महामारी एक बार फिर भयावह ; चुनावी रैलियों को लेकर सवाल- आज दिल्ली में 5,500 मामले, शनिवार और रविवार को कर्फ्यू
4 JAN 2022 (Himalayauk) देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.24% हो गया है। अभी देश में 1,71,830 एक्टिव केस हैं। कुल 3,43,06,414 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। मृतक संख्या 4,82,017 पहुंच गई है। चुनावी रैलियों को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। चुनावी रैलियों को आयोग को सभी पार्टियों से मीटिंग कर इसके बारे में फैसला लेना चाहिए। दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. ‘‘शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा. लोगों से अनुरोध किया जाता है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.’’
ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच फ्रांस के वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक और वेरिएंट आईएचयू (IHU Variant) का पता लगाया है. IHU Variant 46 बार अपना रूप बदल चुका है. माना जा रहा है कि ये बेसिक कोविड के मुकाबले ज्यादा टीका प्रतिरोधी और संक्रामक है.
बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के इलाज से संबंधित खर्चों को कवर करने वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में ओमिक्रोन से होने वाले संक्रमण का इलाज भी शामिल होगा। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने कहा कि सामान्य और स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की सभी कंपनियों द्वारा जारी सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां, जो कोविड-19 के उपचार से संबंधित खर्चों को कवर करती हैं, वह ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों को भी कवर देगी।
नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की आवश्यकता होती है और सभी संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग बहुत मुश्किल काम है।
देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों को देखते हुए बीमा नियामक ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को अपने सभी नेटवर्क प्रदाताओं और अस्पतालों के साथ समन्वय का एक प्रभावी तंत्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में पॉलिसीधारक को कैशलेस भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। इससे पहले अप्रैल, 2020 में भी कोविड-19 की पहली लहर के दौरान अस्पतालों में इलाज का खर्च वहन करने वाली सभी बीमा कंपनियों को कोविड-19 के इलाज से संबंधित खर्च वहन करने को कहा गया था।
देश में कोरोना महामारी एक बार फिर भयावह होती जा रही है। ताजा खबर यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और हाल के दिनों में सम्पर्क में आए लोगों से जांच करने के लिए कहा।
बीते कुछ दिनों से पूरे देश में न सिर्फ कोविड-19 संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, बल्कि इनमें ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीते 30 दिन में ओमिक्रोन संक्रमण के 1700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 510 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे है, वहीं दिल्ली में (351), केरल (156), गुजरात (136), तमिलनाडु (121) और राजस्थान (120) में भी इसका संक्रमण बढ़ रहा है।
केजरीवाल ने 2 जनवरी को लखनऊ में और 3 जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में रैली की थी। तब केजरीवाल बिना मास्क के नजर आए थे। आशंका है कि कहीं केजरीवाल के कारण इन दोनों स्थानों पर सैकड़ों लोग तो कोरोना पीड़ित नहीं हो गए?
महाराष्ट्र से खबर है कि मंत्री एकनाथ शिंदे को भी कोरोना हो गया है। इससे पहले मंगलवार सुबह केजरीवाल ने भी ट्वीट किया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके सभी कार्यक्रम और बैठकें रद्द कर दी गई हैं।
इरडा ने सोमवार को निजी बीमा कंपनियों के गैर-कार्यकारी निदेशकों, प्रबंध निदेशकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और पूर्णकालिक निदेशकों के पारिश्रमिक पर दिशानिर्देशों को संशोधित करने का प्रस्ताव दिया। इसके अनुसार सीईओ, प्रबंध निदेशक और पूर्णकालिक निदेशकों के पारिश्रमिक को निश्चित वेतन, अन्य लाभों और परिवर्तनीय वेतन के बीच विभाजित किया जाएगा। आईआरडीए के मसौदा प्रस्ताव के अनुसार, निश्चित वेतन तर्कसंगत होना चाहिए और अन्य लाभों सहित सभी निश्चित वस्तुओं को निश्चित वेतन के हिस्से के रूप में माना जाना चाहिए। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने बीमा कंपनियों के गैर-कार्यकारी निदेशकों और प्रबंध निदेशकों/मुख्य कार्यकारी अधिकारियों/पूर्णकालिक निदेशकों के पारिश्रमिक पर मसौदा दिशानिर्देशों पर 19 जनवरी तक टिप्पणी मांगी है।
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, परिवार के एक सदस्य और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन परिवार और स्टाफ के सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन में रहने और कुछ दिनों बाद दोबारा कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।
सर्दियों की धूप ठंड से बचाने के अलावा आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करने में मदद करती है. इस मौसम की धूप न सिर्फ आपकी शरीर में गर्मी पैदा करती है, बल्कि शरीर में विटामिन डी (Vitamin-D) की कमी को भी पूरा करती है. बता दें कि कोरोना (Corona) से लड़ने के लिए शरीर में विटामिन-डी सही मात्रा में होना जरूरी है. धूप विटामिन डी का नेचुरल और सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है, इसके साथा ही ये कोरोना (Corona virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) से बचाने में भी कारगर साबित हो सकती है धूप सेंकने से हमारे शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन पैदा होता है. इस हार्मोन के होने से अच्छी और सुकून की नींद आती है. साथ ही इससे मानसिक तनाव भी कम होता है.
Himalayauk Newsportal Mob. 9412932030