हर कोई मॉडल्स की मनमोहक अदाओं पर दंग रह गया
ग्रैंड फैशन शो में सुन्दरिओं ने बिखेरा जलवा – # बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित ग्रैंड फैशन शो
नई दिल्ली – राजधानी के वाईडब्लूसीए में आयोजित फैशन शो में जब मॉडल्स ने रेम्प वाक किया तो हर कोई मॉडल्स की मनमोहक अदाओं पर दंग रह गया। अवसर था साई एंटरटेनमेंट्स द्वारा आयोजित ग्रैंड फैशन शो का । इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से आये महिला व पुरुष मॉडल्स ने अपनी अदाओं से ऑडोटोरियम में उपस्थित सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
शो का शुभारम्भ भारतीय परम्परा के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक पोशाकों में अपनी अपनी अदाओं से सभी को आकृषित किया। ऐसा लग रहा था मानो प्रशिक्षित मॉडल्स रेम्प पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हो। इस अवसर पर सभी प्रतिभागीओ को प्रशस्ति पत्र व अवार्ड दिए गए व सभी अतिथियो को गेस्ट ऑफ़ ऑनर स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर साई एंटरटेनमेंट्स की निदेशक रिंकी शर्मा ने कहा कि इस शो में 40 बच्चों 30 प्रशिक्षित मॉडल्स सहित कुल 100 प्रतिभागिओ ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शो का थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रखने का मुख्य कारण यही है आज बेटीयाँ भी बेटो के बराबर माँ बाप का नाम रोशन कर रही है। इसलिए हमारा सभी का यही कर्तव्य है बेटी बचाने के साथ साथ हमें बेटी की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा। आज देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आज ही मेरी बेटी का जन्म दिन भी है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी मॉडल्स सहित सभी सहयोगकर्ताओ का आभार जताया। रिंकी ने मंच का संचालन कर रहे आरजे विक्की व काजल गुप्ता, फैशन डिज़ाइनर सुजीत किंगसुक व फ़ोटोग्राफर अर्जुन कौशिक के द्वारा दिये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियो ने साई एंटरटेनमेंटस की निदेशक रिंकी शर्मा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित ग्रैंड फैशन शो के आयोजन व उसकी सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर मिसेज ग्लेमरस क्वीन 2016 रोली त्रिपाठी ने रिंकी शर्मा द्वारा शो के लिए किये गए प्रयासों को खूब सराहा। उन्होंने कहा रिंकी को पहले शो की सफलता उनके मेहनत. लगन व सकरात्मक सोच के कारण मिली है। श्रीमती त्रिपाठी ने रिंकी शर्मा के पति व सहयोगी हर्ष शर्मा का उन्हें शो में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर निमन्त्रण के लिए आभार व्यक्त किया।शो में रिंकी शर्मा की विशेष सहयोगी रही डॉ राखी अग्रवाल ने ग्रैंड फैशन शो की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। शो के अन्य विशिष्ठ अतिथि मशहूर संगीतकार व गायक पंकज ने अपने गीतों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया
इस शो में लक्ष्मी शंकर वाजपेई पूर्व निदेशक ऑल इंडिया रेडियो, संदीप शुक्ला सीनियर प्रोड्यूसर राज्यसभा टीवी, गैर सरकारी संस्था ‘साक्षी’ की संस्थापिका व अध्यक्षा डॉ मृदुला टंडन, विख्यात एस्ट्रोलोजर ऋद्धि बहल, वी वेलफेयर सोसाईटी की अध्यक्षा नेहा काला, डेब्यूट लाइफ पत्रिका की मुख्य संपादक नयन जैन, विख्यात कवियित्री ममता किरण, ग्रेटर नॉएडा सोसाइटी के महा प्रबंधक राजीव त्यागी, फ्यूज़न पत्रिका की संपादक ऋतू भगत, समाचार पत्र प्रत्यक्ष भारत के संपादक शशिधर शुक्ला, फिलिक्स कंसलटेंन्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक गौरव माथुर, आलोक कुमार पूर्व उपाध्यक्ष दिल्ली विधानसभा व अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय , मशहूर गायक पंकज जैसवानी व मोहसिन अंसारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे
www.himalyauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) web & Daily Newspaper: publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030