मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की & TOP UK NEWS

देहरादून 23 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)

 बालिका विद्यालयों में शौचालय निर्माण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए-मुख्यमंत्री

  • सभी अधूरे निर्माणाधीन कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाय। 
  • बागेश्वर नगर समेत सभी पर्वतीय नगरों में कूडा निस्तारण की कार्ययोजनापर गम्भीरता से काम हो।
  • सरयू नदी के संरक्षण एवं अविरल धारा को बनाए रखने के लिए व्यापक जनभागीदारी से वृक्षारोपण, टैªन्चेस निर्माण, जल सरंक्षण पर विशेष फोकस किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय से वीडिया कान्फ्रेंिसंग के माध्यम से जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, श्री हरक सिंह रावत, राज्य मंत्री महिला व बाल कल्याण विभाग श्रीमती रेखा आर्य , विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह जीना, श्री बलवंत सिंह भौंर्याल, श्री करन माहरा, श्री चन्दन राम दास, श्री महेश नेगी, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी व जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अल्मोड़ा –संस्कृति विभाग द्वारा जानकारी दी गई की मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की घोषणा के अनुसार ऐपण कला को प्रोत्साहन देने हेतु राज्य के सभी 13 जिलों के एक-एक विकास खण्ड में 2-2 लाख रूपये की धनराशि दी जा रही है। अभी तक राज्य के 7 जिलों में धनराशि जारी की जा चुकी है। शेष 6 जिलों को इसके लिए अगस्त के पहले सप्ताह में धनराशि जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिले में ‘‘चेली ऐपण‘‘ संस्था के तर्ज पर सभी जिलो में ऐपण कला के प्रोत्साहन हेतु समूहो का गठन किया जाएगा। अल्मोड़ा नगर  व अन्य पर्वतीय कस्बों में पार्किंग पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार शीघ््रा ही पर्वतीय कस्बों में पार्किंग निर्माण व कुशल प्रबन्धन व संचालन के सम्बन्ध में जल्द ही कैबिनेट में नीतिगत निर्णय लिया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि पर्यटन स्थल कसारदेवी के लिए नया विद्युत फीडर लगाने हेतु स्वीकृति जारी हो चुकी है तथा कार्य आवंटन भी हो चुका है। सचिव विद्यालयी शिक्षा ने जानकारी दी कि राजकीय इण्टर कालेज रैंगल में 04 कक्षा कक्षों के निर्माण हेतु 63.59 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है तथा कार्य प्रगति पर है। प्राथमिक स्कूल तलाड में भवन निर्माण हेतु अनुमोदित धनराशि हेतु 56.40 लाख रूपये  के सापेक्ष 40 प्रतिशत धनराशि 22.40 लाख रूपये की धनराशि जारी की जा चुकी है तथा कार्य प्रगति पर है।

सोमेश्वर– बैठक में जानकारी दी गई कि सोमेश्वर में ताकुला में 33/11 के.वी. उपसंस्थान के निर्माण, राजकीय जूनियर हाईस्कूल भेटूली के पुर्ननिर्माण हेतु कार्यवाही गतिमान है। विकासखण्ड ताकुला में पुलिस थाना भवन की सांई नदी से बाढ़ सुरक्षा हेतु दीवार निर्माण को शीघ््रा करवा दिया जाएगा। शीतलाखेत को पर्यटन सर्किट से जोड़ने हेतु 15 दिन के भीतर अनुमोदन आदेश जारी कर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में लगभग 36 लाख का आगंणन शासन को भेज दिया गया है। दौलाघाट ग्राम समूह पेयजल योजना हेतुू शासन द्वारा 88.10 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। काकडीघाट के पास प्रस्तावित झील हेतु डीपीआर अनुमोदित की जा चुकी है। सोमेश्वर में नैनी जाना गिनाई मोटर मार्ग (8 किमी0) के डामरीकरण व सुधारीकरण हेतु टैन्डर कर दिए गए है तथा 341.94 लाख रूपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। कालिकमा दलमोटी मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण हेतु भी टैन्डर हो गए है तथा 225.78 लाख रूपये स्वीकृत हो गए है।

कपकोट-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि कपकोट में सरयू नदी के उदगम स्थल सरमूल सौधारा के विकास हेतु ठोस कार्ययोजना पर कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरयू नदी के संरक्षण एवं अविरल धारा को बनाए रखने के लिए व्यापक जनभागीदारी से वृक्षारोपण, टैªन्चेस निर्माण, जल सरंक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कपकोट विधाससभा क्षेत्र के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि उरेडा से यूपीसीएल को हस्तांतरित गांवों के तहत कपकोट में 20 गावों में से 12 गांव में यूपीसीएल द्वारा विद्युत लाईनों व संयत्रों का पुर्नगठन कर दिया गया है। शेष 6 गांव में अभी उरेडा द्वारा विद्युत सप्लाई की जा रही है। शेष कार्य आगामी अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। दवाली में लगभग 60 मीटर स्पान झूला पुल का कार्य मई 2019 तक पूरा हो जाएगा। कपकोट में किडई, दोफाड, मालूखेत व बैसानी में मिनी स्टेडियम हेतु भूमि चिहनीकरण हो गया है। नगर पंचायत कपकोट में रैन बसेरा निर्माण हेतु शासनादेश एक महीने के भीतर जारी हो जाएगा। कपकोट -पिण्डारी मोटर मार्ग की पुर्नस्थापना का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है शेष कार्य 15 अगस्त 2018 तक पूरा हो जाएगा। महरूडी पठक्यूडा मोटर मार्ग हेतु 175.69 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तथा टैन्डर जारी हो चुके है।

बागेश्वर-  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने निर्देश दिए कि सभी अधूरे निर्माणाधीन कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बागेश्वर नगर समेत सभी पर्वतीय नगरों में कूड़ा निस्तारित करने वाली आधुनिक ‘‘किल वेस्ट’’ मशीन   स्थापित करने की कार्ययोजना पर गम्भीरता से कार्य किया जाय। यह मशीन सभी नगरों के डम्पिंग ग्राउण्ड में लगाई जाए। शीघ््रा ही बागेश्वर नगर में प्लास्टिक बोतल/कूड़े के निस्तारण हेतु स्मार्टबिन मशीन आवटिंत की जाएगी। बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि बागनाथ मन्दिर में धर्मशाला निर्माण एवं बैजनाथ मन्दिर गरूड़ में संग्रहालय के निर्माण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति के साथ डीपीआर की प्रक्रिया गतिमान है। बागेश्वर जिला अस्पताल में लैपरोस्कोपिक सर्जन की व्यवस्था के सम्बन्ध में शीघ््रा ही उक्त अस्पताल में तैनात सर्जनों को ही लैपरोस्कोपिक सर्जरी का प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। कुकडामाई-गिरेछीना-पालडीछीना मैंचुला माई मन्दिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने हेतु कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम द्वारा 14 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। योजना के तहत यहां पर टैªक रूटस, व्यू प्वाइंट, हिमालय दर्शन व यात्री दर्शन प्वाइंट विकसित किए जाएगे। बिलौना में निर्मित रोजवेज बस अडडा व प्रेक्षागृह का कार्य निर्माणधीन है। गोमती नदी के दाहिने तट में महन्त बगीचे के पास घाट का निर्माण कार्य फरवरी 2019 तक पूरा हो जाएगा। भराडी कपकोट में खाद्यान्न गोदाम के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है तथा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी हो चुका है।

द्वाराहाट- द्वाराहाट क्षेत्र में छाना भेंट मिनी स्टेडियम व बिन्ता में मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध हो गई है। इस सम्बन्ध में अनुमोदन आदेश एक महीने में जारी  हो जाएगा। मनसा देवी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण पर कार्यवाही गतिमान है। कामा गांव में स्थित गगास नदी पर 42 मी0 स्पान स्टील गर्डर पैदल सेतु की पुनस्र्थापना एवं सुरक्षात्मक कार्यो को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है तथा जून 2019 तक कार्य पूरा हो जाएगा।

सल्ट-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सल्ट समेत सभी विधासनसभा क्षेत्रों में बालिका विद्यालयों में शौचालय निर्माण को सर्वाेच्च प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सल्ट के मनीला में जड़ी बूटी व फल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न फलों के हब विकसित हेतु साॅयल टेस्टिंग, सर्वे व पौधा वितरण का कार्य व्यवस्थित ढंग से की जाए। जिला उद्यान विभाग द्वारा फलों के पौधो का वितरण सुनिश्चित करवाया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सदरा-डौटियाल मार्ग पर सुगन्धित पुष्प लगाकर सौन्दर्यीकरण करवाया जाए ताकि यह पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र के रूप में विकसित हो। सल्ट क्षेत्र के विकास कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि मरचूला में झील निर्माण हेतु डीपीआर नवम्बर तक बन जाएगी तथा 22.57 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। क्षेत्र में विभिन्न मोटर मार्गो के डामरीकरण व सुधारीकरण के कार्य प्रगति पर है। स्याल्दे में स्टेडियम हेतु धनराशि निर्गत की जा चुकी है व कार्यवाही गतिमान है।

देहरादून 23 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को एमडीडीए काॅम्पलेक्स, घण्टाघर स्थित आर्ट गैलरी में समकालीन चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। समकालीन चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन ख्याति प्राप्त चित्रकार स्व. श्री सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों के कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं की जो प्रदर्शनी लगाई गई है, यह कला के सृजन का प्रतीक है। सृजनशील कलाकारों ने अपनी कला समर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून प्रदेश की राजधानी के साथ ही देश का प्रमुख डेस्टिनेशन भी है। उत्तराखण्ड की संस्कृति, कल्चर की झलक पर्यटकों को एक ही स्थान पर मिल सके, इसके लिए प्रदेश में डेस्टिनेशन सेंटर विकसित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, अनेक जनपदों से आये चित्रकार एवं गणमान्य उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सशस्त्र सीमा बल के केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केन्द्र श्रीनगर गढ़वाल के उप-महानिरीक्षक श्री उपेन्द्र प्रकाश बलोदी ने शिष्टाचार भेंट की। हरिद्वार। सूबेदार (अ0प्रा0) भारत भूषण बलूनी, सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि भारत इलेक्ट्रोनिक्स लि0 की गाजियाबाद यूनिट को हवलदार (सुरक्षा) की आवश्यकता, जिन्हें भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भरा जाना है। ऐसे भूतपूर्व सैनिक जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं न्यूनतम 15 वर्ष सुरक्षा बलों में सेवा का अनुभव हो, कुल पदों की संख्या 04 (अनु0 जाति-03 सा0-01) स्थायी पद है। पात्र इच्छुक पूर्व सैनिक अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेज सहित दिनांक 31 जुलाई 2018 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में भेज सकते हैं तथा और अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
 ###################

  प्रेम अग्रवाल Bराष्ट्रमंडल संसदीय संघ में इंडिया रीज़न का प्रतिनिधि  नामित 

ऋषिकेश 23 जुलाई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम अग्रवाल को  राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति में इंडिया रीज़न का प्रतिनिधि  नामित होने पर एक सम्मान समारोह के दौरान श्री अग्रवाल का ज़ोरदार स्वागत किया गया। कैंप कार्यालय ऋषिकेश मैं  आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं कार्यकर्ताओ सहित स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से श्री अग्रवाल का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोक सभा अध्यक्ष एवं सीपीए इंडिया रीज़न की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सुमित्रा ताई के ही आर्शीवाद से आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

श्री अग्रवाल ने स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेह एवं आशीर्वाद से उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनने का मौक़ा मिला है तभी जाकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश के लिए कुछ करने का मौक़ा मिला है। इस अवसर पर वक्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष जी द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं विभिन्न उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि श्री अग्रवाल जी ने गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के लिए, क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने, बिजली, पानी की समस्याओं का निस्तारण करने एवं केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलवाने के संबंध में अतुलनीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर प्रदीप धसमाना ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सत्रों को अनुशासन पूर्वक ढंग से चलाया गया है सत्र के दौरान ऐसे कई कार्य हुए हैं जो इतने सालों में विधानसभा सत्र में पहली बार हुआ ।श्री अग्रवाल को सभी कार्यालयों में बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र लगवाने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर श्री चेतन शर्मा, कुसुम कंडवाल, उषा रावत, स्नेह लता शर्मा, अनीता ममगाई, कपिल गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, कविता शाह, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा, अनीता प्रधान, अनीता तिवारी, अनिता बहन, विपिन पंथ, भगतराम कोठारी, शंभू पासवान, चारु माथुर कोठारी ,संजीव चौहान ,सुमित पवार, शिव कुमार गौतम ,राजकुमारी जुगरान, रमा रावत ,जयंती ,किशोर शर्मा ,सुरेंद्र मोगा ,सचिन अग्रवाल ,बीना देवी, कमला नेगी ,अमनकुकरेती ,रविंद्र रमोला आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रदीप धसमाना ने किया।

####################

चमोली NEWS; 

चमोली 23 जुलाई,2018(सू0वि0)
कारगिल विजय तथा कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई को जिले में शौर्य दिवस बडे धूमधाम से मनाया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शौर्य दिवस पर आयोजित होने वाले कार्याक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत प्रांगण में प्रातः 10ः30 बजे कारगिल शहीदों को सलामी देते हुए उनके चित्रों पर माल्यापर्ण किया जायेगा तथा कारगिल शहीदों के परिजनों का स्वागत कर सम्मनित भी किया जायेगा। सलामी के हेतु गार्द की तैनाती हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व 25 जुलाई को जिले में निवासरत कारगिल शहिदों के गांवों में बहुउदेशीय शिविर आयोजित करने के निर्देश संबधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि शौर्य दिवस पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए वन एवं उद्यान विभाग को आपसी समन्वय बनाकर वृक्षारोपण हेतु स्थल चयनित करने के निर्देश दिये। वही स्वास्थ्य विभाग को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाने को कहा।

शौर्य दिवस पर मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही स्थानीय भूतपूर्व सैनिकों को भी कार्यक्रम में शामिल करने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने शौर्य दिवस पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा ब्लाक स्तर पर भी स्कूलों में निबन्ध, वाद-विवाद एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। खेल विभाग को बाॅलीबाल प्रतियोगिता तथा पर्यटन को पैदल ट्रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिये। सभी नगर पालिकाओं को नगर क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाने को कहा।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, यदुवीर सिंह वत्र्वाल, फकीर सिंह रावत, डीपी पुरोहित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 तृप्ति बहुगुणा, एसडीएम सदर परमानंद राम, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, एआरटीओ राॅक्सी एलविन सहित शिक्षा, पर्यटन, खेल आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली 23 जुलाई,2018 (सू0वि0)
खेती को सत्त एवं लाभप्रद बनाने के लिए जीरो लागत वाली प्राकृतिक कृषि पद्वति को अपनाकर किसान अपनी आजीविका को बढा सकते है। यह बात मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने जीरो बजट नैचुरल फार्मिंग के अन्तर्गत जिला पंचायत सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभांरभ करते हुए कही। जीरो बजट नैचुरल फार्मिग एक नवीनतम सोच के अन्तर्गत किसानों/काश्तकारों को जिला पंचायत सभागार में श्री श्री इंस्टीट्यूट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टैक्नोलाॅजी बैगंलूर की प्रशिक्षका बेला गोलवाला द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें जिले के किसान/काश्तकार के साथ-साथ कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, मत्स्य विभागों सहित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना व नाबर्ड भी शामिल है।

मुख्य विकास अधिकारी ने खेती को लाभकारी बनाने के लिए जीरो बजट पर आधारित नवीनत्म प्राकृतिक कृषि पद्वति को बढावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसान नैचुरल फार्मिंग में कम से कम धन लगाकर अपनी खेती को लाभकारी बना सकते है। उन्होंने सभी रेखीय विभागों व किसानों को कार्यशाला का सदुपयोग करते हुए जीरो बजट नैचुरल फार्मिंग के तहत दिये जा रहे नवीन तकनीकियों को भंली भांति समझने व अपनाने को कहा।

श्री श्री इंस्टीट्यूट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी बेगंलूर की प्रशिक्षिका वेला गोलवाला ने कहा कि हम आज प्राकृतिक खेती को भूल चुके है। कार्यशाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहाॅ किसानों को खेती सिखाने नही बल्कि खेती याद दिलाने आयी हूॅ। कहा कि उर्वरक और कीटनाशकों की बढी कीमत व लागत में बढोतरी होने से किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नही मिलता है और इनके उपयोग से मृदा में पाये जाने वाले नैचुरल तत्व भी असंतुलित हो जाते है। जीरो बजट खेती के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस नवीन तकनीक में सब कुछ प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर है। इस तरह की खेती में कीटनाशक, रासायनिक खाद और हाईब्रिड बीजों का इस्तेमाल नही होता है। इस तकनीक में किसान भरपूर फसल उगाकर लाभ कमा सकते है। नवीन तकनीक में गाय के गोबर, गौमूत्र, चने के बेसन, गुड, मिट्टी तथा पानी के मिश्रण से खाद तैयार की जा सकती है तथा रासायनिक कीटनाशकों के स्थान पर नीम, गोबर और गौमूत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। संकर बीजों के स्थान पर देशी बीज उपयोग में लाये जाते है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में किसान जीरो बजट नैचुरल फार्मिंग की नवीन तकनीक को अपना कर अच्छा लाभ कमा रहे है। कार्यशाला के दौरान चार-चार किसानों के ग्रुप बनाकर खेती के संबध में हो रही परेशानियों पर विचार विमर्श करते हुए किसानों के सुझाव भी लिये जा रहे है।

कार्यशाला में आर्ट आॅफ लिविंग संस्था से योगश एवं चन्द्रा पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी आरएल चन्द्रवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 लोकेश कुमार, एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना प्रबन्धक प्रतीम भट्ट, डीडीएम नाबर्ड अभिनव कापडी, भूमि संरक्षण अधिकारी रामकुमार दोहरी सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसान/काश्ताकर उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन अपर कृषि अधिकारी जीतेन्द्र भाष्कर द्वारा किया गया।

HARDWAR NEWS;

वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या से मुक्ति हेतु निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा), उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हरिद्वार को कनखल स्थित लाटोवाली क्षेत्र में स्टार वाटर पम्पिंग स्टेशन तथा जल निगम, हरिद्वार को भगत सिंह चैक मंे पम्पिंग स्टेशन एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा हरिद्वार को भैरव मंदिर काॅलोनी में पम्पिंग स्टेशन के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त की गयी थी, जिनके द्वारा इन पम्पिंग स्टेशनों का निर्माण किया गया।
जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने वर्षा ऋतु में क्षेत्र में जलभराव की कोई समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित विभागों को आदेशित किया है कि सभी संबंधित विभागों का उत्तरदायित्व है कि वे वर्षा होने पर तत्काल इन पम्पिंग स्टेशनों को चालू करते हुए जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने दें तथा सुनिश्चित करें कि स्थल पर वर्षा होने पर किसी प्रकार का कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने पाये ताकि जल का प्रवाह निर्विघ्न रूप से चलता रहे।
जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक, निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा), उत्तराखण्ड पेयजल निगम हरिद्वार, अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम हरिद्वार एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, हरिद्वार को आदेशित किया है कि यह विभाग बिना किसी आदेश की प्रतीक्षा किये, जब भी नगर में वर्षा होती है, तत्काल संबंधित पम्पिंग स्टेशन पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि पम्पिंग स्टेशन सुचारू रूप से संचालित हों तथा पम्पिंग स्टेशन एवं उसके आस-पास किसी भी प्रकार का कूड़ा-कचरा एकत्रित न होने पाये तथा जल निकासी निर्विघ्न रूप से हो।

##############################################

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030;  ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *