जीत के लिए कुछ भी करेगा
साभार- भाषा सिंह, न्यूज़क्लिक टीम
गुजरात चुनाव को मोदी और अमित शाह की जोड़ी अपने पर्सनल एजेंडे के रूप में देखती है। जीत के लिए वह सब कुछ करने पर उतारू है, कांग्रेसी नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है, लेकिन इससे ज़मीन पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। गुजरातियों के लिए यह भाजपा का पुराना स्टंट है। दलितों में गहरा आक्रोश है, पटेल नाराज हैं, आदिवासी गुस्से में है, मुसलमान खौफ में और यह सब वोटिंग पर असर डालेगा।
उत्तर प्रदेश में सपा बसपा और लोकदल के गठबंधन के चलते बीजेपी 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव में पीछे जाती दिख रही है।
इस इंटरव्यू में न्यूज़क्लिक के प्रमुख संपादक प्रबीर पुरकायस्थ उत्तर प्रदेश और बिहार के चुनावी गठबंधन पर चर्चा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सपा बसपा और लोकदल के गठबंधन के चलते बीजेपी 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव में पीछे जाती दिख रही है। चुनावी आकड़ो के अनुसार NDA और महागठबंधन में कड़ी टक्कर होती दिख रही है।
सबसे मशहूर योजनाओं में से एक “स्वच्छ भारत” की ज़मीनी स्तर की सच्चाई जानने के लिए दिल्ली की कुसुमपुर पहाड़ी पर गए। स्वच्छ भारत स्कीम 2014 में लॉंच की गई थी जब प्रधानमंत्री मोदी ने इसका प्रचार ख़ुद किया था। इस स्कीम का नेताओं, फ़िल्म अभिनेताओं ने ज़ोर-शोर से समर्थन किया और सरकारी फ़ंड का बहुत बड़ा हिस्सा इस पर ख़र्च क्या गया। इस वीडियो में न्यूज़क्लिक ने स्वच्छ भारत के सच्चे चेहरों से बात की – उन लोगों से जो गलियों, घरों में सफ़ाई करते हैं, और जो लोग मैनुअल स्केवेंजिंग का काम करते हैं।