चमोली -सीएम द्वारा मेला शुभारम्‍भ, निसंंतान,मनोकामना होती है पूर्ण

 चमोली/देहरादून 21 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/ HIMALAYAUK)

दत्तात्रेय सती माॅ अनुसूया मेला का शुक्रवार को पूरे विधि विधान व पूजा-पाठ के साथ शुभारंभ हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय माॅ अनुसूया मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनसूया मेला ट्रस्ट समिति एवं स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के पधारने पर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। माॅ अनसूया मंदिर में दत्तात्रेय जयंती पर सम्मपूर्ण भारत से हर वर्ष निसंतान दंपत्ति और भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुॅचते है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सती माता अनसूया के बारे में उन्होंने काफी कुछ सुना था, लेकिन आज इस पावन अवसर पर सती माता का आर्शीवाद लेने का उन्हें सौभाग्य मिला है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने माता अनसूया की विधिवत पूजा अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि माता सती का स्थान चमोली में है तो उनके पुत्र दत्तात्रेय भगवान का मंदिर गुजरात में है, जो पूरे देश की एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे पौराणिक मंदिर हम सबको जोड़ने का काम करते है।

माॅ अनसूया मंदिर में भक्तजनों के ठहरने की विकट परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अनसूया मंदिर के निकट टिन सैट का निर्माण हेतु 50 लाख तथा रा0इ0का0 बंडगांव के विद्यालय भवन निर्माण हेतु भी 50 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। वही बडद्वारा-दोगडी कांडई मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण की भी घोषणा की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मण्डल में ट्राउड फिस की हैजरी खोली गई थी, ताकि स्थानीय लोग ट्राउड प्रजाति की मछली पालन से अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सके। उन्होंने रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों का उदारहण देते हुए कहा कि यहाॅ पर स्थानीय लोग ट्राउड फिस के पालन से अच्छी खासी आमदनी कमा रहे है। कहा कि ट्राउड फिस आज पन्द्रह सौ रुपये किलो तक बाजार में बिक रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने में चीड़ का वृक्ष भी वरदान साबित हो सकता है। कहा कि चीड़ की पत्तियों से तारपीन का तेल बनाया जा रहा है, जो कि हड्डी रोग में उपयोग में लाया जाता है, वही चीड़ की पत्तियों से बनने वाले तारकोल का इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जा रहा है। चीड़ की पत्तियों से डीजल और वायोमास (पत्तियों के बचे मलवे) से बिजली पैदा की जा सकती है। कहा कि आज चीड़ के वृक्ष से दवाईयां, सेंट, मिठाईयों में प्रयोग किये जाने वाले 143 प्रोडेक्ट तैयार किये जा रहे है। बागेश्वर जिले में इसकी फक्ट्री भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने नौजवानों, महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करते हुए पिरूल प्रोजेक्ट को अपनाकर अपनी आर्थिका का साधन बनाने को कहा। इसके राज्य सरकार के माध्यम से हर सम्भव मदद भी उपलब्ध करायी जायेगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट एवं मेला समिति के अध्यक्ष बीएस झिंक्वाण ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हुए माता अनसूया मेले की विकट परिस्थितियों और समस्याओं से अवगत कराया। मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मेले में हजारों की संख्या में निसंतान दंपत्ति और भक्तजन माता अनसूया मंदिर पहुॅचते है तथा मंदिर व मार्ग में उनके ठहरने की कोई व्यवस्था न होने के कारण रातभर खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। उन्होंने अनसूया मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने, मण्डल-अनसूया मो0मार्ग के लिए धन आवंटित करने, हर वर्ष मेले के आयोजन के लिए संस्कृतिक विभाग से 10 लाख रुपये का प्राविधान करनेे, विधायक निधि से धर्मशाला निर्माण कराने तथा वैतरणी नदी पर चैकडैम निर्माण कराने, दूरसंचार की सुविधा उपलब्ध कराने आदि संबधी मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा।

इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर सुरेन्द्र लाल, नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्षा हिमानी वैष्णव, जिप सदस्य ऊषा रावत, भागीरथी कुंजवाल, मेला समिति के अध्यक्ष बीएस झिंक्वाण, उपाध्यक्ष विनोद राणा, सचिव दिलवर सिंह बिष्ट, मुख्य पुजारी प्रदीप सेमवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता तथा भारी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे।

चमोली/देहरादून 21 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सेमलडाला मैदान पीपलकोटी, चमोली में चल रहे सात दिवसीय बण्ड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। मेला समिति सहित स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मेले में स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा मेले में शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने मेले में लगाये गये विभागीय स्टाॅलों का निरीक्षण भी किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यो को धरातल तक पहुंचाने के लिये कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि हम निरतंर विकास की संभावनाओं को आगे बढ़ा रहे है, जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। सरकार द्वारा नौजवानों को रोजगार, विकास, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सस्ता सुलभ ईलाज, विद्युतीकरण आदि क्षेत्रों में विकास की गति को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। कृषि व उद्यान से जुडी योजनाओं के लिये भारत सरकार द्वारा धनराशि दी गयी है। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मस्त्य, मधुमखी पालन आदि के क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के लिये किसान संबंधित अधिकारियों से बात करके योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह इस संबंध मंे लोगों को समझाएं। अधिकारियेां एवं जनप्रतिनिधियों के अनुभवों के तालमेल से ही विकास कार्यो को त्वरित गति से अंजाम दिया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर अटल आयुष योजना लांच कर राज्य के हर परिवार को 05 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी से एयर एम्बुलेंस की शुरूआत भी की जा रही है। जिससे दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इलाज हेतु आने जाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पिरूल हमारी मजबूत आर्थिकी का प्रमुख आधार बन सकता है। पिरूल बेरोजगारी दूर करने तथा आय के संसाधानों में वृद्धि करने में भी मददगार साबित होगा। इससे 143 प्रकार के आइटम तैयार किये जा सकते हैं। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी पीपलकोटी को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये तथा जनता हाईस्कूल स्यूॅण बेमरू का नाम शहीद सुरजीत सिंह राणा के नाम पर रखने की घोषणा की। इसके साथ ही पीपलकोटी की पेयजल एवं विद्युत की समस्या को दूर करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीपलकोटी क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर निश्चित रूप से प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर समाधान किया जायेगा। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने पीपलकोटी में स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी के चिकित्सालय में समय-समय पर हैली सेवा की सुविधा प्रदान कर दिल्ली, नोएडा, दून आदि जगहों से चिकित्सा विशेषज्ञ भेज कर पीपलकोटी में रोगियों के ईलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। मेला समिति के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती एवं नगर पंचातय अध्यक्ष/मेला संरक्षक रमेश लाल एवं पूर्व अध्यक्ष बण्ड विकास संगठन अतुल शाह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए 13 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, महामंत्री हरिदर्शन ंिसंह रावत, कोषाध्यक्ष बिहारी लाल बनवाल, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर बुशरा अंसारी सहित जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *