भाड़ में गई पीचएडी- सैफ की बोल्‍ड फिल्‍म

“भाड़ में गई पीचएडी, भाड़ में गई स्कॉलरशिप, पूरे देश को कामसूत्र सिखा दूंगी.” सैफ की बोल्‍ड फिल्‍म

फिल्म ‘कालाकांडी’ यह एक ब्‍लैक कॉमेडी है जिसमें गाली-गलौज, सेक्‍स जैसा बहुत कुछ है. इस फिल्‍म की कहानी 6 किरदारों के इर्दगिर्द घूमती है. सैफ के साथ इस फिल्‍म में मिस इंडिया प्रतियोगिता में रनरअप रह चुकी शोभिता घूलीपाला पहली बार बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. इससे पहले शोभिता रणवीर सिंह के साथ कंडोम के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्‍म में शोभिता काफी बोल्‍ड अंदाज में दिखेंगी.

इसका अंदाजा इसी डायलॉग से लगाया जा सकता हैः “भाड़ में गई पीचएडी, भाड़ में गई स्कॉलरशिप, पूरे देश को कामसूत्र सिखा दूंगी.”

सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कालाकांडी’ 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस तरह यह डार्क कॉमेडी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म के साथ मुकाबले में फंस गई हैं. इस दिन ‘विश अपॉन’ रिलीज हो रही है, जो एक जादुई बॉक्स की कहानी है. जो सात इच्छाएं पूरी करता है, और हर एक इच्छा पूरी होने पर किसी करीबी की मौत हो जाती है. : भारत में ‘ब्‍लैक कॉमेडी’ जॉनर की फिल्‍में कम ही बनती हैं, लेकिन ‘डेल्‍ही बेली’ की सफलता ने मेकर्स को यह बता दिया कि इंडिया में भी लोग इस अंदाज को पसंद करते हैं. अब ऐसे में ‘डेल्‍ही बेली’ की सफलता के काफी सालों बाद इसी फिल्‍म के मेकर्स सैफ अली खान के साथ अपनी नई फिल्‍म ‘कालाकांडी’ ला रहे हैं जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है.

कालाकांडी’ के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के साथ होती है, और डॉक्टर उन्हें बताता है कि वे पेट के कैंसर से पीड़ित हैं. सैफ अली खान स्तब्ध रह जाते हैं, और उनकी जिंदगी जीने का अंदाज ही बदल जाता है . सैफ परेशान हो उठते हैं और डॉक्‍टर को ही तर्क देते हैं कि उन्होंने तो कभी सिगरेट भी नहीं पी. लेकिन अपनी बीमारी की बात सुनते ही सैफ के जिंदगी जीने के तीरके में 360 डिग्री का बदलाव आ जाता है और फिर इसमें काफी ट्विस्‍ट एंड टर्न आते हैं.

कालाकांडी’ का ट्रेलर देखकर यह बात साफ हो जाती है कि फिल्म डार्क कॉमेडी है. फिल्म की कहानी मॉनसून की मुंबई की एक रात की है. यह जिदगी के अलग-अलग खाके से आने वाले छह लोगों की कहानी है. सैफ अली खान फिल्म में एकदम नए अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म में बोल्डनेस से भरपूर है, इसका अंदाजा इसी डायलॉग से लगाया जा सकता हैः “भाड़ में गई पीचएडी, भाड़ में गई स्कॉलरशिप, पूरे देश को कामसूत्र सिखा दूंगी.” फिल्म के साथ अक्षत वर्मा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. अक्षत वर्मा ने ‘डेल्ही बैली’ की कहानी लिखी थी. फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, अक्षय ओबेरॉय, ईशा तलवार, शहनाज ट्रेजरी, शिवम पाटिल, अमायरा दस्तूर, नारी सिंह और नील भूपलम शामिल हैं
एक्‍ट्रेस के अलावा यह फिल्‍म निर्देशक का भी डेब्‍यू है, यानी फिल्म के निर्देशक इंडस्‍ट्री में बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. अक्षत वर्मा ने ‘डेल्ही बैली’ की कहानी लिखी थी. फिल्म में सैफ अली खान और शोभिता के अलावा दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, अक्षय ओबेरॉय, ईशा तलवार, शहनाज ट्रेजरी, शिवम पाटिल, अमायरा दस्तूर, नारी सिंह और नील भूपलम शामिल हैं. कालाकांडी’ 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. खबरें हैं कि 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली ‘पद्मावती’ के मेकर्स भी 12 जनवरी के स्‍लॉट में इस फिल्‍म को रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि इस ‘कालाकांडी’ सैफ को अपनी ‘कॉकटेल’ की वरोनिका यानी दीपिका पादुकोण से टक्‍कर लेनी पड़े.

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)  
Leading Digital Newsportal: Available in FB, Twitter & All Social Media Groups & whatsup.
Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *