पर्यावरण संरक्षण में पुलिस की भूमिका

पर्यावरण संरक्षण में पुलिस की भूमिका के सम्बन्ध में एक कार्यशाला (www.himalayauk.org) Leading Web & Print Media; Dehradun ; 

आज दिनांक 18 फरवरी 2017 को श्री एम0ए0गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण में पुलिस की भूमिका के सम्बन्ध में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें श्री अनिल जोशी पर्यावरण विद्, श्री जयराम प्रमुख वन संरक्षक, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, सुश्री स्वीटी अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून एवं जनपद देहरादून के पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
डा0 अनिल जोशी द्वारा पर्यावरण संरक्षण मे पुलिस के योगदान की सार्थकता एवं प्रभाव पर बल देते हुये पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का प्रभावी अनुपालन की आवश्यकता व्यक्त करते हुए उनके द्वारा एक प्रस्तुतिकरण किया गया। उन्होने कहा कि पुलिस सड़क पर ड्यूटी करते समय स्वयं भी प्रदूषण से प्रभावित होती है अतः डयूटी के दौरान जन-सामान्य को प्रदूषण के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण के योगदान किए जाने हेतु प्रोत्साहित कर अपनी भूमिका का निर्वह्न कर सकते हैं।
पुलिस महानिदेशक द्वारा पर्यावरण संरक्षण में पुलिस की कार्यवाही हेतु प्रत्येक प्रभारी द्वारा स्वयं के स्तर से कार्य करने एवं एस0ओ0पी0 बनाने हेतु कहा गया। थाना प्रभारी बसन्त विहार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेगे। उन्होने पर्यावरण संरक्षण एक्ट का अध्ययन कर यथासम्भव अपना योगदान किए जाने का आह्वान किया।

प्रभारी मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड,
देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *