सिंधिया और दिग्विजय की खुली जंग से राहुल को आया गुस्सा & TOP NEWS 1 NOV 18
# व्हॉट्सएप अब यूजर्स को प्राइवेट रिप्लाई का फीचर #बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे# कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका #दिग्विजय सिंह और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी कहासुनी # सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को फटकार लगाई# #भारतीय जनता पार्टी के विधायक की सदस्यता रद्द #दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैूच ऑफ यूनिटी के अनावरण के वक्त समारोह में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद थे, वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की कमी सबको खल रही थी। दाती मदन महाराज पर यौन उत्पीड़न का एक और गंभीर आरोप
व्हॉट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया बीटा अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस अपडेट की मदद से अब यूजर्स को प्राइवेट रिप्लाई का फीचर मिलेगा. हालांकि ये कोई बड़ा फीचर नहीं है क्योंकि ये पहले ही कई सारे इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस में आ चुका है.
नए प्राइवेट रिप्लाई फीचर की मदद से यूजर्स अगर ग्रुप में चैट कर रहा है तो वो उस दौरान किसी दूसरे यूजर्स को ग्रुप में प्राइवेट रिप्लाई कर सकता है वो भी बिना किसी दूसरे यूजर्स की जानकारी के. इससे पहले आप स्क्रीनशॉट लेकर सेंडर को भेजते थे या उसे अलग से बताते थे. वहीं अब आप किसी भी मैसेज को व्हॉट्सएप ग्रुप में देखने के लिए तीन डॉट पर क्लिक कर सकते हैं और प्राइवेट रिप्लाइट ऑप्शन को देख सकते हैं. प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सेंडर के चैट विंडो में मैसेज ओपन हो जएगा. ये फीचर ठीक रिप्लाइ मैसेज की तरह काम करेगा.
1. सबसे पहले सेंडर के मैसेज को चुने और उसके बाद तीन डॉट पर क्लिक करें. इसकी मदद से आप प्राइवेट में रिप्लाई कर पाएंगे.
2. फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप में चैट के दौरान ग्रुप में मौजूद किसी भी अपने दोस्त को प्राइवेट में मैसेज कर सकते हैं. बता दें कि ये फीचर दूसरे मैसेज सर्विस में इनकॉगनिटो मोड के रुप में मौजूद है. व्हॉटस्एप का प्राइवेट रिप्लाई फीचर वर्जन 2.18.335 पर उपलब्ध है.
###################
बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे.
नई दिल्ली: राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई टलने के बाद मांग उठ रही थी कि सरकार कानून बना कर मंदिर बनाने का रास्ता साफ करे. राकेश सिन्हा के प्राइवेट मेंबर बिल की बात कहने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. शिवसेना ने खुलकर राकेश सिन्हा के प्रस्ताव का समर्थन किया है.
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब सरकार उनकी है तो प्राइवेट मेंबर बिल की बात करके मूर्ख क्यों बना रहे हैं. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राकेश सिन्हा के प्रस्ताव का स्वागत किया है. साक्षी महाराज ने कहा है कि इससे संसद में असली-नकली रामभक्त और शिवभक्त की पहचान हो जाएगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि राम या अल्लाह नहीं जनता वोट देगी.
राम मंदिर के लिए कुछ भी, तारीख बता दीजिए: शिवसेना
”शिवसेना ने राकेश सिन्हा के प्रस्ताव का समर्थन किया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘कृपया बिल लाइए, हम आपका समर्थन करेंगे. राम मंदिर के लिए कुछ भी लेकिन कृपया करके राम मंदिर निर्माण की तारीख बता दीजिए. जय श्रीराम”
ना राम ना अल्लाह जनता 2019 में वोट करेगी: फारुख अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ”बीजेपी को लगता है कि राम उन्हें 2019 में चुनाव जिता देंगे. भगवान उनकी चुनाव जीतने में मदद नहीं करेंगे. ना राम वोट करेंगे ना ही अल्लाह वोट करेंगे, जनता वोट करेगी.”
प्राइवेट मेंबर बिल के नाम पर मूर्ख क्यों बना रहे?- कांग्रेस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”मूर्ख बनाने की राजनीति ना करें, अयोध्या एक्ट 1994 तो पहले से है तो कौन सा बिल? ला भी कैसे सकते हैं? या तो ये मूर्ख बनाने की राजनीति है या फिर इतिहास नहीं पता. राकेश सिन्हा ये बताएं कि प्राइवेट मेंबर बिल की बात करके लोगों को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं? जब सरकार ही उनकी है तो फिर काहे का प्राइवेट मेंबर बिल.
पवन खेड़ा ने कहा, ”जब विकास के किसी काम पर जवाब नहीं दे पा रहे तो ये सब क्या कर रहे हैं. ये जवाब दें कि जब 1994 में अयोध्या एक्ट बना था, शंकर दयाल शर्मा ने घोषणा की और कांग्रेस के गृहमंत्री बिल लेकर आए तब बीजेपी अध्यक्ष सुंदर सिंह भंडारी ने बिल का विरोध क्यों किया था?”
असली और नकली रामभक्त का पता चल जाएगा: साक्षी महाराज
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ”अब राम मंदिर बनने की आशा सिर्फ दो माध्यमों से है, या तो अध्यादेश या फिर जमीन अधिग्रहण. जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी तक का टाइम दिया. उससे इसलिए आशा नहीं की जा सकती क्योंकि देर से किया गया न्याय भी अन्याय से कम नहीं होता है.”
साक्षी महाराज ने कहा, ”राकेश सिन्हा बिल लाएंगे तो उनका बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं. इससे संसद में पता चल जाएगा कि जो राम भक्त और शिवभक्त बने घूम रहे हैं, वो असली हैं या नकली हैं. राहुल गांधी अगर असली शिवभक्त और रामभक्त हैं तो समर्थन देंगे नकली हैं तो नहीं देंगे.”
###############################
कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका
नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कार्ति को विदेश जाने की इजाज़त देने पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. INX मीडिया मामले में CBI के रेड कॉर्नर नोटिस के चलते कार्ति को हर बार विदेश जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट से इजाज़त लेनी पड़ती है.
अब तक 5 से 6 बार उनकी अर्ज़ी को जल्द सुन कर कोर्ट उन्हें विदेश जाने की इजाज़त दे चुका है. लेकिन आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जल्द सुनवाई की मांग ठुकराते हुए कहा, “आपका विदेश जाना इतना ज़रूरी मसला नहीं कि उसे दूसरे मामलों पर प्राथमिकता दी जाए. आप भारत में ही रहें.”
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति यू. यू. ललित और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ की बेंच ने कहा कि कार्ति चिदंबरम का विदेश जाना कोई जरूरी मुद्दा नहीं है जिसकर तुरंत सुनवाई की जरूरत हो. तुरंत सुनवाई से इंकार करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि न्यायाधीशों के पास उनकी क्षमता से ज्यादा मामले हैं.
हाइकोर्ट में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की सुनवाई भी 26 नवंबर तक टल गई है. तब तक उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक भी जारी रहेगी.
#######################
दिग्विजय सिंह और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी कहासुनी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार रात हुई बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी कहासुनी हो गई. यह बैठक राहुल गांधी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई थी.
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया आपस में भिड़ गए. शुरुआती बहस कुछ ही देर में तीखी नोक-झोंक में बदल गई. दोनों में काफी समय तक तू-तू-मैं-मैं भी चलता रहा. यह सब कुछ राहुल गांधी की मौजूदगी में हुआ.
दोनों के बीच जब बात नहीं बनी तो विवाद सुलझाने के लिए राहुल गांधी को तीन सदस्यीय समिति बनानी पड़ी. सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया और दिग्विजय की खुली जंग से राहुल के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था.
तीन सदस्यीय समिति के सदस्यों अशोक गहलोत, वीरप्पा मोइली और अहमद पटेल की इस समिति ने पार्टी के वॉर रूम 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड में रात 2.30 बजे तक मामले को सुलझाने के लिए बैठक की. लेकिन समिति की बैठक में पूरा मामला नहीं सुलझ सका, इसलिए आज सुबह 9 बजे से फिर बैठक जारी है. पार्टी की ओर से सभी नेताओं को इस विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो रही है, जो 9 नवंबर तक चलेगी. इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने 5 नवंबर तक अपनी सभी सूचियां जारी करने की संभावना जताई है. वहीं बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
वही इसके अलावा एक अन्य समाचार के मुताबिक-
इंदौर में व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक आइसक्रीम की दुकान पर गये और आइसक्रीम खाया, तो वह शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर आ गये. दरअसल, आइसक्रीम की दुकान पर राहुल गांधी ने जिस लहजे में कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ सिंह को संबोधित करके आइसक्रीम खाने के लिए कहा, उस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर पड़ी और उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी को घेरा. राहुल गांधी ने आइसक्रीम की दुकान पर कहा- ‘कमल, आइसक्रीम अच्छी है’. राहुल के इसी बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाए और कहा कि आखिर वह अपने से बड़े को ऐसे कैसे संबोधित कर सकते हैं? दरअसल, मध्य प्रदेश की सियासत में भी सभी दलों के नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और इन सब पर वहां की जनता की भी नजर है. बुधवार को इंदौर में राहुल गांधी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच एक आइसक्रीम की दुकान ‘ 56 दुकान’ पर कुछ देर का ब्रेक लिया. इस दौरान उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. जैसे ही राहुल गांधी आइसक्रीम खाने वाले थे, उन्होंने एक बच्चे को पास में देखा और उसे आइसक्रीम ऑफर किया. राहुल गांधी ने कहा- हेल्लो, आइसक्रीम लोगे? इसके बाद बच्चे ने आइसक्रीम ले ली और खाने लगा. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा- ‘कमल, आइसक्रीम बहुत अच्छी है, तुम भी खाओ.’ इसके बाद कमलनाथ के पहले नाम से संबोधित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की शिवराज सिंह चौहान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि कमलनाथ ने उनके पिता (राजीव गांधी) के साथ काम किया है. 70-75 साल के शख्स को उसके नाम से बुलाना क्या यही भारतीय संस्कृति है?’ बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी पनामा पेपर वाले बयान को लेकर भी फंस चुके हैं, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को सफाई देनी पड़ी है. इसी को लेकर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. बहुचर्चित पनामा पेपर लीक मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम शामिल होने का आरोप लगाने के अगले ही दिन मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बात से पलट गये. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कथित तौर पर इतने घोटाले हुए हैं कि वह इस सिलसिले में “चकरा” गये थे.
:::::::::::::::::
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को फटकार लगाई.
देश की अदालतों में लगातार बढ़ते मुकदमों को लेकर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पहले ही चिंता व्यक्त कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भी इस मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट को फटकार लगाई.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से 200 जजों की नियुक्ति के प्रोसेस को रोकने पर फटकार लगाई. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अगर आप ये वैकेंसी नहीं भर सकते हैं, तो फिर हम इस काम को संभालेंगे. उसके बाद हम इस प्रक्रिया को सही करेंगे.
सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अभी इस प्रकार का माहौल है कि अगर जज 24 घंटे भी काम करें तो कम पड़ जाए.बता दें कि अभी कुछ दिन पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने भरी कोर्ट में इसपर चिंता जताई थी.
मामलों की जल्द सुनवाई पर चीफ जस्टिस ने कहा था कि मौजूदा परिस्थिति में ऐसा संभव नहीं है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने एक हफ्ते के पांच कारोबारी दिन में 880 केस दायर होते हैं.
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले केसों को कोर्ट की 11 बेंच में बांटा जाता है जिसके चलते प्रत्येक बेंच के सामने कम से कम 40 मामले आते हैं.
########भारतीय जनता पार्टी के विधायक की सदस्यता रद्द
भंडारा जिले की साकोली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश काशीवार की सदस्यता बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने आज रद्द कर दी है।
राजेश भंडारा काशीवार ने भंडारा जिले की साकोली विधानसभा सीट से साल 2014 में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और जीते। लेकिन जिस समय उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा गया था, उस दिन तक वह सरकारी ठेकेदार थे।
जिस कारण बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने राजेश काशीवार की जीत को अवैध ठहराते हुए विधायक की सदस्यता रद्द कर दी है। इस विधानसभा चुनाव में राजेश के प्रतिस्पर्धी कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व एमएलए सेवक वाघाये ने चुनावी शपथपत्र में झूठ बोलने का आरोप लगाते हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
याचिका दाखिल कर उन्होंने राजेश पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।
##### ##### #####
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैूच ऑफ यूनिटी के अनावरण के वक्त समारोह में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद थे, वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की कमी सबको खल रही थी।
नई दिल्ली
कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदना/रम्या ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है। यह ट्वीट माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर थोड़ी ही देर में वायरल हो गया है। रम्या के इस ट्वीट पर तेजी से रिऐक्शन मिल रहे हैं। रम्या ने अपने ट्वीट में सरदार पटेल की ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में पीएम मोदी दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा के पैरों के पास खड़े हैं। इस तस्वीर के साथ रम्या ने जो कैप्शन लिखा है वह आपत्तिजनक है। रम्या ने लिखा है कि Is that bird dropping? जाहिर तौर पर रम्या का इशारा चिड़िया की बीट की तरफ जाता दिख रहा है।
दरअसल इस भव्य मूर्ति के पैरों के पास खड़े पीएम मोदी काफी छोटे नजर आ रहे हैं। रम्या ने इसी को तंज कसने के लहजे में ट्वीट किया है। हालांकि तंज कसते कसते रम्या का कॉमेंट आपत्तिजनक की श्रेणी में पहुंच गया और अब उन्हें सोशल मीडिया पर इसके रिऐक्शन देखने को मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार पटेल के जन्मदिवस (31 अक्टूबर) पर पीएम मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी देश को समर्पित किया। 182 मीटर की स्टैचू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज कसते हुए सरदार पटेल की भुलाने की कोशिश का आरोप लगाया था।
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैूच ऑफ यूनिटी के अनावरण के वक्त समारोह में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद थे, वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की कमी सबको खल रही थी। गांधीनगरसे सांसद और इन दिनों पार्टी में हाशिये पर चल रहे एलके आडवाणी स्टैचू ऑफ यूनिटी के अनावरण के अवसर पर नदारद रहे। इस कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी पर कई सवाल उठे। बीजेपी के ‘लौह पुरुष’ कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और देश के लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल के बीच कई विशेषताएं समान हैं। दोनों देश के उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं।
आडवाणी सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रशंसक हैं। इसके बावजूद उनकी अनुपस्थिति ने कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सवाल उठाने का मौका दिया। हालांकि, इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि वह अपनी मर्जी से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस मामले में जब उनके निजी सचिव दीपक चोपड़ा से संपर्क किया गया तो वह उपलब्ध नहीं हुए।
#######
दाती मदन महाराज पर यौन उत्पीड़न का एक और गंभीर आरोप
शिष्या के साथ दुष्कर्म के मामले में फंसे दाती मदन महाराज पर यौन उत्पीड़न का एक और गंभीर आरोप लगा है। इसी के साथ दाती की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आपको बता दे कि एक महिला ने दाती महाराज के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है।
इसमें दाती के साथ उनके साथियों के नाम भी शामिल हैं। समाज सेविका और महिला पत्रकार ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दाती महाराज और आश्रम संचालिका मां श्रद्धा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस इस्तगासे में पीड़िता ने बताया कि वह भी महिला कल्याण कार्यों से जुडे़ होने के कारण दाती के आलावास स्थित आश्रम जाया करती थी। लेकिन वहां दाती शनि के नाम पर आश्रम में रहने वाली शिष्याओं से दुष्कर्म करता था। प्रार्थी का आरोप है कि इस कार्य में आश्रम संचालिका मां श्रद्धा का भी पूरा सहयोग रहता था।
महिला पत्रकार ने दाती पर लोगों को धर्म के नाम पर डराकर उनसे मोटी रकम वसूलने का भी आरोप लगाया है। प्रार्थियों ने बताया कि दाती के आश्रम में कई शिष्याओं का गर्भपात करवाया जा चुका है। इस इस्तगासे को कोर्ट ने सोजत थाना पुलिस को दर्ज करने का आदेश दिया है।
#########################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
###########################################################