माजवादी विकास रथ यात्रा ; मुरादाबाद से रामपुर
अखिलेश यादव द्वारा रामपुर में करोड़ों रूपये से तैयार ऐतिहासिक स्थलों का उद्घाटन www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) cs joshi= editor
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी समाजवादी विकास रथ यात्रा के मुरादाबाद से रामपुर तक के तीसरे चरण की आज शुरुआत करेंगे. वह मुरादाबाद से रामपुर तक जायेंगे.
इस दौरान वह मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में विधि संकाय और टैगोर हाल के उद्घाटन समेत कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. अखिलेश यादव आज मुरादाबाद से रथ यात्रा शुरु करेंगे और उसके बाद रामपुर में करोड़ों रूपये से तैयार ऐतिहासिक स्थलों का उद्घाटन करेंगे.
इस दौरान वह रामपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश सुबह 11 बजे मुरादाबाद के मुण्डा पाण्डेय हवाई पट्टी पहुंचेंगे. सपा नेता उनका स्वागत करेंगे और यहाँ से अपने समाजवादी विकास रथ पर सवार होकर अखिलेश यादव रामपुर की तरफ चलेंगे बीच में जगह जगह सपा नेताओं ने उनके स्वागत के कार्यक्रम रखे हैं. वह बीच-बीच में रुक कर वो अपने रथ से ही जनता को भी संबोधित कर सकते हैं.
रामपुर में अखिलेश यादव बापू मॉल, झील गेट, गाँधी समाधी, सांस्कृतिक पंडाल सहित कई बड़े विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. मुरादाबाद की सभी छ: विधान सभा सीटों पर सपा का कब्ज़ा है लेकिन रामपुर में पांच में से सिर्फ दो विधान सभा सीटों पर ही सपा काबिज है जबकि यहाँ सपा के कद्दावर नेता और कैबनेट मंत्री आज़म खान रहते है.
राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो अखिलेश रामपुर में जनसभा करके यहाँ की जनता को बताना चाहेंगे की सैफई के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा विकास कार्य रामपुर में कराए है लिहाजा रामपुर की जनता सपा को वोट दे. अखिलेश यादव रामपुर में अपने कार्यक्रम निपटाने के बाद शाम को कार से बरेली जायेंगे और वहां से हवाई जहाज़ से रवाना हो जायेंगे.