जयललिता की हालत और बिगड़ गई (सोमवार दोपहर)

मुख्‍यमंत्री जे जयललिता की मौत की खबर पाकिस्‍तानी मीडिया ने चला दी है। जबकि जयललिता को चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में इलाज चल रहा है, हालांकि उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सीएम की तबीयत खराब होने के बाद राज्य के राज्यपाल सी विद्यासागर राव अपना मुंबई दौरा तत्काल रद्द करके लौट आए। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार (5 दिसंबर) को कहा कि जयललिता अब खतरे से बाहर हैं। कुछ दिन पहले अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं।’’ 

वही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत और बिगड़ गई है. अस्पताल की पूरी कोशिश के बावजूद उनकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है. सोमवार दोपहर में अपोलो अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि अस्पताल की पूरी कोशिश के बावजूद उनकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है. इससे पहले भी दिन में करीब 12 बजे अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी सुबिहा विश्वनाथन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके कहा कि जयललिता की हालत बेहद नाजुक हो गई है. जयललिता को कृत्रिम तरीके से सांस दी जा रही है और उन्हें एक्स्ट्राकोरपोरियल मैम्ब्रेन आक्सीजीनेशन (ECMO ) पर रखा गया है.
अस्‍पताल की ओर से चार दिसंबर को जारी बुलेटिन में कहा गया, ”कार्डियोलॉजिस्‍ट, पल्‍मोनोलॉजिस्‍ट और क्रिटिकल केयर स्‍पेशलिस्‍ट्स उनका ट्रीटमेंट और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वह एक्‍स्‍ट्राकार्पोरियल मेमब्रेन हर्ट असिस्‍ट डिवाइस पर हैं। लंदन से डॉक्‍टर रिचर्ड बैली से भी परामर्श लिया गया है।” जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. कई डॉक्टरों ने उनका इलाज किया जिसमें ब्रिटेन से आए विशेषज्ञ भी शामिल हैं. हफ्तों तक आईसीयू में भर्ती होने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले स्पेशल रूम में लाया गया, जहां पार्टी के मुताबिक ‘लोगों से मिलने के लिए ज्यादा जगह थी.’ मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले एक बयान जारी कर अपनी सेहत में आए सुधार को ‘पुनर्जन्म’ बताया था और कहा था कि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहती हैं.

वरिष्‍ठ पाकिस्‍तानी पत्रकार उमर आर कुरैशी ने एक ट्वीट में सोमवार को कहा, ”पाकिस्‍तान के दो सबसे बड़े उर्दू दैनिक अखबारों ने इस सुबह खबर दी कि भारतीय राजनेता जय‍ललिता की मौत हो गई है (वह जीवित हैं)।” अगले ट्वीट में उन्‍होंने कहा, ”प्रिय एक्‍सप्रेस, जियो और नवा-ई-वक्‍त: जयललिता जिंदा हैं।” तमिलनाडु सीएम की स्थिति पर ताजा अपडेट देते हुए अपोलो अस्‍पताल ने सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी (जयललिता) हालत ‘बेहद गंभीर’ है। अस्‍पताल ने कहा कि कार्डिएक अरेस्ट के बाद जयललिता को ईसीएमओ (एक्स्ट्रा कॉरपोरियल मेंब्राना आक्सिजेनेशन) और अन्‍य लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम्‍स के सहारे रखा गया है। दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने एम्‍स के चार स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टरों को जयललिता के इलाज के लिए चेन्‍नई भेजा। इस टीम में पल्‍मोनोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर जीसी खिलनानी, एनेस्‍थेटिस्‍ट डॉक्‍टर अंजन त्रिखा, कार्डिएक सर्जन डॉक्‍टर सचिन तलवार और कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर राजीव नारंग शामिल हैं।
रविवार को जब जयललिता को कार्डिएक अरेस्ट की खबर आई उसके बाद से अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए हैं। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। दंगा नियंत्रण बल के 900 जवान भी मौके पर तैनात हैं। वहीं सीआरपीएम समेत अन्य अर्धसैनिक बलों को भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *