राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण

8 March 24 #  मार्च 2024 का मासिक राशिफल। # राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण # ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी 

सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा ,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नही समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

Himalaya UK News # Leading Newsportal # youtube Channel # Daily Newspaper # Available All social Media Platefourn; FB, Instragram $ National whatsup Groups; By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor

पारिवारिक जीवन :

       परिवारिक जीवन मिलाजुला रहने वाला है शुक्र आपके दशम भाव में बैठे थे अब यह 7 मार्च को एकादश भाव में गोचर करेगे जिसे आपका आय में बढ़ोतरी होगा, परिवार के सभी सदस्य आप से प्रसन्न रहेगें एक दुसरे के प्रति प्रेम बना रहेगा. मंगल 15 मार्च को एकादश भाव में आयेगे इस समय भूमि भवन का खरीदारी हो सकती है.माता -पिता के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा .परिवार में धार्मिक अनुष्ठान होगा 15 मार्च के बाद आपके परिवार में आपसी सम्बन्ध में अनबन बनेगा.माह के अंतिम सप्ताह में भाई बहन के साथ मनमुटाव बनेगा, इस समय शत्रु परेशान करेगे.

 व्योपार तथा नौकरी 

            व्योपार के लिए यह माह बहुत ही उत्तम रहेगा शुक्र 7 मार्च तक दशम भाव रहेंगे उसके बाद एकादश भाव में गोचर करेगे जिसके कारण व्योपार में जितना मेहनत करेंगे उतना लाभ होगा.माह के शुरुआत जो लोग साझे में कार्य कर रहे है पार्टनर के साथ विवाद बन सकता है उनके साथ बात -चित करते समय सावधानी रखे. जो लोग ट्रेडिंग कर रहे है उनके लिऐ बहुत ही लाभकारी रहेगा.व्योपार में धन का लाभ उत्तम रहेगा। साथ ही पुराने बने हुए कर्ज की समाप्ति होगी.नौकरी करने वाले को नौकरी में उत्तम लाभ होगा नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है .मंगल तथा शुक्र के शुभ स्थान में रहने के कारण महिला सहकर्मी के साथ प्रेम सम्बन्ध बन सकता है ,15 मार्च के बाद शत्रु को पराजित हो जायेगे. 

मेष राशि मार्च 2024 का मासिक  राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है़ कि मार्च  महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है।  मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा ,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से  उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

  पारिवारिक जीवन :

       परिवारिक जीवन मिलाजुला रहने वाला है शुक्र आपके दशम भाव में बैठे थे अब यह 7 मार्च को एकादश भाव में गोचर करेगे जिसे आपका आय में बढ़ोतरी होगा परिवार के सभी सदस्य आप से प्रसन्न रहेगे एक दुसरे के प्रति प्रेम बना रहेगा मंगल 15 मार्च को एकादश भाव में आयेगे इस समय  भूमि भवन का खरीदारी हो सकती है.माता -पिता के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा .परिवार में धार्मिक अनुष्ठान होगा 15 मार्च के बाद आपके परिवार में आपसी सम्बन्ध में अनबन बनेगा.माह के अंतिम सप्ताह में भाई बहन के साथ मनमुटाव बनेगा.इस समय शत्रु परेशान करेगे.

 व्योपार तथा नौकरी 

            व्योपार के लिए यह माह बहुत ही उतम रहेगा शुक्र 7 मार्च तक दशम भाव रहेंगे उसके बाद एकादश भाव में गोचर करेगे। जिसके कारण व्योपार में जितना मेहनत करेंगे उतना लाभ होगा.

माह के शुरुआत जो लोग साझे में कार्य कर रहे है पार्टनर के साथ विवाद बन सकता है उनके साथ बात -चित करते समय सावधानी रखे जो लोग ट्रेडिंग कर रहे है उनके लिऐ बहुत ही लाभकारी रहेगा.व्योपार में धन का लाभ उत्तम रहेगा। साथ ही पुराने बने हुए कर्ज की समाप्ति होगी.नौकरी करने वाले को नौकरी में उत्तम लाभ होगा नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है .मंगल तथा शुक्र के शुभ स्थान में रहने के कारण महिला सहकर्मी के साथ प्रेम सम्बन्ध बन सकता है 15 मार्च के बाद शत्रु पराजित हो जायेगे. 

शिक्षा तथा करियर  

        विधार्थियों को माह के मध्य तक कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए उत्तम रहने वाला है. 13 मार्च के बाद जो लोग मिडिया फैशन तथा संगीत की पढाई कर रहे है उनको सफलता मिलेगी .डॉक्टर तथा इंजीनियरिग की पढाई करने वाले को किसी का मार्गदर्शन आपको मिलेगा जिसके कारण आपका प्रदर्शन शिक्षा में ठीक रहेगा.जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको और मेहनत करने की जरुरत है करियर में आप उन्नति करेगे मंगल आपको करियर में उत्तम सफलता दिलाएगा आप अपना मेहनत जारी रखे.नए नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगी.

प्रेम जीवन

      इस माह आपके प्रेम सम्बन्ध ठीक नहीं रहेगा मंगल ,सूर्य, बुध, शुक्र के कारण आपके प्रेम सम्बन्ध में कमजोर बनेगी आपके प्रेमी के साथ बेवजह के अनबन बनेगा इस समय बात करते समय सावधानी रखे.बृहस्पति के सप्तम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ रहा है जिसके कारण वैवाहिक जीवन बहुत ही खुशमय रहेगा.आप दोनो का विचार खूब मिलेगा आप दोनों मिलकर कुछ नया निर्णय लेंगे 14 मार्च के बाद आपके दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा यह तनाव 26 मार्च तक रहेगा उसके बाद आपका वैवाहिक तनाव में कमी बनेगी आप दोनों फिर से बहुत ही खुशमय रहेंगे.

स्वास्थ्य

     इस माह आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा राहु द्वादश भाव में तथा केतु छठे भाव में बैठे है पेट सम्बंधित समस्या बनेगा सूर्य,शनि बुध का दृष्टि पंचम भाव में है जिसके कारण तनाव बनेगा.अनिंद्रा की समस्या बढ़ जाएगी.आंख तथा पैर में दर्द की समस्या बढ़ सकती है .

लकी नंबर  7  लकी कलर  महरूम 

उपाय

प्रत्येक दिन सुबह में भगवन सूर्य को जल में लाल फुल या लाल चन्दन डालकर अर्ध्य दे लाभ होगा .

हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा शनि का पूजन करे लाभ मिलेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा   

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 

8080426594/9545290847 

वृष राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है.मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन 

            पारिवारिक जीवन के लिए यह माह शुरुआत में ठीक रहेगा लेकिन 15 मार्च के बाद आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा ,बेवजह के परिवार के सदस्यों से तनाव बनेगा. परिवार के सदस्य आपके बात को अवहेलना करेगे 15 मार्च से मंगल कुम्भ राशि में रहेंगे आपके चन्द्र कुंडली में दशम भाव रहेंगे इनका दृष्टि चौथे भाव पर पड़ने के कारण माता पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.पारिवारिक संपति को लेकर विवाद बन सकता है इस अवधि में आप धैर्य के साथ रहे.मित्र आपके सहयोग करेगे,जो लोग स्थाई तौर पर दुकान किए है उनको उत्तम लाभ होगा .माह के अंतिम सप्ताह में रिश्तेदार का आना जाना लगा रहेगा .आपका खर्च बढ़ जायेगा.

 व्योपार तथा नौकरी 

         व्योपारी के लिए यह माह उत्तम रहने वाला है कारोबार को लेकर आप बहुत ही संतुष्ट दिखाई देंगे इस समय व्योपार में जितना निवेश करे उतना लाभ होगा नए -नए ग्राहक आपसे जुड़ेगे.मंगल आपके व्योपार में खूब लाभ देगे माह के मध्य से व्योपार में मंदी दिखाई देगा लेकिन कुछ ज्यादा आपको प्रभावित नहीं करेगा इस समय व्योपार को लेकर किसी के साथ उलझन में नहीं पड़े .नौकरी करने वाले को मिला -जुला रहेगा.सूर्य तथा शनि और बुध की युति आपके आपके नौकरी में परेशानी देगा जिसके कारण कार्य का निपटारा जल्द नहीं होगा 14 मार्च के बाद आपके नौकरी में बने हुए परेशानी दूर होगा साथ आपके अधिकारी का सहयोग मिलेगा .  

शिक्षा तथा करियर  

     वृष राशि के विधार्थियों के लिए बहुत ही उत्तम रहेगा.दसवी की पढाई कर रहे है उनको पढाई पर ध्यान देने की जरुरत है उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए उत्तम रहने वाला है आपके मेहनत का परिणाम उत्तम रहेगा. आपके पढाई में सीनियर का मार्गदर्शन मिलेगा .दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नया करने का प्लान करेगे .करियर में माह के शुरुआत में परेशानी बनेगी आपके कार्य क्षेत्र में चुनौती का सामना करना पड़ेगा.आपके सहयोगी आपके कार्य में सहयोग नहीं करेगे लेकिन 15 मार्च के बाद आप अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे ,जो लोग नए नौकरी की तलाश में है उनको इंतजार करना पड़ेगा ,

प्रेम जीवन

    प्रेम सम्बन्ध मिलाजुला रहेगा प्रेम सम्बन्ध में असमंजस की स्थिती बन जायेगी, एक दुसरे पर विश्वाश में कमी बनेगा आपके पंचम भाव में केतु है तथा एकादश भाव में राहु के सप्तम दृष्टि तथा मंगल का अष्टम दृष्टि पंचम भाव में पड़ने के कारण आपको अपनी प्रेमी से सभी छोटी -छोटी बात पर कहा सुनी होगी .जो लोग विवाहित है उनके लिए 14 मार्च तक आप दोनों के प्रेम सम्बन्ध बहुत ही उतम रहेगा पत्नी के साथ खूब रोमांस करेगे बाहर घूमने का प्लान करेगे.15 मार्च के बाद आपके दाम्पत्य जीवन में धीरे -धीरे तनाव बनेगा,मंगल और शनि की युति आपके दशम भाव में बनने के कारण वैवाहिक जीवन में एक दुसरे से बात करते वाणी को नियंत्रण में रखे .पैसे को लेकर विवाद बनेगा . 

स्वास्थ्य

यह माह आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. बृहस्पति आपके द्वादश भाव में है जिसके कारण आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा माह के पहले सप्ताह में आपको थोड़ी परेशानी बनेगी,

अनिंद्रा की समस्या बनेगी शरीर में दर्द बनेगा ,खान पान पर नियंत्रण रखे सुबह में टहले .

लकी नंबर  3  लकी कलर  ग्रे  

उपाय

प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु का पूजन करे तथा चना दाल का दान करे. 

प्रत्येक शनिवार को शनि पूजन करे लाभ मिलेगा .

मिथुन राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है कि फरवरी महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा ,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

मिथुन राशि  

पारिवारिक जीवन:

      मिथुन राशि वाले को मार्च का महिना पारिवारिक जीवन में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी.बृहस्पति आपके एकादश भाव में बैठे है जिसका दृष्टी तीसरे,पंचम तथा सप्तम भाव में पड़ने के कारण आपके भाई बहन का सहयोग मिलेगा,आपके मित्र से लाभ मिलेगा आपके बच्चे के प्रति प्रेम बढेगा आपके पत्नी का सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा.मंगल और शुक्र आठवें भाव में बैठने के कारण आपके पारिवारिक खर्च बढ़ जायेगा.14 मार्च के बाद आपके माता -पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, इस समय आपको अपने आप को संतुलन बनाए रखे, आपके परिस्थिति ठीक नहीं रहेगा, इस समय परिवार में किसी बुजुर्ग की मार्गदर्शन प्राप्त करे .

 व्योपार तथा नौकरी 

                व्योपारी के लिए यह माह लाभ देने वाला रहेगा. बृहस्पति आपके एकादश भाव में बैठे है जिसके कारण आपके व्योपार में खूब लाभ होगा. व्योपार के लिए आपको यात्रा करना पड़ सकता है यह यात्रा आपके लिए उतम रहेगा आपके पुराने ग्राहक आपसे जुड़ जायेगे.इस समय आप नए व्योपार की योजना बनाए है उसमे आप सफल रहेंगे,जो लोग थोक भाव में व्योपार कर रहे है उनको मनचाहा लाभ होगा , नौकरी करने वाले को आपके कार्य क्षेत्र में बने हुए परेशानी दूर होगा राहु दशम भाव में बैठे है आप अपने कार्य से प्रसन्न रहेगे लेकिन 14 मार्च से आपके दशम भाव में राहु और सूर्य की युति बनेगी जिसे आपके कार्य क्षेत्र में परेशानी बढ़ जायेगा आपके ऊपर झूठा आरोप लग सकता है . 

शिक्षा तथा करियर  

         विधार्थियों के शिक्षा के क्षेत्र में आप नए योजना बनायेगे ,जो लोग उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनको सफलता मिलेगी . आपके पंचम भाव के स्वामी नवम भाव में शनि के साथ है जिसके कारण आपके परीक्षा के परिणाम संतोषजनक रहेगा. करियर में आप सफल रहेंगे नौकरी करने वाले को कार्य में हो रही परेशानी दूर होगा आपके द्वारा कार्य में किया गया प्रयास में आपको सफलता मिलेगी .14 मार्च के बाद आपके करियर में उतार चढाव बनेगा जो लोग नए नौकरी की तलाश में है उनको इस माह इंतजार करना पड़ेगा .

प्रेम जीवन

     प्रेम जीवन बहुत ही उतम रहने वाला है ,बृहस्पति का सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर बन रहा है जिसके कारण आप दोनों का प्रेम सम्बन्ध बहुत ही मजबूत रहेगा ,आप प्रेमी के साथ मिलने का प्लान बना सकते है .जो लोग अविवाहित है उनका विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है रिश्ते को लेकर परिवार के लोग प्रसन्न रहेगे.जो लोग विवाहित है उनका दाम्पत्य जीवन बहुत ही खुशमय रहेगा 14 मार्च के बाद आपके दाम्पत्य जीवन में प्रसंता बढ़ जाएगी ,लेकिन मंगल के कारण आपके ससुराल से तनाव बनेगा ,

स्वास्थ्य

      इस माह स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बढ़ेगा मंगल और शुक्र आठवें भाव में बैठने के कारण रक्त तथा गुप्त रोग आपको परेशान करेगा,जिसको बावसीर है खान -पान पर नियंत्रण रखे.इस समय आप विषय वासना से बचे ,रोड पर चलते समय सावधानी रखे .14 अप्रेल के बाद आपके स्वस्थ्य ठीक रहेगा .

लकी नंबर  8  लकी कलर  भूरा 

उपाय

बुधवार को मंदिर में संध्या के समय कला तील का दान करे.

प्रतिदिन हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करे लाभ मिलेगा. 

कर्क राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है.मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा.मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन 

        पारिवारिक जीवन के लिए इस माह बहुत ही मिलाजुला रहेगा बृहस्पति आपके दशम भाव में है उनका दिर्ष्टि दुसरे और चौथे भाव पर बनेगा जिसके कारण आपका पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा माह के शुरुआत में सगे सम्बंधित के साथ तनाव रहेगा.स्थाई संपति को लेकर परिवार में विवाद बनेगा. 15 मार्च के बाद सूर्य और बुध आठवें भाव में रहेंगे जिसे परिवार में बड़ो के साथ कहा सुनी होगी भाई -बहन आपके सभी कार्यों में सहयोग करेगे.आपके परिवार में मुकदमा चल रहा है उस पर समस्या आ सकती है.माह के अंतिम सप्ताह में परिवार में धार्मिक माहौल बनेगा .

 व्योपार तथा नौकरी 

व्यापारी के लिए माह के शुरूआत में बहुत बढ़िया रहेगा.व्योपार में सफलता मिलेगी जिसे आपके ऊपर बने हुए कर्ज में कमी आयेगी आपकी आय ठीक रहेगी.जो लोग साझे में व्योपार किए है उनके लिए भी बहुत ही अनुकूल रहेगा. ग्राहक आपके प्रसंसा करेंगे.इस समय व्योपार में निवेश करे आपके लिए अनुकूल रहेगा.बाजार में आपका छवि सकारात्मक बनेगी .नए मित्र बनेंगे नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र में आपका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा मंगल उच्य होकर सप्तम भाव में बैठे है बृहस्पति दशम भाव में बैठे है जिसे आपका प्रमोशन का योग बन रहा है साथ ही 15 मार्च के बाद आपको नौकरी के क्षेत्र में परेशानी बनेगी इस समय संभल कर रहने की जरुरत है .  

शिक्षा तथा करियर  

                 कर्क राशि वाले के विधार्थियों के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा ,पढाई में खर्च बढ़ जायेगा आपके शिक्षा के स्वामी माह के दुसरे सप्ताह तक सप्तम भाव में रहेंगे 15 मार्च के बाद आठवें भाव में गोचर करेगे जिसके कारण आप आप शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेगे जो विधार्थी इस समय परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी आप ज्यादा समय आप पढाई पर लगायेगे.जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है वह सफल रहेंगे 15 मार्च के बाद आपके शिक्षा में थोड़ी वयोधान आएगा ,करियर में आप उन्नति करेगे बृहस्पति आपको भरपूर सहयोग करेगे 15 मार्च के बाद करियर में थोड़ी परेशानी बनेगी आपके विरोधी बढ़ जायेगे .

प्रेम जीवन

कर्क राशि वाले को प्रेम सम्बन्ध माह के शुरूआत में ठीक रहेगा मंगल दशम भाव में है जिसके कारण आपके प्रेम सम्बन्ध में बढ़ोतरी होगी.आपके प्रेम सम्बन्ध में उर्जा रहेगा अपने प्रेमी के साथ विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है ,जो लोग नए प्रेम संबध की खोज में है उनके माह के मध्य तक प्रेम सम्बन्ध में सफलता मिलेगी. आपका प्रेम सम्बन्ध में खूब रोमांस करेगे ,जो लोग विवाहित है उनको दाम्पत्य जीवन बहुत ही सुखमय रहेगा आप दोनों खूब रोमांस करेगे 15 मार्च के बाद आपके दाम्पत्य जीवन में समस्या बनेगा ससुराल वाले के साथ सम्बन्ध ठीक नहीं रहेगा.मंगल के कारण आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा.

स्वास्थ्य

यह माह आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं रहेगा शनि और सुर्य आठवें भाव में है जिसके कारण आपका स्वास्थ्य बाधित रहेगा आप इस समय अपने आप को खान -पान पर नियंत्रित रखे.अगर आप इस समय अपना खान- पान तथा रहन -सहन ठीक रखे स्वास्थ्य ठीक रहेगा 15 मार्च के बाद मंगल और शुक्र आठवें भाव में रहेंगे जिसके बाद आपको छोटी -छोटी बीमारी होगी इस समय तुरंत अपना इलाज कराये.जिनको दमा तथा छाती सम्बंधित समस्या बन सकती है . 

लकी नंबर 1   लकी कलर  गुलाबी 

उपाय

प्रत्येक शनिवार को शनि का पूजन करे कला तील का दान करे लाभ होगा .

मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद वितरण करे .

सिंह राशि नवंबर 2024 का मासिक राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है कि जनवरी महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

पारिवारिक जीवन 

       सिंह राशि वाले को मार्च का महिना पारिवारिक जीवन में उतार चढाव बना रहेगा .आपके दुसरे भाव में केतु तथा सातवे भाव में मंगल मंगल दिर्ष्टि दुसरे भाव पर है जिसके कारण आपके संबंधी के साथ अनबन बनेगा इस समय आपका व्योहार में परिवर्तन दिखाई देगा जिसके कारण आपके पारिवारिक जीवन कई तरह से कठिनाई उत्पन होगा गुरु की दिर्ष्टि पंचम भाव पर है जिसके कारण भाई -बहन के साथ व्योहार अनुकूल रहेगा,भाई आपको सहयोग करेगे.15 मार्च के पहले आपको स्थाई संपत्ति को लेकर विवाद बनेगा माता -पिता के स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव दिखाई देगा. 

 व्योपार तथा नौकरी 

        व्योपार में आपको थोड़ी परेशानी बनेगी व्योपार में आपको सतर्क रहने की जरुरत है 14 मार्च को सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेगे उसके बाद आपके व्योपार में परिवर्तन करना पड़ेगा व्योपार को ठीक ढंग से चलाने के लिए वाणी के साथ ग्राहक के साथ तालमेल जरुर रखे .इस समय आप नया निवेश नहीं करे, पैसा फस सकता है .जो लोग नए व्योपार की प्लान किए है उनको थोडा इंतजार करने की जरुरत है.नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र मजबूत बनेगा कार्य क्षेत्र में लाभ मिलेगा .नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है, 

शिक्षा तथा करियर  

    विधार्थियों के इस माह सफलता मिलेगी आपके पंचम भाव के स्वामी नवम भाव में बृहस्पति बैठे है जिसके कारण आपका पढाई में मन लगेगा.स्कूल में पढाई कर रहे छात्र अपना समय पढाई में लगायेगे. उच्य शिक्षा की पढाई के लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तभी आपको सफलता मिलेगी. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए पढाई के लिए बाहर जाना पड़ेगा.करियर के लिए यह माह मिलाजुला रहने वाला है.माह के शुरूआत में मंगल और शुक्र छठे भाव में रहेंगे 15 मार्च को मंगल सप्तम भाव में आयेगे जो करियर के उत्तम रहेगा नौकरी को लेकर यात्रा बनेगी नौकरी में आप खूब मेहनत करेगे.सहकर्मी का सहयोग भरपूर बना रहेगा.

प्रेम जीवन

        प्रेम जीवन बहुत खुशमय बना रहेगा आप अपने प्रेमी के साथ खूब मौज मस्ती करेगे बृहस्पति का दिर्ष्टि पंचम भाव पर पड़ रहा है जिसके कारण आप दोनों में प्रेम के प्रति विश्वास बढ़ जायेगा एक दुसरे के प्रति प्यार बना रहेगा.माह के मध्य से प्यार के प्रति संवेदनशील रहना पड़ेगा.जो लोग लिविंग रिलेशन है उनको सतर्क रहने की जरुरत है . वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा सूर्य शनि तथा बुध एक साथ रहने के कारण दाम्पत्य जीवन में बेवजह का कहासुनी होगी .माह के अंतिम सप्ताह में आपके पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा धैर्य के साथ रहे.

स्वास्थ्य

यह माह स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा माह के शुरुआत में सूर्य शनि सप्तम भाव में साथ में है मंगल 15 मार्च तक छठे भाव में रहेंगे उसके बाद सप्तम भाव जायेगे.राहु आठवें भाव में है आपके स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरुरत है स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.खान -पान ठीक रखे ,सुबह में टहले आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा .

लकी नंबर  5  लकी कलर  पीला 

उपाय

प्रत्येक दिन सुबह में भगवन सूर्य को जल में लाल फुल या लाल चन्दन डालकर अर्घ्य दें लाभ होगा .

शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा का पाठ करे पीपल के पेड़ में जल दे सरसों के तेल का दीपक जलाएं उत्तम रहेगा.

कन्या राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

  पारिवारिक जीवन :

        पारिवारिक जीवन में आपको कई तरह से खुशियां प्रदान करने वाला है.आपके कुंडली में बृहस्पति आठवें भाव में बैठे है परिवार में सभी लोग एक दुसरे के साथ मिलजुल रहेंगे भाई बहन का सहयोग मिलेगा आपके दैनिक कार्य में परिवार के सभी सदस्य सहयोग करेगे, सगे सम्बन्धी के साथ आपका रिश्ता और मजबूत बनेगा.पारिवारिक संपति के खरीद बिक्री में नहीं पड़े माह के उतराध में भाई बहन के साथ तनाव बनेगा.केतु आपके पहले भाव में है जिसके कारण बिच बिच में परिवार के साथ अनबन बनेगा लेकिन परिवारिक कार्य में परिवार के सदस्य सहयोग करेगे.आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा 15 मार्च के बाद खर्च बढ़ जायेगा.

 व्योपार तथा नौकरी 

         व्योपार में आपको इस माह मेहनत करना पड़ेगा, व्यापारिक रिस्तो पर ध्यान देना पड़ेगा नहीं तो आपके व्योपार में नुकसान हो सकता है राहू सप्तम भाव में है शनि के साथ सूर्य छठे भाव में है जिसके कारण व्यापारी को संभल कर रहने की जरुरत है.अगर आप व्योपार में पहले से निवेश किए है उनको फायदेमंद होने वाला है.नौकरी करने वाले को यह माह अनुकूल रहने वाला है,लेकिन आपको नौकरी में अपने वाणी पर नियंत्रण रखना पड़ेगा.अधिकारी से बात करते समय ध्यान रखे,आवेश में आकर उल्टा -सीधा बात नहीं करे.माह के अंतिम सप्ताह में कोई नया परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा .

शिक्षा तथा करियर  

कन्या राशि वाले विधार्थियों को बड़ो के बात का अवहेलना नहीं करे,जो लोग सेकेंडरी वर्ग में है उनको पढाई में मेहनत करना पड़ेगा आपके शिक्षा के स्वामी शनि छठे भाव में शनि के साथ में है मंगल उच्य के होकर आपके पंचम भाव में बैठे है जिससे आपके शिक्षा में उन्नति होगा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयास में आप सफल होंगे. जो लोग इंजीनियरिंग ,डॉक्टर की पढाई कर रहे उनको सफलता मिलेगी.आपके सहपाठी आपको सहयोग करेगे करियर में आप के मेहनत का फल मिलेगा कार्य क्षेत्र में उन्नति करेगे लेकिन बात चित करते समय अपना वाणी पर नियंत्रण रखे.नए नए परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा लेकिन धैर्य के साथ कर करे .        

प्रेम जीवन

        माह के शुरुआत में आपके पंचम भाव में मंगल और शुक्र बैठे है जिसके कारण आप दोनों प्रेम सम्बन्ध में खूब रोमांस करेगे अपने प्रेमी के साथ घूमने -फिरने का खूब प्लान करेगे इस समय आप रोमांटिक रहेंगे 15 मार्च के बाद कभी -कभी अकेलापन महसूस होगा.प्रेमी- प्रेमिका स्वभाव थोडा गुस्सैल हो जायेगा.जो लोग वैवाहिक है उनके जीवन में 15 मार्च के बाद तनाव बढ़ जायेगा.आपके प्रेम सम्बन्ध में कठिनाई बन जाएगी जिसके कारण आपके पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .

स्वास्थ्य

        स्वास्थ्य को लेकर यह माह उतार चढ़ाव बना रहेगा. मंगल तथा शुक्र पंचम भाव में छठे भाव में सूर्य शनि और बुध है जिसके कारण रक्त सम्बन्धी समस्या बनेगी.मानसिक रूप से आप स्वास्थ्य रहेगे.आपके पत्नी के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

लकी नंबर  5  लकी कलर  केशरी 

उपाय

मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे उत्तम लाभ होगा.

सिद्धिकुंजिका का पाठ करे लाभ होगा.

तुला राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

 पारिवारिक जीवन :

         पारिवारिक जीवन बहुत ही उत्तम रहेगा आपके चौथे भाव में मंगल के साथ शुक्र बैठे है बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है पारिवारिक रिश्ते में मजबूती बनेगी,पारिवारिक जीवन में बने हुए तनाव इस माह दूर होंगे.परिवार में नए वस्तु की खरीदारी हो सकती है.नए वाहन खरीदने का योग बन रहा है परिवार में मांगलिक कार्य होंगे आपका पारिवारिक जीवन बहुत ही उत्तम रहेगा.भाई बहन का सहयोग मिलेगा.माता -पिता के स्वास्थ्य अनुकुल रहेगा.इस माह आपके पारिवारिक आय ठीक रहेगा. माह के अंतिम सप्ताह से आपके खर्च बढ़ जायेगा.

 व्योपार तथा नौकरी 

    व्योपार को लेकर आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है. इस माह आपको व्योपार से खूब लाभ होगा देव गुरु बृहस्पति सप्तम भाव में बैठे है जिसके कारण व्योपार में उन्नति होगा.

व्योपारी के लिए यह माह आपके मनचाहे परिणाम मिलेगा आप इस समय व्योपार में कुछ नया निर्णय ले सकते है जो आपके लिए मंगलकारी रहेगा.जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए उत्तम रहने वाला है.आपके चौथे भाव में मंगल और शुक्र की दिर्ष्टि दशम भाव पर है नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेगा.अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा.नौकरी में कुछ विशेष उपहार मिल सकता है आपके कार्य को प्रसंसा किया जायेगा .

शिक्षा तथा करियर  

       विधार्थियों के लिए यह माह उत्तम रहने वाला है आपके पंचम भाव के स्वामी स्वगृही होने के कारण आपके शिक्षा प्रणाली बहुत ही मजबूत बनेगा .जो लोग कालेज में पढाई कर रहे है उनके लिए मध्यम का रहेगा आपको अपने पढाई को लेकर ठोस निर्णय लेना पड़ेगा.आपके पढाई में माता पिता सहयोग करेगे.जो लोग डॉक्टर या इंजीनियरिग,एमबीए ,की पढाई कर रहे है उनके लिए उत्तम रहने वाला है.इस समय आप कोई नया कोर्स की पढाई आरम्भ कर सकते है करियर के लिए मार्च का महिना बहुत ही उत्तम रहने वाला है .आपका प्रतिभा में निखार आएगा आप इस समय जिस कार्य को करेगे वह कार्य सही समय पर पूरा होगा साथ ही आपके परियोजना समय पर पूरा होगा .

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में मार्च का महिना अनुकूल नहीं रहने वाला है आपके प्रेम सम्बन्ध के स्वामी पंचम भाव में है.साथ में सूर्य तथा बुध है जिसके कारण आप अपने प्रेमी से बात करते समय सावधानी रखे.आपके बात आपके प्रेमी को ठीक नहीं लगेगा जो आपके रिश्ते में तनाव बन जायेगा.7 मार्च के बाद आपके प्रेम सम्बन्ध में बढ़ोतरी होगी आप दोनों के बिच का झगडा दूर होगा फिर से आप मिलकर रहेंगे, विवाहित जीवन बहुत ही खुशमय रहेगा सप्तम भाव में बृहस्पति बैठे है आपके दाम्पत्य जीवन बहुत ही अनुकूल रहेगा आपके पत्नी का सहयोग मिलेगा .जो लोग अविवाहित है उनको विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. 

स्वास्थ्य

इस माह आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.मौसम के परिवर्तन होने के कारण आपके स्वास्थ्य में तकलीफ बनेगा सरदर्द, बुखार,सर्दी से परेशानी बढ़ जाएगी 15 मार्च के बाद आपके पेट सम्बंधित समस्या बनेगा ,कोई ज्यादा गंभीर बीमारी आपको परेशान नहीं करेगा.

लकी नंबर  2  लकी कलर  केशरी 

उपाय

भगवान शंकर का पूजन करे तथा अभिषेक करे 

गाय को हरा चारा खिलाएं लाभ होगा.

वृश्चिक राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल  

सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन 

     पारिवारिक जीवन में आपके लिए थोड़ी नरम तथा थोड़ी गरम बनी रहेगी परिवार के सदस्यों के साथ अनबन बनेगा. आपके चौथे भाव में सूर्य के साथ बुध है माता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा परिवार के सदस्यों के साथ अनबन बनेगा रिश्तेदारों के साथ अनबन बनेगा .पारिवारिक संपति का विवाद बन सकता है लेकिन उसमे लाभ आपका होगा.भाई बहन आपको सहयोग करेगे.माह के मध्य में आपके परिवार में मांगलिक कार्य होंगे लेकिन कुछ परम्परा को लेकर थोड़ी विवाद बनेगा.  

 व्योपार तथा नौकरी 

        व्योपार में यह माह बहुत ही बढ़िया रहने वाला वाला है आपके व्योपार में खूब लाभ होगा.व्योपार को लेकर यात्रा बनेगी व्योपार में कुछ नए मित्र बनेंगे आपको अपने व्योपार को लेकर नया रणनीतिक बनाना पड़ेगा जो आपके लिए उत्तम रहेगा आप रियल स्टेट कपड़ा ,मनोरंजन तथा संचार परामर्श क्षेत्र में व्योपार कर रहे है उनको लाभ मिलेगा.नौकरी करने वाले को कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा सूर्य शनि तथा बुध की दिर्ष्टि आपके दशम भाव पर बनेगा जिसे आपके नौकरी में मन प्रसन्न रहेगा .आप अपना कार्य से बहुत प्रसन्न रहेगें.

शिक्षा तथा करियर  

विधार्थियों को इस माह संभल कर रहने की जरुरत है जो लोग प्राइमरी शिक्षा की पढाई कर रहे है आपके पढाई में माता -पिता के द्वारा कोई ठोस निर्णय ले सकते है आपके पंचम भाव के स्वामी छठे भाव में है जिसके कारण कॉलेज शिक्षा की पढाई कर रहे उनको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.जो लोग इंजीनियरिंग तथा डॉक्टरी की पढाई कर रहे है उनको सफलता मिलेगी.करियर में आपको कई तरह से परेशानी होगी.इस परेशानी का मूल कारण आलस रहेगा अगर नौकरी करना है आपको आलस को निकलना पड़ेगा. नौकरी में किसी के साथ विवाद नहीं करे परेशानी बढ़ जाएगी.

प्रेम जीवन

 प्रेम जीवन में अनुकूल रहेगा आप अपने प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे आपके पंचम भाव में राहु बैठे है जिसके कारण आपके प्रेम सम्बन्ध में मजबूती बनेगी आप अपने प्रियतम से खुश रहेंगे.14 मार्च को सूर्य आपके पंचम भाव में गोचर करेगे जिसके कारण आपके प्रेम सम्बन्ध में अनबन बन जायेगा इस समय आप अपने प्रेम सम्बन्ध के अहमियत को समझे उनके स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या बनेगी.जो लोग विवाहित है उनके दाम्पत्य जीवन बहुत ही अनुकूल रहने वाला है.पत्नी के साथ खूब मौज मस्ती करेगे,आप दोनों में संचार और आपसी समझ बढ़ जाएगी.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य आपका बढ़िया रहने वाला है आपको सिर्फ चोट चपेट से परेशानी होगी पेट सम्बंधित समस्या बनेगी.पानी समय से पिए उत्तम रहने वाला है .मानसिक रूप से आप इस माह स्वस्थ्य रहेंगे 

लकी नंबर  7  लकी कलर  सलेटी 

उपाय

प्रत्येक शनिवार को शनि का पूजन करे तथा कला तील का दान करे लाभ होगा .

मछली को दाना डाले आपके लिए उत्तम रहेगा .

धनु राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

पारिवारिक जीवन 

     पारिवारिक जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहने वाला है पारिवारिक कार्य बढ़ जायेगा.जिसके कारण परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं दे पाएंगे आपके कुंडली में तीसरे भाव में सूर्य बुध तथा शनि बैठे है जिसके कारण परिवार में मतभेद बन जायेगा रिश्तेदार के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा शुक्र तथा मंगल आपके दुसरे भाव में है भाई बहन के साथ सम्बन्ध मजबूत बनेगा.आपके पड़ोसी के साथ सम्बन्ध मधुर बनेगा कुछ नया करने का प्रयास करेगे आपका आय ठीक रहेगा. समाज में आपका सकारात्मक छवि बनेगी.माह के अंतिम सप्ताह में आपके माता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. 

 व्योपार तथा नौकरी 

          व्योपार के लिए माह के शुरुआत में ठीक नहीं रहेगा. व्योपार में उधारी पैसा ज्यादा जायेगा.व्योपार में कई तरह से तकलीफ बनेगी.जो लोग साझे में व्योपार किए है व्योपार को लेकर आप दोनों के रिश्ते में तनाव बनेगा 15 मार्च के बाद आपके व्योपार ठीक चलेगा लेकिन इस समय लेनदेन नहीं करे ग्राहक की आवश्कता को तुरंत प्रभावी ढंग से पुरा करे. नौकरी करने वाले के लिए आपके दशम भाव में केतु बैठे है तथा चौथे भाव में राहु है मंगल और शुक्र दुसरे भाव में बैठने के कारण सहकर्मी के साथ आपका व्योहार आपको ठीक रखना पड़ेगा.कार्य क्षेत्र में आपको कठिनाई होगी.सहकर्मी अगर सहयोग करेगे तब आपका नौकरी ठीक चलेगा 15 मार्च के बाद नौकरी की स्थिति ठीक हो जाएगी.

शिक्षा तथा करियर  

छात्रो के लिए यह माह अपने पढाई को लेकर सजग रहने की जरुरत है अपना ध्यान पढाई में लगाए आपके पंचम भाव के स्वामी दुसरे भाव में शुक्र के साथ बैठे है जिसके कारण शिक्षा के क्षेत्र में कमजोरी बनेगी.15 मार्च के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना प्रदर्शन ठीक रहेगा उच्य शिक्षा के क्षेत्र में पढाई करने वाले को उनका बौधिक क्षमता मजबूत बनेगा साथ ही अपना प्रदर्शन और उपलब्धि खूब प्राप्त होगी.करियर में आपको सजग रहना पड़ेगा आपका कार्य बहुत ही धीमी से होगा आपके अधिकारी आपसे माह के शुरुआत में नाराज रहेंगे 15 मार्च के बाद आपके नौकरी में कार्य ठीक ढंग से चलेगा.

प्रेम जीवन

       प्रेम जीवन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है आपके पंचम भाव में देवगुरु बृहस्पति बैठे है आप अपने प्रेमी के साथ बनी हुई गलतफहमी और बहस हुआ था वह दूर होगा.आप अपने प्रेमी को के साथ समय बितायेगे.आपके प्रेमी से खूब सहयोग मिलेगा साथ ही आपको सहायता करेगे. जो लोग नए प्रेम के सम्बन्ध के बारे में विचार कर रहे है उनको सफलता मिलेगी.वैवाहिक जीवन में माह के शुरुआत में थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन बाद में आपके दाम्पत्य जीवन खुशमय बनेगा  

स्वास्थ्य

     स्वास्थ्य के लिए यह माह उत्तम रहेगा आप के अन्दर उर्जा भरपूर बनी रहेगी.किसी प्रकार के कोई समस्या नहीं बनेगी साथ ही आप मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहेंगे .अगर आपको पहले से किसी तरह के बिमारी से ग्रस्त है उससे भी आपको आराम मिलेगा.आपके मन में नए -नए विचार का समावेश होगा.

लकी नंबर  9  लकी कलर  सफेद

उपाय

प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु का पूजन करे तथा चना दाल का दान करे. 

रविवार को गेहूं का दान करे लाभ मिलेगा .

  मकर राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल।

 सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

पारिवारिक जीवन 

        पारिवारिक जीवन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है.मकान का निर्माण का कार्य आरम्भ करेगे लेकिन खर्च बढ़ जायेगा. बड़ो के साथ आपका मनमुटाव बनेगा. देवगुरु बृहस्पति आपके चौथे भाव में बैठे है आपके दुसरे भाव में सूर्य ,शनि और बुध रहने के कारण आपके पारिवारिक जीवन में थोड़ी तनाव बनेगा.धन को लेकर विवाद बनेगा रिश्तेदार के साथ अनबन बनेगा.इस माह खर्च पर ध्यान देना पड़ेगा संभवतः कर्ज बढ़ जायेगा 15 मार्च तक भाई -बहन का सहयोग मिलेगा.इस समय पारिवारिक जीवन बहुत ही अनुकूल रहेगा. आपका सामाजिक प्रभाव बढ़ जायेगा.

 व्योपार तथा नौकरी 

      व्यापारी के लिए यह माह बहुत ही अनुकूल रहने वाला है व्योपार में खूब लाभ होगा.आपके सप्तम भाव पर मंगल तथा शुक्र की दृष्टी सप्तम भाव पर रहा है जिसके कारण आपके व्योपार में गति बनेगी आपके व्योपार में बाहर से ऑर्डर खूब मिलेगा.आप इस समय खूब मेहनत करेगे जिसे आपका कारोबार में बढ़ोतरी होगी,जो लोग साझे में व्योपार किए है उनके रिश्ते में अनबन बनेगा फिर भी आपका व्योपार ठीक चलेगा.नौकरी करने वाले को अपना कार्य ठीक तरह से करेंगे शुक्र माह के शुरूआत में प्रथम भाव में रहेंगे जिसके कारण आप पूरी लगन के साथ कार्य करेगे.आपके कार्य को लोग प्रसंसा करेगे.बृहस्पति का दिर्ष्टि दशम भाव पड़ रहा है अधिकारी का सहयोग मिलेगा.                                      

शिक्षा तथा करियर  

     छात्रो को इस माह उत्तम रहेगा यह माह आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में हर्षोल्लास बना रहेगा बृहस्पति आपके चौथे भाव में बैठे है जिसे शिक्षा के क्षेत्र में बने हुए कठिनाई दूर होगा जो उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनको सफलता मिलेगी जो लोग रिसर्च के क्षेत्र में पढाई कर रहे है उनका प्रदर्शन बढ़िया रहेगा.राहु तीसरे भाव में है जो छात्र विदेश जाकर पढाई करना चाहते है उनको सफलता मिलेगा. करियर में आपको सफलता मिलेगा आपका कार्य करने की तरीका उच्य स्तर पर रहेगा आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे, जो लोग नौकरी को लेकर विदेश यात्रा करना चाहते है उनको सफलता मिलेगी.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में माह के शुरुआत में बढ़िया रहेगा पंचम भाव के स्वामी शुक्र आपके पहला भाव में बैठे है जिसे आप खूब रोमांटिक रहेंगे जो लोग सिंगल है अपना प्यार का इजहार करेगे मंगल के साथ शुक्र है जिसके कारण जो लोग लम्बे समय से प्रेम सम्बन्ध में है उनको विवाह का प्रस्ताव मिलेगा जिनके प्रेम सम्बन्ध में पहले से अनबन बना हुआ था उनका रिश्ता में मधुरता बन जाएगी. वैवाहिक जीवन में बहुत ही खुशमय रहेगा.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिए यह माह आपको थोड़ी समस्या बनेगी, आपको आंख तथा दांत में समस्या बनेगी 15 मार्च के बाद आपको गले की समस्या बनेगी .इस माह कोई बड़ी बीमारी आपको परेशान नहीं करेगा. छोटी- मोटी बीमारी परेशान करेगा समय से इलाज कराए आप स्वस्थ्य हो जायेगे.

लकी नंबर  6  लकी कलर  हरा 

उपाय मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे साथ ही शनि का पूजन करे लाभ होगा . गणेश जी का पूजन करे .

कुंभ राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल

 सभी लोग जानना चाहते है कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नया समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

  पारिवारिक जीवन 

    पारिवारिक जीवन आपको मिला जुला रहने वाला है .इस समय बात करते समय संयम रखे.अचल संपत्ति को लेकर लाभ होगा राहु आपके दुसरे भाव में बैठे है पारिवारिक विवाद बनेगा ,भय और चिंता के कारण आपको निजी जीवन में विवाद बन जायेगा लेकिन सुलझ भी जल्दी होगा 7 मार्च को शुक्र आपके चन्द्र कुंडली के प्रथम भाव आयेगे इस समय से आपके परिवार में मान -सम्मान बढ़ जायेगा.रिश्तेदार का आना जाना हो सकता है.आपको रिश्तेदार के साथ समय वयोतित होगा.गुरु का मार्गदर्शन मिलेगा आपका खर्च बढ़ जायेगा.

 व्योपार तथा नौकरी 

      आपके व्योपार में परेशानी बढ़ जाएगी.14 मार्च के बाद सूर्य राशि परिवर्तन करेगे राहु के साथ दुसरे भाव में आयेगे मंगल तथा शनि का दृष्टी सप्तम भाव पर पड़ रहा है जिसके कारण व्योपार में समस्या बनेगा. इस समय नया निवेश नहीं करे.साझे में व्योपार किए है आपको संभल कर रहने की जरुरत है .इस समय व्योपार को लेकर कोई नया निर्णय नहीं ले नौकरी करने वाले को बहुत उत्तम रहने वाला है मंगल द्वादश भाव में है आपके कार्य सुचारू ढंग से चलेगा.आपको नौकरी में ज्यादा समस्या नहीं बनेगी सभी कार्य आसानी से निकलेंगे लेकिन 15 मार्च के बाद आप नौकरी में परिवर्तन कर सकते है .

शिक्षा तथा करियर  

      छात्रो के लिए यह माह उत्तम रहेगा आपका ध्यान पढाई पर ज्यादा रहेगा.कालेज में पढ़ने वाले छात्रो के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा आपके पढाई से आपके माता -पिता 

नाराज रहेंगे.अध्यापक भी आपसे नाराज रहेंगे.जो लोग उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है आप अपने प्रोजेक्ट को लेकर चिंतित रह सकते है जो लोग उच्य शिक्षा में प्रवेश पाने के लिए तैयारी कर रहे है वह सफल रहेंगे.करियर में आपको लाभ मिलेगा आपको कार्यक्षेत्र में नौकरी को लेकर विदेश यात्रा बन जायेगा कार्य का बोझ बन जायेगा .  

प्रेम जीवन 

     प्रेम जीवन में बहुत खुशियां प्रदान होने वाली है आपके पंचम भाव के स्वामी पहला भाव में बैठे है जिसके कारण आपके प्रेम संबंध में मजबूती बनेगी आप अपने प्रेमी के साथ खुलकर बात करेगे.आपके प्रेमी आपके साथ खूब रोमांस करेगी.आप अपने प्रेम सम्बन्ध को लेकर घर पर शेयर कर सकते है परिवार के सदस्य आपके प्रेम सम्बन्ध को लेकर प्रसन्न होंगे,जो लोग अविवाहित है वह परिण्यसूत्र में बंध जायेगे .विवाहित लोगो के लिए आपके सम्बन्ध में मनमुटाव बनेगा आप दोनों का गुस्सा बहुत तेज बनेगा . 

स्वास्थ्य

     माह के शुरुआत में थोड़ी परेशानी रहेंगी लेकिन 14 मार्च के बाद आपका स्वास्थ्य में सुधार होगा .दुसरे भाव में राहु तथा द्वादश भाव में मंगल और शुक्र के कारण आपके स्वास्थ्य में तकलीफ बढ़ जाएगी.आपको तेज बुखार बदन दर्द से परेशान रहेंगे .चोट -चपेट की संभवाना बढ़ जाएगी.जिनको रक्तचाप की समस्या है उनको सचेत होकर रहने की जरुरत है.

लकी नंबर  2  लकी कलर  संतरी  उपाय शुक्रवार को मंदिर में दही का दान करे.

घर पर अपराजिता का फुल लगाए भगवान शंकर को फूल पूजन करते समय अर्पित करे परिवारिक सुख उत्तम रहेगा.

मीन राशि मार्च 2024 का मासिक राशिफल

 सभी लोग जानना चाहते हैं कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।

  पारिवारिक जीवन 

     पारिवारिक जीवन आपके लिए मिलाजुला रहेगा परिवार के सदस्य मिलजुलकर कार्य करेगे. परिवार में समारोह होगा उसमे आपका महतवपूर्ण भूमिका रहेगा.आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी.देवगुरु बृहस्पति आपके दुसरे भाव में बैठे है जिसके कारण आपके व्योहार को लोग प्रसंसा करेगे पड़ोसी के साथ सकारात्मक प्रभाव बनेगा.रिश्तेदार के साथ सम्बन्ध सुधरेगा.शनि आपके द्वादश भाव में शनि है जो आपके पारिवारिक सम्बन्ध को बिच -बिच में तनाव बनाएगा आप परिवार के सदस्यों के साथ बात करते समय अपना वाणी को नियंत्रण में रखे,भाई -बहन का सहयोग मिलेगा.आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा .नए वाहन का खरीदारी हो सकता है .

 व्योपार तथा नौकरी 

     व्योपारी के लिए यह माह के शुरुआत में थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा आर्थिक मामलो में आपको धैर्य से काम करना पड़ेगा.अगर आप व्योपार में पहले से निवेश किए है उसमे लाभ होगा इस माह व्योपार में निवेश नहीं करे.व्योपार में शत्रु प्रबल रहेंगे जो लोग साझे में व्योपार किए है उनको संभल कर रहने की जरुरत है माह के मध्य में आपको व्योपार को लेकर यात्रा बनेगी.नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र में परेशानी बढ़ जाएगी.काम का बोझ ज्यादा रहेगा बृहस्पति दुसरे भाव में बैठकर दशम भाव को देख रहे है जिसे नौकरी में आपको अधिकारी का सहयोग मिलेगा कार्यक्षेत्र में आपका निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा.

शिक्षा तथा करियर

     छात्रो के लिए यह माह उत्तम रहेगा,जो लोग कालेज में पढाई कर रहे है उनके शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन बढ़िया रहेगा. आपके पंचम भाव के स्वामी द्वादश भाव में है जिसे उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले के लिए आपको किसी के द्वारा आपको मार्गदर्शन मिलेगा जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको थोड़ी इंतजार करना पड़ेगा .करियर के लिए यह माह बहुत ही अनुकूल रहेगा जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में है उनको थोडा इंतजार करना पड़ेगा जो लोग निजी नौकरी कर रहे है आपके कार्य का बोझ बढ़ जायेगा लेकिन आपके काम का प्रसंसा होगा .  

प्रेम जीवन

     प्रेम जीवन में आपके लिए मिलाजुला रहेगा मंगल और शुक्र का दिर्ष्टि पंचम भाव पर पड़ रहा है आपके प्रेम सम्बन्ध मजबूती आएगी साथ में आप प्रेमी के साथ आकर्षित रहेंगे आप अपने प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे.15 मार्च के बाद आपके प्रेम सम्बन्ध में तनाव बनेगा. इस समय आप प्रेमी के साथ व्योहार ठीक रखे विवाद से दूर रहे.वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा मंगल का दिर्ष्टि सातवे भाव पड़ने के कारण दाम्पत्य जीवन में परेशानी बन जायेगा.आप अपने पत्नी के साथ व्योहार सरल रखे .आपके प्रेम में बढ़ोतरी होगी .

स्वास्थ्य

      स्वास्थ्य इस माह ठीक नहीं रहेगा.स्वास्थ्य में थोड़ी सी लापरवाही आपको ज्यादा परेशान कर देगा ,आपके चन्द्र कुंडली के द्वादश भाव में शनि सूर्य के कारण आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा आपको इस समय बैचैनी, सिर दर्द ,दुर्घटना की शिकार हो सकते है जिनको रक्त सम्बन्धी समस्या है उनको संभलकर रहने की जरुरत है .

लकी नंबर  4  लकी कलर  आसमानी 

उपाय प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु का पूजन करे तथा चना दाल का दान करे. प्रत्येक दिन पीला चन्दन मस्तक पर लगाए 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा   

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 

8080426594/9545290847

Yr. Contribution: Ac
Name: Himalaya Gaurav Uttrakhand Bank : State Bank of India, CA;
30023706551  ifs code; SBIN0003137
Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *