सीएम ने प्रदान की वित्तीय स्वीकृतियां & मंत्री गणेश जोशी द्वारा कोविड संक्रमण रोकथाम हेतु गहन समीक्षा & Top UK News 13 May 21

13 May 2021: Himalayauk Newsportal # High Light # चन्द्रेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सौंपा# मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी #मुख्यमंत्री ने राज्य में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु प्रदान की वित्तीय स्वीकृतियां# मसूरी के तीन विभिन्न निर्माण # सहसपुर में नगर निगम क्षेत्र में चन्द्रबनी के अंतर्गत वाइल्ड लाईफ मुख्य मार्ग से चोयला मार्ग के चौड़ीकरण व नाला निर्माण कार्य # चकराता में दो निर्माण कार्यों के लिये # नानकमत्ता के अंतर्गत टेडाघाट-चन्देली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण # खटीमा के अन्तर्गत तीन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये # जसपुर क्षेत्र के अतंर्गत काशीपुर मेन मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए # गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तीन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए # अल्मोड़ा में विकासखण्ड भौंसियाछाना के अंतर्गत सल्ला भाट कोट से सूकना सल्यूणी तक मोटर मार्ग निर्माण # कसार देवी से ग्राम माठ तक मोटर मार्ग निर्माण के लिये # हवालबाग में दामूदारा से सरसों तक लिंक मोटर मार्ग निर्माण # गंगोत्री विधानसभा के अंतर्गत दो निर्माण कार्यों के लिये # यमानोत्री के अंतर्गत चिल्यालीसौड़-जोगथ मोटर मार्ग में क्षतिग्रस्त दीवारों के निर्माण हेतु # पौड़ी विधानसभा में दो निर्माण कार्यों हेतु # लक्सर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम रणजीतपुर से सिद्ध बाबा की ओर सड़क मार्ग निर्माण # पिथौरागढ़ के थाना नाचनी के प्रशासनिक भवन एवं आवासों के निर्माण हेतु # बागेश्वर के विकासखण्ड गरूड़ के अंतर्गत डंगोली-सातसिलिंग के डामरीकरण हेतु # प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा # लक्सर व उत्तम शुगर मिलों में ऑक्सीजन प्लांट का काम जल्द ही शुरू -गन्ना मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद # क्वारंटीन सेन्टर के लिए श्री प्रेमनगर आश्रम देगा 200 बेड़ का भवन # चमोली –कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु संचालित कार्यो की गहनता से  समीक्षा # जनपद चमोली में वृहस्पतिवार को 297 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव # सभी को वैक्सीन की दोनो डोज लगाए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा ;; मंत्री श्री बंशीधर भगत की पहल # भारत के साथ मजबूती से खड़ा है लिविंगार्ड एजी, # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

चन्द्रेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सौंपा

देहरादून 13 मई 2021 (सू.ब्यूरो) कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रशासक/सचिव उत्तराखण्ड शुगर्स श्री चन्द्रेश कुमार यादव ने उत्तराखण्ड सहकारी चीनी संघ लि. (उत्तराखण्ड शुगर्स ) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एकत्रित 01 लाख 01 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सौंपा।

मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों, विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है।
      मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड के दृष्टिगत घर पर रहकर ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए त्यौहार को मनाने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने राज्य में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु प्रदान की वित्तीय स्वीकृतियां

देहरादून 13 मई 2021 (सू.ब्यूरो) Himalayauk  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन विकास परिषद हेतु 25 करोड़ 50 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही धनराशि अवमुक्त करने हेतु स्वीकृति प्रदान की।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून जनपद के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के तीन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 01 करोड़ 93 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में नगर निगम क्षेत्र में चन्द्रबनी के अंतर्गत वाइल्ड लाईफ मुख्य मार्ग से चोयला मार्ग के चौड़ीकरण व नाला निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने 02 करोड़ 98 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। विधानसभा चकराता में दो निर्माण कार्यों के लिये 1 करोड़ 15 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने ऊधमसिंह नगर जनपद के विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत टेडाघाट-चन्देली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 01 करोड़ 32 लाख रूपये की स्वीकृति दी हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत तीन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 02 करोड़ 94 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। जसपुर क्षेत्र के अतंर्गत काशीपुर मेन मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 03 करोड़ 51 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तीन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री ने 05 करोड़ 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में विकासखण्ड भौंसियाछाना के अंतर्गत सल्ला भाट कोट से सूकना सल्यूणी तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 01 करोड़ 36 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही कसार देवी से ग्राम माठ तक मोटर मार्ग निर्माण के लिये 46 लाख रूपये एवं बाड़ेछीना-सेराघाट से बिनूक बतलचौरा तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 32 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। विकासखण्ड हवालबाग में दामूदारा से सरसों तक लिंक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी है।

                          मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद उत्तरकाशी के गंगोत्री विधानसभा के अंतर्गत दो निर्माण कार्यों के लिये 60.63 लाख रूपये एवं विधानसभा क्षेत्र यमानोत्री के अंतर्गत चिल्यालीसौड़-जोगथ मोटर मार्ग में क्षतिग्रस्त दीवारों के निर्माण हेतु 47.42 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी जनपद के पौड़ी विधानसभा में दो निर्माण कार्यों हेतु 85 लाख रूपये एवं हरिद्वार जनपद के लक्सर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम रणजीतपुर से सिद्ध बाबा की ओर सड़क मार्ग निर्माण हेतु 01 करोड़ 17 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के थाना नाचनी के प्रशासनिक भवन एवं आवासों के निर्माण हेतु 02 करोड़ 56 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के विकासखण्ड गरूड़ के अंतर्गत डंगोली-सातसिलिंग के डामरीकरण हेतु 01 करोड़ 22 लाख एवं पाण्डेखड़क-खडेरिया मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु 01 करोड़ 21 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा

देहरादून दिनांक 13 मई 2021 (जि.सू.का/ Himalayauk ), कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु माननीय प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून श्री गणेश जोशी द्वारा वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान माननीय विधायक कैन्ट हरबंश कपूर, माननीय विधायक राजपुर खजानदास, माननीय विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर ने अपने-अपने क्षेत्रों में सेनिटाजेशन, टीकाकरण, फाॅगिंग कार्य आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विचार रखे।

माननीय मंत्री द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों जिनमें फल-सब्जी, राशन आदि की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाने, ओवर रेटिंग पर रोक, एम्बुलेंस किराया निर्धारित करना आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि फल-सब्जी, राशन आदि की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करवा दी गई हैं तथा विभिन्न क्षेंत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहें तथा ओवर रेटिंग करने वालों पर चालान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के माध्यम से एम्बुलेंस का किराया निर्धारित किया जा रहा है।

माननीय मंत्री द्वारा सेनिटाइजेशन की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जिस पर अपर मुख्य अधिकारी नगर निगम ने बताया कि नगर निगम क सभी 100 वार्डों में सेनिटाइजेशन का कराया किया जा रहा तथा सप्ताह में दो बार सघन सेनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय विधायक कैंट ने प्रेमनगर चिकत्सालय में आक्सीजन बैड बढाने, टीकारण केन्द्र बनाने तथा माननीय विधायक राजपुर द्वारा अपने क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्र बनवाए जाने को कहा।

माननीय मंत्री द्वारा ने जनपद के नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में नियमित सेनिटाइजेशन करवाने, चिकित्सालयों बैड बढाए जाने तथा अन्य चिकित्सालयों, जिनमें सुविधा है, उनको कोविड चिकित्सालय बनाए जाने को कहा, जिस पर जिलाधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि  जिन चिकित्सालयों के कोविड चिकित्सालय बनाने के आवेदन प्राप्त हो रहें उनका टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है तथा जिन चिकित्सालयों में सुविधाएं मौजूद हैं तो ऐसे चिकित्सालयों को कोविड चिकित्सालय के रूप मे नोटिफाई किया जा रहा है।  

माननीय मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रत्येक विधानसभा के विधायक की अध्यक्षता में एक समिति गठित करें जो, किट वितरण, सैनिटाईजेशन, टीकाकरण शिविर आदि पर कार्य करेगी। उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में 40 बैड आक्सीजन के तहत कोविड केयर सेंटर बनाए जाने,  जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में 10 आईसीयू बैड को तत्काल प्रारम्भ करने को कहा। कोरोनेशन में सीटी स्कैन भी प्रारम्भ हो, इसके लिए सीएमएस को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। धूलकोट में कोविड केयर सेंटर को अगले सप्ताह तक प्रारम्भ करवाने के साथ ही, विवेकानन्द अस्पताल, धर्मावाला में कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ करने के लिए भी कहा। सेलाकुई, विकासनगर एवं चकराता क्षेत्र में रेमेडिसीविर इंजेक्शन के लिए वहां पर किसी भी मेडिकल स्टोर को नोटिफाई करने के निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री ने रेट लिस्ट को प्रतिदिन पुनरीक्षित करने के लिए मंत्री ने एसएसपी को कहा। साथ ही, डीएसओ से राशन के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में प्रधानमंत्री किसान अन्न योजना के तहत मिलने वाले निशुल्क राशन के लिए प्रतिदिन खोलने की एसओपी बनायी जाए। उन्होंने इस बाबत शासन से वार्ता करने को कहा। उन्होंने मसूरी में कंटेनमेंट जोन से बाहर आकर घूमने वाले लोगों पर सख्ती करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि मसूरी अस्पताल में 35 बैड एवं 05 आईसीयू कार्य कर रहे हैं और चिकित्सक, स्टाफ पूर्ण है। उन्होनें सेंट मेरी चिकित्सालय में ओपीडी तत्काल प्रारम्भ करने को कहा।

माननीय मंत्री ने कहा कि जनपद में कोविड कफ्र्यू का कड़ाई से पालन करवाया जाए तथा कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र में फल-सब्जी, राशन, दवाईयां आदि सुविधाएं मुहैय्या करवाई जाएं ताकि कोई व्यक्ति कन्टमेंट क्षेत्र से अन्य स्थानों पर आवागमन ना करे। उन्होंने कहा कि जनपद में दवाईयों, चिकित्सा उपकरणों की ओवर रेटिंग, कालाबाजारी एवं जमाखोरी को रोका जाए तथा ऐसा करने वाले पर सख्त कार्यवाही भी की जाए।  

वीडियोकान्फ्रेसिंग के दौरान जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम मोहन सिंह बर्नियां सहित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नामित नोडल अधिकारी मौजूद थे।

लक्सर व उत्तम शुगर मिलों में ऑक्सीजन प्लांट का काम जल्द ही शुरू -गन्ना मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद

देहरादून दिनांक 13 मई 2021 (जि.सू.का Himalayauk ), कोरोना महामारी के इस संकट को प्रभावी ढंग से निपटने के लिए गन्ना मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद ने प्रदेश की चीनी मिलो में ऑक्सीजन उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस प्रकार महाराष्ट्र के उस्मानाबाद की शुगर मिल में ऑक्सीजन प्लांट चल कर रहा है, उसी प्रकार प्रदेश की चीनी मिलों में भी ऑक्सीजन प्लांट की संभावनाओं को तलाश कर तत्काल काम किया शुरू किया जाए। इसके लिए उन्होंने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग सचिव चंद्रेश कुमार को पत्र लिखकर कार्यवाही को निर्देशित किया।

माननीय मंत्री  द्वारा महाराष्ट्र के उस्मानाबाद की धाराशिव चीनी मिल प्रबंधन से दूरभाष पर वार्ता कर पूरी जानकारी ली गयी। मा0 मंत्री ने उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों के बारे में भी जानकारी जुटाई तो संज्ञान में आया कि वहाँ भी दर्जन भर चीनी मिलो में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा से वार्ता की और जानकारी ली। जिससे पता चला के एथेनॉल का उत्पादन कर रही चीनी मिलों में ऑक्सीजन प्लांट आसानी से लगाया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने विभाग को तीव्रता से काम करने को कहा तो नतिजन अब हरिद्वार जनपद की दो चीनी मिल जो पहले से ही इथेनॉल का उत्पादन कर रही थी उन्होंने मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन उत्पादन के लिए सहमति जताई है और लक्सर शुगर मिल व उत्तम शुगर मिल ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पहल कर दी है। जल्द ही दोनों शुगर मिलों में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू होगा। इससे प्रदेश को कोरोना महामारी के संकट में बड़ी राहत मिलेगी एवं  आमजन को भी ऑक्सीजन आसानी से सुलभ होगी

माननीय मंत्री ने बताया कि दोनों शुगर मिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने पर बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, जिससे राज्य को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों में भी ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने की संभावनाओं पर काम चल रहा है।

क्वारंटीन सेन्टर के लिए श्री प्रेमनगर आश्रम देगा 200 बेड़ का भवन

हरिद्वार। क्वारंटीन सेन्टर के लिए श्री प्रेमनगर आश्रम देगा 200 बेड़ का भवन। हरिद्वार स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम का समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों एवं प्राकृतिक आपदाओं में आश्रम का योगदान हमेशा से ही उल्लेखनीय रहा है।

आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक भाई ने बताया कि प्रदेश के कैबीनेट मंत्री एवं हरिद्वार जनपद के कोविड प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से आश्रम प्रबंधन कमेटी सभी सुविधाओं से युक्त अस्थाई 200 बेड़ का एक भवन क्वारंटीन सेन्टर बनाने तथा एक एम्बुलेंस व क्वारंटीन सेन्टर में निशुल्क भोजन प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि आश्रम समय-समय पर आम जनमानस की सेवा के लिए हमेशा से तत्पर रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय आश्रम शुरू से ही अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर कार्य करता आया है। उन्होंने कहा कि 200 बेड़ का क्वारंटीन सेन्टर बनने से हरिद्वार वासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रेमनगर आश्रम के प्रबन्धक पवन सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

चमोली –कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु संचालित कार्यो की गहनता से  समीक्षा

चमोली 13 मई,2021 (सू0वि0)   Himalayauk जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वृहस्पतिवार को तहसील व ब्लाक के प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु संचालित कार्यो की गहनता से  समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड के बढते मामलों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई तौर पर नियुक्त 3 फार्मेसिस्ट, 2 लैब टैक्निशियन, 8 डेटा एन्ट्री आॅपरेटर, 3 वार्ड वाॅय और 2 वाहन चालकों के ज्वाइनिंग के संबध में एमओआईसी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड के लिए आयुष के चिकित्सकों की भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहाॅ पर कुछ कोविड के पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है वहाॅ पर पूरे गांव की सैंपलिंग की जाए। कहा कि जिन लोगों में कोविड के लक्षण दिख रहे है, उनका मौके पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाए। ताकि कोविड संक्रमित मरीज को तत्काल उपचार मिल सके और इसको फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही गांव क्षेत्रों में बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीडित लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर उपचार किया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी गांव में कोविड सैंपलिंग व वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीम भेजने से पहले संबधित ग्राम प्रधान, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री को पूर्व में इसकी सूचना अवश्य दे। ताकि गांव में इनके सहयोग से मोबाइल टीम को अपना काम करने में आसानी रहें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोविड नियत्रंण समिति गठित है, जिसमें आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, गांव के युवा एवं महिला मंगल दल तथा अन्य को सदस्य बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि होम आइसोलेट मरीजों तक समय से मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त जिन लोगों में कोविड लक्षण दिख रहे है उनको भी मेडिकल किट दी जाए। आशा व एएनएम के पास भी मेडिकल किट रखी जाए ताकि जरूरत पडने पर मरीज को तत्काल किट दी जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 30 हजार मेडिकल किट तैयार करने के लिए आवश्यक दवाइयों एवं अन्य सामग्री की खरीद हेतु कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन मरीजों का आशा के माध्यम से देखरेख करें और किसी मरीज की तबीयत खराब होने पर तत्काल हेल्थ फेसिलिटी में शिफ्ट करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलशन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जो व्यक्ति संक्रमित है वो घर पर ही रहे। उन्होंने कहा कि जहाॅ भी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है वहाॅ पर भी नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लाक स्तर पर किसी भी चीज की जरूरत है तो तत्काल डिमांड करें और छोटी से छोटी समस्या को भी तत्काल संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने ब्लाक स्तर पर भी मेडिकल किट डिस्ट्रीब्यूशन एवं स्टाॅक की डेली माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने सभी एमओआईसी को कोविड कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबरों का भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने ब्लाक स्तर पर उपलब्ध संशाधनों, मेडिकल उपकरणों एवं दवाईयों के स्टाॅक जानकारी देते हुए मोबाइल स्वास्थ्य टीमों के भ्रमण कार्यो के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। कर्णप्रयाग व घाट एमओआईसी ने बताया कि उन्हें 1-1 अतिरिक्त वाहनों की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को पूर्व में 16 वाहन उपलब्ध कराए गए है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि जहाॅ पर भी वाहनों की आवश्यकता है अगले दो दिनों में वाहनों को अधिग्रहित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, सीएमओ डा0 एमएस खाती, एसीएमओ डा0 उमा रावत, डीडीएमओ एनके जोशी सहित सभी एसडीएम एवं ब्लाकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

जनपद चमोली में वृहस्पतिवार को 297 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव

चमोली 13 मई,2021 (सू0वि0) Presents by Himalayauk Newsportal जनपद चमोली में वृहस्पतिवार को 297 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 7932 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 5460 लोग स्वस्थ्य हो चुके है और 2264 केस एक्टिव हैं।

जनपद में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। अब तक 4103 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वृहस्पतिवार को 1104 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें पीजी काॅलेज गोपेश्वर में 210, कर्णप्रयाग में 231, जोशीमठ में 99, थराली में 97, नारायणबगड में 93, पोखरी में 96, घाट में 95, गैरसैंण में 96 तथा देवाल में 87 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में रैपिड एंटीजन तथा ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। वृहस्पतिवार को 2051 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 127338 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 119406 सैंपल नेगेटिव तथा 7932 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 2094 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।

स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें गांव गांव जाकर कोरोना टेस्ट के लिए ग्रामीणों का सैंपल लेने में लगी है। बुधवार को स्वास्थ्य टीमों ने दशोली ब्लाक के दुर्मी, पगना, गौणा व डिडोली में 64, जोशीमठ ब्लाक के कलगोठ में 180, घाट ब्लाक के मोख मल्ला, बांसवाडा, सेरा, काण्डई, चेरी में 367, कर्णप्रयाग ब्लाक के कालेश्वर, उमट्टा, सिमली व एसडीएच में 108, पोखरी ब्लाक के सिंवाई, ब्राहमणथाला में 161, गैरसैंण ब्लाक के रामडा तल्ला, जिनगोड में 141, देवाल ब्लाक के पूर्णा में 50, थराली ब्लाक के ग्वादम मार्केट व बैरियर पर 57 तथा नारायणबगड ब्लाक के अंगोठा, ऐना में 103 तथा जिला चिकित्सालय में 12 सहित 1243 लोगों के सैंपल लिए।  

गौचर बैरियर पर अब तक 1429, गैरसैंण बैरियर पर 744 तथा ग्वालदम बैरियर पर 48 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया जा चुका है। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 79 मरीजों कोविड सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा 1405 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। गांव में आशा, आंगनबाडी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से होम आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य संबधी देखभाल की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।

जिले में विभिन्न स्थानों पर 8 कन्टेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की गई है। कन्टेनमेंट जोन में फल, दूध सब्जी आदि दैनिक वस्तुओं की सप्लाई के लिए पास में ही दुकान की व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। कन्टेनमेंट जोन में नियमित सेनेटाइजेशन भी किया जा रहा है और एसडीएम माध्यम से इसकी माॅनिटरिंग की जा रही है।

जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। नियमों के उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा वृहस्पतिवार तक मास्क न पहनने पर 3782, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 2864, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 150 सहित कुल 6800 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 15698 मास्क वितरण भी किए गए।

सभी को वैक्सीन की दोनो डोज लगाए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा ;; मंत्री श्री बंशीधर भगत की पहल

हल्द्वानी 13 मई 2021 (सूचना) Presents by Himalayauk Newsportal – ऊँचापुल रामलीला मैदान में भी 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का होगा टीकाकरण। विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री बंशीधर भगत की पहल पर कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप से जनपद की जनता को राहत पहुंचाने के लिए पुरजोर कोशिश करते हुए लगातार शासन स्तर पर संपर्क बनाते हुए हैं। सुबह से देर रात तक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राहत कार्यो की समीक्षा बैठकों को अंजाम दे रहे हैं। वर्तमान में समूचे जिले में बृहद टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए 18 प्लस के टीकाकरण के लिए हल्द्वानी, नैनीताल और रामनगर में एक-एक केंद्र शुरू कर दिया गया है। भविष्य में पर्वतीय क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र बढ़ाये जाने की योजना पर भी काम चल रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाई जा सके ।


कैबिनेट मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी श्री अमन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड कर्फ्यू की सख्ती को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शीघ्रता से टीका लगा कर कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान की पहल करते हुए दिनांक 14 मई 2021 (शुक्रवार) से ऊँचापुल चैराहे पर स्थित रामलीला मैदान में रोजाना सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक अधिकतम 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने बताया क्षेत्र के बुजुर्गों को टीका लगाने हेतु अस्पतालों में जाने पर संक्रमित होने का खतरा बना हुआ था, जिसे ध्यान में रखते हुए रामलीला मैदान में टीकाकरण केंद्र शुरू किया जा रहा है और जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन की दोनो डोज लगाए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

भारत के साथ मजबूती से खड़ा है लिविंगार्ड एजी, 15 करोड़ रुपये के मास्क अनुदान स्वरूप उपलब्ध कराए

देहरादून, 13 मई, 2021- Presents by Himalayauk Newsportal   इन दिनों  पूरी दुनिया इस  जानलेवा वायरस के  खिलाफ  भारत की  लड़ाई  को प्रत्यक्ष रूप से देख  रही है, जिसने  अपनी  दूसरी  लहर  में  और  अधिक  तीव्रता से  प्रहार किया है। भारत में  प्रतिदिन इसके  मामलों की  संख्या  लगभग  4,00,000 के करीब पहुंच  चुकी है, और यह  आंकड़ा किसी  भी  देश के  लिए सर्वाधिक है। यहां इसके सक्रिय मामलों की  संख्या लगभग 4  मिलियन है,  इसलिए  यह  जरूरी है कि हम कोविड-19 को फैलने से रोकें। हम में से कुछ लोग अपनी यात्रा को प्रतिबंधित करने और घर पर रहने का आनंद ले सकते हैं, लेकिन हमारे समाज के कई अभिन्न सदस्य इस संकट के दौरान दूसरों का जीवन बचाने और समुदाय की सेवा करने का कर्तव्य निभा रहे हैं। डॉक्टर, स्वास्थ्य  सेवा  कर्मी,  पुलिस  कर्मी,  आपदा  प्रबंधन  स्वयंसेवकों,  नगरपालिका  श्रमिकों  सहित नागरिक  सुरक्षा  स्वयंसेवक  तथा  इसी  प्रकार  की सेवाएं  उपलब्ध  कराने  वाले  अन्य  कर्मचारी  देश  की  सुरक्षा  में  अग्रिम पंक्ति  के  योद्धा  हैं,  जो  जरूरतमंद  लोगों की मदद के लिए प्रतिदिन अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। स्विट्जरलैंड  की  हाइजीन कंपनी, लिविंगार्ड एजी  इस भयंकर  आपदा  के  समय  भारत  के साथ है, तथा  कंपनी ने  गैर- सरकारी  संगठनों, सरकारी  संगठनों,  नागरिक  संगठनों,  अस्पतालों  और  विभिन्न  स्वास्थ्य सेवा केंद्रों के  माध्यम से  इन  कोविड  योद्धाओं  की सुरक्षा  के लिए  15  करोड़ रुपये के एंटीवायरल मास्क दान किए हैं। इससे देश की सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति के हमारे बहादुर नायकों के लिए इस वायरस से सिर्फ सुरक्षा के बजाय, कंपनी द्वारा पेटेंट कराए गए सबसे बेहतर एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल तकनीक वाले टेक्सटाइल से बने मास्क के साथ विशिष्ट सुरक्षा सुनिश्चित होगी। बर्लिन की फ्रेई यूनिवर्सिटी तथा यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंस के शोधकर्ताओं ने इस बात को वैज्ञानिक तरीके से साबित कर दिखाया है कि, लिविंगार्ड तकनीक के साथ विकसित टेक्सटाइल 99.9% बैक्टीरिया एवं वायरस को नष्ट करने में सक्षम है, जिसमें एसएआरएस-सीओवी-2 (कोविड-19 का कारण बनने वाले वायरस) भी शामिल हैं। इसके  अलावा, इन्हें पुनः उपयोग में लाया जा सकता है तथा इन्हें 6 महीनों की अवधि तक धोकर बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है, और इस तरह ये लगभग 210 सिंगल-यूज मास्क के बराबर हैं।

लिविंगार्ड एजी हमेशा से अपने स्वच्छता समाधानों के माध्यम से लोगों के साथ-साथ धरती के  स्वास्थ्य एवं कल्याण की रक्षा के अपने लक्ष्य पर कायम रहा है। इस मिशन के हिस्से  के रूप में, वे  भारत में अपने परिचालन और विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि न केवल स्थानीय स्तर पर लोगों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित हो सकें, बल्कि संक्रामक रोगों, प्रदूषण, पानी की कमी, मासिक धर्म की अपर्याप्त स्वच्छता जैसे हमेशा बरकरार रहने वाले खतरों के खिलाफ सबसे अच्छी सुरक्षा की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

इस पहल के बारे में बात करते हुए  श्री  संजीव स्वामी,  संस्थापक,  आविष्कारक  एवं  सीईओ, लिविंगार्ड एजी, ने कहा, “भारत  में इसके  मामलों की संख्या खतरनाक दर से बढ़ रही है। मास्क  पहनना  अब केवल एक  आवश्यकता  नहीं है,  बल्कि  यह  प्रत्येक  भारतीय  की  नैतिक  जिम्मेदारी  बन  गई है। नागरिकों  की  सुरक्षा में  समान रूप से भागीदार  कंपनी के तौर पर,  कोविड-19 के खिलाफ  संघर्ष करना सरकार  और नागरिकों के  साथ  हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। वर्तमान  में, मास्क  सबसे व्यापक  रूप से  उपलब्ध  हैं  और ये  टीके के सबसे प्रभावी विकल्प हैं तथा  कोविड-19 के  बढ़ते  आंकड़ों  को  नीचे  लाने में अहम योगदान दे सकते हैं। एक  कोविड-19 पॉजिटिव  मरीज मास्क  पहनकर  कोरोनावायरस को दूसरों तक पहुंचने से रोकता है, और एक स्वस्थ  व्यक्ति  को एसएआरएस- सीओवी-2  से संक्रमित होने से बचाता है। जरूरत की इस घड़ी में हम भारत के साथ खड़े हैं और इस लड़ाई में देश का समर्थन करते हैं। हमारी इस पहल के माध्यम से, हमारा उद्देश्य सुर्खियों से दूर रहने वाले उन सभी कोविड योद्धाओं की रक्षा करना है,  जो इस युद्ध को जीतने में हमारी  मदद करने के लिए  प्रतिदिन  अपनी  जान जोखिम में  डाल रहे हैं। लिविंगयार्ड में,  लोगों की सेहत  व तंदुरुस्ती हमेशा से  हमारी  पहली प्राथमिकता रही है और इसके लिए हम भारत में अपनी सेल्फ-डिसइंफेक्टिंग  तकनीक की पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

भारत के सबसे सम्मानित वैज्ञानिकों में से एक, पद्म विभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर ने कहा, ष्मास्क के संपर्क में आने वाले एसएआरएस-सीओवी-2  वायरस  को निष्क्रिय  करने  की  लिविंगार्ड  की  वैज्ञानिक सफलता, निश्चित तौर पर वैश्विक स्तर के परिदृश्य को बदलने वाली है, क्योंकि यह अपनी सेल्फ-डिसइंफेक्टिंग  तकनीक के कारण वायरस के प्रवेश की रोकथाम के साथ-साथ  वायरस  से सुरक्षा भी  प्रदान करता है। प्रत्येक भारतीय और विशेष रूप से जो दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, उन्हें यह अद्वितीय मास्क उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। जब  वैज्ञानिक  रूप से यह बात  साबित हो चुकी है कि  अकेले टीकाकरण से  100%  सुरक्षा प्रदान  नहीं की  जा सकती है, तो  हमें इन मास्क की अहमियत को  स्वीकार करना चाहिए। हमें  सही  मास्क पहनने तथा खुद को और जैव-संकट के  बढ़ते बोझ से अपने  पर्यावरण  को बचाने  की जरूरत है, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैं लिविंगार्ड  द्वारा  संकट की इस  घड़ी में  हमारे देश और हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के साथ के साथ खड़े होने की इस पहल की प्रशंसा एवं सराहना करता हूँ, साथ ही अपने देशवासियों से सुरक्षित रहने और मास्क लगाने का आग्रह करता हूँ।”

इस पहल के तहत, लिविंगार्ड एजी ने चाइल्ड रिलीफ एंड यू ‘सीआरवाई’ मैजिक बस, अपनालय, मुंबई पुलिस, टाटा मेमोरियल, पंजाब पुलिस, आईएसबी स्टूडेंट्स, एजुकेट गर्ल्स, 108 एम्बुलेंस, कंसर्न, इंडिया, हेल्पिंग हैंड्स, शवदाहगृह कर्मियों, फ्रीडम फॉर यू फाउंडेशन, कोरो इंडिया, के. शमांता एनजीओ, साधु वासवानी मिशन, राधास्वामी सत्संग ब्यास, भारती थाहलीआनी जैसे विभिन्न एनजीओ एवं संगठनों तथा और श्री दिनकर गुप्ता, आईपीएस, डीजीपी, चंडीगढ़ तथा इस कार्य में संलग्न अन्य लोगों को मास्क दान किए हैं।

इस मौके पर सुश्री क्रियान रबाडी, क्षेत्रीय निदेशक – पश्चिम, सीआरवाई, ने कहा, “एंटी-माइक्रोबियल तकनीक के साथ 25,000 उच्च गुणवत्ता वाले फेस मास्क दान करने के लिए सीआरवाई लिविंगयार्ड के प्रति आभार प्रकट करता है। ये  मास्क  हमारे परियोजना  क्षेत्रों  में अग्रिम  पंक्ति  में  कार्यरत  हमारे  कर्मचारियों तक पहुंचाए जाएंगे। वे  हमारे  बच्चों  और  समुदायों  को  महत्वपूर्ण  सेवाएं  प्रदान  करते  हैं, इसलिए  महामारी  के  इस  दौर  में  उन्हें  सुरक्षा  प्रदान करने  के  लिए मैं लिविंगवर्ड को धन्यवाद देती हूँ।”

लिविंगार्ड हमारे कोविड नायकों की सेवा और योगदान के प्रति सम्मान प्रकट करता है और उनके बलिदान के लिए आभारी है।  क्योंकि  देश  की  सुरक्षा  में  अग्रिम  पंक्ति  के  नायक  इस  संकट  से जूझ रहे हैं। इस  भयंकर  आपदा  के समय  पूरा  देश  एकजुट  हो  गया  है,  जहां प्रत्येक  भारतीय  इस युद्ध में हर संभव तरीके से अपने साथी देशवासियों की मदद कर रहा है। नागरिकों  के रूप में,  हमारी भी  सामूहिक  जिम्मेदारी है कि  हम घर पर रहें और  घर से बाहर  कदम रखते  समय हमेशा  मास्क पहनें। हम  साथ  मिलकर  इसे हरा  सकते हैं  और  मजबूत  बनकर  उभर  सकते  हैं!  लिविंगार्ड  सार्वजनिक और  निजी  संस्थानों  के  साथ  साझेदारी  के  लिए  उत्सुक है,  ताकि विशेष रूप से इस महामारी से सुरक्षा प्रदान करने की तकनीक से सुसज्जित इस एंटीवायरल मास्क का उपयोग उन लोगों द्वारा किया जा सके जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *