10 हथियार बंद जबरन जेल के अंदर घुसेे

पुलिस की वर्दी पहनकर जेल में घुसे थे जेल में 100 राउंड फायर चार साथियों को छुड़ाकर ले गए
Execlusive: www.himalayauk.org (Newsportal)
पंजाब की नाभा जेल में रविवार (27 नवंबर) को 10 हथियार बंद लोग घुस गए। वे लोग वहां बंद खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटो और उनके चार साथियों को छुड़ाकर ले गए। पुलिस ने बताया कि वे 10 लोग पुलिस की वर्दी पहनकर जेल में घुसे थे और उन्होंने लगभग 100 राउंड फायर किए थे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच चल रही है। बाकी जिन लोगों को वे लोग ले गए उनका नाम गुरप्रीत सिंह, विक्की सिंह गंडोरा, नितिन देओल और विक्रमजीत सिंह विक्की है। भागने वालों में दो आतंकी हैं।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मिलकर उन्हें हालात से अवगत कराया. इसके बाद डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अभी नाभा के लिए निकल रहा हूं. वहां हालत का जायजा लूंगा.’ पुलिस ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने 10 बंदूकधारी दो कार में सवार होकर जेल के पास पहुंचे थे और फिर एक गार्ड पर चाकू से हमला कर जबरन जेल के अंदर घुस आए. उन्होंने हवा और सुरक्षाकर्मियों पर करीब 100 राउंड गोलियां चलाईं और मिंटू सहित चार अन्य कुख्यात कैदियों को भगा ले गए. मिंटू के साथ जेल से भागने वालों में गैंगस्टर विकी गोंडर, गुरप्रीत शेखों, नीता देओल, विक्रमजीत सिंह विक्की शामिल है.

कई आतंकी वारदातों में शामिल होने के आरोपी 47 वर्षीय मिंटू को नवंबर 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. उसे 2008 में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर हुए हमले तथा 2010 में हलवाड़ा वायुसेना स्टेशन में विस्फोटक मिलने सहित 10 मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
हरमिंदर सिंह मिंटू जो कि 49 साल का है उसपर 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं। उनमें डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर हमला का मामला भी शामिल है। हरमिंदर को नवंबर 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। जाननकारी मिली है कि हथियारबंद लोग दो गाड़ियों में बैठकर जेल पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने गार्ड पर चाकू से हमला किया और फिर जेल के अंदर घुस गए। पंजाब को इस वक्त हाई अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल ने डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह से मुलाकात करके हालात का जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *