लालकुआं विधानसभा – कांटे की टक्कर
#हरेन्द्र बोरा समीकरण बिगाड़ सकते है #लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी दुर्गापाल व भाजपा प्रत्याशी दुम्का के बीच कांटे की टक्कर मामूली अंतर से हो सकता है हार-जीत का फैसला #भाजपा का मजबूत संगठन भी नवीन दुम्का के पलड़े को भारी #
हिमालयाायूके न्यूज पोर्टल के लिए मनोज जोशी की रिपोर्ट
लालकुआं। वीआईपी सीटों में शुमार लालकुआं विधानसभा में इस बार कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने के पूरे आसार बन गए है अब तक के चुनावी आंकड़ों पर गौर करें तो कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चन्द्र दुर्गापाल व भाजपा के प्रत्याशी नवीन दुम्का के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है हालांकि कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान कर चुके हरेन्द्र बोरा दोनों ही दलों को नुकसान पंहुचा कर किसी के भी समीकरण बिगाड़ सकते है।
गौरतलब है कि 1 लाख 10 हजार 154 मतदाताओं वाली लालकुआं विधानसभा में बिन्दुखत्ता में 30 हजार 696, लालकुआं में 16 हजार 481, बरेली रोड में 23 हजार 456 तल्ली हल्द्वानी में 16 हजार 478,गौलापार में 16 हजार 862,चोरगलिया व अन्य खत्ता क्षेत्रों में करीब 8 हजार मतदाता है। जातिगत आधार पर देखें तो यहाँ मुस्लिम व दलित मतदाता निर्णायक भूमिका में है मुस्लिम व दलित वोटरों की संख्या 33 हजार के करीब है सपा-बसपा का यहाँ सांगठनिक ढांचा न होने के कारण मुस्लिम व दलित वर्ग का रुझान हमेशा कांग्रेस की ओर ही रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चन्द्र दुर्गापाल की स्थिति जहां मुस्लिम व दलित मतदाताओं के चलते मजबूत मानी जा रही है वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत के निकटवर्ती विधानसभा किच्छा से चुनाव लड़ने का लाभ भी उन्हें मिलने की पूरी संभावना है दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी नवीन दुम्का की साफ-सुथरी छवि व पिछले 30 वर्षो से उनकी सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता का पूरा लाभ भी उन्हें मिलने की संभावना है
इसके अलावा बिन्दुखत्ता नगरपालिका आंदोलन समेत तमाम जन आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभा चुके दुम्का के प्रति लोगों में सहानुभूति भी दिखाई दे दे रही है गौलापार से लेकर बिन्दुखत्ता तक सरसरी तौर पर देखें तो कांग्रेस के प्रत्याशी के प्रति एंटी इनकमबेंसी के चलते मतदाताओं का भारी रुझान भाजपा प्रत्याशी दुम्का की ओर बना हुआ है तथा साथ ही भाजपा का मजबूत संगठन भी नवीन दुम्का के पलड़े को भारी कर रहा है लेकिन बिन्दुखत्ता में भाजपा प्रत्याशी के साथ भीतरघात के साथ ही निर्दलीय हरेन्द्र बोरा द्वारा उन्हें अधिक नुकसान पहुचाएं जाने की संभावना भी जताई जा रही है यदि यह स्थिति बनती है तो कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चन्द्र दुर्गापाल इस सीट मामूली अंतर से दूबारा जीत हासिल कर सकते है बहरहाल कांग्रेस व भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला बना हुआ है।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
HINDI NEWS PORTAL &
www.himalayauk.in (English Newsportal) CS JOSHI- EDITOR; 9412932030