हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ”परिचय २०१७” फ्रेशर पार्टी

कुलपति हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, देहरादून नेे दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ   

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)

देहरादून ६ अक्टूबरः –हिमालयायूके न्यूज पोर्टल तथा प्रिन्ट् मीडिया ब्‍यूरो-

हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, देहरादून मे आयोजित (फ्रेशर पार्टी) परिचय २०१७, में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने जमकर अपनी प्रतिभा को पारदर्शिता के साथ दर्शाया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोक गीत, फैशन शो, गायन और नृत्य का प्रदर्शन किया, तथा अपनी प्रतिभा का परिचय देकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी में अपनी एक अलग छाप छोडी, हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, देहरादून का ”परिचय २०१७” द्वारा आयोजित कार्यक्रम फ्रेशर पार्टी में अलग अलग तरह के धमाल, मनोरंजन प्रदर्शित किये, जिससे कार्यक्रम बडा ही मनोरनजनात्मक तथा सफल रहा, जिसे सफल बनाने में छात्र-छात्राओं ने ही अपना पूरा योगदान दिया। छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग राज्य के लोक-गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।

हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, देहरादून मे आयोजित -फ्रेशर पार्टी परिचय २०१७# विश्वविद्यालय के कुलपति डा० राकेश रजंन  ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी | -फ्रेशर पार्टी परिचय २०१७ सफल बनाने में छात्र-छात्राओं ने ही अपना पूरा योगदान दिया हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, देहरादून के समस्त डिपार्टमेंट ने अपना विशेश योगदान दिया

कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना के साथ हुई , इससे पूर्व  विश्व्विद्यालय के कुलपति डा० राकेश रजंन, सी०एफ०ओ० अतंरदीप सिहं, कुलसचिव डॅा० सुरेश ध्यानी, मार्केटिगं हेड राहुल कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलन कर हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, देहरादून के शानदार परिचय २०१७ की शुरूआत की । विश्वविद्यालय के कुलपति डा० राकेश रजंन  ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी | 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, देहरादून के समस्त डिपार्टमेंट ने अपना विशेश योगदान दिया।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल एवं दैनिक समाचार पत्र-

देहरादून तथा हरिद्वार से प्रकाशित– Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, Mob. 9412932030

Availble in: FB, Twitter, whatsups Groups & e-edition & All Social Media Groups. 

CS JOSHI- Editor-in-Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *