UK पूर्व गृह सचिव एवं CM सचिव रहे विजेंद्र पाल ने थाना राजपुर मामले में पुलिस व्यवस्था पर खड़े किए सवाल- धारा 302 लगने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं

22 FEB. 2023; High Light # विजय वात्सल्य हत्या के मामले की एसआईटी या स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए जांच : डॉ. त्रिपाठी # बुजुर्ग प्रमोद कुमार वात्सल्य को न्याय न मिलने पर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर खड़े किए सवाल # विजय वात्सल्य की हत्या के मामले को लेकर एफआईआर होने के बावजूद जांच ठंडे बस्ते में पड़े होने पर आज हुई पत्रकार वार्ता में उठाए गए कई सवाल # 302 जैसी धारा लगने के बाद भी मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं # डीजीपी को चाहिए कि अब वे स्वयं आगे आकर हत्या के इस मामले में एसआईटी या फिर स्वतंत्र जांच एजेंसी से मामले की जांच करवाएं,

Presents By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 Mail himalayauk@gmail.com

देहरादून- 22 फरवरी 2023- बीते वर्ष दिसंबर माह में हुई विजय कुमार वात्सल्य की हत्या के मामले की भले ही अब कुछ दिन पूर्व भारी भरकम दबाव पड़ने के बाद थाना राजपुर में मामले की एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन मामले की जांच पूरी तरह से लचर होने को लेकर आज पीड़ित पिता प्रमोद कुमार वात्सल्य ने एक पूर्व रिटायर्ड पुलिस अधिकारी तथा मीडिया और सेटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अशोक त्रिपाठी के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश की पुलिस व्यवस्था व जांच कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं I

उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों के सम्मुख मृतक विजय वात्सल्य के पीड़ित वृद्ध पिता प्रमोद वात्सल्य के दर-दर भटकने के मामले पर गहरा दुख जताते तथा मामले को काफी गंभीर बताते हुए डाक्टर अशोक त्रिपाठी ने कहा कि आज यह बड़े दुख का विषय है कि शासन तंत्र में अब जो सेवक होते थे, आज वे पूरी तरह से शासक होकर कर बैठ गए हैं I जिस प्रकार से विजय कुमार वात्सल्य की हत्या करके मामले को दबाए जाने का प्रयास किया गया उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आखिर विजय की हत्या करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कितने प्रभावशाली होंगे?

मृतक के पिता प्रमोद वात्सल्य ने दुख जताते हुए कहा कि जिन लोगों ने मिलकर विजय वात्सल्य की हत्या की है और उसका षड्यंत्र रचा है वे वास्तव में बहुत ज्यादा प्रभावशाली तो है ही, साथ ही वे लोग एक सिंडिकेट तथा अपराध जगत के माफिया भी है, जिनको संरक्षण मिलता आ रहा है I

यूकेडी प्रवक्ता अनुपम खत्री ने पत्रकारों के सम्मुख कहा कि यह बड़े ही दुख का विषय है कि 302 जैसी धारा लगने के बाद भी मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है I ऐसे में पुलिस व्यवस्था पर निश्चित रूप से सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है I

उत्तराखंड क्रांति दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल ने पत्रकारों के समक्ष पीड़ित प्रमोद कुमार वात्सल्य के साथ हो रही अन्याय एवं कष्टदायक मामले को रखते हुए यह भी कहा कि राज्य व केंद्र सरकार अपनी व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी के दायित्व को पूर्ण कराने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे, न कि पीड़ितों को और पीड़ित करवाएं? उन्होंने कहा कि विजय कुमार वात्सल्य की हत्या के मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के कई दिन बाद भी दोषियों अथवा आरोपियों की गिरफ्तारी न होना कई संदिग्ध सवालों को खड़ा कर रहा है I

प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए रामकुमार अत्री ने कहा कि प्रदेश के डीजीपी को चाहिए कि अब वे स्वयं आगे आकर हत्या के इस मामले में एसआईटी या फिर स्वतंत्र जांच एजेंसी से मामले की जांच करवाएं, ताकि सच्चाई निकलकर सामने आ सके I उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में जांचकर्ता का दायित्व पूरा होने के बाद वास्तव में अब तक चार्ज शीट आरोपियों के खिलाफ तैयार हो जानी चाहिए थी I मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने 1861 की धारा का हवाला भी दिया I उन्होंने इस बात पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दरअसल, हत्या के इस मामले में ब्यूरोक्रेसी का जो सपोर्ट मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया है?

पने वीडियो संदेश के माध्यम से कमल टावरी ( स्वामी कमलानंद जी महाराज, पूर्व आई.ए.एस, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि इसमें शासन प्रशासन की असंवेदनशीलता दिखाई पड़ती है। शासन प्रशासन को यह सोचना चाहिए कि 84 साल का बुड्ढा व्यक्ति किस तरह से अपने बेटे की मौत के इंसाफ के लिए दरबदर भटक रहा है। सत्ता और शासन में ऊपर बैठे लोगों को यह सोचना चाहिए कि पुलिस और प्रशासन की जनता के प्रति जिम्मेदारी किस तरह से तय करनी है। यह बहुत ही निराशाजनक है कि प्रदेश में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने इंसाफ के लिए भटक रहा है अभी तक।

प्रदेश के पूर्व गृह सचिव एवं कई मुख्यमंत्रियों के सचिव रहे श्री विजेंद्र पाल ने प्रमोद वात्सल्य के प्रति सहानुभूति जताई एवं उन्होंने शासन प्रशासन से अपील की है कि इस वृद्ध व्यक्ति को इंसाफ दिया जाए एवं इनके द्वारा जो एफआईआर दर्ज की गई है उसकी जांच जल्द से जल्द की जाए।

प्रमोद वात्सल्य जी की हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात हुई है भगत सिंह कोश्यारी जी ने भी प्रमोद वात्सल्य को इंसाफ दिलाने के लिए शासन प्रशासन से अपील की है।

डॉ अशोक त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार अत्री, पीड़ित 84 वर्ष के प्रमोद कुमार वात्सल्य तथा पत्रकार वार्ता में मौजूद उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने संयुक्त रूप से शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो अग्रिम कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा I इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा उक्त मामले में काफी सक्रियता एवं सहयोग किए जाने पर आभार भी जताया गया I पत्रकार वार्ता में मृतक के पिता प्रमोद वात्सल्य के साथ डाक्टर अशोक त्रिपाठी,रामकुमार अत्री, शिवप्रसाद सेमवाल, अनुपम खत्री के साथ उत्तराखंड क्रांति दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल भी शामिल रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *