उत्तराखण्ड शासन द्वारा कांवड़ मेला-2021 प्रतिबन्धित – चैक पोस्टों पर गंगाजल टैंकर से उपलब्ध & Top UK News 27 July 21

27 JULY 2021# Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper# Publish at Dehradun & Haridwar # Top High Light# Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

# सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं को गम्भीरता से लिया जायेगा – मुख्यमंत्री #मुख्यमंत्री ने हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य को उपलब्ध कराई गई 30 एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ किया # मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित # गंगा के बाढ़ मैदानी परिक्षेत्रण का प्रजेंन्टेशन # चारधाम यात्रा मार्ग को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए कार्यशाला # पर्वतीय क्षेत्रों में काश्तकारी – 3.50 लाख से अधिक की आमदनी # कोविड कर्फ्यू 27 जुलाई से 04 अगस्त 2021 प्रातः 06 बजे तक बढ़ा दिया गया # आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष अभियान # अल्प संख्यक समाज के व्यक्तियों के लिये संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में बैठक # उत्तराखण्ड शासन द्वारा कांवड़ मेला-2021 प्रतिबन्धित – चैक पोस्टों पर गंगाजल टैंकर से उपलब्ध # यशपाल आर्य ने विधान सभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक में  विभागीय अधिकारियों को उपरोक्त दिशा निर्देश दिये # # # # #

सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं को गम्भीरता से लिया जायेगा – मुख्यमंत्री

देहरादून 27 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सफाई कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं को गम्भीरता से लिया जायेगा। समस्याओं के उचित समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।

सफाई कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य बनने के समय के सफाई कर्मचारियों के नियमित पदों को पुनर्जीवित करने एवं सफाई कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करने की मांग की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  ने कहा कि राज्य स्थापना के समय सफाई कर्मचारियों के जितने पद राज्य में थे, उनको पुनर्जीवित करने के लिए पत्रावली का पूर्ण परीक्षण किया जायेगा और उचित समाधान निकाला जायेगा। मोहल्ला स्वच्छता समिति के सफाई कार्मिकों को 10 हजार रूपये का प्रतिमाह मानदेय पर विचार किया जाएगा। इनको अभी 08 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री बंशीधर भगत, सचिव श्री शैलेश बगौली, निदेशक शहरी विकास श्री विनोद कुमार सुमन, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री अमीलाल, उपाध्यक्ष श्री अजय राजौर, श्री बलवीर सिंह, श्री  राम अवतार राजौर, श्री महेन्द्र सिंह राही, श्री भगवत मकवाना, श्री हरीश बाल्मीकि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य को उपलब्ध कराई गई 30 एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ किया

देहरादून 27 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य को उपलब्ध कराई गई 30 एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ किया। हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज का जन्मोत्सव पर हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखण्ड के दूरगामी क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तराखंड को 30 एम्बुलेंस, 20 ट्रूनेट जांच मशीनें और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने श्री भोले जी महाराज को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह उत्तराखण्ड वासियों के लिए सौभाग्य की बात हैं कि श्री भोले जी महाराज जी एवं माता मंगला जी जैसे व्यक्तित्व हमारे साथ खड़े है। जो हर संकट के समय में राज्य के हित में कार्य कर रहे है और उनका आशीर्वाद एवं सहयोग हमेशा राज्य की जनता को मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनमानस तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने हेतु कृत-संकल्प है। हमारे इस संकल्प के साथ हंस फाउंडेशन भी निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसके लिए उन्होंने  भोले जी महाराज एवं माता मंगला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा प्रदेश के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग दिया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत, हंस फाउण्डेशन से श्री विकास वर्मा उपस्थित थे।

गंगा के बाढ़ मैदानी परिक्षेत्रण का प्रजेंन्टेशन

देहरादून दिनांक 27 जुलाई 2021, Himalayauk जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्टेªट सभागार में सिंचाई विभाग द्वारा गंगा के बाढ़ मैदानी परिक्षेत्रण का प्रजेंन्टेशन प्रस्तुत किया गया।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जनपद में ऋषिकेश से हरिद्वार तक लगे गंगा क्षेत्र में बाढ़ के मैदान में अवरोध आदि को प्रतिबन्धित करने तथा उत्तराखण्ड बाढ़ मैदान क्षेत्र अधिनियम, 2012 के प्रावधानों के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों के कुछ सीमा तक संचालित करने को अनुमति प्रदान करने अथवा ना करने के सम्बन्ध में पूर्व में राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण  (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय जल विभाग संस्थान (एनआईएच) रूड़की, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग और अन्य सम्बन्धित विभागों और एजेंसियों के संयुक्त सर्वे में निकाले गये निष्कर्ष का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गंगा फ्लड जोन से सम्बन्धित पूर्व में किये गये सर्वे तथा एनजीटी के गाइडलाईन के अुनरूप विवरण स्टडी करके आवश्यक कार्यवाही  करते हुए शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये।  

इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग खण्ड देहरादून दिनेश चन्द्र उनियाल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

देहरादून दिनांक 27 जुलाई 2021, Himalayauk जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा योजना के अन्तर्गत चिन्हित किये गये बच्चों के आवदेनों और इस सम्बन्ध में की जा रही अग्रिम प्रगति से जिलाधिकारी और समिति के सदस्यों को अवगत कराया।

वात्सल्य योजना के तहत् आवेदन भरने, आवेदन की औपचारिकतायें पूरी करने इत्यादि के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई शंका हो तो कोई भी व्यक्ति टोल फ्री न0 181 अथवा चाइल्ड हेल्पलाईन न0 1098 पर अपनी क्वैरी बता सकता है।

जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की अवधि में जिन बच्चों के माता और पिता दोंनों की मृत्यु हो गई है और बच्चों की उम्र 18 वर्ष से नीचे है उन सभी बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ दिलाने के लिए इसके लिए लगने वाली समस्त औपचारिकताएं जैसे आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र,  मृत्यु का कारण, स्थायी निवास, 18 वर्ष से नीचे के बच्चों का उनके संरक्षण के साथ संयुक्त खाता खुलवाना इत्यादि समस्त औपचारिकताओं को शासनादेश के अनुसार पूरी कराते हुए आवेदन को शीघ्रता से जिला प्राबेशन कार्यालय में जमा करायें साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिनके माता और पिता दोंनो का स्वर्गवास हो चुका है उनकी बराबर निगरानी करते हएु यह सुनिश्चित करें कि उनका किसी भी तरह शोषण ना होने पाये तथा उनकी पैतृक सम्पत्ति पर किसी भी तरह की आंच ना आने पाये। साथ ही उनकी जीविका, सुरक्षा, शिक्षा हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त करने हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों और बाल विकास विभाग से समन्वय करें तथा किसी भी प्रकार की शंका का समाधान हेतु टोल फ्री न0 जारी करें जिससे आवेदन भरने तथा औपचारिकतायें पूरी करने में लोग सहायता ले सकें। जिसके फलस्वरूप  जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत् आवेदन भरने, आवेदन की औपचारिकतायें पूरी करने इत्यादि के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई शंका हो तो कोई भी व्यक्ति टोल फ्री न0 181 अथवा चाइल्ड हेल्पलाईन न0 1098 पर अपनी क्वैरी बता सकता है।

इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ मुकुल सती, जिला पूर्ति अधिकारी जसंवत सिंह कण्डारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास डाॅ अखिलेश मिश्रा, जिला माध्यमिक  शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।

चारधाम यात्रा मार्ग को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए कार्यशाला

चमोली  27 जुलाई,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं चारधाम यात्रा मार्ग को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए बाला जी सेवा संस्थान देहरादून और स्वास्थ्य विभाग चमोली के तत्वाधान में मंगलवार को प्रगति वेडिंग प्वांइट गोपेश्वर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

बालाजी सेवा संस्थान देहरादून के डिविजनल कोआॅर्डिनेटर नेपाल सिंह एवं अजीत सिंह जस्सल ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले बीमारियों और इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही विभिन्न धाराओं जैसे कोटपा अधिनियम-2003 की धारा 456 व 7 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है। कार्यशाला में तंबाकू से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। इस दौरान तबाकू निषेध के लिए शपथ भी दिलाई गई।

कार्यशाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 केके अग्रवाल, एसीएसओ डा0 उमा रावत,  डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह गुन्ज्यिाल, सीईओ एलएम चमोला, थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पर्वतीय क्षेत्रों में काश्तकारी – 3.50 लाख से अधिक की आमदनी

चमोली 27 जुलाई,2021(सू0वि0 Himalayauk )    पर्वतीय क्षेत्रों में जो लोग काश्तकारी को घाटे का सौदा समझते है उनके लिए काश्तकार देवेन्द्र नेगी एक मिसाल पेश कर रहे है। वैज्ञानिक तरीके से फल एवं सब्जियों के उत्पादन से जुड़े काश्तकार श्री नेगी हर साल 3.50 लाख से अधिक की आमदनी कर रहे है।

चमोली जिले के नौली गांव निवासी काश्तकार देवेन्द्र सिंह नेगी बताते है कि स्नाकोत्तर की पढाई करने के पश्चात् वे मुम्बई चले गये थे और शेयर बाजार में नौकरी कर रहे थे। लेकिन उनका मन नौकरी से हटकर कुछ अलग करने के लिए उत्सुक रहता था इसलिए वे अपने घर वापस आ गये और परिवार के साथ खेती करने लगे। फिर एक दिन उन्हें उद्यान विभाग के माध्यम से सब्जी एवं फलोत्पादन को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिली।

उद्यान विभाग के माध्यम से आतमा योजना के तहत इन्हे अन्तर्राज्यीय कृषक भ्रमण में सोलन व नौनी भ्रमण का मौका मिला। इसके बाद भारतीय कृषि अनुसंन्धान संस्थान नई दिल्ली पूसा इस्टीट्यूट में प्रशिक्षण का मौका मिला। जहां पर वैज्ञानिकों के द्वारा सब्जी एवं फलोत्पादन के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां एवं वैज्ञानिक तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।  

कोविड कर्फ्यू 27 जुलाई से 04 अगस्त 2021 प्रातः 06 बजे तक बढ़ा दिया गया

हल्द्वानी 27 जुलाई 2021- Himalayauk जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में (ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों) कोविड कर्फ्यू 27 जुलाई से 04 अगस्त 2021 प्रातः 06 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

श्री गर्ब्याल ने बताया कि समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) सप्ताह मंे छः दिन प्रातः 08 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुले रहेगे एवं बाजारों की साप्ताहिक बन्दी जो पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार ही होगी। सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडोटोरियम, जिंम तथा शॉपिंग मॉल कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेगे। कोचिंग संस्थान,खेल संस्थान स्टेडियम एंव खेल मैदान जो 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों, खिलाडियों को कोचिंग प्रदान करते है वे कोविड नियमों को अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की दोनो डोज 15 दिन पूर्व लगाने का प्रमाण पत्र दिखाने पर जनपद मे प्रवेश की छूट होगी। जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र नही होगा उन्हे 72 घंटे पूर्व आरटी.पीसीआर, ट्रूनेट,आरएटी नेगेटिव टेस्ट के साथ ही राज्य मे प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी। बाहरी राज्यों से उत्ततराखण्ड मे आने वाले सभी व्यक्तियो को अनिवार्य रूप से स्मार्ट सिटी वैब पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। होटल, रेस्टरां, भोजनालयों और ढाबें केवल 50 प्रतिशित डाईनिंग क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। खाद्य पदार्थो की टेक-वे, होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। नगरीय क्षेत्रों में होटल, रेस्तरां,भोजनालय, ढाबें रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक बन्द रहेंगे। होटलों में स्थित मीटिंग हॉल का उपयोग कोविड गाइडलाईन का अनुपालन करने के साथ 50 प्रतिशत क्षमता में किये जाने की अनुमति होगी।

श्री गर्ब्याल ने बताया कि समस्त शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थान अग्रिम आदेशों बन्द रहेेंगे। कोविड कर्फ्यू दौरान ऑनलाइन/डिस्टेंस लनिंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जायेगा। एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग की कक्षाएं संचालित होगी। राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय निकायों द्वारा परीक्षाओं के संचालन की अनुमति सम्बन्धित विभागों द्वारा केस टू केस के आधार ली जायेगी। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत कोविड महामारी की रोकथाम हेतु हेल्थ प्रोफेशनल्स की वर्कफोर्स तैयार करने के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण जैसे इमरजेन्सी मेडिकल तकनीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट, जीडीए एडवंास (क्रिटिकल),होम अटेन्डेन्ट हेल्थ,मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट व फ्लेबोटोमिस्ट जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अन्तर्गत जनपद में स्थित प्रशिक्षण संस्थाएं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षण हेतु खुले रहेंगे।

जिलाधिकारी कहा कि एसओपी के बाकी प्रावधान पूर्व की भांति लागू रहंेगे। श्री गर्ब्याल ने शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।    

आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष अभियान

हरिद्वार। Himalayauk  अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु दिनांक 28 जुलाई से 25 सितम्बर 2021 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के सफल संचालन के लिए रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड के 10-10 ग्रामों की तिथियां पृथक-पृथक रूप से अंकित की गई हैं तथा उसी के अनुसार ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।

रोस्टर में विकासखण्ड का नाम, जन सुविधा केन्द्र प्रभारी, जन सुविधा केन्द्र का नाम तथा शिविर की तिथियों का उल्लेख किया गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। लाभार्थिंयों से अनुरोध है कि वे अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड अपने साथ अवश्य लेकर आयेंगें। आयुष्मान कार्ड बनाने के पश्चात् लाभार्थी अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत सूचीबद्ध चिकित्सालयों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

रोस्टर में दी गयी व्यवस्था के अनुसार विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम जगजीत, आदर्श टिहरी नगर, अहमदपुर ग्रांट, अजितपुर, अलवलपुर, अलीपुर इब्राहिमपुर, आनेकी हेत्तमपुर, अत्मलपुर बोंगला, औरंगाबाद, बढेडी राजपूतान ग्राम हेतु दिनांक 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम अब्दुल रहीमपुर, एथल बुजुर्ग, अकबरपुर, अकौड़ा कलां, अकौड़ा औरंगजेबपुर, अकौड़ा मुकरमतपुर, अलावलपुर, बहादुरपुर खादर ग्राम हेतु दिनांक 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर, अकबरपुर ढाढेकी, अकबरपुर जोझा, अकबरपुर/फाजिलपुर, अम्बुवाला, आसफ नगर, बहादुरपुर सैनी, बढेड़ी राजपूतान, बहेड़की सैदाबाद, बाजूहेड़ी, हेतु दिनांक 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड नारसन के ग्राम अकबरपुर ढाढेकी, आसफ नगर, बस्वाखेड़ी, भगतोवाली, भगवानपुर चन्दनपुर, बहरामपुर जट, बिजौली, भूड़पुर नूरपुर, भूड़पुर जट, बुक्कनपुर तथा विकास खण्ड भगवानपुर के अकबरपुर कलसों, अलवलपुर, भाभलपुर हंसोवाला, बाहेड़की सैदाबाद, भलस्वागज, बिनारसी, बिन्दु खर्क, चौली शहाबुद्दीनपुर, छपरेशर अफगानपुर, दरियापुर दयालपुर हेतु दिनांक 28. जुलाई से 07. अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम बादशाहपुर, बहादराबाद, भगतनपुर आबिदपुर, बहेड़ी, दादूबन्स, दादूपुर गोविन्दपुर हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम बकरपुर, बालाडी सालपुर, भिक्कमपुर जीतपुर, भारूवाला, बसेड़ी खादर, भुरना, भौंरी, भोगपुर, चन्द्रपुरी खादर हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम बंगेड़ीमहाबतपुर (एहत), बेलड़ी शालापुर, बाजूहेड़ी, बेलड़ा, भारापुर, भौंरी हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड नारसन के ग्राम दहियाकी, ढंढेरा, गदर जड्डा, गाधेरोना, हरचन्दपुर, हरजौली जट, जैनपुर झंझेड़ी, झबीरन जट्, झबरेड़ी कलां, जौरासी जबरदस्तपुर हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड भगवानपुर के दौलतपुर हजरतपुर उर्फ बुधवा शहीद, धीर माजरा, फतेहपुर तेलपुरा, हबीबपुर निवादा, हकीमपुर तुर्रा, हल्लू माजरा, हसनपुर मदनपुर, इब्राहिमपुर माशी, जलालपुर दादा, झडियन ग्रांट हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
बहादराबाद विकासखण्ड के ग्राम ढालूवाला कलां, ढालूवाला मजबत्ता, धनपुरा उर्फ पदार्था, दुधाला दयालवाला, गाडोवाली, गढ़, गाजीवाला, हजारा ग्रांट, जमालपुर कलां, जस्सावाला हेतु दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम चन्द्रपुरी बांगड़, बुक्कनपुर, दाबकी कलां, चांदपुरी, भुवापुर चमरावल, दरगाहपुर, धर्मपुर रूहालकी, डौसनी, ढाढेकी ढाणा, डुंगरपुर हेतु दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम बिजौली, बिनारसी उर्फ बुलेट, भूडपुर जट, दरगाहपुर, चांदपुर, धनौरी, ढंढेरा, दौलतपुर, गुम्मा वाला तथा विकासखण्ड नारसन के खटका, खेड़ा जट, कोटवाल आलमपुर, कुमराडी, कुरडी, लाहबोली, लखनौता, लिब्बरहेड़ी, मखदूमपुर, मंडावली एवं भगवानपुर  विकासखण्ड के खजूरी, खानपुर, खेडी शिकोहपुर, कुंजा बहादरपुर, लालवाला खालसा, लाम ग्रांट, लतीफपुर खुब्बनपुर, माहेश्वरी, मानक माजरा, मानकपुर आदमपुर हेतु दिनांक 15 अगस्त  से 21 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम जसोदरपुर, कांगड़ी, कतारपुर अलीपुर, खालाटीरा, खेलड़ी, कोटामुराद नगर, लालढांग, मोहम्मदपुर कुनेरी, मुस्तफाबाद, नागला खुर्द विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम दल्लावाला, हबीबपुर कुड़ी, फतवा मस्त, हुसैनपुर, गौरधनपुर, फतवा, गिद्धावाली, इस्माइलपुर, खालसा, जवाहरखान उर्फ झिनवरहेड़ी विकास खण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम ढंढेरी ख्वाजीपुर, गाधेरोना, हकीमपुरा तुर्रा, हलुवा हेड़ी, हबीबपुर निवादा, हरचन्दपुर, हरजोली, हसनपुर मदनपुर, इब्राहिमपुर, हथिया थाल तथा विकासखण्ड नारसन के ग्राम मन्ना खेड़ी, मोहम्मदपुर जट, मोहनपुरा मोहम्मदपुर, मुंडलाना, मुंडयाकी, मुनडेट, नगला चीना, नगला इमरती, नगला सलारू, नकीबपुर उर्फ घोसीपुरा एवं विकासखण्ड भगवानपुर के ग्राम मंडावर, मोहितपुर, मोलना, नांगल पलोनी, पट्टी दादा, रायपुर, सरठेरी शहजहांनपुर, सिकन्दरपुर भैंसवाल, सिकरौढ़ा, सिरचंदी हेतु दिनांक 22 अगस्त से 28 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम नसीरपुर कलां, नूरपुर पंजनहेड़ी, पीतपुर, फेरूपुर रामखेड़ा, चांदपुर, राजपुर, रणसुरा, रसूलपुर मिट्ठीबेरी, रावली महदूद, विकासखण्ड लक्सर/खानपुर के ग्राम कानेवाली रायसिंह,  कटारिया, खेड़ी मुबारकपुर, खडंजा कुतुबपुर, खानपुर, खेड़ी खुर्द, खेड़ा, खेरीमुबारकपुर, लाड़पुर कलां, माड़ा बेला तथा विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम इमलीखेड़ा, जैनपुर झंझेड़ी, इमलीखेड़ा धर्मपुर, कपरिन, जलालपुर, जलालपुर मुस्तकम, करौंदी, खत्ता खेड़ी, खंजरपुर, किशनपुर जमालपुर एवं विकासखण्ड नारसन के ग्राम नारसन कलां, नारसन खुर्द, नसीरपुर अफजलपुर, निजामपुर, पीरपुरा, सदौली, सकौती कुंआहेड़ी, शेरपुर, सिकन्दरपुर भैंसवाल तथा भगवानपुर विकासखण्ड के ग्राम सिसौना, सुनहटी आलमपुर, तेजपुर, वाहपुर चंगा माजरी, चौली शहाबुद्दीनपुर, धीर माजरा, फतेहल्लापुर तेलपुरा, हबीबपुर निवादा, हल्लू माजरा, हसनवाला, जलालपुर दादा, कुंजा बहादरपुर, बहेड़की सैदाबाद हेतु दिनांक 29 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम रावली महदूद, रूहालकी किशनपुर उर्फ इक्कड़, सजनपुर पीली, सलेमपुर महदूद, शांघीपुर सराय तथा लक्सर एवं खानपुर विकासखण्ड के ग्राम महाराजपुर कलां, महाराजपुर खुर्द, लालचंदवाला, लाड़पुर कलां, मिर्जापुर मोहनवाला, महतौली, मथाना, मखियाली कलां, महेश्वरा, मोहम्मदपुर कुनहरी, विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम खेड़ा जट, खाताखेर, कोटवाल आलमपुर, कुरडी, लाडपुर खुर्द, लिब्बरहेड़ी, माधोपुर हजरतपुर, मखदूमपुर, मखयाली कलां एवं विकासखण्ड नारसन के सुसाडी खुर्द, टांडा बनेड़ा, ठस्का, थीथकी क्वादपुर, थिथौला, टिकौला कलां, उदालहेड़ी, उलहेड़ा, हेतु दिनांक 05 सितम्बर 2021 से 11 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम सराय, शाहपुर शीतलखेड़ा, शिव नगर, शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला, श्यामपुर नौबाद, सीतापुर, सुल्तानपुर, सुल्तानपुर माजरी, विकासखण्ड लक्सर/खानपुर के ग्राम मुंडा खेड़ा कलां, मुबारकपुर अलीपुर, मौ0पुर बुजुर्ग, मुन्डा खेड़ा खुर्द, निरंजनपुर, नगला सलारू, नेहन्दपुर सुथरी, नेहटवाला सैदाबाद, नेहन्दपुर, नसरूल्लापुर तथा विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम महमूदपुर, मरगूबपुर दीदाहेड़ी, मेवाड़ खुर्द, मेहवरकलां, मोहनपुरा मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर पांडा, मिर्जापुर मुस्तफाबाद, मुन्डेट, मुक्करबपुर, नगला/कुबड़ा हेतु दिनांक 12 सितम्बर से 18 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड लक्सर/खानपुर के ग्राम प्रतापपुर, रघुनाथपुर उर्फ बालावाली, प्रहलादपुर, फेरूपुर रामखेड़ा, पोदोवाली, सेठपुर, रायपुर, शेरपुर बेला महाजी हीरादाईराम, रामपुर रायघाटी मस्त, सिकन्दरपुर, सोहलपुर सिकरौढ़ा, सुल्तानपुर आदमपुर, सिधादू एवं रूड़की विकासखण्ड के ग्राम नगला चीना, नन्हेड़ा अनंतपुर, नगला कुबड़ा, नारसन खुर्द, नकीबपुर उर्फ घोसीपुरा, निजामपुर, पनियाला चंदापुर, पाडली गुर्जर, पिरान कलियर, पुहाना, रामपुर, रहीमपुर, रहमतपुर, राजपुर, रसूलपुर, रतनपुर, सफरपुर, एवं रूड़की हेतु दिनांक 19 सितम्बर से 25 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।

जनपद हरिद्वार के शेष लाभार्थिंयों के आयुष्मान कार्ड उनके नजदीकी जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से बनाए जायेंगे।

अल्प संख्यक समाज के व्यक्तियों के लिये संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में बैठक

हरिद्वार: Himalayauk  श्री शमीम आलम, मा0 राज्य मंत्री/ अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य हज समिति की अध्यक्षता में अल्प संख्यक समाज के व्यक्तियों के लिये संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में हज हाउस, पिरान कलियर में एक बैठक आयोजित हुई।

श्री शमीम आलम, मा0 राज्यमंत्री/अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य हज समिति ने उत्तराखण्ड के अल्पसंख्यक समाज हेतु केन्द्र सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति, छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक समाज के बालक-बालिकाओं के लिये कोचिंग व उनकी शिक्षा की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। इस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन/छात्रवृत्तियों का भुगतान समय-समय पर किया जा रहा है, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण-ह्वील चेयर आदि बांटे जा रहे हैं, वर्ष 2020-21 के जितने भी भुगतान थे, वे कर दिये गये हैं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये बच्चों के लिये कोचिंग की व्यवस्था की जाती है।

मा0 राज्य मंत्री द्वारा पेंशन/छात्रवृत्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने पर एडीएम श्री बी0के0 मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जाता है। इसके अलावा स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं का भौतिक सत्यापन किया जाता है।

श्री शमीम आलम को जिला अल्पसंख्यक कल्याण, हरिद्वार द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि जिले में मा0 मुख्यमंत्री हुनर योजना के अन्तर्गत 920 आवेदन प्राप्त हुये हंै, जिसके अन्तर्गत सिलाई, कढाई की ट्रेनिंग के उपरान्त 400 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है तथा मौलाना आजाद एजुकेशन के अन्तर्गत 83 छात्र/छात्राओं को लाभ दिया गया। स्वत: रोजगार योजना के अन्तर्गत भी बैंकों के माध्यम से अपना रोजगार खोलने के लिये ऋण उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 17 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है।

 मा0 राज्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जो भी कार्य किये जा रहे हैं तथा जो भी सहायता सम्बन्धित को दी जा रही है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की जो भी योजनाएं है, उनका फायदा सभी विभाग व संगठन आपसी सामंजस्य रखते हुये सम्बन्धित वर्ग तक पारदर्शिता के साथ पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमें लोगों की पीड़ा को नजदीक से समझना चाहिये।

बैठक में मा0 राज्यमंत्री ने सेना एवं पुलिस की भूमिकाओं पर भी प्रकाश डाला तथा कहा कि जनता की सेवा व सुरक्षा में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर श्री बी0के0 मिश्रा, अपर जिला अधिकारी, श्री विवेक कुमार, सी0ओ0 रूड़की, श्री अमन अनिरूद्ध जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री सुरेश पाल सैनी, नायब तहसीलदार रूड़की, श्री बंगाल सिंह, कानूनगो पिरान कलियर, श्री विपिन कण्डारी सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

उत्तराखण्ड शासन द्वारा कांवड़ मेला-2021 प्रतिबन्धित – चैक पोस्टों पर गंगाजल टैंकर से उपलब्ध

हरिद्वार।  अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, हरिद्वार श्री बी0के0 मिश्रा ने अवगत कराया कि कोविड-19 के व्यापक संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा कांवड़ मेला-2021 प्रतिबन्धित किया गया है, जिसके सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य की 10 चैक पोस्टों पर एवं उत्तर प्रदेश/हरियाणा राज्य के 08 समीपवर्ती जिलों में कांवड़ियों हेतु गंगाजल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके क्रम में दिनांक 26.07.2021 को जनपद बिजनौर एवं मुज्जफरनगर में 1-1 टैंकर गंगाजल उपलब्ध कराया जा चुका है।

हरिद्वार।  अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, हरिद्वार श्री बी0के0 मिश्रा ने अवगत कराया कि कोविड-19 के व्यापक संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा कांवड़ मेला-2021 प्रतिबन्धित किया गया है, जिसके सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य की 10 चैक पोस्टों पर एवं उत्तर प्रदेश/हरियाणा राज्य के 08 समीपवर्ती जिलों में कांवड़ियों हेतु गंगाजल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके क्रम में दिनांक 26.07.2021 को जनपद बिजनौर एवं मुज्जफरनगर में 1-1 टैंकर गंगाजल उपलब्ध कराया जा चुका है।

जनपद करनाल में दिनांक 27.7.2021 को टैंकर के माध्यम से गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तराखण्ड राज्य के 10 बार्डर चैक पोस्टों पर कांवड़ियों हेतु 10 टैंकर गंगाजल दिनांक 26.07.2021 उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद यमुनानगर एवं जनपद सहारनपुर से वार्ता की जा रही है। उनकी मांग के अनुसार शीघ्र ही गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

जनपद करनाल में दिनांक 27.7.2021 को टैंकर के माध्यम से गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तराखण्ड राज्य के 10 बार्डर चैक पोस्टों पर कांवड़ियों हेतु 10 टैंकर गंगाजल दिनांक 26.07.2021 उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद यमुनानगर एवं जनपद सहारनपुर से वार्ता की जा रही है। उनकी मांग के अनुसार शीघ्र ही गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

यशपाल आर्य ने विधान सभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक में  विभागीय अधिकारियों को उपरोक्त दिशा निर्देश दिये

’सड़क दुर्घटनाओं और इससे होने वाली मृत्यु में कमी करने तथा राज्य सरकार द्वारा 2022 तक सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत कमी लाने के लक्ष्य की पूर्ति हेतु सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से हरसम्भव प्रयासों को गम्भीरता से अमल में लाये।’’

प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा समिति से जुडे हुए अन्य विभागीय अधिकारियों को उपरोक्त दिशा निर्देश दिये।

मा0 मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि दुर्घटना के समय गोल्डन आवर (दुर्घटना के समय का पहला एक घण्टा/ जीरो टाईम) में लोगो का जीवन बचाने हेतु निजी ऐम्बुलेन्स को भी सरकारी 108 ऐम्बुलेन्स की तरह उपयोग में लाया जाय। इसके लिए उन्होने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि समस्त ऐम्बुलेन्स वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाय तथा लोगो द्वारा आपात स्थिति में 108 ऐम्बुलेन्स की डिमॉड करने के दौरान ऐम्बुलेन्स द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही तथा उसकी लोकेशन इत्यादि की मॉनिटिरिंग करने हेतु एक मॉनिटिरिंग कन्ट्रोल रूम से उसकी बराबर निगरानी की जाय।

लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जहॉ पर भी अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है उनका बारीकी से अघ्ययन करते हुए इन्फ्रास्ट्रकचर (ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर, साईन बोर्ड, कै्रश बैरियर इत्यादि ) सुधार से सम्बन्धित जो भी कार्य किये जाने है अथवा जो भी कार्य अभी तक लम्बित है उनको प्राथमिकता आधारित पूरा करें।

मा0 मंत्री ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा को चुनौती प्रदान करने वालो तथा सुरक्षा मानको का विभिन्न प्रकार से उल्लघ्ंान करने वालों पर सख्त प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जोखिम स्थलों पर पेट्रोंलिग बढाई जाय। दोनो विभाग ओवर स्पीडिंग, नशे में अथवा मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, बिना हेल्मेन्ट अथवा सीटबैल्ट के वाहन चालने इत्यादि पर रोकथाम लगायें। राष्ट्रीय राजमार्गो एवं राज्य मार्गो पर अवैध रूप से खोले गये रोड मीडियन्स को चिन्हित करते हुए उनको बन्द किया जाय।

परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जनपदीय स्तरीय ऐसे सड़क-सम्पर्क मार्ग जिनका अभी तक जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सुरक्षा के मानको की दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण नही किया गया है उनका स्थलीय निरीक्षण करते हुए तद्नुसार अग्रिम कार्यवाही की जाय।    
उन्होने राज्य स्तरीय समिति से जुडे सभी विभागो को सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए मा0 न्यायलय द्वारा गठित सडक सुरक्षा समिति के सुझावों के अनुरूप आधुनिक तकनीक (ऐम्बुलेन्स वाहनों में जीपीएस सिस्टम, ओटोमैटेड चालान प्रक्रिया, प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, सोशल मिडिया और वाटसअप के माध्यम से आपसी सूचना और लोगो को जागरूक करने इत्यादि) का अधिकाधिक उपयोग करते हुए विभिन्न स्तर पर निगरानी करने, आपसी सूचनाओं के त्वारित और सटीक सूचना प्रेषण हेतु उपयोग में लाने को कहा।

निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे तथा मुख्य सड़क मार्ग से राज्यभर में जितनी भी सड़के और सम्पर्क मार्ग सीधे जुडते है इन सभी मार्गो पर अनिवार्य रूप से स्पीड ब्रेकर और चेतावनीयुक्त साईनबोर्ड लगाया जाय।

आयुक्त परिवहन ने अवगत कराया कि राज्य में सर्वाधिक दुर्घटनाएॅ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित होती है, दोपहिया वाहनों एवं निजी कार से अधिक दुर्घटनाएॅ घटित हुई है तथा इसमें ही अधिकतर लोगो की मूत्यु हुई है। देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर तीनों जनपदों में सर्वाधिक ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये है जिनके तीव्र सुधारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।

इसके अतिरिक्त उन्होने व्यापक पैमाने पर लोगो को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मानक से लगातार जागरूक करने तथा इसके लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनो माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर बैठक में आयुक्त गढवाल रविनाथ रमन, सचिव परिवहन रणजीत सिन्हा, प्रभारी सचिव वी षणमुगम, परिवहन आयुक्त दीपेन्द्र चौधरी, डीआईजी0 रिधिम अग्रवाल व नीरू गर्ग, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सूमन आर्य, मुख्य अभियन्ता ओम प्रकाश, आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *