BJP ने कांग्रेस के ‘हाथ’ से छीनी 15 नगरपालिकाओं की सत्ता

गुजरात में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (18 फरवरी) को नगर निकाय चुनावों में सूपड़ा साफ कर दिया. जूनागढ़ महानगरपालिक (जेएमसी) के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की जहां 16 फरवरी को मतदान हुआ था. बीजेपी ने राज्य की कम से कम 15 नगरपालिकाओं की सत्ता कांग्रेस के हाथों से छीन ली.

सपा ने दो नगरपालिका पर किया कब्जा

कांग्रेस ने सिर्फ एक नगरपालिका में जीत हासिल कर पाई, जबकि क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन किया.

ओबीसी आरक्षण के बाद पहला चुनाव

गुजरात सरकार ने 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी जिसके बाद यह पहला चुनाव था.

जेएमसी 48 सीटों पर बीजेपी, 11 पर कांग्रेस जीती

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा मतगणना के बाद साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार जेएमसी के 15 वार्डों की कुल 60 सीट में से 48 पर जीत हासिल कर बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखी, जबकि 11 कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई. जेएमसी के साथ-साथ, राज्य भर में 68 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों- गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल के लिए भी चुनाव हुए.

कांग्रेस को सिर्फ सलाया नगर पालिका जीती

मंगलवार को मतगणना के बाद, बीजेपी ने 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में शानदार जीत हासिल की. निराशाजनक प्रदर्शन के साथ कांग्रेस सिर्फ देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका ही जीत पाई. विपक्षी दल ने इस मुस्लिम बहुल नगर पालिका में 28 में से 15 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 13 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही.

सपा ने कुटियाणा में बीजेपी को हराया

समाजवादी पार्टी ने कुटियाणा में बीजेपी के हाथों से सत्ता छीन ली और पोरबंदर जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शासित राणावाव नगर पालिका पर भी कब्जा जमाया. इसके अलावा पांच नगरपालिकाओं मांगरील, डाकोर, आंकलाव, छोटाउदेपुर और वावला में किसी को भी स्पष्ट बहमत नहीं मिला.

213 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन

एसईसी ने बताया कि 213 सीट पर कोई चुनाव नहीं हुआ, जिन सीट पर मैदान में सिर्फ एक उम्मीदवार रहने पर उन्हें ‘निर्विरोध’ विजयी घोषित कर दिया गया. नगर निकाय चुनावों के लिए कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान मे थे और 16 फरवरी को मतदान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *