मोहन भागवत ने अमेरिका को लताड़ लगाई

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने के उसके फैसले के लिए लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा, ‘‘जो पर्यावरण और विकास को मिलाने की बात करते हैं वो हाल में अलग हो गए. जब उनके देश के निजी हित प्रभावित हुए तो वे बाहर हो गए. जैसे कि पेरिस समझौता.’’

भागवत ने कहा, ‘‘हिंदू समुदाय और हिंदू राष्ट्र अपनी निजी क्षति की कीमत पर भी इस रास्ते पर चलते रहे. भारत दुनिया के लिए जीता है, यह पूरे विश्व का गुरू है. भारत ने जो जिम्मेदारी पहले छोड़ दी थी अब उसे अपनी वह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में पेरिस समझौते से अलग होने की घोषणा की थी. भागवत यहां संघ के ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में बोल रहे थे.

 

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) Web Media & Daily Newspaper. Publish at Dehradun & Haridwar. mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 941293200

Avaible : FB, Twitter, Whatsup Groups & National Newswebsites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *