आनंदीबेन पटेल ने अमित शाह की वजह से इस्तीफा दिया

anandiben-patel & AMITगुजरात में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं आनंदीबेन पटेल के समर्थकों का कहना है कि आनंदीबेन ने उम्र नहीं बल्कि अमित शाह की वजह से इस्तीफा दिया है। आनंदीबेन ने साफ शब्दों में कहा है कि वह गुजरात में ही रहेंगी और कहीं नहीं जाएंगी. आनंदीबेन ने साफ शब्दों में कहा है कि वह गुजरात में ही रहेंगी और कहीं नहीं जाएंगी. आनंदीबेन अपने कमांडो दस्ते के साथ बातचीत में थोड़ी भावुक भी दिखीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गुजरात छोड़ कहीं नहीं जाएंगी. सूत्र बताते हैं कि आनंदीबेन ने सुरक्षाबलों से कहा कि वह गुजरात में ही रहेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं चाहिए. वह 2017 तक गुजरात की विधायक बनी रहेंगी. www.himalayauk.org (Newsportal) 
समर्थकों का आरोप है कि आनंदीबेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अमित शाह गुजरात के मामलों में ज्यादा दखल देने लगे थे। यह सब आनंदीबेन को पसंद नहीं था। समर्थकों का कहना है कि आनंदीबेन और अमित शाह की पहले भी नहीं बना करती थी। आनंदीबेन पटेल को दो साल पहले गुजरात की कमान संभालने को दी गई थी। उस वक्त मोदी प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली आ गए थे और वह अपनी जगह आनंदीबेन को गुजरात का सीएम बनाकर आए थे। लेकिन इन दो सालों में हालात इतने बिगड़ गए कि आनंदीबेन पटेल ने सोमवार (1 अगस्त) की शाम को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा सोशल मीडिया पर लिखकर दिया। इस वजह से लोगों के कान खड़े हो गए।
समर्थकों का यह भी कहना है कि आनंदीबेन पर इस्तीफे का दबाव भी बनाया गया था। माना जा रहा है कि अब ऐसे किसी शख्स को सीएम बनाया जाएगा जो अमित शाह और नरेंद्र मोदी दोनों का करीबी हो। ऐसे में विजय रूपनी के नाम पर चर्चा चल रही है। वह बीजेपी से जुड़े हैं और एक बड़े जैन नेता हैं। विजय के अलावा नितिन पटेल के नाम पर भी चर्चा है। वह पटेल समुदाय के बड़े नेता हैं। पटेल समुदाय के आंदोलन के वक्त उन्हें उस कमेटी में शामिल किया गया था जो पटेल नेताओं से बात कर रहा था।
वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि आनंदीबेन पटेल गुजरात को ठीक से संभाल नहीं पाईं। आनंदीबेन के मुख्यमंत्री रहने के वक्त ही पटेल आंदोलन और ऊना में दलितों का मुद्दा उठा। इससे राज्य समेत देशभर में बीजेपी की किरकिरी हुई। गुजरात में बीजेपी के स्थानीय नेताओं का यह भी कहना है कि आनंदीबेन की वजह से बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचा है।
नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तब मुख्यमंत्री की कुर्सी के दो सबसे बड़े दावेदार थे. पहला दावा अमित शाह का माना जाता था और दूसरा आनंदी बेन पटेल का. मोदी ने आनंदी बेन को चुना तभी से यह तय माना जाता था कि शाह को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. आखिर शाह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. लगा कि दोनों को मोदी ने संतुष्ट कर लिया है. लेकिन जमीनी तौर पर ऐसा कभी नहीं रहा. दिखने में भले अमित शाह का पद ज्यादा ऊंचा लगे लेकिन आनंदी बेन पटेल का पद ज्यादा असरदार था. आनंदी बेन को अपने कोई भी फैसले लेने का खुद अधिकार था, शाह का हर फैसला मोदी की मुहर का मोहताज. शाह के खेमे को गुजरात में यह बात हमेशा कचोटती रही. मोदी ने भी दोनों में सामंजस्य बनाने के लिए थोड़े अधिकार अमित शाह को भी दिए. जैसे कि गृह विभाग में कोई भी तब्दीली अमित शाह से बिना पूछे आनंदीबेन नहीं कर सकती थीं. इसकी एक मिसाल देखें तो गुजरात में जब पीसी ठाकुर को डीजीपी के पद से हटाया गया तो राज्य का नया पुलिस मुखिया आनंदीबेन गीता जौहरी को बनाना चाहती थीं ताकि राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री के तौर पर वे यह दावा कर सकें कि उन्होंने राज्य को प्रथम महिला डीजीपी भी दी है. लेकिन इस फैसले में शाह की सहमति नहीं थी, लिहाजा शाह के चहेते अफसर पीपी पांडे को इंचार्ज डीजीपी बना दिया गया. हालांकि वे भी दोनों में आपसी अनबन के चलते और पुराने केसों की वजह से पूर्णकालीन डीजीपी नहीं हैं. लेकिन सिर्फ गृह विभाग से ही शाह खेमा संतुष्ट नहीं था. वह तो हमेशा से अमित शाह को ही काबिल वारिस मानता रहा नरेन्द्र मोदी का. शाह खेमे की पार्टी में संगठन में अच्छी पकड़ रही. इसीलिए कभी भी भाजपा ने पार्टी के तौर पर आनंदीबेन को स्वीकारा ही नहीं. जब भी बात निकली, तो शाह समर्थक यह कहते रहे कि आनंदीबेन से न हो पाएगा – वे गुजरात में दोबारा भाजपा को जीत नहीं दिला पाएंगी.

पहली बार जब पिछले साल अगस्त में राज्य में पाटीदार आरक्षण आंदोलन हिंसक हुआ तब से यह बातें पार्टी के सर्किल में होती रहीं कि आनंदीबेन को कभी भी मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है. इतना ही नहीं अमित शाह अब पार्टी में दिल्ली में काजी बन गए थे तो दिल्ली में भी यह खबरें फिज़ा को गर्म करती रहीं. लेकिन आनंदीबेन मोदी के समर्थन पर मुश्ताक थीं. वे बेखौफ अपनी सरकार चलाती रहीं. दबी जुबान में आनंदीबेन पटेल खेमा यह आरोप भी लगाता रहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन को शाह की शह है.

इसी बीच पिछले साल नवम्बर में स्थानीय निकाय के चुनाव आए. अमित शाह खेमे को आशा थी कि भाजपा बुरी तरह हार जाएगी. लेकिन यह हार सिर्फ ग्रामीण इलाकों में दिखी, शहरों में भाजपा का कब्ज़ा बरकरार रहा. आनंदीबेन पटेल को मोहलत मिल गई. इस दौरान पार्टी के भीतर आनंदीबेन और संगठन के बीच एक कोल्ड वॉर चलता रहा. एक जगह तो आनंदीबेन ने कथित तौर पर यहां तक कह दिया था कि संगठन अगर कामों के लिए कार्यकर्ता नहीं जुटा सकता तो वह सरकारी योजनाओं से बनी महिला मंडल की बहनों से ही पार्टी का काम ले सकती हैं.

आनंदीबेन लगातार इस बात को लेकर झल्लाई रहीं कि अमित शाह खेमे ने उन्हें कभी भी खुलकर मुख्यमंत्री के तौर पर काम नहीं करने दिया. वे इस बात से भी अनजान नहीं थीं कि शाह खेमा लगातार एक ही बात कर रहा है कि अगर गुजरात को बचाना है तो अमित शाह को ही बतौर मुख्यमंत्री लाना पड़ेगा.

इस बीच 18 जुलाई को ऊना में दलितों पर कुछ कथित गौरक्षकों ने बर्बर अत्याचार किया. मामले ने तूल पकड़ लिया. दलित पूरे राज्य में ही नहीं पूरे देश में आहत दिखाई दिए. विरोध में दलितों ने सड़कों पर से मृत पशु उठाना बंद कर दिया. कई युवाओं ने विरोध में जहर तक पिया. परिस्थिति साफ तौर पर आनंदीबेन के हाथों से सरकती चली गई.

पाटीदार आंदोलन का खामियाजा भाजपा को सिर्फ गुजरात में ही भुगतना था लेकिन दलित आंदोलन का खामियाजा गुजरात से बाहर पूरे देश में भुगतना पड़ सकता था. पहली बार लगा कि मोदी भी अब आनंदीबेन की कुर्सी बचा नहीं पाएंगे. सभी को यह विश्वास था कि 21 नवम्बर को उनके जन्मदिन के दिन वे इस्तीफा दे देंगी या फिर जनवरी में होने वाले वाईब्रेन्ट गुजरात बिजनेस इन्वेस्टर समिट के बाद देंगी. क्योंकि अब उनके 75 साल पूरे हो रहे थे और पिछले दिनों में भाजपा ने 75 साल पूरे कर चुके कई नेताओं से इस्तीफे लिए हैं.

जनवरी तक अमित शाह उत्तर प्रदेश चुनावों का अपना अधिकांश अभियान पूर्ण कर चुके होते और दो-तीन महिनों में वहां चुनाव भी सम्पन्न हो गए होते. शाह खेमे को यह लगता था कि यह बेहतरीन मौका होगा शाह की तख्तनशीनी का. अमित शाह भले ही मना करें लेकिन जिस तरह से उन्होंने समय न होने के बावजूद गुजरात में अपने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया था, इससे इशारा साफ जाहिर था कि उन्हें भी इच्छा तो है ही.

आनंदीबेन के करीबी कहते हैं कि उन्हें लगा कि तीन चार महिने बाद इस्तीफा तो देना ही है, क्यों न अभी दे दिया जाए. इससे वे अपना सियासी बदला ले पाएंगी. अमित शाह का फिलहाल यूपी की जिम्मेदारी से मुक्त होना संभव नहीं, ऐसे में किसी और को मुख्यमंत्री बनाना पड़ेगा. वे सीधे-सीधे अमित शाह का पत्ता काट सकती हैं. आखिर जो भी मुख्यमंत्री बनेगा उसे अब 6 महिने में हटाया जाना संभव नहीं वरना पार्टी की बुरी तरह किरकिरी हो सकती है. यानि दिसम्बर 2017 तक तो कम से कम वे अमित शाह को गुजरात आने से रोक ही सकती हैं. सामने से इस्तीफा देने में कम से कम यह भी होगा कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह तय करने में उनकी भी हिस्सेदारी रहेगी. अगर दबाव में होता तो उन्हें यह मौका नहीं मिलता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *