर निर्धारित कर लेने चाहिए। मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी बौद्धिक ऊर्जा का प्रयोग समाज हित के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए करे। माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करे तथा उनके अनुभवों का लाभ उठाए। जीवन में एक अच्छे मार्गदर्शक का चुनाव करे तथा परिश्रम करे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा0 हरक सिंह रावत, शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय, विधायक श्री धन सिंह नेगी भी उपस्थित थे।

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
 

उत्तराखण्ड में पर्यटन से जुड़े लोगों के दक्षता विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। होटल,रेस्टोरेंट, वाहन चालक, गाईड, आदि के स्किलिंग व रि-स्किलिंग करने की आवश्यकता है। एक अध्ययन के अनुसार उत्तराखण्ड के लोग प्राईवेट नौकरी की अपेक्षा स्वरोजगार को पसंद करते हैं। सरकार को युवाओं की इस अपेक्षा को पूरा होने में सहायक की भूमिका निभानी चाहिए। अगले तीन वर्षों में युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए राज्य सरकार के एमएसएमई, विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, पर्यटन विभाग मिलकर स्किल इको सिस्टम की कार्ययोजना बनाकर उस पर समयबद्ध तरीके से काम करें। केंद्र सरकार इसमें पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर है। स्कूल स्तर से ही बच्चों को उनकी रूचि अनुसार कोई न कोई हुनर अवश्य सिखाया जाए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में नेशनल हाईवे का काफी विस्तार हो रहा है। रोडसाईड गतिविधियों के रूप में अनेक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लायक बनाने के लिए उनके दक्षता विकास की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। स्किल्ड लोगों को मुद्रा लोन के माध्यम से पूंजी उपलब्ध करानी होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में नेशनल हाईवे का काफी विस्तार हो रहा है। रोडसाईड गतिविधियों के रूप में अनेक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लायक बनाने के लिए उनके दक्षता विकास की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। स्किल्ड लोगों को मुद्रा लोन के माध्यम से पूंजी उपलब्ध करानी होगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारा फोकस सेवा क्षेत्र पर है। उत्तराखण्ड में सेवा क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार की बहुत सम्भावनाएं है। स्किल डेवलपमेंट की कार्ययोजना में सेवा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 लक्ष्य निर्धारित किए हैं और उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। प्रदेश में पलायन को थामने के लिए रोजगार पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें स्किल डेवलपमेंट बहुत महत्वपूर्ण है। हमने अनेक छोटी-छोटी पहलें की हैं। देवभोग प्रसाद योजना का सकारात्मक प्रतिफल मिल रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से केदारनाथ व बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं को लगभग 1.5 करोड़ रूपए के प्रसाद की बिक्री की गई है। यह प्रसाद चैलाई आदि स्थानीय उत्पादो ंसे तैयार किया जता है। इस वर्ष चार धाम यात्रा पर रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु आए हैं। दूसरे क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आए हैं।
बैठक में उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, केंद्र में एमएसडीई के सचिव डाॅ. के.पी. कृष्णन, संयुक्त सचिव श्री राजेश अग्रवाल, उत्तराखण्ड शासन में अपर मुख्य सचिव डा. रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव डाॅ. भूपिंदर कौर औलख, डा. पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को श्रीदेव सुमन नगर बल्लूपुर रोड देहरादून स्थित पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया।
उपस्थित पूर्व सैनिकों को नवनिर्मित केन्द्रीय कार्यालय हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सैनिक जिस त्याग, बलिदान, लगन व परिश्रम से देश के की सेवा करते है समाज इसका महत्व समझता है। आम जन में सैनिकों के प्रति विशेष सम्मान, विश्वास व लगाव है।

श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सैनिक जिस त्याग, बलिदान, लगन व परिश्रम से देश के की सेवा करते है समाज इसका महत्व समझता है। आम जन में सैनिकों के प्रति विशेष सम्मान, विश्वास व लगाव है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार अपने सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को हर संभव सहयोग व सहायता हेतु सदैव तत्पर है। सैनिकों की समस्या निस्तारण हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में एडीएम स्तर के एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन व पूर्व सैनिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए गैरसैण पर भूमि की खरीद पर रोक हटा दी गई है। जिलाधिकारी को गैरसैंण में भूमि की खरीद पर रोक से सम्बन्धित आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए गए है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार अपने सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को हर संभव सहयोग व सहायता हेतु सदैव तत्पर है। सैनिकों की समस्या निस्तारण हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में एडीएम स्तर के एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन व पूर्व सैनिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए गैरसैण पर भूमि की खरीद पर रोक हटा दी गई है। जिलाधिकारी को गैरसैंण में भूमि की खरीद पर रोक से सम्बन्धित आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सेना के साथ सिविल सम्बन्धित मामले सुलझाने व राज्य सरकार व सेना में बीच बेहतर समन्वय हेतु आयोजित बैठक अब नियमित तौर पर प्रत्येक वर्ष ससमय आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी, श्री धन सिंह नेगी भी उपस्थित थे।
###############################

आपदा ग्रस्त मुन्स्यारी व धारचूला  में 2013 की विनाशकारी आपदा से भी अधिक नुकसान
देहरादून,29 जुलाय।आपदा ग्रस्त मुन्स्यारी व धारचूला विकास खंड की आपदा से पैदा हुई समस्याओं के समाधान के लिए बीजेपी डेलिगेशन ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से उनके आवास में मुलाकात की।सीएम ने डेली गेशन द्वारा उठाई गई समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यसचिव को तत्काल आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाने को कहा।सीएम ने कहा कि आपदा राहत, सुरक्षा तथा पुनर्निर्माण के कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
बीजेपी की आपदा अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र के बीजेपी संगठन के प्रतिनिधि तीन दिन से राजधानी में डेरा डालकर नौकरशाह व सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं।आज बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल की अगुवाई में डेलिगेशन ने सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात की।

सिचाई विभाग के पास इसके लिए एक ढेला तक नहीं है; बीजेपी डेलिगेशन ने  सीएम  को   बताया

आपदा ग्रस्त मुन्स्यारी व धारचूला विकास खंड की आपदा से पैदा हुई समस्याओं के समाधान के लिए बीजेपी डेलिगेशन ने  सीएम  को   बताया कि आपदा से 2013 की विनाशकारी आपदा से भी अधिक नुकसान इस बार हुआ है।दोनों विकास खंडों में दस लोगों की जनहानि के साथ ही पशु व परिसम्पतियों का ब्यापक नुकसान हुआ है।आवासीय घरों, सरकारी और गैरसरकारी परिसम्पत्तियों को बचाने के लिए तत्काल सिंचाई विभाग से बाड़ सुरक्षा हेतु वॉरकरेट लागये जाने की आवश्यकता है लेकिन सिचाई विभाग के पास इसके लिए एक ढेला तक नहीं है।आपदा में अपना घर खो चुके परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की मांग भी सीएम के सम्मुख जोरदार ढंग से उठाया गया।

इस दौरान एक व दो जुलाई की भीषण आपदा के बाद लगातार धारचूला व मुनस्यारी विकास खण्ड के भीतर आपदा से हुए नुकसान के बारे में तथ्य परक रिपोर्ट सीएम के सामने रखा,  बताया कि आपदा से 2013 की विनाशकारी आपदा से भी अधिक नुकसान इस बार हुआ है।दोनों विकास खंडों में दस लोगों की जनहानि के साथ ही पशु व परिसम्पतियों का ब्यापक नुकसान हुआ है।आवासीय घरों, सरकारी और गैरसरकारी परिसम्पत्तियों को बचाने के लिए तत्काल सिंचाई विभाग से बाड़ सुरक्षा हेतु वॉरकरेट लागये जाने की आवश्यकता है लेकिन सिचाई विभाग के पास इसके लिए एक ढेला तक नहीं है।

आपदा में अपना घर खो चुके परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की मांग भी सीएम के सम्मुख जोरदार ढंग से उठाया गया।आपदा से लोनिवि, पीमजीएसवाई, विश्व बैंक,पेयजल निगम,जलसंस्थान,विद्युत, शिक्षा, ग्रा नि वि, ग्राम्य विकास, मत्स्य, कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, वन विभाग आदि को करोड़ो की क्षति हुई है जिसका पुनर्निर्माण सालाना बजट से नहीं किया जा सकता है।

सीएम से इन विभागों द्वारा किए जाने वाले पुनर्निर्माण के लिए अतिरिक्त बजट दिए जाने की मांग की गई।सीएम के सम्मुख आपदा प्रभावित क्षेत्र में वर्षाकाल के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राशन कोटा दिया जाय।सीएम के सकारात्मक पहल से डेलिगेशन में शामिल बीजेपी नेताओं के चेहरे खिले हुए दिखे।

बीजेपी नेता जगत मर्तोलिया ने कहा कि सीएम द्वारा तत्काल मुख्यसचिव को आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाने के लिए कहना संवेदनशील सरकार का परिचायक है।उन्होंने कहा कि आपदा राहत सरकार के निर्देशों पर युद्ध स्तर पर चला है।पुनर्निर्माण व सुरक्षा कार्यो के प्रति सरकार ने गम्भीरता दिखाई है।डेलिगेशन में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रयाग पालीवाल, भाजयुमो नेता, दिनेश राणा, प्रकाश धांमी, कवीन्द्र देवली आदि मौजूद थे।
#################
चमोली 29 जुलाई,2018(सू0वि0)
जोशीमठ तहसील के अन्तर्गत हेलंग-उगर्म मोटर मार्ग पर उर्गम पावर हाउस के निकट 26 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना में लापता तीनों लोगों के शव बरामद हो चुके है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, आपदा प्रबन्धन, राजस्व, पुलिस द्वारा कल्पगंगा के निकट दुर्घटना के बाद से ही लापता तीन लोगों की तलाश की जा रही थी। सर्च टीम ने 27 जुलाई को कल्पगंगा के निकट से सतेश्वरी देवी उम्र 35 पत्नी गुदाल सिंह निवासी अरोसी (उर्गम) का शव खोज निकाला था। लगातार चल रहे सर्च अभियान के तहत लापता अन्य दो लोगों के शव भी रविवार को बरामद हो गये है। जिसमें अंजनी देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी बीरेन्द्र सिंह तथा सुभाष उम्र 35 वर्ष पुत्र बचन सिंह ग्राम अरोसी (उर्गम) शामिल है।
विदित हो कि ़उक्त मोटर मार्ग पर गुरूवार को पिकअप वाहन संख्या यू0के0-11-सीए-1068 अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 8 लोग सवार थे। दुर्घटना में 5 लोग घायल हुए थे, जबकि तीन लोग लापता हो गये थे।

################# 

विधानसभा अध्यक्ष ने हैंडपंप का शिलान्यास किया
ऋषिकेश 29 जुलाई।छिददरवाला के अंतर्गत लालतपड़ क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने काली माता मंदिर के पास हैंडपंप का शिलान्यास किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति बढ़ाने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित हो रहा है और पीने के पानी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हैंडपंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों के बेहतर जीवन स्तर को सुनिश्चित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में सभी जगह में पेयजल की आपूर्ति के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैंडपंप बन जाने के बाद रखरखाव व इसकी देखभाल का जिम्मा स्थानीय लोगों का होगा।श्री अग्रवाल ने कहा कि वे हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर गांव-गांव का विकास कर जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं।

स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति बढ़ाने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित हो रहा है और पीने के पानी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हैंडपंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों के बेहतर जीवन स्तर को सुनिश्चित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, कैप्टन हरजीत सिंह ,पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, बलविंदर सिंह, अरजिंदर सिंह ,बलराज सिंह, राजेंद्र , राजकुमार , शोभन सिंह कैंतुरा, आनंद नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, शंमा पवार, जयवीर सिंह, बैसाख सिंह, राकेश गौड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
############## 

####देहरादून जनपद- मोटर मार्ग अवरूद्ध ; 
देहरादून, 29 जुलाई 2018 जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील कालसी के अन्तर्गत ग्राम ठलीने में श्री रमेश पुत्र बादू का मकान वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया गया है। प्रभावित परिवार को पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है।

लो.नि.वि प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत सहस्त्रधारा मोटर मार्ग, छमरौली-कार्लीगाड अवरूद्ध हो गया है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया के अन्तर्गत साहिया उदपाल्टा मोटर मार्ग, इच्छला फटेउ मोटर मार्ग, क्वानु फटेउ मोटर मार्ग, समबरजैन्स मोटर मार्ग, बजैउ कोठा खतार मोटर मार्ग, साहिया पाटन समाल्टा मोटर मार्ग, किमिलानी मोटर मार्ग, जैनदेउ बडो गंगारौ मोटर मार्ग अवरूद्ध है। पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत भानपुर मोटर मार्ग, मन्द्रौली मोटर मार्ग, हयो टगरी मोटर मार्ग अवरूद्ध है।

लो.नि.वि प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत सहस्त्रधारा मोटर मार्ग, छमरौली-कार्लीगाड अवरूद्ध हो गया है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया के अन्तर्गत साहिया उदपाल्टा मोटर मार्ग, इच्छला फटेउ मोटर मार्ग, क्वानु फटेउ मोटर मार्ग, समबरजैन्स मोटर मार्ग, बजैउ कोठा खतार मोटर मार्ग, साहिया पाटन समाल्टा मोटर मार्ग, किमिलानी मोटर मार्ग, जैनदेउ बडो गंगारौ मोटर मार्ग अवरूद्ध है। पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत भानपुर मोटर मार्ग, मन्द्रौली मोटर मार्ग, हयो टगरी मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरुद्ध मोटर मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही गतिमान है।
##############

वन पंचायत क्षेत्र गोपेश्वर ; वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
चमोली 29 जुलाई,2018 (सू0वि0)
पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रविवार को पर्यावरणविद् चण्डी प्रसाद भट्ट एवं जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के नेतृत्व में वन पंचायत क्षेत्र गोपेश्वर में सामूहिक रूप से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल भवन, वन पंचायत तथा भारी संख्या में गोपेश्वर गांव की महिला मंगलदल की महिलाओं व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। बाल भवन की छात्राओं द्वारा गोपेश्वर मुख्य बाजार से वेतरणी तक पौधों संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जन जागरूकता रैली निकलाकर लोगों को जागरूक किया गया। सामूहिक रूप से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधो का रोपण किया गया।

पर्यावरणविद् चण्डी प्रसाद भट् ने सामूहिक रूप से पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी लोगों को अधिक से अधिक पौध लगाने तथा उसको बचाने के लिए संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहाडों पर जगह-जगह हो रहे भू-स्खलन को रोकने तथा बंजर भू-भाग को हरा भरा बनाने के लिए वृहद रूप से पौधरोपण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय गढवाली बोली में लोगों को स्लोगन याद दिलाते हुए कहा कि ‘‘पैरा पगार कब रूकला, नया डाला जब लगला‘‘। जिसका मतलब है कि दरकते पहाड़ों को नये पौध लगाकर ही रोका जा सकता है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि र्यावरणविद् चण्डी प्रसाद भट्ट का नाम उन्होंने किताबों में पढा था। आज उनके साथ पौधरोपण करने का अवसर मिला। जिलाधिकारी ने पर्यावरणविद् श्री चण्डी प्रसाद भट्ट के साथ पौधरोपण करने पर अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओ द्वारा प्रतिभाग करने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आम लोगों में पौधरोपण के प्रति जागरूकता आयेगी। कहा कि प्रत्येक नागरिक को पौध रोपित कर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए। तभी पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है। गोपेश्वर गांव की महिला मंगलदल द्वारा वेतरणी के निकट हो रहे भू-स्खलन की समस्या तथा अतिक्रमण को हटाने की मांग पर जिलाधिकारी ने जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

पौधरोपण कार्यक्रम में बद्री केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, पूर्व प्रमुख नन्दन सिंह बिष्ट, वन पंचायत सरपंच सुनील भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता फकीर सिंह रावत, धनसिंह गढिया, कैलास प्रसाद पंत, विनय सेमवाल, महिला मंगल दल की अध्यक्षता सुशीला सेमवाल, चन्द्रकला बिष्ट, मंगला कोठियाल, बेटी बचाओ बेटी पढाओ की समन्वय चन्द्रकला तिवारी, एसडीओ केदारनाथ वन प्रभाग आरती मैठाणी सहित भारी संख्या में गोपेश्वर की महिला मंगल दल की महिलाएं व स्थानीय लोगा शामिल थे।

######
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *