टीएचडीसी द्वारा बच्‍चों को पुरस्‍कृत किया

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड)- श्री एस.के. बिश्‍वास, निदेशक (कार्मिक) द्वारा विद्यालय स्‍तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्‍चों को पुरस्‍कृत किया गया

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा ऊर्जा संरक्षण अभियान, 2017 के अन्‍तर्गत कक्षा 4, 5 एवं 6 (वर्ग ‘क’ ) तथा कक्षा 7, 8 एंव 9 (वर्ग ‘ख’) स्‍तर तक के छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय स्‍तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 20 जुलाई, 2017 को ओ.एन.जी.सी. सभागृह, कॉलागढ, देहरादून में किया गया। इस समारोह में मुख्‍य अतिथि श्री एस.के. बिश्‍वास, निदेशक (कार्मिक), टीएचडीसीआईएल द्वारा विजेता प्रतिभागी बच्‍चों को पुरस्‍कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती समिता बिश्‍वास भी उपस्‍थित रहीं। प्रतियोगिता में वर्ग ‘क’ व वर्ग ‘ख’ में प्रथम पुरस्‍कार रूपये 5000/-, द्वितीय पुरस्‍कार रूपये 3000/-, तृतीय पुरस्‍कार रूपये 2000/- तथा सांत्‍वाना पुरस्‍कार रूपये 1000/- का प्रावधान है।

समारोह के मुख्‍य अतिथि ने बच्‍चों द्वारा बनाये गये सभी चित्रकलाओं का अवलोकन किया तथा विद्यालयों से आगामी नवम्‍बर माह में प्रस्‍तावित ऊर्जा संरक्षण पर राज्‍यस्‍तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ –चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।
उप महाप्रबन्‍धक (का.एवं प्र.) श्री वीर सिंह द्वारा बताया गया कि टीएचडीसी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में देहरादून स्‍थित 80 से अधिक विद्यालयों के 650-700 बच्‍चों ने प्रतिभाग किया। डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, वरिष्‍ठ प्रबन्‍धक ने धन्‍यवाद ज्ञापन प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर श्री ए.के. विश्‍वकर्मा, श्री आलोक ए टोप्‍पो, श्री आर.एस. परमार, श्री आर.एस.तोपवाल, श्री संजीव नौटियाल, श्री डी.एस. मेहता, श्री जिया लाल सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्‍थित रहे।
श्रेणी वर्ग ‘क’
प्रथम आशीष शर्मा, कक्षा 6 , डीएवी स्‍कूल
द्वितीय अकांशा लालेरिया, कक्षा 6, एसजीआरआर पब्‍लिक स्‍कूल
माधव मिश्रा कक्षा 6, डीएवी स्‍कूल
तंनिष्‍का रावत, कक्षा 5, डीएवी स्‍कूल

वर्ग ‘ख’ प्रथम इशीता साहू, कक्षा 8, ब्राइटलैंड स्‍कूल
द्वितीय अकशित वर्धन, कक्षा 8, डीएवी पब्‍लिक स्‍कूल
सुमेधा चावला, कक्षा 9 यूनिशन वर्ल्‍ड स्‍कूल सात्‍वीका, कक्षा 9, कबीर अकादमी

डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, वरिष्‍ठ प्रबन्‍धक (कॉरपोरेट संचार) द्वारा जारी –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *