TOP NEWS DEHRADUN; हिमालयायूके न्यूज पोर्टल Cont. Us; Mob. 09412932030
(mail; csjoshi_editor@yahoo.in)
शुक्रवार को देहरादून में राष्ट्रपति आवास ‘आशियाना‘ हेतु हैलीकॉप्टर एम.आई.-17 के उतरने के लिए हैलीपैड बनाने के लिए कमिश्नर गढ़वाल श्री विनोद शर्मा, भारतीय वायुसेना के उच्चाधिकारी, उद्यान निदेशक बी.एस. नेगी एवं अपर जिलाधिकारी देहरादून हरबीर सिंह ने भूमि चयन हेतु विचार विमर्श किया। हैलीपैड निर्माण हेतु अधिकारियों द्वारा ‘आशियाना‘ के निकट सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। कमिश्नर गढ़वाल श्री शर्मा ने कहा कि उक्त भूमि का निरीक्षण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट तैयार करने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही हेतु भारत सरकार को भेजी जाएगी।
##########
देहरादून 16 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स, रायपुर का लोकार्पण किया। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखण्ड के केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह, नवप्रभात, विधायक हीरासिंह बिष्ट, राजकुमार की उपस्थिति में वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले 38 वें नेशनल गेम्स के ‘‘शुभंकर व लोगो’’ का लोकार्पण भी किया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर उŸाराखण्ड व उŸार प्रदेश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच भी देखा और खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। 25 हजार दर्शको की क्षमता वाले सूबे के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्टेडियम के बनने से राज्य में खेलों को नया आयाम मिलेगा। यहां की प्रतिभाओं को बेहतर मौके मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रवीन कुमार व पीयूष चावला का स्वागत करते हुए कहा कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देश का सुंदरतम स्टेडियम होगा। इसकी कुल लागत लगभग 237 करोड़ रूपए है। ओएनजीसी द्वारा इसके लिए 50 करोड़ रूपए का योगदान किए जाने का वायदा किया गया था परंतु वायदे के अनुरूप सहायता नहीं की गई। राज्य सरकार ने अपने ही संसाधनों से स्टेडियम का निर्माण करवाया है। दूनवासी हमेशा से ही खेल प्रेमी रहे हैं। उन्हें अब स्तरीय क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे। पिछले दो वर्षों में खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में बहुत काम किया गया है। चार इंटरनेशनल व नेशनल लेवल के स्टेडियम बन चुके हैं। हमारी खेल नीति से प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है। हम वर्ष 2018 में नेशनल गेम्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए बधाई देते हुए कहा कि बहुत कम राज्यों में इतने कम समय में इस स्तर के स्टेडियम का निर्माण पूरा हो पाता है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री व इनकी टीम बधाई की पात्र है। ओएनजीसी द्वारा वायदा अनुरूप सहयोग न किए जाने का मामला संबंधित मंत्रालय के समक्ष उठाया जाएगा। बीसीसीआई की संस्तुति मिलने पर आईपीएल मैच भी यहां आयोजित किए जा सकते हैं। भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि जिस तेजी से विश्वस्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया गया है, वह राज्य सरकार की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
::: मूर्धन्य पत्रकारों के चित्र
गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा लोकार्पित किए गए नवनिर्मित ‘‘सूचना भवन’’ में फोटो गैलेरी भी स्थापित की गई है। इस गैलेरी में के उन मूर्धन्य पत्रकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं, जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान प्रकाशित होने वाले महत्वपूर्ण समाचार पत्रों व पत्रिकाओं की फोटो भी गैलेरी में स्थापित की गई है।
नवनिर्मित ‘सूचना भवन‘ के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि की नव निर्मित सूचना भवन की पहचान हमारी संस्कृति और परम्परा के रूप में होगी। उन्होंने कहा कि मीडिया को राज्य के सकारात्मक पहलू को देश दुनिया में पहुंचाने का काम करना होगा। उन्होंने मीडिया से समदृष्टि अपनाने की भी अपेक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सूचना भवन में हमारे प्रेरणास्रोत रहे पत्रकारों के नाम पर कक्षों का नामकरण किया जाएगा।
उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तराखण्ड ने देश के कई राज्यों की अपेक्षा बेहतर कार्य किया है। महिलाओं की स्थिति सुधारने हेतु राज्य सरकार लगातार प्रयासरत् है। राज्य में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी पिछले 2 वर्षों में बेहतर कार्य हुआ है। इंदिरा अम्मा कैंटीन के जरिए सस्ता एवं स्थानीय व्यंजन परोसा जा रहा है। इससे एक तरफ तो महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है वहीं दूसरी ओर इस व्यवस्था से स्थानीय उत्पादों को प्रयोग होने से इन्हें बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही इनकी मांग भी बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार द्वारा लोकल शिल्प को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हिमाद्री‘ को उत्तराखण्ड के ब्राण्ड के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। एक ब्राण्ड के रूप में हिमाद्री देश-विदेश में पहचान बना रहा है। उन्होने कहा कि परम्परागत उत्पादों को ब्राण्ड के रूप में स्थापित करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विभागीय स्तर पर पत्रकारों के हित में अनेक कदम उठाये गये है। पत्रकार कल्याण कोष, पत्रकार पेंशन एवं कठिन परिस्थिति में रह रहे पत्रकारों के संरक्षण हेतु सूचना विभाग लगतार कार्य कर रहा है। सामाजिक सरोकार से जुड़े पत्रकारों को भी सूचना विभाग द्वारा निरन्तर संरक्षण दिया जा रहा है।
सूचना भवन के लोकार्पण अवसर पर सचिव एवं महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा ने कहा कि सूचना तंत्र किसी भी प्रदेश, सरकार के साथ ही किसी भी विभाग के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। सरकार द्वारा जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुचाना सूचना विभाग का काम है। विभाग द्वारा यह दायित्व संचार के विभिन्न विधाओं के माध्यम से सम्पादित किया जा रहा है।
उन्होने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री रावत के निर्देशों के क्रम में सूचना भवन में स्थापित फोटो गैलेरी छात्र-छात्राओं, युवाओं को हमारे उन सम्मानित पत्रकारों, समाचार पत्रों व पत्रिकाओं की जानकारी हो सकेगी, जिन्होंने उस समय भी अंग्रेजी दासता, सामाजिक कुप्रथाओं के विरूद्ध दूर दराज तक संदेश पहुंचाया था, जब आज की तरह संचार के साधन नहीं थे। इनसे युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त होगी और शोध कार्यों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
महानिदेशक श्री शर्मा ने बताया कि लाड़पुर, रिंग रोड़ स्थित तीन मंजिला ‘सूचना भवन’ की लागत 11 करोड़ रूपए है। लगभग 45 हजार वर्ग फीट में बने सूचना भवन में 50 कक्ष व दो बड़े कान्फ्रेंस हॉल हैं। यहां 50 से अधिक गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा भी है। गौरतलब है कि गुरूवार 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के नवनिर्मित ‘सूचना भवन‘ का लोकार्पण किया था। फोटो गैलेरी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रेरणास्रोत रहे पत्रकारों के नाम पर सूचना भवन के विभिन्न कक्षों का नामकरण करने के निर्देश दिए थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने 3 महिला हाट(आई0टी0पार्क देहरादून, भीमतल्ला चमोली व काशीपुर) का शिलान्यास किया। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा प्रकाशित वर्ष 2017 के कैलेण्डर का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता शांति भटट्, अपर निदेशक सूचना डॉ0 अनिल चन्दोला, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, पत्रकार गण, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद् के सदस्यगण सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।