गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पैर की हड्डी टूट गयी
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पैर की हड्डी टूट गयी है. उनके एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी. विवार सुबह अपने आधिकारिक निवास पर सैर करते वक्त 65 वर्षीय सिंह का टखना मुड़ गया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता को एम्स ले जाया गया जहां उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया. इसके बाद सिंह वापस घर आ गये.
डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके पैर की हड्डी फैक्चर हो गई है। प्लास्टर चढ़ाने के कुछ देर बाद ही उन्हें निवास पर ले आया गया है जहां वो फिलहाल आराम कर रहे हैं। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वो हिमाचल जाने वाले थे लेकिन चोट के कारण वो जा सकते हैं या नहीं इसकी आशंका जताई जा रही है। हालांकि रविवार को ही राजनाथ ने पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने और किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करने की अपील की। उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से कहा कि हिंसा से उन्हें कभी कोई समाधान खोजने में मदद नहीं मिलेगी और उन्हें शांति के साथ रहना चाहिए।
वही दूसरी ओर अलग राज्य की मांग को लेकर दार्जीलिंग में हो रहे आंदोलन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने और किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करने की अपील की. सिंह ने वहां रहने वाले लोगों से कहा कि हिंसा से उन्हें कभी कोई समाधान खोजने में मदद नहीं मिलेगी और उन्हें शांति के साथ रहना चाहिए. उन्होंने कहा, सभी संबंधित पाटर्यिों और पक्षों को सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत के जरिये अपने मतभेदों और गलतफहमियों को सुलझाना चाहिए. सिंह ने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र में हिंसा से कभी कोई समाधान खोजने में मदद नहीं मिलेगी. हर मुद्दे को आपसी वार्ता से सुलझाया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं दार्जीलिंग और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील करता हूं कि शांत रहें. किसी को हिंसा नहीं करनी चाहिए. उन्होंने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की और वहां मौजूद हालात पर चर्चा की.
Presents by;
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND www.himalayauk.org
(Leading Newsportal & Daily Newspaper)
Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com
Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR
Availble in: FB, Twitter, whatsup Groups (Lic. by TRAI), & all News Websites.