जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत की खबर, CM नीतीश कुमार का रौद्र रूप, नए विधायकों को लेकर एक रिपोर्ट जारी, 2023 में WhatsApp पर कई धमाकेदार फीचर्स, झड़प वीडियो- पुष्टि नहीं

14 DEC 22 अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों में झड़प का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय-चीनी सैनिकों की भिड़ंत का है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

2 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों का जमकर मुकाबला कर रहे हैं। चीनी सैनिकों के हाथ में डंडे, कंटीली लाठियां दिख रही हैं। कंधों पर आधुनिक राइफलें टंगी हैं। वे अपने साथ वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन भी लेकर आए थे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बैटन से लैस थे। तो भारतीय सैनिक भी कंटीले डंडे लेकर खड़े थे। जैसे उन्होंने तार तोड़कर घुसने की कोशिश की भारतीय सैनिक टूट पड़े। चीनी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।

राजनाथ ने लोकसभा में कहा- हमारी सेनाएं भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी प्रयास को रोकने के लिए तत्पर हैं। विश्वास है सदन सेनाओं की वीरता और साहस को समर्थन देगा। यह संसद बिना किसी संशय के भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और क्षमता का अभिनंदन करेगी।

तवांग झड़प को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ। गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के बाहर कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर चीन ने कब्जा नहीं किया। कांग्रेस ने प्रश्न काल चलने नहीं दिया। शाह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन का प्रश्न काल में जिक्र था। इस फाउंडेशन को चीन से 1.38 करोड़ रुपए मिले थे। कांग्रेस शासन में 1962 में चीन ने हजारों एकड़ जमीन हड़प ली थी।

रक्षा मंत्री के बयान के बाद चीन ने भी अपना बयान जारी किया। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, चीन ने कहा- भारतीय सीमा पर हालात स्थिर हैं। हमने भारत से कहा है कि वह सीमा पर शांति स्थापित करने में हमारी मदद करे। वहीं शाम तक चीनी सेना के एक प्रवक्ता का भी बयान सामने आया।

चीनी सेना PLA के वरिष्ठ अधिकारी और वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता लॉन्ग शाओहुआ ने कहा- भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया और चीनी सैनिकों के रास्ते में आए, जिससे दोनों ओर से विवाद बढ़ गया। हमने पेशेवर तरीके से मानकों के तहत मजबूत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद सीमा पर हालात स्थिर हुए।

विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत को लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ। BJP ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया। गुस्से में उन्होंने BJP विधायकों की तरफ इशारा किया और कहा- क्या हो गया, ए, चुप हो जाओ। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से BJP विधायकों में काफी नाराजगी है। उन्होंने मांग की है कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ 15 मिनट के लिए स्थगित हो गई।

छपरा जिले के मशरख, इसुआपुर, अमनौर और मढ़ौरा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है. इसमें से कुछ की मौत की बात जिलाधिकारी ने कही है लेकिन शराब से मौत की पुष्टि पर कोई कुछ बोलने से बच रहा है. कुछ लोगों ने बीते सोमवार को शराब पी थी तो वहीं कुछ लोगों ने बीते मंगलवार की रात शराब पी है. कहा जा रहा है कि अभी पांच लोग अस्पताल में हैं जिनका इलाज चल रहा है. आंकड़ा और बढ़ भी सकता है.

इसुआपुर के डोयला गांव में मंगलवार की रात आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब होने की बात सामने आई. इसके बाद रात से लेकर सुबह तक एक-एक कर सात लोगों ने दम तोड़ दिया. बाद में बताया गया कि सबकी मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. अमनौर के हुस्सेपुर में भी कुछ लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा मढ़ौरा के लाला टोला में भी एक शख्स के मरने की बात सामने आई है.

मौत के आंकड़ों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है. जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. छपरा सदर अस्पताल में ही शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. छपरा के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 4 से 5 लोगों के मरने की बात सामने आई है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन कारणों से मौत हुई है. प्रशासन मामले की छानबीन और जांच में जुटी हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रौद्र रूप देखने को मिला. छपरा में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत हो चुकी है. कई गंभीर रूप से बीमार हैं. बीजेपी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सदन में इस मुद्दे पर हंगामा कर रही थी. तब ही CM नीतीश अचानक भड़क गए. बीजेपी पर जमकर बरसे और अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने बीजेपी विधायकों को कहा कि जब तक हमारे साथ आप लोग थे तो शराबबंदी के पक्ष में थे. आप क्या हो गया? झूठ बोलते हो.  ड्रामा कर रहे हैं. गलत बात है ये. सबको भगाओ यहां से. आप लोग गंदा काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश ने बीजेपी पर चिल्लाते हुए कहा कि उस वक्त सभी शराबबंदी के पक्ष में थे या नहीं थे. अब क्या हो गया उनको. इतना गंदा काम कर रहे हो. क्यों बोल रहे हैं ऐसा कि शराब बिक रहा है. अब कह रहे कि आज मैं गंदा काम करवा रहा. इसका मतलब तुम लोग ही गड़बड़ कर रहे हो.

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को कहा कि आप उनका ही पक्ष ले रहे हैं. इनको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी कह रहे कि शराब बिक रहा है तो लोग मर रहे हैं. उस वक्त सभी शराबबंदी के पक्ष में थे. आज कह रहे कि क्या हो गया है. इतना गंदा काम हो गया. शराबी हो क्या तुमलोग. आप जो कर रहे ये पूरे बिहार में चलेगा. पोस्टर लेकर खड़े हो गए हो. सबको भगाओ यहां से.

मंगलवार को बिहार विधानमंडल की शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है. आज सदन का दूसरा दिन है. बीजेपी ने हाथ में पोस्टर के साथ बिहार सरकार को शराबबंदी और बिहार में हुए जहरीली शराब से मौतों पर घेरा. इसी बात पर नीतीश कुमार ने उनको लताड़ लगाते हुए पुराने दिनों की याद दिला दी. जब उनके साथ के ही सरकार में बिहार में शराबबंदी लागू हुआ था. हालांकि इससे पहले जब विजय सिन्हा स्पीकर थे तब भी मुख्यमंत्री नीतीश का ये ही रूप देखने को मिला था. वह उस वक्त के स्पीकर सिन्हा पर जमकर भड़के थे. मार्च की बात है. इस बात पर भी जमकर बवाल हुआ था. 

www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar, H. O; Nanda Devi Enclave, Post Banjarawala Dehradun Uttrakhand Mob 9412932030 Chandra Shekhar Joshi Chief Editor

नए विधायकों को लेकर एक रिपोर्ट जारी

गुजरात में एक नई विधानसभा है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने सातवीं बार सत्ता में वापसी की है. हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने नए विधायकों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें उनके आपराधिक, वित्तीय और अन्य रिकॉर्ड का विवरण दिया गया है. आइये आपको बताते हैं कि इस रिपोर्ट में नए विधायकों को लेकर कौन सी जानकारी साझा की गई है?

नई विधानसभा के 22 फीसदी यानी 40 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. हालांकि, यह 2017 के आंकड़ों के मुकाबले कम है. पिछली विधानसभा में 47 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की थी.

40 में से कम से कम 29 विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. गंभीर अपराधों में वे आपराध शामिल हैं, जो गैर-जमानती हैं और जिनमें अधिकतम पांच या उससे ज्यादा सालों की सजा का प्रावधान है. इनमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, मारपीट, हत्या, अपहरण, बलात्कार से जुड़े मामले शामिल हैं. 

तीन उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं जबकि एक विजेता ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत रेप का मामला घोषित किया है.

भारतीय जनता पार्टी के 156 जीतने वाले उम्मीदवारों में से छब्बीस और कांग्रेस के 17 जीतने वाले उम्मीदवारों में से नौ ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

बीजेपी के 156 नवनिर्वाचित विधायकों में से 20 और कांग्रेस के टिकट पर जीते 17 उम्मीदवारों में से चार ने अपने खिलाफ गंभीर अपराध घोषित किया है.

2017 की तुलना में इस बार ज्यादा ‘करोड़पति’ विजेता विधायक हैं. 182 नवनिर्वाचित विधायकों में से 151 ‘करोड़पति’ हैं, जो 2017 की तुलना में 10 ज्यादा हैं.

तीनों निर्दलीय और एकमात्र समाजवादी पार्टी के विजेता- कांधलभाई जडेजा ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.

कांग्रेस और बीजेपी के जीतने वाले उम्मीदवारों में से 80 फीसदी से ज्यादा ‘करोड़पति’ हैं. कांग्रेस के 17 नवनिर्वाचित विधायकों में से 14 और बीजेपी के 156 विजेताओं में से 132 ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.

सभी 156 बीजेपी विजेताओं के लिए प्रति विजयी उम्मीदवार की औसत संपत्ति 17.15 करोड़ रुपये है. 17 कांग्रेस विजेताओं के लिए, यह आंकड़ा 5.51 करोड़ रुपये है.

बीजेपी के जयंतीभाई पटेल आने वाली विधानसभा में सबसे अमीर विधायक हैं, जिनकी संपत्ति 661 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बीजेपी के कोकणी मोहनभाई ढेडाभाई 18.56 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे गरीब उम्मीदवार हैं

साल 2023 में WhatsApp पर कई धमाकेदार फीचर्स

अभी तक सभी Whatsapp यूजर के पास डिलीट करने का ऑप्शन है, लेकिन मैसेज डिलीट करने के बाद सामने वाले को पता चल जाता है कि सामने वाले ने मैसेज को सेंड करके डिलीट किया है। नया फीचर आने के बाद यूजर जैसे ही मैसेज को अनसेंड करेंगे तो सामने वाले की चैट में मैसेज गायब हो जाएगा।

वैनिश मोड फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर एक्टिव हैं और इसे जल्द ही Whatsapp पर भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर में बातचीत होने के बाद पूरी चैट को मिटाया जा सकता है। यह चैट्स का स्क्रीनशॉट लेने से बचा सकता है. यह फीचर लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया अपडेट लाते रहता है। ऐसे में साल 2023 में भी Whatsapp कुछ धमाकेदार फीचर लॉन्च कर सकता है, जो यूजर के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। Whatsapp नए फीचर को लॉन्च करने में समय जरूर लगाता है, लेकिन रोलआउट होने के बाद फीचर्स को काफी पसंद किया जाता है।

साल 2023 में WhatsApp पर कई धमाकेदार फीचर्स आने वाले हैं। संभावना है कि अगले साल कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज एडिट जैसे कई फीचर्स Whatsapp लॉन्च कर सकता है। फिलहाल Whatsapp अपने सभी यूजर्स को मैसेज ऑटो-डिलीट और डिलीट करने की सुविधा देता है, लेकिन मैसेज एडिट करने का ऑप्शन अभी नहीं मिला है। जल्द ही इस फीचर को लॉन्च किया जा सकता है।

Whatsapp पर अभी सभी यूजर को जो ऑटो-डिलीट फीचर मिलता है, उसमें मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन नहीं है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा, जो ऑफिस के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं या वो जो ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा जिस प्रकार से यूजर अभी तक मैसेज को एडिट नहीं कर सकते हैं, वैसे ही यूजर्स के पास अनसेंड करने का भी ऑप्शन नहीं है।

मेटा कंपनी का मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक ऐसे शानदार फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स के लिए मैसेज में प्राइवेसी को और बेहतर बनाया जा सकेगा। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल WhatsApp मैसेज में यूजर्स को “View Once” मैसेज के रूप में भेजने की सुविधा मिलती है, ऐसे मैसेज को यदि कोई एक बार देख लेता है, तो वह तुरंत गायब हो जाता है। मैसेजिंग ऐप WhatsApp के फीचर ट्रैकर ने अब एंड्रॉयड पर “व्यू वन्स” टेक्स्ट मैसेज भेजने की क्षमता पर काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि WhatsApp ने हाल ही में Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए Android के लिए WhatsApp का वर्जन 2.22.25.20 रोलआउट किया गया है। WhatsApp के इस बीटा वर्जन में एक फीचर की बात की है, जो यूजर्स को “Once View Text” मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

WhatsApp चैट बार के बगल में एक बटन पर काम किया जा रहा है। जहां यूजर भेजने से पहले मैसेज टाइप करते हैं। मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बटन एक लॉक आइकन के रूप में दिखाई देता है, जो मैसेज के रिलीज होने से पहले फीचर का स्वरूप बदल सकता है। WhatsApp फिलहाल यूजर को “View One Text” इमेज और वीडियो के स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है। फीचर ट्रैकर के मुताबिक भविष्य के अपडेट में “View One Text” मैसेज को देखने पर वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट लेना बैन हो सकता है।

WhatsApp ने हाल ही में iOS और एंड्रॉयड पर “मैसेज योरसेल्फ” नामक एक नई फीचर शुरू किया है। इस सुविधा के तहत अब WhatsApp यूजर अब खुद को भी मैसेज भेज सकते हैं। इसके तहत व्हाट्सअप यूजर अपने जरूरी मैसेज सुरक्षित रख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *