सीएम का चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत होगे-नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ऐलान
27 JULY 2021# Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper# Publish at Dehradun & Haridwar #
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष ने भी पदभार ग्रहण किया।
उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज विधिवत दायित्व संभाल लिया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुचने पर फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के बीच स्वागत किया। भव्य स्वागत हुआ एयरपोर्ट से देहरादून तक जगह-जगह कांग्रेस जनो ने स्वागत किया .
हरीश रावत को कैंपेन कमिटी का अध्यक्ष बनाने और उनके चेहरे के साथ चुनावों में जाने पर गणेश गोदियाल ने कहा, ‘हरीश रावत का चेहरा पूरे प्रदेश में सर्वमान्य है. वही सबसे बड़े नेता हैं, सब लोग उनको पसंद करते हैं. कांग्रेस पार्टी उनके चेहरे के साथ ही चुनाव में जाएंगी. चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, ये चुनाव के बाद पार्टी आलाकमान तय करेगी.’
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के नज़रिये से गुरुवार को कांग्रेस की नई टीम में हरीश रावत को चुनाव कैंपेन की ज़िम्मेदारी दी गई थी. अब पार्टी ने ऐलान किया है कि वही पोस्टर फेस होंगे, पर सीएम होंगे या नहीं, यह बाद में तय होगा.
कांग्रेस नेतृत्व हरीश रावत को प्रदेश में चुनाव अभियान समिति की कमान सौंप चुका है। बुधवार को नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम से ऐन पहले हरीश रावत ने टिप्पणी कर सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि 2022 में मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस का चेहरा दिखाई दे और वह शपथ ले, इसे सुनिश्चित करने का काम हरीश रावत का चेहरा करेगा। पार्टी ने उन्हें यह काम सौंपा है। वह इसे पूरा करेंगे। पूर्व सीएम और कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने कहा कि सोनिया-राहुल की नई टीम मिलकर 2022 का चुनाव जीतेगी। कांग्रेस नेता हरीश रावत कहा कि 2022 में मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस का चेहरा दिखाई दे और वह शपथ ले इसे सुनिश्चित करने का काम हरीश रावत का चेहरा करेगा. पार्टी ने मुझे ये काम सौंपा है. मैं इसे पूरा करूंगा. 2022 के सीएम के चेहरे का यही सवाल जब नेता विपक्ष प्रीतम सिंह से पूछा गया पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि मेरा चेहरा क्या खराब है, लेकिन ये फैसला हाई कमान को करना है.
प्रीतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद कुछ विवादास्पद निर्णय कर गये, कुछ समर्पित जनो को हटा गये तो कुछ लोगो को रेवडिया बांट गये- इसकी गूंज हाईकमान तक पहुंची
आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस की नई टीम की घोषणा कर दी और गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोदियाल ने दिल्ली आकर राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दिया. इस मुलाकात के दौरान गोदियाल ने राहुल गांधी से आगामी चुनावों के लिए ज़रूरी दिशानिर्देश भी लिये. इसके साथ ही, उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीएम का चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ही बनाएगी.
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी, प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतराम, तिलकराज बेहड, भुवन कापड़ी, रणजीत सिंह रावत सहित पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला व शहर अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधि प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष उमेश जोशी ने सैकडो अधिवक्ताओं के साथ जोलीग्रांट हवाई अडडे पर नेताओ की आगवानी की
गणेश गोदियाल ने कहा, ‘मुझे ये मौका देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद देने आया हूं. इस ज़िम्मेदारी को मौके के रूप में देखता हूं. हमारा मकसद होगा कि इस सरकार को बदलकर वैसी सरकार लाएं, जिसका सपना शहीदों ने देखा था. मैंने राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे आगे के लिए दिशानिर्देश भी लिये.’
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद जाते जाते विवाद को जन्म दे गये, पद से हटाये जाने के बाद उन्होने आनन फानन में प्रदेश में पदाधिकारी बना डाले और सबसे गौरतलब यह रहा कि पूरे उत्तराखण्ड में विधि प्रकोष्ठ को गठित करने वाले विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को हटा कर गुमनाम चेहरे को विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर गये
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद जाते जाते विवाद को जन्म दे गये, पद से हटाये जाने के बाद उन्होने आनन फानन में प्रदेश में पदाधिकारी बना डाले और सबसे गौरतलब यह रहा कि पूरे उत्तराखण्ड में विधि प्रकोष्ठ को गठित करने वाले विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को हटा कर गुमनाम चेहरे को विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर गये, इससे पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओ में रोष फैल गया, विधि प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नैनीताल के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने रोषपूर्ण पत्र लिखते हुए इस्तीफा दे डाला, इस तथ्य को वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष तथा हरीश रावत तथा प्रदेश प्रभारी के संज्ञान में भी लाया गया, तो उन्होने भी प्रीतम सिंह के इस कदम को उचित नही माना
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK