2019 में हिमालय जाने की तैयारी कर लेना नरेंद्र मोदी

modi govt2019 में हिमालय जाने की तैयारी कर लेना नरेंद्र मोदी
गाय के नाम पर देश में राजनीति के ग्यारह महीने बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाय पर बोले. अपने टाउनहॉल कार्यक्रम में डेढ़ घंटे के संबोधन के आखिरी वक्त में उन्होंने गाय पर चुप्पी तोड़ी. गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की बात कही लेकिन हिंदू महासभा पीएम के बयान के खिलाफ खड़ी हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। पीएम ने कहा कि कई लोगों ने गऊ रक्षा के नाम पर अपनी दुकानें चला रखी हैं। ऐसे में गाय की रक्षा करने में लगे लोग पीएम मोदी से गुस्सा हो गए। ऐसे लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भी निकला। इसमें से ज्यादातर लोग ऐसे थे जो अबतक बीजेपी के समर्थन में थे। ये सभी लोग पीएम के बयान से नाराज थे। अपने ट्वीट में कोई पीएम को समझा रहा था, तो कोई धमकी दे रहा था। इसके लिए #गर्व_से_कहो_गौरक्षक_है ‘ट्रेंड भी कर रहा था।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्जी गौसवकों पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि गौसवकों के नाम पर लोगों ने अपनी दुकानें खोल ली हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें यह सब देखकर बहुत गुस्सा आता है। मोदी ने बताया कि कुछ लोग रात में गैर कानूनी काम करते हैं और दिन में गौसेवक बन जाते हैं। मोदी ने राज्य सरकारों से ऐसे लोगों का लेखा-जोखा तैयार करने को भी कहा। मोदी ने दावा किया कि 70-80 प्रतिशत लोग नकली गौ-सेवक हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर गाय कत्ल की वजह से नहीं प्लास्टिक खाने से मरती हैं। एक बार मैंने देखा कि एक गाय के पेट में से पूरे दो बाल्टी प्लास्टिक निकला। ऐसे गौ सेवकों से मेरा अनुरोध है कि वे गाय का प्लास्टिक खाना बंद करवा दें और लोगों द्वारा प्लास्टिक फेंकना बंद करवा दें तो वह असली सेवा होगी।’

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा, ” अगर गौ रक्षा में कुछ घटनाये हो जाती हैं तो मारपीट करने वालों को जेल भी भेजा जाता है. लेकिन 70-80 फीसदी लोगों को अपराधी कहना गलत है.” मुन्ना कुमार ने कहा, ”2014 के चुनाव में मोदी ने गौ हत्या पर रोक लगाने का वादा किया था, लेकिन गौ हत्या बढ़ गयी. अगर एक भी गौ रक्षक गिरफ्तार हुआ तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे. मोदी संसद में ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.”
कल बरसे थे पीएम मोदी
गाय की सेवा के नाम पर ठेकेदारी करने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा संदेश दे दिया है. गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी. गाय के पीछे अब छुपकर अपराधी अब नहीं रह पाएंगे.
कल टाउनहॉल में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ”मोदी ने कहा, ”कभी-कभी गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं. मुझे इतना गुस्सा आता है…. ये लोग पूरी रात एंटी सोशल एक्टिविटी करते हैं. लेकिन दिन में गोरक्षक का चोला पहन लेते हैं.”
गाय नाम पर उखड़ा था सियासत का खूंटा
पिछले साल सितंबर में, जब उत्तर प्रदेश के दादरी में गाय का मीट खाने की अफवाह फैलाकर अखलाक को पीट पीट कर मार डाला गया था. इतना सबकुछ हुआ तब प्रधानमंत्री चुप रहे. हालत ये हो गई कि इसी हफ्ते प्रधानमंत्री के ही एक विधायक ने ये तक कह दिया कि जो गुजरात में हुआ वो ठीक हुआ. गोरक्षा के नाम पर पीटा गया तो ठीक हुआ.
गुजरात में गाय के नाम पर पीटने वाले, मध्य प्रदेश में गाय की रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले, हरियाणा में गोबर खिलाने वाले और ऐसी गुंडगार्दी करने वालों के समर्थन में खड़े अपने नेताओं को अब प्रधानमंत्री ने सीधा संदेश दिया है. बहुत हुआ. अब बस करो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *