मोदी ने गोरक्षकों का अपमान किया- तोगड़िया
आचार्य प्रमोद क़ष्णन ने कहा- इतना अकेले क्यों रोते हो मेरे भाई, बस, थोडा सा सब्र करो, मोदी के कारण तुम्हारे साथ पूरा देश रोयेगा- www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोल है. तोगड़िया ने पीएम मोदी के गोरक्षकों पर दिए बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने 80 फीसदी गोरक्षकों को फर्जी बताकर गोरक्षकों का अपमान किया हैं.
इस बीच हिमालयायूके न्यूज पोर्टल पर आचार्य प्रमोद क़ष्णन ने बडी प्रतिक्रिया देेते हुए कहा है कि प्रवीण तोगड़िया जी को अपने आंसू संभाल कर रखने चाहिए, क्योंकि उन्हें अभी राम मंदिर पर रोना है, धारा 370 पर रोना है, गंगा और सिविल कोड के साथ साथ काला धन और काशी और मथुरा पर भी रोना है, गौ हत्या और गौ रक्षा पर इतना अकेले क्यों रोते हो मेरे भाई, बस, थोडा सा सब्र करो, तुम्हारे साथ पूरा देश रोयेगा- (File photo; AACHARYA PRAMOD KRISHNAM JI- DEHRADUN)
वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गोरक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले पूरे देशभर में पांच हजार सम्मेलन आयोजित कराए जाएंगे. दिल्ली में गोरक्षा पर एक रैली भी विश्व हिंदू परिषद आयोजित कराएगा. पूरे देश में ये सम्मेलन जन्माष्टमी के बाद होंगे.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने एक संबोधन में कहा था कि ये सभी फर्जी गोरक्षक हैं जिन्होंने पूरे देश में उत्पात मचा रखा है. पीएम मोदी का ये बयान गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में दलितों की हो रही पिटाई के बाद आया था.
तोगड़िया ने कहा की उन्हें पीएम के बयान पर दुःख होता है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग गोरक्षा के नाम पर दुकान चलाते हैं और मुझे ऐसे लोगों पर गुस्सा आता हैं. कुछ असामाजिक तत्व रात में अपराध करते है और दिन में गोरक्षकों का चोला पहन लेते हैं. तोगड़िया ने कहा कि पीएम के इस बयान ने कसाईयों को क्लीन चिट देकर गौरक्षकों को अपराधी बना दिया है.
प्रवीण तोगड़िया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक हमले किए. तोगड़िया ने कहा की शायद प्रधानमंत्री ये भूल गए की इन्ही गोरक्षकों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए जी जान लगा दी थी. प्रधानमंत्री अगर पाकिस्तान से बात कर सकते है, पाकिस्तान जा सकते हैं, कश्मीर में आतंकवाद को बढ़वा देने वाले अलगावादियों से बात कर सकते हैं तो पीएम बयान देने से पहले गोरक्षकों से बात नहीं कर सकते थे.
तोगड़िया ने कहा गोरक्षकों को दलित अत्याचार से जोड़कर नहीं देखा जाए, इसलिए हम ऊना की घटना की निंदा करते हैं. तोगड़िया की मानें तो पिछले 4 साल में भारत में बीफ एक्सपोर्ट 44 प्रतिशत बढ़ा हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
अपनी बात कहते हुए प्रवीण तोगड़िया भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि साधु संत समाज ही नहीं आम जनता भी हमसे सवाल पूछ रहीं है. गोरक्षा करने वाले के बारे प्रधानमंत्री कैसे कह सकते हैं. तोगड़िया यही नहीं रुके उन्होंने मोदी से कहा कि गोरक्षक अपना काम करते रहेंगे, अगर सरकार उन्हें जेल भेजती हैं तो हम उनका केस लड़ेंगे और जब तक वो जेल में रहेंगे, तब तक उनके परिवार का खर्चा प्रवीण तोगड़िया उठाएंगे.
तोगड़िया ने कहां की वो अपने बचपन के दोस्त प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि अगले 24 घंटे में पीएमओ के अंतर्गत गोरक्षा हेल्पलाइन शुरू करे. भारत सरकार ने जो गोरक्षकों के खिलाफ एडवाइजरी देशभर में जारी की हैं उसको वापस लिया जाए. बीफ एक्सपोर्ट को बंद करें.