अगले हफ्ते से स्पुतनिक(Sputnik-V का टीका उपलब्ध; स्वास्थ्य मंत्रालय
13 May 2021: Himalayauk Newsportal #नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने आज कहा कि अगले हफ्ते से लोगों को स्पुतनिक का टीका लगाया जा सकता है. इस वैक्सीन का जुलाई से भारत में उत्पादन होगा. # इस समय देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कैविशिल्ड वैक्सीन लोगों को दी जा रही है. # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com#
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस में बताया कि अगले हफ्ते से स्पुतनिक (Sputnik V) वैक्सीन की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी साथ ही स्पुतनिक अक्टूबर तक भारत में उत्पादित होकर मिलने लगेगी. मंत्रालय के बयान से साफ है कि भारत में अब रूसी वैक्सीन स्पूतनिक अगले हफ्ते से बाजारों में दिखने लगेगा. अगले 2 महीनों में ऐसी योजना है कि भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर रूस की कंपनी भारत में ही इस वैक्सीन का उत्पादन करेगी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि अब धीरे-धीरे फिर से रिकवरी रेट बढ़ रहा है. मौजूद समय में रिकवरी रेट 83.26% है. अब केस भी घट रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग भी अब सबसे अधिक हो रही है.
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा, ”स्पुतनिक वैक्सीन भारत में पहुंच गई है. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते से यह बाजार में उपलब्ध रहेगी. हम यह भी आशा करते हैं कि रूस से आई वैक्सीन की सीमित मात्रा में बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.”
वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया कि अबतक 17.72 करोड़ लोगों को डोज दी जा चुकी है. जिसमें 13.76 करोड़ फर्स्ट डोज, 3.96 करोड़ सेकेंड डोज है. डॉ वीके पॉल ने कहा कि भारत में रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पुतनिक आ चुकी है. इसकी बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. अगले हफ्ते से स्पुतनिक (Sputnik V) वैक्सीन की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी
मंत्रालय ने बताया कि राज्य स्वायत्तता चाहते थे, जो अब केंद्र ने दे दी है. डबल्यूएचओ से जो वैक्सीन अप्रूव हैं, उनको भारत में मंजूरी मिलेगी. आयात आयत लाइसेंस की कोई पाबंदी नहीं होगी. भारत में और भारतीयों के लिए अगस्त-दिसंबर के बीच वैक्सीन की 216 करोड़ खुराकें भारत में निर्मित होंगी
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा, अभी कोई भी आयात लाइसेंस लंबित नहीं है. डॉ. वीके पॉल ने कहा कि अगस्त से दिसंबंर में आठ वैक्सीन की 216 करोड़ डोज हमारे पास होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने अबतक मौजूदा टीकाकरण अभियान के लिए कोविड-19 टीके की 35.6 करोड़ खुराक खरीदी हैं, इसके अतिरिक्त 16 करोड़ खुराक (सीधी खरीद के जरिये) राज्यों और निजी अस्पतालों तक पहुंचाए जाने की प्रक्रिया में है.
मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, ने बताया कि बिहार में एक्टिव केस एक लाख से नीचे आ गए हैं. 16 राज्य ऐसे हैं जहां एक्टिव केस 50 हजार से कम हैं. राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, यूपी, दिल्ली में अब नए केस कम आने शुरू हो गए हैं देश में 24 राज्य शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 5-15% पॉजिटिविटी रेट 8 राज्यों में है. 5% से कम पॉजिटिविटी रेट 4 राज्यों में है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां एक लाख से भी ज्यादा एक्टिव मामले हैं. 8 राज्यों में 50,000 से एक लाख के बीच एक्टिव मामलों की संख्या बनी हुई है. 16 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम एक्टिव मामलों की संख्या बनी हुई है.
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK