अमेरिका व्हाइट हाऊस में होगा मोदी का भव्य स्वागत
मोदी की पहली अमेरिका यात्रा #मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर व्हाइट हाऊस #मोदी अस्ताना में हैं # पीएम ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात # मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच गुरुवार को अनौपचारिक मुलाकात # www.himalayauk.org (Web & prinrt Media)
अस्तानाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अस्ताना में हैं। पीएम ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। हाल ही में सीमा विवाद और वन बेल्ट वन रोड परियोजना को लेकर दोनों देशों के बीच पैदा हुए मतभेद के मद्देनजर यह मुलाकात बेहद अहम है। भारत ने वन बेल्ट वन रोड समिट का बहिष्कार किया था। हालांकि इसमें दुनिया के 29 देशों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि इस शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को SCO की पूर्णकालिक सदस्यता दी जानी है। साल 2001 के बाद पहली बार चीन के प्रभुत्व वाले SCO का विस्तार हो रहा है और इसकी सदस्य संख्या 6 से बढ़कर अब 8 हो जाएगी।
पीएम ने शी जिनपिंग को कहा थैंक्यू
मोदी ने SCO में भारत की सदस्यता के लिए समर्थन और प्रयास करने के लिए चीनी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया।
भारत-पाकिस्तान के बीच चरम तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच गुरुवार को अनौपचारिक मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अस्ताना आपेरा में कंसर्ट के दौरान दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ और मोदी ने शरीफ से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि गत महीने शरीफ की लंदन के एक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने उनकी मां और अन्य परिजनों के बारे में भी पूछताछ की। दोनों नेताओं का जब आमना-सामना हुआ तो उन्होंने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया।
क्या मोदी और शरीफ की द्विपक्षीय बैठक होगी
इससे पहले, यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी और शरीफ की द्विपक्षीय बैठक होगी तो इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘‘हमारा रुख नहीं बदला है। उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं है। हमारी तरफ से भी कोई प्रस्ताव नहीं है।’’ उल्लेखनीय है कि पी.एम. मोदी शंघाई शिखर सहयोग (एस.सी.ओ.) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कजाखिस्तान की 2 दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। शरीफ से मुलाकात से पूर्व मोदी ने यहां कजाखिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को विस्तार देने के संबंध में चर्चा की। पी.एम.ओ. इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मोदी और नजरबायेव की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने परस्पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा दिए जाने के संदर्भ में चर्चा की।
मोदी ने उनकी मां और अन्य परिजनों के बारे में भी पूछताछ की। इस राह में 5 बड़ी ऐसी मुश्किले हैं जिनसे साबित होता है कि आज के हालात में दोस्ती की राह पर आगे बढ़ पाना दोनों नेताओं के लिए संभव नहीं है।
जाधव केस को लेकर रिश्ते हुए खराब
पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होते दिखाई दे रहे हैं। हांलाकि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने सुनवाई पूरी होने तक फांसी पर रोक लगाकर पाकिस्तान को झटका दे दिया है। इसलिए जाधव का मामला भी दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू करने के रास्ते में रोड़ा बना हुआ है।
घुसपैठ की बढ़ी घटनाएं
बॉर्डर पर पाक की और से घुसपैठ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले 48 घंटे में एलओसी पर 4 जगह घुसपैठ की कोशिशें हुईं जिनमें 7 पाकिस्तानी आतंकी मारे जा चुके हैं। नौगाम-पुंछ-नौशेरा-माछिल समेत कई इलाकों से पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है लेकिन मुस्तैद सेना के जवान लगातार इन कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं।
पाकिस्तान में सेना का दखल
दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब करने में पाक सेना मुख्य भूमिका निभाई है। नवाज शरीफ जब भी भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं तो उसमें सेना की ओर से बाधा डलने लगती है। मोदी-नवाज मुलाकात के बाद पठानकोट-उरी हमले ने दोनों देशों की वार्ता को पटरी से उतार दिया। पाकिस्तानी सेना भी दोस्ती के रास्ते में एक बड़ा रोड़ा है।
पाकिस्तान रच रहा है भारत के खिलाफ आतंक की साजिश
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों हालात काफी नाजुक हैं। पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंक की साजिश रच रहा है। कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसमें पता चला है कि पाकिस्तान की और से कश्मीरी पत्थरबाजों को पैसे दिए जा रहे हैं। इससे पाकिस्तान के चेहरे को और दागदार कर दिया है। ऐसे में नवाज और मोदी की दोस्ती की गाड़ी आगे कैसे बढ़ेगी इसको लेकर सवाल खड़े हो होते हैं।
चीन-पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती
चीन-पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती ने भी दोनों देशों के रिश्तों में काफी हद तक खटास पैदा की है। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर, पाकिस्तान में चीन के बढ़ते आर्थिक हित भी अब दोस्ती के रास्ते में एक रोड़ा है। पाकिस्तानी आतंकियों पर बैन के रास्ते में चीन अपने वीटो का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी सेना और जनता को खुश करता है। इसके साथ ही एनएसजी में भारत की सदस्यता के रास्ते में भी चीन मुसीबत खड़ी कर रहा है।
भारत-पाक के बीच कम होगा विवाद-चीनी मीडिया
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि SCO में भारत और पाकिस्तान के एक साथ शामिल होना बेहद अहम है। इससे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद और मतभेद सुलझाने में मदद मिलेगी।
सुबह 10:40 बजे पीएम मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जीयोयेव के साथ बैठक
-दोपहर 1:20 स्वागत समारोह और समिट स्थल में ग्रुप फोटो
-दोपहर 1:30 से 3:30 बजे तक विस्तृत बैठक और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर
-शाम 7:30 से 11:15 बजे तक अस्ताना एक्पो का आधिकारिक उद्घाटन और सेंट्रल -एक्जिबिशन पैविलियन का दौरा
रात 11:35 बजे पीएम विमान से दिल्ली के लिए वापिस रवाना होंगे।
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका इस महीने के आखिर में वाशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने का इंतजार कर रहा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम भारतीय प्रधानमंत्री से यहां वाशिंगटन में मिलने के लिए उत्सुक हैं। मेरा मानना है कि एेसा इस माह के अंत में होगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर व्हाइट हाऊस की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस माह के अंत में वाशिंगटन जा सकते हैं। बैठक की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। ट्रंप के प्रशासन के दौरान यह मोदी की पहली अमेरिका यात्रा होगी। दोनों ही देश के नेता एक-दूसरे से फोन पर कम से कम तीन बार बात कर चुके हैं। अमेरिका में आेबामा प्रशासन के दौरान मोदी ने बराक अबोमा के साथ रिकॉर्ड आठ बार बैठकें की थीं। मोदी ने तीन बार वाशिंगटन की यात्रा की जबकि आेबामा ने एेतिहासिक रूप से वर्ष 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) Web Media & Daily Newspaper. Publish at Dehradun & Haridwar. mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 941293200
Avaible : FB, Twitter, Whatsup Groups & National Newswebsites.