प्रधानमंत्री ने मंत्रियो से रिपोर्ट कार्ड तलब किया- कुछ मंत्रियो का हटना तय
High Light 21 Dec. 2019 # Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper- Publish at Dehradun & Haridwar #
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. बैठक प्रवासी भारती केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि मंत्रिमंडल की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन पर भी चर्चा हो सकती है. इस बैठक में मंत्री आपस में चर्चा कर सकते हैं कि CAA के बारे में जनता तक बात कैसे पहुंचाई जाए.
मीटिंग में गृह मंत्री और बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah, Home Minister and BJP President), संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी के सामने सभी मंत्री प्रजेंटेशन देंगे. सूत्रों के मुताबिक लचर प्रदर्शन वाले मंत्रियों गाज गिर सकती है. इस अहम मीटिंग के मद्देनजर मोदी कैबिनेट के बहुप्रतीक्षित विस्तार की अटकलें जोर पकड़ रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ये जानने की कोशिश करेंगे कि उनकी प्राथमिकता वाली योजनाओं का किस मंत्रालय में क्या हाल है? कमजोर प्रदर्शन करने वाले मंत्रालयों के मंत्री हटाए जा सकते हैं. इसके अलावा एक साथ कई बड़े मंत्रालय चला रहे मंत्रियों से कुछ मंत्रालय लेकर नए चेहरों को मौका दिये जाने की खबरों ने भी जोर पकड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिसंबर को सभी मंत्रियों को रिपोर्ट कार्ड लेकर सात लोक कल्याण रोड स्थित अपने आवास पर तलब किया है.
पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी और बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा, ‘फ़िलहाल, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एनआरसी एक प्रस्तावित गतिविधि है जिसे गृह मंत्री ने 2021 में लेने की घोषणा की है। एनआरसी के बारे में बात करना जल्दबाज़ी होगी क्योंकि सरकार ने अभी तक इसके बारे में कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराया है।’
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सभी मंत्रालयों का प्रजेंटेशन होगा. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी बैठक होगी, जहां मंत्रालय केे कामकाज की समीक्षा की जाएगी. पहले यह बैठक विज्ञान भवन में होनी थी. बैठक में मंत्री अपने-अपने मंत्रालय के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पीएमओ सभी मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा. माना जाता है कि रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही मंत्रियों का मंत्रिमंडल में भविष्य तय होता है.
पीएम नरेंद्र मोदी के सामने इस बैठक में सभी मंत्रालयों का प्रजेंटेशन होगा. मोदी सरकार 2.0 में ये दूसरी बार हुआ है जब ऐसी बैठक बुलाकर कामकाज की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में मंत्री अपने-अपने मंत्रालय के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे. इस बैठक में आवास और पेयजल जैसे कई मुद्दों पर मंथन भी होगा.
30 मई 2019 को शपथ लेने के छह महीने बाद भी मोदी सरकार 2.0 की कैबिनेट का विस्तार किया गया है, जबकि 2014 में मई में सरकार बनने के छह महीने में ही 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला कैबिनेट विस्तार किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की थी. मोदी सरकार 2.0 में कुल 57 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. नियमों के मुताबिक लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत यानी अधिकतम 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं. पिछली सरकार में मोदी सरकार में 70 मंत्री थे.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को भी देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन होते रहे. देश की राजधानी दिल्ली में जहां पुरानी दिल्ली के दरियागंज, जामा मस्जिद के इलाकों में उग्र प्रदर्शन हुए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के संभल, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजीपुर आदि जिलों में उग्र प्रदर्शन हुए. उधर, दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय के बाहर शुक्रवार को उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ में जगह-जगह हिंदू-मुस्लिम एकता के नारे लगे.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी एनआरसी का विरोध कर चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी का रुख साफ किया और साफ किया – ‘काहे का एनआरसी? बिलकुल लागू नहीं होगा.’लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि देशभर में हो रहे प्रदर्शन बताते हैं कि केंद्र सरकार समाज के एक बड़े वर्ग के बीच भ्रम को दूर करने में नाकाम रही है.
‘हिंदू मुस्लिम भाईचारा हिंदुस्तान है हमारा’ लिखे बैनर व पोस्टर पूरे जामिया में कई जगह लगाए गए थे. जामिया में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को छोटी बच्चियां भी शामिल हुई.