पंजाब; सिद्वू का नाम दूसरी लिस्‍ट में भी नही

सिद्धू को लेकर सस्‍पेंस- क्‍यां कांग्रेस से ही लडेगे-  www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
कांग्रेस के एक सूत्र के मुताबिक, ‘बादल पंजाबी हैं और इनसाइडर भी लेकिन हम शिरोमणी अकाली दल सरकार के खिलाफ सरकार विरोधी लहर की ओर देख रहे हैं. पंजाब की जनता कुशासन, लचर शासन-व्यवस्था, अपराध और ड्रग्स की लत में बढ़ोतरी होने से तंग आ चुकी है. लिहाजा पंजाब का नेतृत्व एक पंजाबी के हाथ में होना चाहिए और ऐसा शख्स पंजाब दा कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं.
कांग्रेस रणनीतिकारों की टीम के बेहद करीब सूत्र ने बताया कि, ‘पंजाब कांग्रेस और इसके प्रमुख कैप्टर अमरिंदर सिंह की पूरी ब्रांडिंग ही पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के इर्द-गिर्द की गई है. ताकि पंजाब के मतदाताओं पर इसका भरपूर असर हो सके. ”पंजाबी बनाम गैर पंजाब” की भावना को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित किया जाएगा.’
समूचे पंजाब में कांग्रेस अपनी स्वीकार्यता को बढ़ाने में जुटी हुई है. तभी पार्टी ने ‘इनसाइडर बनाम आउटसाइडर’ जैसे मुद्दे का राग अलापना शुरू किया है. पार्टी के लिए नई सियासी गीत के बोल हैं – ‘गैरों दा हाथ डोर ना देनी, गैर तां होंदे गैर…घर दा बंदा होवे जेहरा, घर दी मांगे खैर…मिट्टी की रग-रग जाने, अगला पिछला सब पहचाने.’
पंजाब चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इस बीच बड़ी खबर ये हैं कि इस कांग्रेस की इस लिस्ट में भी नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है.
इसके अलावा कांग्रेस में शामिल हो चुके पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह को भी इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है. कांग्रेस ने पंजाब से अब तक कुल मिलाकर 110 नामों का ऐलान कर दिया है. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं.
कल राहुल गांधी से मिले थे सिद्धू
सिद्धू ने कल राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली थी. इस मुलाकात के बाद ये तय माना जा रहा था कि सिद्धू और कांग्रेस में डील पक्की हो गई है. सिद्धू के अमृतसर से चुनाव लड़ने की भी खबर आयी थी.
कांग्रेस ज्वाइन कर चुकीं हैं सिद्धू की पत्नी
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने अभी भी सस्पेंस बनाया हुआ है. कांग्रेस अभी कह रही है कि सिद्धू पार्टी में शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *