जन्मदिन नरेन्द्र मोदी ; मां हीराबा ने सुखड़ी बेटे के लिए बनवाई है

modi-motherमोदी को सुखड़ी नामक गुजराती मिठाई काफी पसंद- अपने बेटे को जन्मदिन के मौके पर उपहार ;  www.himalayauk.org (Newsportal) 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंच गए। कल वे अपने 66 वें जन्मदिन के मौके पर आदिवासी बहुल जिले दाहोद के लीमखेडा में एक इरीगेशन प्रोजेक्ट समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद नवसारी में हैंडीकैप्ड लोगों को हेल्पिंग इक्विपमेंट का वितरण करेंगे। उधर, बनारस में मोदी के समर्थक 66 किलो लड्डू बांटकर जश्न मनाएंगे। अपने जन्मदिन के मौके पर मोदी गांधीनगर में मां हीराबा से मिलेंगे। हीराबा फिलहाल अपने मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर गुजरात में हैं. जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की इस यात्रा की गुजरात बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है. जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए विशाल मंच बनाया गया है, वहीं मोदी के जन्मदिन के मौके पर पांच लाख नरेंद्र मोदी एप्प को डाउनलोड करने का भी कार्यक्रम रखा गया है. लेकिन इन सब तैयारियों से ज्यादा खास तैयारी कहीं और हो रही है. औऱ ये सबसे खास तैयारी कर रही हैं उनकी मां हीराबा. पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि मोदी को सुखड़ी नामक गुजराती मिठाई काफी पसंद है, ऐसे में हीराबा ने सुखड़ी बेटे के लिए बनवाई है. गुजराती परंपरा के मुताबिक अपने बेटे को जन्मदिन के मौके पर उपहार भी देती है मां. पिछली बार यानी 17 सितंबर 2015 को जब मोदी अपनी मां से गांधीनगर में आकर मिले थे, तो हीराबा ने उन्हें पांच हजार एक रुपये नकद और गीता की प्रति भेंट की थी. मोदी ने इस राशि को कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर दिया था. ऐसे में इस दफा हीराबा बेटे नरेंद्र को आशीर्वाद के साथ और क्या उपहार देंगी, इस पर भी निगाह होगी.
जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री मोदी की सुबह की शुरुआत होगी अपनी मां हीराबा से मुलाकात के साथ. मोदी सुबह सात बजे के करीब वो अपनी मां से मिलने अपने छोटे भाई पंकज मोदी के गांधीनगर स्थित घर जाएंगे, जहां हीराबा रहती हैं. इससे पहले मोदी की अपनी मां से मुलाकात दिल्ली में हुई थी, जब मोदी के पीएम बनने के बाद हीराबा पहली बार दिल्ली आकर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सेवन आरसीआर में रही थीं. मोदी ने खुद उस मुलाकात की तस्वीरें सोशल साइट ट्वीटर पर जारी की थीं. मां और बेटे की वो मुलाकात इस साल मई महीने में हुई थी.
हालांकि पीएम बनने के बाद मोदी की अपनी मां से कल तीसरी मुलाकात ही होगी. 27 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी अपनी मां से सीधे 17 सितंबर 2014 को मिले थे, जब वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेहमानवाजी के लिए अहमदाबाद आए थे और सुबह-सुबह मां से मुलाकात की थी. उसके बाद हीराबा इस साल मई में दिल्ली गईं और करीब हफ्ते भर तक अपने सबसे लाड़ले बेटे के साथ प्रधानमंत्री आवास में रहीं और 15 मई 2016 को वापस गांधीनगर लौटी थीं. इसके बाद पीएम मोदी का तीन बार गुजरात आना हुआ, लेकिन वो अपनी मां से नहीं मिल पाए. ध्यान रहे कि हीराबा को काफी पहले से इस बात का भरोसा था कि उनका बेटा गुजरात का सीएम ही नहीं देश का पीएम भी बनेगा. ये बात हीराबा ने 2012 में भी गुजरात विधानसभा चुनावों में मोदी की जीत की हैट्रिक के बाद की थी. भरोसा तो पार्टी की गुजरात इकाई को भी है, लेकिन अलग तरह का. भरोसा ये कि बतौर सीएम गुजरात में बीजेपी को तीन-तीन दफा विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने वाले मोदी अब बतौर पीएम 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों की वैतरणी बीजेपी को पार करा पाएंगे. मोदी भी शायद इसे समझ रहे हैं. इसीलिए यात्रा के साथ रैली और उद्घाटन कार्यक्रम भी कर रहे हैं.
बतौर प्रधानमंत्री मोदी की ये सातवीं गुजरात यात्रा है और पिछले 32 दिनों के भीतर तीसरी यात्रा. मोदी इससे पहले पंद्रह अगस्त को बीएपीएस संस्था के अगुआ प्रमुख स्वामी को श्रद्धांजली देने के लिए बोटाद जिले के सारंगपुर कस्बे में आए थे, तो सौनी सिंचाई परियोजना के उदघाटन के सिलसिले में जामनगर जिले के सणोसरा गांव में तीस अगस्त को रैली संबोधित करने. तीस अगस्त की रैली बतौर पीएम मोदी की गुजरात में पहली सार्वजनिक रैली थी, जिसमें एक लाख से भी अधिक लोग शामिल हुए थे. मोदी कल भी एक के बाद एक दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. पहली रैली मध्य गुजरात के आदिवासी बहुल दाहोद जिले के लिमखेड़ा में होगी, जहां मोदी एक साथ वनवंधु कल्याण योजना के तहत सिंचाई से जुड़ी सात बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिस पर कुल 4800 करोड़ रुपये की रकम खर्च होनी है.
मोदी का कल के दिन दूसरा औपचारिक कार्यक्रम दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में है. इसके तहत नवसारी शहर के साई गरबा मैदान पर मोदी दिव्यांगों से मुखातिब होने वाले हैं. यहां पर एक साथ तीन विश्व रिकॉर्ड भी बनाने की तैयारी है. पहला रिकॉर्ड एक हजार व्हील चेयर सवार बच्चों की तरफ से मोदी के लिए हैप्पी बर्थडे जैसा डिजाइन व्हील चेयर के जरिये बनाने का है. दूसरा रिकॉर्ड करीब बाइस सौ दिव्यांगों को एक साथ डिजिटल हियरिंग एड मशीन देने के साथ बनाया जाएगा, तो तीसरा रिकॉर्ड एक हजार ट्राइसाइकिल दिव्यागों को देने का है.
इन तीनों कार्यक्रमों का आयोजन केंद्र सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय और नवसारी जिला प्रशासन ने मिलकर किया है. आयोजकों का दावा है कि इससे पहले इस स्तर पर दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है. दिव्यांगों से जुड़े इन कार्यक्रमों के बाद मोदी वही रैली भी संबोधित करने वाले हैं, जहां बड़ी तादाद में आम लोगों को भी जुटाया जाना है. इस कार्यक्रम को पूरा करने के बाद मोदी सूरत एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए शाम सवा पांच बजे रवाना हो जाएंगे.
गुजरात के चुनाव में जीत के लिए पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे है. तो मोदी भी शायद इसी जुगत में हैं. यही वजह है कि अपने गृह राज्य में आने की प्रिक्वेंसी बढ़ा दी है और सवा महीने से भी कम समय में तीसरी दफा गुजरात के दौरे पर हैं. आने वाले दिनों में पीएम मोदी का गुजरात दौरा और तेज ही होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *