राज्‍यपाल ने राज्‍य आन्दोलनकारियों के कठिन संघर्ष को याद किया

photo governorस्वतंत्रता दिवस की 69वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर  राज्यपाल ने राज्यगठन के आन्दोलनकारियों के संघर्ष व त्याग को याद करते हुए कहा कि राज्य गठन के लिए जिन आन्दोलनकारियों ने कठिन संघर्ष किया उनकी तथा जनभावनाओं के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हमें मिलकर कार्य करना है ; www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspapers) publish at Dehradun & Haridwar Edition;

By CS JOSHI= EDITOR

राजभवन सूचना परिसर, उत्तराखण्ड
राजभवन में पूरे हर्षाेल्लास से मनाया गया आजादी का जश्न
राजभवन, देहरादून 15 अगस्त, 2016

स्वतंत्रता दिवस की 69वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने आज राजभवन में प्रातः 8ः00 बजे ध्वजारोहण करके ‘राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे‘ को पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान से सलामी दी। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश को आजाद कराने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
आजादी के इस महान राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमे आजादी के महानायकों का कठिन संघर्ष और बलिदान याद रखते हुए आजादी को कायम रखने के लिए निरन्तर सजग व सकारात्मक सोच के साथ सक्रिय रहना होगा। उन्होंने कहा – ‘‘ महात्मा गाँधी के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को पूरा करने के लिए 2 वर्ष से जारी स्वच्छता अभियान को साकार करने के लिए सभी को अपना योगदान देना है।’’ राज्यपाल ने राज्यगठन के आन्दोलनकारियों के संघर्ष व त्याग को याद करते हुए कहा कि राज्य गठन के लिए जिन आन्दोलनकारियों ने कठिन संघर्ष किया उनकी तथा जनभावनाओं के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हमें मिलकर कार्य करना है। यह गर्व की बात है कि हमारा राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। जिसकी छवि देश के सबसे स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर , समृ़द्ध तथा संभावनाओं के अवसरों से भरपूर राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए सबकी समान भागीदारी भी जरूरी है।’
ध्वजारोहण के बाद आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा राजभवन परिसर में ‘जिकोंबायलोबा’ के पौधे का रोपण किया गया जिसकी उम्र लगभग 1000 वर्ष मानी जाती है।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में पी.ए.सी. के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं राज्यपाल को सलामी दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव श्री अरूण ढौंडियाल, वित्त नियंत्रक के.सी.पाण्डे, परिसहाय डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, अनुज राठौर सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
—–0—–

आजादी की 69वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार, पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमानुसार सायं 5.30 बजे होगा। राष्ट्रीय पर्व की खुशी में रोशनी से सराबोर राजभवन को देखने के इच्छुक आगन्तुकों हेतु आज सायं भी 7.30 से 8.30 बजे तक राजभवन खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *