गेट-2017 परीक्षा में पूरे देश मे प्रथम -हल्द्वानी के अनिरुध्द

अनिरुध्द त्रिपाठी ने हिंदुस्तान मे प्रथम स्थान प्राप्त कर  परचम लहराया  उत्तराखंड के इस छात्र के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सरकार को हौसला बढाया चाहिए #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

हल्द्वानी, उत्तराखंड के अनिरुध्द त्रिपाठी, गेट-2017 परीक्षा में पूरे देश मे प्रथम
हल्द्वानी-अमरावती कालोनी, मल्ली बमौरी, हल्द्वानी उत्तराखंड के निवासी श्री अनिरुध्द त्रिपाठी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग-गेट (GATE) 2017, मे प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग विषय की परीक्षा मे पूरे हिंदुस्तान मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने ज्ञान का परचम लहराया है |
वर्तमान मे गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर के प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र श्री अनिरुध्द त्रिपाठी ने यह कीर्तिमान नियमित रूप से 7 से 8 घंटे स्वाध्याय कर तथा बिना किसी नियमित कोचिंग के केवल ऑनलाइन प्रैक्टिस पेपर हल करके प्रथम प्रयास में इस मुकाम को हासिल किया है |
यह परीक्षा देश के इंजीनियरिंग तथा अन्य विषयो के छात्रों के लिए प्रतिष्ठित योग्यता मानी जाती है, ताकि छात्र देश के सर्वोच्च तकनीकी संस्थानो मे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मास्टर-एम.टेक (M.Tech.) की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके अथवा उच्च श्रेणी के भारत सरकार के उपक्रमो मे सीधे नौकरी प्राप्त कर सके |
श्री त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ कंचन त्रिपाठी को विशेष रूप तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति, विभागाध्यक्ष एवं अन्य गुरूजनों को दिया है |
अनिरुध्द के पिता स्व॰ रमेश त्रिपाठी, बीएसएनएल, श्रीनगर गढवाल, मे सिविल इंजीनियर पद पर थे उनकी असामायिक मृत्यु वर्ष 2012 मे ब्रेन हैमरेज के कारण हो गयी थी | माँ कंचन त्रिपाठी एक गृहणी है जिन्होंने येन केन प्रकारेण अनिरुध्द की पढ़ाई पूरी कराने का जिम्मा अपने ऊपर लिया है तथा उनके ताऊ श्री दिनेश त्रिपाठी जो एनएचपीसी धारचूला मे प्रमुख भूवैज्ञानिक के पद पर हैं, के संयुक्त मार्गदर्शन से उन्होने यह मुकाम प्राप्त किया है |
आने वाले समय मे जो भी छात्र इस परीक्षा मे शामिल होगे उनके लिए अनिरुध्द का संदेश है की कम से कम 7 से 8 घंटा नियमित पढ़ाई करे तथा परीक्षा मे समय प्रबंधन का विशेष ध्यान दें, क्योकि उन्होने स्वयं इस 3 घंटे की परीक्षा को 2 घंटे 10 मिनट मे हल कर लिया था और बचे समय मे केवल पेपर को दोहराते रहे |
अनिरुध्द ने बताया की अब वे एम.टेक (M.Tech) के लिए देश के उच्च संस्थान आईआईटी-मुम्बई या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मुम्बई (एनआईटीआईई) मे ही दाखिला लेगे | इस सुअवसर पर उनके समस्त गुरुजनों, रिस्तेदारों , मित्रों एवं शुभचिंतको ने उन्हे हार्दिक बधाई दी हैं |
उत्तराखंड के इस छात्र के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं प्रदेश सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि वे अनिरुध्द त्रिपाठी को सरकार तथा शासन की तरफ से सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि एक ओर तो उनका मनोबल उन्नत हो और भविष्य में आने वाले छात्र भी इससे प्रभावित हों |

उत्तराखंड के इस छात्र के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल उज्‍जवल भविष्‍य की बधाई देते हुए छात्र का हौसला बढाने की अपील करता है-  cont.- tripathi.dc@gmail.com  Mob. 8191002272 pp

# Report: www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) Report by; Chandra Shekhar Joshi- Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *