शंकराचार्य ने कहा- शुभ तिथि को बदलना देव शक्तियों के प्रकोप को आमंत्रित करना ;बद्रीनाथ जी के कपाट खोलने की तारीख बदली गई है

25 April 20# High Light # शंकराचार्य ने कहा- शुभ तिथि को बदलना देव शक्तियों के प्रकोप को आमंत्रित # पहाड़ी जनपदों के अस्पतालों में पूर्व की भांति होगा अब इलाज # मुख्यमंत्री ने कोरोना रैप सॉन्ग को लांच किया #देहरादून 33483 ई-पास आवेदन में से 19906 आवदेन रद्द # मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मोदी फुड्स के 2 वाहनों को हरी झण्डी दिखायी# देहरादून जनपद; शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य ;; जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 25 है, जिनमें 12 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 13 व्यक्ति उपचाररत् # मुख्यमंत्री राहत कोष की वेबसाइट cmrf.uk.gov.in का लोकार्पण # भेल सैक्टर चार स्थित सामुदायिक भवन को कोरोनो संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई आइसोलेशन वार्ड # हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी: पीआरएसआई # चमोली जिला मुख्यालय छोडने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों की अब खैर नही # जनपद चमोली 1914 लोग होम क्वारेन्टाइन # उत्तराखंड के पर्यटन सेक्टर (Tourism Sctor) को बड़ा नुकसान # ऊधम सिंह नगर जिले में पिछले 20 दिन से कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। जिले में अभी तक पाए गए मरीज भी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। ऐसे में यदि अगले आठ दिनों तक यूएस नगर में कोई नया मरीज नहीं मिलता तो जिला ग्रीन श्रेणी में शामिल हो जाएगा। राज्य में अभी तीन जिले रेड, दो ऑरेज जबकि आठ ग्रीन जोन में शामिल हैं।

शंकराचार्य ने कहा- शुभ तिथि को बदलना देव शक्तियों के प्रकोप को आमंत्रित ;

बदरीनाथ मंदिर ) के कपाट 30 अप्रैल को खुलने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते कपाट के खुलने की तिथि 15 मई कर दी गई है

मथुरा. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने शनिवार को मांग की कि उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय को वापस ले. उन्होंने कहा कि ‘शुभ तिथि को बदलना देव शक्तियों के प्रकोप को आमंत्रित करना होगा.’ गढ़वाल में स्थित बदरीनाथ मंदिर (Badrinath temple) के कपाट 30 अप्रैल को खुलने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते कपाट के खुलने की तिथि 15 मई कर दी गई है.

द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा, ‘ऐसे समय में जब देश कोविड-19 संकट का सामना कर रहा है, देव शक्तियों को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन वास्तव में देव शक्तियों के कोप को आमंत्रित करना होगा.’

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार आज (26 अप्रैल) अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर देश विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।तय कार्यक्रमानुसार गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12:35 पर तथा यमुनोत्री धाम के कपाट 12:41 मिनट पर खोले जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12:30 पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है, जो रात्री विश्राम भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में करेगी। डोली रविवार  सुबह 8 बजे गंगोत्री धाम पहुंचेगी। इसके बाद गंगोत्री धाम में प्रात: नौ बजे से विधिविधान के साथ गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोचरण के साथ 12:35 पर गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जायेंगे। वहीं यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल ने बताया कि मां यमुना की डोली रविवार को अक्षय तृतीय के पर्व पर अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ) गांव से प्रात: 8 बजकर 5 मिनट पर  शनिदेव की अगुवाई में  पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी और 11 बजे यमुनोत्री धाम पहुंचेगी। जहां अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोले दिए जाएंगे। 

१९५० में वे दंडी संन्यासी बनाये गए और १९८१ में शंकराचार्य की उपाधि मिली। १९५० में शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती से दण्ड-सन्यास की दीक्षा ली और स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती नाम से जाने जाने लगे। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज (जन्म: २ सितम्बर १९२४) एक हिन्दू अध्यात्मिक गुरु, स्वतन्त्रता सेनानी हैं। हिंदुओं को संगठित करने की भावना से आदिगुरु भगवान शंकराचार्य ने 1300 बर्ष पूर्व भारत के चारों दिशाओं में चार धार्मिक राजधानियां (गोवर्धन मठ, श्रृंगेरी मठ, द्वारका मठ एवं ज्योतिर्मठ) बनाईं | जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी दो मठों (द्वारका एवं ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य हैं | शंकराचार्य का पद हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है, इन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता है | धर्म की रक्षा, हिंदुओं का मार्गदर्शन एवं भगवत् प्राप्ति के साधन आदि विषयों में हिंदुओं को आदेश देने के विशेष अधिकार शंकराचार्यों को प्राप्त होते हैं | 

#Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CS JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com

 देहरादून 25 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 के दृष्टिगत पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य संबंधी और प्रदेश में अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिये कुछ निर्णय लिए गए हैं।  

प्रदेश के चुनिंदा अस्पतालों में ही होगा कोविड-19 का इलाज

कोविड-19 अस्पताल के रूप में मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हॉस्पिटल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, इनमें ही अब से कोविड-19 इलाज होगा बाकी अन्य अस्पताल पूर्व की भांति अपना कार्य करेंगे।

कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन

कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया जाएगा जो ये देखेगी कि कोविड-19 के वजह से जो अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है उसकी हम कैसे भरपाई कर सकते हैं, कैसे हम लोकल रोजगार पैदा कर सकते हैं, अपने नौजवानों को काम दे सकते हैं और जो गरीबों की आर्थिकी को कैसे मजबूत कर सकते हैं।  मंत्रिमंडलीय उप समिति में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत व श्रीमती रेखा आर्या सदस्य के रूप में रहेंगे।

एक बार फिर से होगा वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा रेबार-3 का आयोजन

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारे  प्रदेश के जो भी प्रवासी लोग हैं, विभिन्न क्षेत्रों में जिनका अपना स्थान है, उनसे हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। यानी हम कह सकते हैं कि रेबार 3 के तहत हम उन लोगों से परामर्श करेंगे ।

अर्थव्यवस्था के सुधार हेतु विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मुख्यमंत्री करेंगे सीधा संवाद

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि  औद्योगिक, पर्यटन, कृषि, हॉर्टिकल्चर, डेयरी व एमएसएमई क्षेत्रों के लोगों से वे सीधा संवाद करेंगे। उनके साथ बातचीत की जाएगी व उनका सुझाव लिया जाएगा कि कोविड-19 के बाद हमारी अर्थव्यवस्था को कैसे सुदृढ़ किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कोरोना रैप सॉन्ग को लांच किया

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में द माउंटेन म्यूजिक एंड स्पेक्स द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए प्रस्तुत रैप सॉन्ग को लांच किया। यह रैप सॉन्ग अजय सुयाल एवं डॉ बृज मोहन शर्मा ने गाया है। इस रैप सॉन्ग में कोरोना पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों पुलिस एवं दानदाताओं की भूमिका को भी इस रैप सॉन्ग में दिखाया गया है।

देहरादून 33483 ई-पास आवेदन में से 19906 आवदेन रद्द

देहरादून दिनांक 25 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं एवं आकस्मिक स्थिति (स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या) में जनपद में लगभग 11826 अनुमति अब तक प्रदान की जा चुकी हैं जबकि लगभग 33483 आवेदन ई-पास हेतु अब-तक प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकतर राज्य एवं जनपद से बाहर जाने के लिए थे, जो लाॅकडाउन की गाईडलाईन के अनुरूप न होने के कारण ऐसे 19906 आवदेन रद्द किये गये हैं तथा 196 आवेदन प्रकियां में हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि देहरादून जनपद रेड जोन में होने के कारण यहां से किसी को भी ग्रीन जोन में जाने की अनुमति नही होगी बहुत ही आकस्मिक परिस्थिति होने (परिजन का स्वास्थ्य खराब होने, पत्नि के प्रसव की स्थिति में) पर होम क्वारेंटाइन एवं इंिस्टीट्यूशन्स क्वारेंटाइन जो भी स्थिति है करने की शर्त पर पास निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से लाॅक डाउन की अवधि में निर्धारित नियमों का पालन करने तथा रमजान के दौरान धार्मिक क्रिया कलापों को अपने-अपने घरों पर ही सम्पादित करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है मास्क न पहने की स्थिति में महामारी रोग अधिनियम-1897,  एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।  
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 35 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 2, भोजन की 1, राशन हेतु 25 एवं मेडिकल सहायता हेतु 6 एवं अन्य 1 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों  हेतु 10 औद्योगिक प्रतिष्ठानों (जिनमें विकासनगर 7, तहसील डोईवाला 1 एवं ऋषिकेश से 2) तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 313 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं।
जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 230 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 2038 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद के चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर एवं डोईवाला विकासखण्ड की 14 ग्राम पंचायतों में आज कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया इसके अतिरिक्त मास्क वितरण, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ ही जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। आज जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ जे.एल फिर्मल द्वारा राजा राम मोहन राय एकेडमी में बनाये गये राहत शिविर में ठहराये गये 31 व्यक्तियों को संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया गया। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज  Containment Zone   के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी एवं केशवपुरी बस्ती में जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों एवं जागरूकता अभियान के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त 976 सेनेट्री नेपकीन भी वितरित किये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 2344 निराश्रित पशुओं जिसमें 1656 श्वान, 631 गौवंश एवं 57 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। आज तारा ग्रीन प्रो0 भीमावाला द्वारा जिला प्रशासन को 3000 ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध कराये गये। उत्तरंाचल बैंक कर्मचारी यूनियन द्वारा खुड़बुड़ा में 85 राशन किट तथा 40 राशन के पैकेट बाजार चैकी में जन सहयोग हेतु उपलब्ध करवाये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस कार्मिकों के उपयोग हेतु बाजार चैकी में 130 सेनिटाइजर, 150 गलब्स, 100 रियल जूस के पैकेट उपलब्ध करवाये गये। श्री पी.के दीक्षित, महाप्रबन्धक, आर्डिनेंस फैक्टरी देहरादून द्वारा जिला प्रशासन को कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु विशेष प्रकार से निर्मित 2 वाश वेशन उपलब्ध करवाये गये। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में श्री कुमरेश बसंत विहार द्वारा 11, लक्ष्मन सिंह द्वारा राणा श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा 5, श्री लक्ष्मण सिंह चैहान द्वारा 5, श्री महावीर  प्रसाद उपाध्याय ऋषिकेश द्वारा 5, श्री स्वरूप सिंह पुण्डीर ऋषिकेश द्वारा 5, डाॅ के.एस राणा ऋषिकेश द्वारा 5 एवं श्री विनोद चैहान श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट  जिला प्रशासन को कुल 41 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गयी। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2877 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली दून में 350, थाना रायपुर में 400, थाना नेहरू कालोनी में 900, थाना पटेलनगर में 725, थाना कैन्ट में 100, तहसील सदर में 152, थाना राजपुर में 200, थाना बसंत विहार में 50 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। आज मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु भगत सिंह कालोनी में उपलब्ध रही तथा 26 अपै्रल 2020 को आजाद कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी।
जनपद के देहरादून शहर क्षेत्र में  10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 18 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 108.30 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 33, लक्खीबाग में 49, कारगीग्रान्ट में 8, तथा आजाद कालोनी में 42 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 662, लक्खीबाग क्षेत्र में 625 एवं कारगीग्रान्ट में 789 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। भगत सिंह कालोनी में 1 तथा आजाद कालोनी 4 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां वितरित की गयी। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी में 1035 ली0 दूध विक्रय किया गया। जनपद में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर चैकिंग के दौरान जांच टीम द्वारा अनियमितता पाये जाने पर 8 व्यापारियों प्रतिष्ठानों  के चालान किये गये।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, वेस्ट वारियर्स संस्था, श्याम सुन्दर गोयल, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 6320 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 1100, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 900, इन्दिरा नगर चैकी में 200, धारा चैकी में 685, थाना नेहरू कालोनी में 300, नगर निगम में 250, चैकी पटेलनगर में 300, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 90, गौतमकुण्ड में 50, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, आईटी पार्क में 40, चमन विहार में 40, कारगी काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 110, बाईपास चैकी में 150, कावंली में 100, नवादा में 55, आईएसबीटी चैकी में 200, नत्थनपुर में 200, घंटाघर में 40, किशननगर में 10, करनपुर में 10, कौलागढ में 4 व्यक्तियों  को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।  
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
अजीम प्रेमजी फांउडेशन, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में जिला प्रशासन को निर्धन व्यक्तियों के लिए राशन उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मोदी फुड्स के 2 वाहनों को हरी झण्डी दिखायी

देहरादून 25 अप्रैल: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लाकडाउन लागू होने के बाद से मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों को भोजन पैकेट, जूस, बिस्कुट सहित राशन वितरण का सेवा कार्य अनवरत जारी है।
      इसी क्रम में शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने निवास स्थान से मोदी फुड्स के 2 वाहनों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चन्द्रोटी न्यायपंचायत क्षेत्र के लिए हरी झण्डी दिखायी। उन्होनें कहा कि किसी भी जरुरतमंद को भोजन की कमी न हो, इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता लगातार सेवा में लगे हुए हैं। उन्होनें बताया कि मोदी किचन के माध्यम से भी लगातार हजारों लोगों को भोजन के पैकेट प्रदान किये जा रहे हैं।
      जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर ने बताया कि मोदी फूड्स को चन्द्रोटी न्यायपंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिष्टगांव, गल्जवाड़ी एवं गुनियाल में वितरित किया गया है। उन्होनें बताया कि अब तक क्षेत्र में 1500 से अधिक जरुरतमंद लोगों को सहायत प्रदान की जा चुकी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने विधायक जोशी का आभार प्रकट किया है।
       विधायक जोशी ने बताया कि शनिवार को मोदी किचन के माध्यम से गढ़ी कैंट में 700 पैकेट, जाखन में 1400 पैकेट, डोभालवाला में 450 पैकेट, सहस्त्रधारा में 250 पैकेट, मसूरी में 800 पैकेट, राजपुर में 2200 पैकेट एवं जाखन में 1200 पैकेट भोजन का वितरण किया गया है।
        इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, लक्ष्मण रावत, अनुराग सिंह आदि उपस्थित रहे।

देहरादून जनपद; शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य ;; जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 25 है, जिनमें 12 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 13 व्यक्ति उपचारत्

देहरादून दिनांक 25  अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से पुनः आज 172144 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी ( Community Surveillance    ) का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज 43 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 256 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 36 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 71 सैम्पल प्राप्त हुए जो सभी नेगेटिव हैं। जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 25 है, जिनमें 12 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 13 व्यक्ति उपचाररत् हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 16 राहत शिविरों   ( त्मसपम िब्ंउचे ) में ठहरे 457 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं (  Counsellors     ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 3 श्रमिकों जिन्हे संत निरंकारी भवन मसूरी में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 89 एन-95 मास्क, 1585 ट्रिपल लेयर मास्क, 50 पी.पी.ई किट, तथा 56 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 143 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

मुख्यमंत्री राहत कोष की वेबसाइट cmrf.uk.gov.in का लोकार्पण

देहरादून 25 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो)   मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को कोविड -19 ( कोरोना राहत कार्यों) के लिए दानदाताओं द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष की वेबसाइट cmrf.uk.gov.in का लोकार्पण किया। अब सभी दानदाता घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से कोविड -19 राहत कार्यों के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। NEFT या IMPS के द्वारा एवं अन्य माध्यमों के द्वारा दानराशि जमा करने की जानकारी भी cmrf.uk.gov.in वेबसाइट में उपलब्ध है।    मुख्यमंत्री राहत कोष में UPI  (Unified Payment Interface)  cmrfuk@sbi.in  के द्वारा या वेबसाइट cmrf.uk.gov.in में QR कोड को स्कैन करके पेटीएम ,भीम एप , गूगल पे , फ़ोन पे इत्यादि डिजिटल माध्यमों से भी पेमेंट कर सकते हैं।

PAYTM एप के सर्च बॉक्स में Uttarakhand Mukhyamantri Rahat Kosh लिखकर डायरेक्ट paytm के  माध्यम से भी दानराशि जमा की जा सकती है। मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाने वाली दानराशि    80G के अन्तर्गत इनकमटैक्स में छूट के लिए पात्र हैं, दानदाता इस बेबसाइट में 80G रसीद के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित अधिकारियों से भी  संपर्क कर सकते हैं।यह वेबसाइट CM Office द्वारा NIC के माध्यम से बहुत कम समय में तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से अपील की है कि कोरोना राहत कार्यों में  सहयोग देने केलिए  cmrf.uk.gov.in website एवं सभी डिजिटल पेमेंट माध्यमों का उपयोग कर अधिक से अधिक दान देकर सहयोग करें। वेबसाइट उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के आई०टी० सलाहकार श्री रवींद्र दत्त ,सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, एनआइसी उत्तराखंड के उपमहानिदेशक श्री के  नारायण ,एनआईसी के प्रोजेक्टर कॉर्डिनेटर श्री अरुण शर्मा उपस्थित थे।

हरिद्वार भेल सैक्टर चार स्थित सामुदायिक भवन को कोरोनो संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई आइसोलेशन वार्ड

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने आज बीएचईएल हरिद्वार इकाई द्वारा भेल सैक्टर चार स्थित सामुदायिक भवन को कोरोनो संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई आइसोलेशन वार्ड के रूप् में उपयोग करने के लिए   आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी किया। उक्त सामुदायिक भवन में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के लिए आईटीसी लिमिटेड कम्पनी द्वारा मरीजों के लिए बेड, बिस्तर, पर्दे आदि प्रदान किये गये।

जिलाधिकारी ने अस्थाई आइेसालेशन वार्ड का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई आरएम सिडकुल श्री जीएस रावत के साथ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन कोविड19 के लिए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से अभी तक कुल 100 बैड की अस्थाई सुविधा तैयार कर चुका है। इन वार्डो का प्रयोग स्वास्थ्य विभाग के कोविड अस्पतालों के पूर्ण होने तथा अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने भेल के ईडी संजय गुलाटी, जीएम एचआर एसके बवेजा, प्लांट हेड कौशिक मुखर्जी से मुलकाता कर उनका आभार व्यक्त आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी: पीआरएसआई

देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के देहरादून चैप्टर द्वारा समाज में कोरोना महामारी से बचाव हेतु निरंतर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। लॉकडाउन में बच्चों में रचनात्मकता पैदा करने के उद्देश्य से पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा आनॅलाईन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है। इसकी थीम “हारेगा कोरोना- जीतेगा भारत ” रखी गयी है, जिसमें  7 से 14 वर्ष आयु के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। बच्चे अपने घरों में बैठ कर ‘हारेगा कोरोना जीतेगा भारत’ विषय पर ड्राइंग तैयार कर लिंक में दिये गये वाट्सएप्प नम्बर या ई मेल prsidun@gmail.com में भेज रहे है।                                            अमित पोखरियाल, अध्यक्ष पीआरएसआई देहरादून चैप्टर ने कहा कि उल्लेखनीय है कि पूरे देश के अनेक राज्यों से बच्चे कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश तैयार कर रहे हैं जो काबिले-तारीफ है, बच्चे अपनी रचनात्मक क्षमता का ड्राइंग पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे हैं, बच्चों के इसी उत्साह को देखते हुए पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ‘हारेगा कोरोना जीतेगा भारत’ थीम पर आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की अंतिम तिथि को 25 अप्रैल, 2020 से बढ़ा कर 10 मई, 2020 करा जाता है, बच्चे पूर्व की भांति निशुल्क अपनी पेंटिंग को prsidun@gmail.com या वाट्सएप्प नम्बर 9412349197, 9719157901, 8077916442 पर भेज सकते हैं।

पीआरएसआई  देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने यह भी कहा कि पीआरएसआई कोरोना महामारी के प्रति जनमानस में लगातार जागरूकता का कार्य कर रहा है और इसी क्रम में ये प्रयास किया गया है। सभी जीते हुए बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र स्थिति सामान्य होने पर दिये जायेंगे जिस हेतु उन्हें दूरभाष पर सूचित किया जाएगा । इस संबंध में अधिक जानकारी http://prsidehradun.com/Drawing_Competition/ पर प्राप्त की जा सकती है।

चमोली जिला मुख्यालय छोडने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों की अब खैर नही

चमोली 25 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
लाॅकडाउन में जिला मुख्यालय छोडने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों की अब खैर नही। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने समस्त विभागाध्यक्षों से अपने अपने कार्यालय में तैनात कार्मिकों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। विभागध्यक्षों से कार्यालय में उपस्थित, अवकाश पर चल रहे तथा जिला मुख्यालय से बाहर गए कार्मिकों की पूरी जानकारी देनी होगी। 
लाॅकडाउन अवधि में कुछ शासकीय कार्यालयों को पूर्ण रूप से खुला रखने तथा कुछ कार्यालयों में आंशिक रूप से कर्मचारियों को बुलाया गया था। वो इसलिए कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कभी भी किसी भी कार्मिक की आवश्यकता पड सकती है। इसके लिए पूर्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन लाॅकडाउन का फायदा उठाकर कतिपय कार्मिकों की मुख्यालय नदारद रहने की जानकारी मिल रही है। जिलाधिकारी ने सभी विभागध्यक्षों से पूर्ण एवं आंशिक रूप से खुल कार्यालयों में तैनात कार्मिकों की उपस्थिति, कार्यालय में आने व अवकाश पर रहने तथा मुख्यालय से बाहर जाने आदि से संबधित जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बताया कि यदि चाही गई आख्या में किसी तथ्य को छुपाया गया तो इसको गम्भीरतापूर्वक लिया जाएगा और संबधित कार्यालध्यक्ष के विरूद्व भी कार्यवाही की जाएगी। 

जनपद चमोली 1914 लोग होम क्वारेन्टाइन

कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर जनपद चमोली में 1914 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शुक्रवार को 36 गांवों में घर-घर जाकर 376 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीमें श्रमिकों का भी हेल्थ चैकअप कर रही है।  

जिले में शुक्रवार को 04 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया है। अब 75 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखा गया है। कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6049 लोगों से संपर्क किया गया है।  जिले में तीन लोगों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी तक कुल 21 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। जिसमें से 18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कोरोना मरीजों के इलाज हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाए गए आइसोलेशन बैड में एहतियात के तौर पर अब दो मरीज भर्ती है। जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित केस नही पाया गया। 

लाकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन की मदद से हर रोज जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराई जा रही है।   कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन सजग है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 5132 ड्राई राशन किट तथा 2817 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 27 मजदूरों रह रहे है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

जिले में लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 21 एफआईआर, 151-सीआरपीसी के तहत 48, डीएम एक्ट के तहत 24, पुलिस एक्ट के तहत 77 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 245 चालान और 58 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1554.88 कुन्तल, चावल 2664.44 कुन्तल, मसूर दाल 374.61 कुन्तल, चना दाल 440.12 कुन्तल, चीनी 103.78 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 2870.06 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4207 सिलेण्डर शेष है। 

उत्तराखंड के पर्यटन सेक्टर (Tourism Sctor) को बड़ा नुकसान

देहरादून. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इस बार उत्तराखंड के पर्यटन सेक्टर (Tourism Sctor) को बड़ा नुकसान हुआ है. इस सेक्टर में खासकर चारधाम यात्रा लगभग इस बार ठप हो गई है. इसके चलते यात्रा और पर्यटन से जुड़े टैक्सी और मैक्सी वाहन चालकों (Taxi Maxi Drivers)को काफी नुकसान हुआ है. हालत तो ये है कि आज ये टैक्सी संचालक सड़कों पर आ गए हैं क्योंकि इस बार न यात्रा हुई है और ना ही पर्यटक. अब ये टैक्सी मैक्सी वाहन चालक और इनके मालिक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. यही वजह है कि टैक्सी चालकों ने राज्य सरकार से राहत पैकेज की मांग की है. वहीं टैक्सी मैक्सी वाहन चालकों ने सरकार से मांग की है कि उनको टैक्स, बैंक लोन और फिटनेस पर रियायत दी जाए.

 पूरे उत्तराखंड में इस समय लगभग 62 हजार से ज्यादा टैक्सी मैक्सी वाहन हैं और इनसे राज्य सरकार को करोड़ों का राजस्व सरकारी खजाने में जाता है. इस साल कोरोना महामारी की चलते सरकारी खजाने में ग्रहण लगा गया है. मौजूदा समय में टैक्सी मैक्सी गाड़ियाँ खड़ीं है क्योंकि इनके पास कोई काम नहीं है. लॉक डाउन के चलते राज्य में सब कुछ बंद हैं. वैसे ये टैक्सी मैक्सी गाड़ियां अक्सर चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में अच्छी खासी कमाई कर लेते थे लेकिन इस बार इनकी हालत ठीक नहीं है.

 
वहीं वाहन चालकों का कहना है कि इस समय तो खाने के लाले पड़े हुए हैं. दून गढ़वाल ट्रैकर, जीप, कमांडर मालिक कल्याण संचालन समिति के सचिव राजेश कुमार कहते हैं कि इस समय गाड़ियां नहीं चल रही है लेकिन सरकार टैक्स वसूल रही है. इससे हम पर टैक्स का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. लगभग 1600 रुपये रोड टैक्स देना पड़ता है. इसके साथ ही हर 6 महीने या 1 साल में फिटनेस टेस्ट चेकअप भी कराना होता है, उसके अलग से पैसे जाते हैं. वहीं राजेश कुमार कहते हैं कि इस समय आर्थिक व मानसिक परेशानियों से सभी वाहन स्वामी गुजर रहे हैं इसलिए इन्होंने राज्य सरकार से गुजारिश की है कि इनके वाहनों की बैंक एमआई,टैक्स,इंश्योरेंस में लगभग 1 साल के लिए छूट दी जाए. वहीं फिटनेस चेकअप को नि:शुल्क किया जाए हीं टैक्सी चालक प्रमोद नौटियाल के मुताबिक अगर सरकार ने इनके लिए राहत पैकेज नहीं दिया तो आने वाले समय में यह अपनी गाड़ियां सड़कों पर नहीं दौड़ा पाएंगे क्योंकि इनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो जाएगी. प्रमोद कहते हैं कि हालत तो ऐसे हो जाएंगे कि इनको अपनी गाड़ियां कबाड़ियों को बेचनी पड़ जाएगी.

ऊधम सिंह नगर जिले में पिछले 20 दिन से कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। जिले में अभी तक पाए गए मरीज भी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। ऐसे में यदि अगले आठ दिनों तक यूएस नगर में कोई नया मरीज नहीं मिलता तो जिला ग्रीन श्रेणी में शामिल हो जाएगा। राज्य में अभी तीन जिले रेड, दो ऑरेज जबकि आठ ग्रीन जोन में शामिल हैं।

हिमालयायूके को अपना आर्थिक सहयोग दे- Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *