भारत और चीन की सेनाओं की झड़प का वीडियो वायरल – भारतीय सेना के सूत्रों ने साफ कहा कि

www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar, H. O; Nanda Devi Enclave, Post Banjarawala Dehradun Uttrakhand Mob 9412932030 Chandra Shekhar Joshi Chief Editor

भारत और चीन की सेनाओं की झड़प का वीडियो वायरल – भारतीय सेना के सूत्रों ने साफ तौर से कह दिया कि

सोशल मीडिया पर भारत और चीन की सेनाओं की झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इसी साल 9 दिसंबर की लड़ाई का है. लेकिन भारतीय सेना के सूत्रों ने साफ तौर से कह दिया है ये पुराना वीडियो है क्योंकि इस वीडियो में हरियाली साफ दिखाई पड़ रही है. जबकि इस वक्त यांगत्से में चौकियां बर्फ से ढकी हुई हैं.

यांगत्से की येंकी चोटी करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर है. इस चोटी को भारतीय सेना ‘डोमिनेट’ करती है. इसके कारण भारतीय सेना एलएसी के दूसरी तरफ चीन की हर हरकत पर पैनी नजर रखती है.  9 दिसम्बर की सुबह करीब 2 बजे चीन के 300-400 सैनिकों ने यांगत्से की येंकी चौकी पर चढ़ाई करने की कोशिश की थी. इस पोस्ट पर उस वक्त भारतीय सेना के करीब 50 सैनिक मौजूद थे. चीनी सैनिक लाठी-डंडों से लैस थे. कुछ सैनिकों ने हाथ में मंकी-फिस्ट पहना हुआ था, लेकिन भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला किया और सुबह होने तक रोके रखा. इतनी देर में करीब वाली भारतीय चौकियों से भी रिइन्फोर्समेंट आ गई. इसके बाद भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को वहां से खदेड़ दिया और तब तक दम नहीं लिया जब तक कि चीनी सैनिक अपनी सीमा में नहीं पहुंच गए.

येंकी पोस्ट भारतीय सेना की ये सीमा चौकी चीन की पीएलए सेना की आंख की किरकिरी बनी हुई है. इसी चौकी से भारतीय सैनिकों को हटाने के लिए चीन के 300 सैनिक पहुंचे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने खदेड़ दिया था. तवांग शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर यांगत्से (Yangtse) इलाका है, जो भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा फ्लैश-प्वाइंट है.  यांगत्से के दूसरी तरफ चीन का एक बॉर्डर-विलेज है जो यहां से साफ दिखाई पड़ता है. इसके अलावा इसी साल जुलाई के महीने में चीन ने इस बॉर्डर विलेज से यांगत्से के बेहद करीब तक एक नए सड़क का निर्माण किया था, वो भी यहां से साफ दिखाई पड़ती है. 

चीनी सैनिक जैसे ही इस सड़क से यांगत्से में दाखिल होने की कोशिश करते हैं, वैसे ही भारतीय सैनिकों को इस भनक लग जाती है. यही वजह है कि 9 दिसम्बर को चीनी सैनिक रात के 2 बजे वहां पहुंचे थे ताकि रात के अंधेरे का फायदा उठाया जाए, लेकिन भारतीय सैनिकों की मुश्तैदी से चीनी सैनिकों की साजिश कामयाब नहीं हो पाई.

सितंबर 2021 में भी चीनी सेना ने यहां ऐसे ही घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था और कुछ पीएलए सैनिकों को बंधक बना लिया था. हालांकि फ्लैग मीटिंग के बाद सभी चीनी सैनिकों को रिहा कर दिया गया था. इस साल 9 दिसम्बर की घटना के बाद भी भारतीय सेना ने जो आधिकारिक बयान जारी किया था उसमें भी लिखा था कि वर्ष 2006 से तवांग सेक्टर में दोनों देशों की सेनाओं के बीच विवाद चल रहा है.

सोशल मीडिया पर भारत और चीन की सेनाओं की झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इसी साल 9 दिसंबर की लड़ाई का है. लेकिन भारतीय सेना के सूत्रों ने साफ तौर से कह दिया है ये पुराना वीडियो है क्योंकि इस वीडियो में हरियाली साफ दिखाई पड़ रही है. जबकि इस वक्त यांगत्से में चौकियां बर्फ से ढकी हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *