भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी; सी0एम0 को इस्‍तीफा देने का संकेत दिया

ANANDI B PATELगुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा देंने का संकेत

हिमालयाायूके न्‍यूज पोर्टल की खबर एक बार फिर सत्‍य साबित हुई, ज्ञात हो कि विगत माह हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री को शीघ्र हटाया जायेगा, का संकेत दिया था, पर खबर के तूल पकडने पर भाजपा ने इस बात से इन्‍कार कर दिया था, 1 अगस्‍त 2016 को यह बात सत्‍य साबित हुई, वही  उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड, पंजाब में भाजपा कीी हवा नही चलने की रिपोर्ट आने से बैचेन भाजपा ने गुजरात में घेराबंदी शुरू की, इसी कडी में गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा देंने का संकेत दिया गया, कहा जा रहा है कि आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात भाजपा में सब कुछ ठीक नही है, का नतीजा है. भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल इस्तीफा देंगी. आनंदीबेन पटेल ने अपने इस्तीफे की जानकारी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर दी. आनंदीबेन पटेल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं पार्टी से कहूंगी कि मुझे पदमुक्त किया जाए. आनंदीबेन के कामकाज से भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी खुश नहीं थे। आनंदीबेन नरेंद्र मोदी की तरह गुजरात में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रह रही थी। पार्टी के खिलाफ राज्‍य में लगातार विरोध में माहौल बन रहा था। साथ ही पंचायत चुनावों में हार का सामना भी करना पड़ा था।
पिछले कई दिनों से उना घटना के बाद से गुजरात की राजनीति में हलचल मची थी. लगातार विरोधियों के निशाने पर गुजरात सरकार थी. कयास लगाए जा रहे थे कि क्या आनंदी पटेल इस्तीफा देंगी.
गुजरात की मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल अपने पद से इस्‍तीफा देंगी। उन्‍होंने फेसबुक पोस्‍ट लिखकर इस्‍तीफा देने की इच्‍छा जताई है। इसमें उन्‍होंने लिखा कि नई पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए। इस बारे में दो महीने पहले पार्टी को बता दिया था। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। आनंदी बेन इस साल नवंबर में 75 साल की हो जाएंगे। दो साल पहले नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्‍हें गुजरात का सीएम बनाया गया था। वे गुजरात की पहली महिला सीएम थीं।
पाटीदार आंदोलन के बाद से वे आलोचनाओं का सामना कर रही थी। हाल ही में ऊना में दलितों की पिटाई के मामले में उनकी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। आनंदीबेन के पद छोड़ने के बाद सीएम पद के लिए नितिन पटेल, अमित शाह का नाम चल रहा है।
फेसबुक पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, ”दो साल से पार्टी में ऐसी परंपरा है कि 75 से ऊपर के सदस्य बड़े पदों से खुद मुक्त हो रहे हैं। इसी परंपरा को मैं आगे बढ़ा रही हूं। मैं इस नवंबर में 75 साल की होने जा रही हूं। अगले साल वाइब्रेंंट गुजरात जैसे बड़े कार्यक्रमों की तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय मिल सके। आज मैंने एक बार फिर आलाकमान को पत्र लिखकर आग्रह किया कि मुझे मुख्‍यमंत्री पद से हटने की अनुमति दी जाए।”

आनंदीबेन ने फेसबुक पर क्या लिखा ?

आनंदीबेन पटेल ने फेसबुक पर लिखा, ”पिछले 30 सालों से मुझे बीजेपी की कार्यकर्ता के तौर पर काम करने का मौका मिला. संगठन के साथ साथ सरकार और पार्टी को सौंपा गया. ये मेरे लिए बड़ी जिमेमेदारी थी. मैंने दो महीने पहले नेतृत्व से इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए कहा लेकिन 2017 में चुनाव आने वाले हैं. आज मैं फिर इस पोस्ट के माध्यम से खुद को पदमुक्त करने की अपील करती हूं.” आनंदीबेन ने लिखा है अब नए लोगों को पार्टी में मौका मिलना चाहिए. आपको बता दें बीजेपी में यह पहला मौका जब किसी नेता ने सार्वजनिक तौर पर फेसबुक पोस्ट के जरिए खुद को पदमुक्त करने की अपील की है.

फेसबुक पोस्ट के बाद क्या बोलीं आनंदीबेन ?
खुद को पदमुक्त करने की अपील के बाद आनंदीबेन पटेल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”गुजरात के विकास की गति को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं रहीं हूं. पार्टी के नेतृत्व ने मुझ पर पूरा भरोसा किया. पहले संगठन और फिर सरकार की जिम्मेदारी दी. पार्टी ने मुझे गुजरात की पहली महिला सीएम की जिमेमदारी मुझे दी. पिछले कुछ समय से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नई पीढ़ी को जिम्मेदारी देने के लिए खुद से पदमुक्त होने का फैसला किया. नवम्बर में मुझे 75 साल हो रहे हैं. मैं पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व निवेदन करती हूं कि मुझे पदमुक्त करें.”

आनंदीबेन पटेल के जाने के बाद नितिन पटेल का नाम सामने आ रहा है. नितिम पटेल गुजरात में मंत्री भी हैं. इसके अलावा विजय रुपानी और पुरुषोत्तम रुपाला के नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है. अगले साल 2017 में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं.

आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ”आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा मिला. इसे संसदीय बोर्ड के सामने रखा जाएगा. इस पर आगे जो भी फैसला होगा संसदीय बोर्ड तय करेगा.” पीटीआई के मुताबिक अमित शाह ने यह भी संकेत दिए हैं कि आंनदीबेन की जगह नए सीएम को लाने का मतलब है कि पार्टी वायब्रेंट गुजरात समिट की तैयारी के लिए नए सीएम को टाइम देना चाहती है.

गुजरात में पटेल के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ”ये लोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. बीजेपी अपनी मुसीबत टालना चाहती है.”

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने आनंदीबेन के इस्तीफे पर कहा, “ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है लेकिन गुजरात को जिस तरह से चलाया जा रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. पटेल आंदोलन के बाद से ही यह साफ हो गया कि जिस गुजरात मॉडल की नजीर पेश की जाती थी उसकी कमियां सबके सामने आ गईं थी.”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ”आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में “आप” की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है. भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *