पुष्कर के पुजारी ने पत्री देखी- बताया राहुल के बारे में
पुष्कर के पुजारी ने पत्री देखी- बताया राहुल के बारे में # राहुल ने बीजेपी की चुनौती मंजूर की, पुष्कर में बता दिया अपना गोत्र # दत्तात्रेय गोत्र वाले ब्राह्मण हैं राहुल गांधी # बहस अब जाति और कुल तक पहुंच चुकी है.
पुजारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा-
हमने जैसे ही संकल्प का मंत्र बोला और उनसे (राहुल गांधी) उनका नाम और गोत्र पूछा तो उन्होंने अपनी जाति कौल और गोत्र दत्तात्रेय बताया. उन्हें अपना गोत्र और कौल कुल याद था. जब संकल्प को दोहराया जाता है, तब भी उन्होंने कौल और दत्तात्रेय दोहराया. वह कश्मीरी ब्राह्मण हैं, उन्होंने उसी गोत्र का संकल्प लेकर पूजा की.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सोमवार को पुष्कर के बह्मा जी के मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अपना गोत्र भी बताया। दरअसल उनके गोत्र को लेकर हाल ही में बीजेपी ने सवाल उठाए थे। पुष्कर में राहुल ने बताया कि वह कौल (कश्मीरी) ब्राह्मण हैं और दत्तात्रेय उनका गोत्र है। पुष्कर के पुजारी ने बताया कि इनका गोत्र दत्तात्रेय है और ये कश्मीरी ब्राह्मण हैं।
पुजारी ने कहा, ‘आज राहुल गांधी आए, इनका गोत्र दत्तात्रेय है और ये कश्मीरी ब्राह्मण हैं। ये इलाहाबाद नहर पर रहते थे, इसलिए इनका नाम नेहरू पड़ा।’
पुष्कर पहुंचे राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैं राहुल गांधी पुत्र स्व. श्री राजीव गांधी आज दिनांक 26-11-2018 सोमवार को राजी खुशी पुष्कर दर्शन व पूजा-अर्चना करने आया। मेरे कुल पुरोहित दीनानाथ कौल व राजनाथ कौल द्वारा पूजन करके मन बहुत प्रसन्न हुआ।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनका गोत्र पूछा था। संबित पात्रा न कहा था, ‘उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जी से हम पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं, क्या गोत्र है आपका?’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी जाति और गोत्र पर सवाल उठाने वालों को जवाब दे दिया है. चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे राहुल ने पुष्कर के ब्रह्म सरोवर पर पूजा की. उसी दौरान पुजारी ने जब संकल्प कराते समय उनसे उनकी जाति और गोत्र पूछा तो जवाब में राहुल ने अपनी जाति कौल ब्राह्मण और गोत्र दत्तात्रेय बताया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मंदिर की विजिटर डायरी में भी अपनी जाति और गोत्र दर्ज किया.
संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था-
राहुल गांधी से हम ये सवाल पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं, आप कैसे जनेऊधारी हैं, जो शिव का अपमान करते हैं. आप कैसे जनेऊधारी और कैसे हिंदू हैं, जो आज अपना गोत्र तक नहीं बता सकता. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या गोत्र है आपका?
गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी को लेकर जनेऊधारी ब्राह्मण से शुरू हुई ये जातिवादी जंग मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों तक गोत्र और कुल तक पहुंच गई थी. लेकिन अब राहुल गांधी ने उन बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दे दिया है, जो उनके कुल को लेकर सवाल उठाते थे. पिछले महीने उज्जैन के महाकाल में पूजा के बाद राहुल के गोत्र को लेकर बीजेपी ने हमला किया था.
राहुल गांधी गुजरात चुनाव में मंदिर यात्रा के बाद जनेऊ धारी हिंदू बने थे. फिर मानसरोवर यात्रा से शिव भक्त और अब राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में खुद के हिंदू गोत्र का प्रमाण भी दे दिया है. पुष्कर में खुद के तीर्थ पुरोहित के जरिए राहुल ने अपना गाेत्र मुल्क के सामने रखवा दिया है. राहुल दत्तात्रेय कौल बाह्मण हैं. बीजेपी के राहुल गांधी से गोत्र के सवाल पर सोची समझी रणनीति के तहत यह जवाब तीर्थराज पुष्कर से आया है.
पुष्कर में पूजा के बाद राहुल गांधी ने जवाब खुद मीडिया को नहीं दिया. कांग्रेस ने गांधी परिवार के पुष्कर में तीर्थ पुरोहित राजनाथ कौल से यह जवाब दिलवाया और वह भी प्रमाण के साथ. राजनाथ कौल ने बताया कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें बताया कि उनका गोत्र कौल दत्तात्रेय है
पुष्कर में पूजा के बाद राहुल गांधी ने जवाब खुद मीडिया को नहीं दिया. कांग्रेस ने गांधी परिवार के पुष्कर में तीर्थ पुरोहित राजनाथ कौल से यह जवाब दिलवाया और वह भी प्रमाण के साथ. राजनाथ कौल ने बताया कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें बताया कि उनका गोत्र कौल दत्तात्रेय है
राजनाथ कौल का कहना है कि गांधी परिवार की पोथी से उन्होंने राहुल को बताया कि मोतीलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और उनके पिता राजीव गांधी का गोत्र कौल दत्तात्रेय ही रहा. इस नाते उनकी दादी इंदिरा गांधी का गोत्र ही उनका गोत्र भी है .
राहुल गांधी ने अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की. अजमेर शरीफ में राहुल के साथ अशेाक गहलोत और सचिन पायलट भी थे. बता दें कि अजमेर शरीफ देश की सबसे प्रसिद्ध दरगाहों में शुमार है. यहां लगने वाले सालाना उर्स में लाखों की तादाद में लोग शरीक होते हैं. वहां से निकलने के बाद राहुल अजमेर से थोड़ी ही दूर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पुष्कर पहुंचे. राहुल की इन यात्राओं को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा करवाने के दौरान राहुल गांधी अपने गोत्र की जानकारी दी और पूजा की. खबरों के अनुसार राहुल ने पुष्कर में कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की. बता दें कि राजस्थान की सात दर्जन से ज्यादा सीटों पर कुछ धर्मस्थलों का विशेष प्रभाव बताया जाता है. इनमें से अधिकतर पर राहुल गांधी जा चुके हैं. बाकी बचे धर्मस्थलों पर जाने का कार्यक्रम बना हुआ है.
राहुल गांधी और कांग्रेस ने गोत्र का जवाब राजस्थान में चुनाव अभियान की शुरुआत से पहले देकर एक तीर से कई निशाने साधे. सीपी जोशी के विवादित बयान के बाद इसके जरिए हिंदुओं को संदेश दिया गया है तो बीजेपी को भी घेरने की तैयारी की गई है.
राहुल ने यह संदेश भी दिया कि वे दिखावे के जनेऊधारी हिन्दू नहीं बल्कि वे बाह्मण कुल के जनेऊधारी हैं. राहुल गांधी के तीर्थ पुरोहितों से जब ये पूछा गया कि उनके दादा फिरोज गांधी तो पारसी थे. क्या दादा की जगह दादी का गोत्र हो सकता है. कई पंडितों का कहना है पारसी समुदाय मे पत्नी को हिंदू धर्म की तरह पति का गोत्र नहीं दिया जाता है. ऐसे में पीहर के गोत्र का इस्तेमाल हो सकता है.इसी वजह से इंदिरा गांधी ने भी पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू का गोत्र कौल दत्तात्रेय ही रखा. लेकिन गांधी सरनेम और खानदान की सियासी हैसियत के चलते इस परिवार के सामने इससे पहले खुद का गोत्र बताने की राजनीतिक मजबूरी कभी नहीं आई थी.
##################################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
######################################################