ड्रग्स के खिलाफ राजधानी दिल्ली में विशाल बाइक रैली
ड्रग्स के खिलाफ राजधानी दिल्ली में विशाल बाइक रैली
दिल्ली के मशहूर “बिट्टू बाइक वाला” समेत हजारों की संख्या में बाइकर्स ने इस रैली में हिस्सा लिया
पंजाबी सिंगर/एक्टर “रणजीत बावा” ने हरी झंडी दिखाकर तालकटोरा से राइडर्स को रवाना किया जंतर – मंतर पहुँच कररणजीत बावा ने राइडर्स को अपना गाना सुना कर मनोरंजन किया ।
– : यूथ सीख और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से ड्रग्स के विरोध में बाइक राइड कासफल आयोजन किया गया , जिसमें हजारों के संख्या मे बाइकर्स भाग लिया । राइड की शुरुआत तालकटोरा स्टेडियम सेसुबह 6 बजे हुई जहां मशहूर पंजाबी सिंगर रणजीत बावा ने हरी झंडी दिखा कर बाइकर्स को रवाना किया । (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal
ड्रग्स के खिलाफ आयोजीत यह रैली दिल्ली के विभिन्न स्थान ( तालकटोरा , पटेलनगर , तिलकनगर , धौलाकुआं ,जेएनयू , 7आरसीआर , इंडिया गेट आदि ) होते हुये सुबह तकरीबन 8.30 बजे जंतर मंतर पहुंची जहां रणजीत बावा नेबाइकर्स का हौंसला आफजाई एवं मनोरंजन करते हुये उनसे कभी भी ड्रग्स की गंदी लत ना लगाने की अपील किया ।
पंडित राम प्रसाद बिस्मिल वेलफेयर सोसाइटी (प.रा.प्र.बि.वे.सो.) के प्रेसिडेंट, एडवोकेट सुखप्रीत सिंह मल्होत्रा ने बाइकर्सको संबोधित करते हुये कहा की ड्रग्स एक बुरी बला है इसे ना तो आप लें और ना ही अपने आस-पड़ोस में किसी को लेने दे। आज हमारे कुछ यूथ डिप्रेसन में आकार ड्रग्स का शिकार हो रहें है और उन्हे लगता है की इनसे वो अपने मुश्किलों कासामना आसानी से कर सकते हैं , लेकिन ये गलत सोच है ड्रग्स आपकी मुश्किलें और बढ़ाएगा । बाइकर्स को पुरस्कृतकरते हुये सुखप्रीत सिंह मल्होत्रा ने बतया की यदि आप ड्रग्स लेंगे तो भविष्य में आपके होने वाले बछे पर भी इसकागलत प्रभाव पड़ेगा , इसलिए अभी से हम सब मिलकर ये कसंम खाये की हम इस अभियान को सम्पूर्ण भारत में लेजाएँगे और इंडिया को ड्रग्स फ्री और स्वस्थ बनयाएगें।
प.रा.प्र.बि.वे.सो. के उपाध्यक्ष मीपन ओबेरॉय ने जंतर –मंतर पर बाइकर्स को संबोधित करते हुये कहा की आज हमारेदेश के युवा गलत संगत और स्टेटस सिंबल के चक्कर में तेजी से ड्रग्स का शिकार हो रहें हैं जो बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण है ।नेशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो