हाईकोर्ट द्वारा कैबिनेट के रिकार्ड तलब & Top National News 30 Nov.

TOP NATIONAL NEWS; 30  Nov. 2018; (Himalayauk)  सिद्दू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहूल गांधी ने उन्हें पाकिस्तान भेजा# राजस्थान विधानसभा – शकुन और अपशकुन के बीच-  # सरकार ने किसानों की पीठ में छुरा घोंपा  –  अरविंद केजरीवाल #गिरिराज सिंह का ये बयान देश में धर्म के नाम पर विद्वेष फैलाने की कोशिश- शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती  # इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने के मामले में यूपी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं #इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाम बदले जाने के मामले में योगी सरकार से कैबिनेट बैठक के मिनट्स समेत मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड तलब कर लिए हैं#  होटल से ग्यारह करोड़ रुपये नकद और सात किलोग्राम सोना जब्त # बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को सजा  # देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में शुक्रवार आधी रात से सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 500.90 रुपए में मिलेगा। अब तक यह 507.42 रुपए में मिल रहा था। सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर सस्ता होने के बाद उपभोक्ताओं को उनके बैंक खातों में प्रति सिलेंडर 308.60 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। नवंबर में 433.66 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिल रही थी।# फोर्ब्स ने अमेरिकी टेक कंपनियों की टॉप-50 महिला अधिकारियों की लिस्ट जारी

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 

नई दिल्ली: पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्दू ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहूल गांधी ने उन्हें पाकिस्तान भेजा. सिद्दू ने कहा कि मेरे कैंप्टन राहुल गांधी हैं, उन्होंने ही हर जगह भेजा है. सिद्धू का पाकिस्तान दौरा विवादों में हैं. उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें वो खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ दिखाई दे रहे हैं. हैदराबाद में सिद्दू ने ये बातें कहीं.

सिद्धू ने विरोधियों के गुगली में बोल्ड हो जाने के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि मैं बैट्समैन हूं, मुझे पता है कौन सी गेंद खेलनी है, कौन सी गेंद छोड़नी है. सिद्धू से जब सवाल पूछा गया कि एक कैप्टन (इमरान खान) को खुश करने के चक्कर में दूसरा कैप्टन (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को नाराज कर दिए. इस पर सिद्धू ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं और अमरिंदर सिंह के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं. मेरे काम के लिए कांग्रेस के कई सीनियर लीडर्स ने मेरा पीठ थपथपाई.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार के लिए सभी दलों के दिग्गज नेता तेलंगाना पहुंच चुके हैं। इस बीच पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हैदराबाद में कहा कि केसीआर (के. चंद्रशेखर राव) की तरह गिरगिट भी इतनी जल्दी रंग नहीं बदलता है। वह तीन सौ करोड़ के बंगले में बैठे रहते हैं, यहां तक की सचिवालय भी नहीं जाते हैं।   तेलंगाना की दूसरी विधानसभा के गठन के लिए सात दिसंबर 2018 को मतदान किया जाएगा। इस चुनाव में टीआरएस, आईएनसी, टीजेएस, टीडीपी प्रमुख पार्टियां हैं। राज्य में चार विपक्षी दलों, आईएनसी, टीजेएस, टीडीपी और सीपीआई ने चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस को हराने के लिए गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जानें का सिद्दू का फैसला व्यक्तिगत है. अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू के करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह के लिए पाकिस्तान जाने का फैसला उनकी सोच है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान भारतीय सैनिकों और नागरिकों को मारा जा रहा है तो ऐसे में वह ऐसा करने के बारे नहीं सोच सकते है. अमरिंदर सिंह ने अपने राज्य में जारी आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए आमंत्रण अस्वीकार कर दिया था. वहीं खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ की तस्वीर को लेकर मचे बवाल पर सिद्धू ने कहा था,” मेरी 5 से 10 हजार फोटो ली गई. मुझे नहीं पता कि गोपाल सिंह चावला कौन है.” दिल्ली से अकाली विधायक मनजिंदर एस सिरसा ने सिद्धू पर सवाल उठाते हुए उन्हें बर्खास्त किये जाने की मांग की है.

####################

राजस्थान विधानसभा – शकुन और अपशकुन के बीच-

नई दिल्ली: राजस्थान में अब 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 199 सीटों के लिए मतदान होगा. राज्य में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. लेकिन रामगढ़ सीट से बीएसपी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की मृत्यु हो जाने से वहां चुनाव रद्द करना पड़ा है. मतदान से पहले एक सीट पर चुनाव रद्द हो जाने से राज्य में लंबे समय से दो सौ विधायकों के एक साथ सदन में नहीं बैठ पाने की चर्चाएं फिर से जोर पकड़ने लगी हैं.

राजस्थान विधानसभा का विशालकाय और बेहद खूबसूरत भवन है. उस भवन की स्थापत्य कला की देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मिसाल दी जाती है. लेकिन ये भवन अपने निर्माण के साथ ही शकुन और अपशकुन जैसी बातों में उलझ कर रह गया है. विधानसभा भवन को लेकर इस तरह की चर्चाओं के पीछे पिछले 18 साल का इतिहास है. साल 2000 से विधान सभा की बैठकें इस भवन में होनी शुरू हुई और इस दौरान चार सरकारों के कार्यकाल पूरे हुए. लेकिन इस बीच कभी भी पूरे 200 सदस्य सदन में एक साथ नहीं बैठ सके.

जिस समय साल 2000 में विधानसभा को नए भवन में शिफ्ट किया गया तब अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार सत्ता में थी. नए भवन में विधानसभा शुरू हुई ही थी कि कांग्रेस के दो सदस्य भीखा भाई और भीमसेन चौधरी की मौत हो गई. साल 2003 में वसुंधरा राजे की सरकार बनी और दो सदस्यों राम सिंह विश्नोई और अरुण सिंह की मृत्यु हो गई. साल 2008 से लेकर 2013 तक चार विधायकों को अलग-अलग वजह से जेल जाना पड़ा और सदन में दो सौ विधायक नहीं रह सके.

अब चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बीएसपी के प्रत्याशी की मौत हुई है. ठीक इसी तरह साल 2013 के चुनाव से पहले भी चूरू से बीएसपी के प्रत्याशी की मौत हुई थी और 199 सीटों पर ही मतदान हुआ था. ज्योतिषी मानते है कि विधानसभा भवन का श्मशान भूमि पर बसा होना अपशकुन है. विधानसभा के शकुन अपशकुन का मुद्दा कई बार सदन में भी सुनाई दिया और तब विधानसभा के परिसर में तुलसी के पौधे भी लगवाए गए. यहां चुनकर आने वाले सदस्यों के मत भी शकुन अपशकुन को लेकर अलग-अलग ही रहे. विधानसभा का भवन अपशकुनी है या नहीं ये तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन अगर ये सब संयोग है तो वाकई रोचक है कि दो बार मतदान से पहले एक सीट का चुनाव बीएसपी प्रत्याशी की मौत की वजह से रद्द करना पड़ा.

#########################

गिरिराज सिंह का ये बयान देश में धर्म के नाम पर विद्वेष फैलाने की कोशिश- शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती

प्रयागराज: दारुल उलूम देवबंद के बारे में दिए गए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. स्वामी स्वरुपानंद ने कहा है कि गिरिराज सिंह का ये बयान देश में धर्म के नाम पर विद्वेष फैलाने की कोशिश है.

उन्होंने कहा है कि जहां धर्म की शिक्षा दी जाती है और धर्म का ज्ञान कराया जाता है, वहां पर इस तरह के आरोप लगाना कतई उचित नहीं है. कोई भी धर्म अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. उन्होंने कहा है कि कोई भी धर्म अपराध की कोटि में तभी आ सकता है, जहां हिंसा फैलाने की कोई शिक्षा दी जाती हो.

शंकराचार्य स्वरूपानंद ने कहा है कि इस तरह से किसी जाति विशेष के विरुद्ध विद्वेष की भावना नहीं पैदा की जानी चाहिए. उन्होंने जाति धर्म के नाम पर समाज में ध्रुवीकरण का भी विरोध किया है. स्वामी स्वरुपानंद का कहना है कि भारत में जो भी लोग रहते हैं उन पर धर्म के नाम पर किसी तरह की जोर जबरजस्ती नहीं की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि हमारा सनातन धर्म इतना उत्कृष्ट है कि जिसको भी इसकी शिक्षा मिलेगी, वह सनातन धर्म का भक्त हो जायेगा. इस्लाम की अच्छी शिक्षाएं भी हमारी शिक्षाओं की ही तरह से हैं. हमारे धर्म शास्त्र में लिखा है कि यदि किसी ऐसे देश में जहां आप का अधिकार हो जाये और वहां की संस्कृति आपसे भिन्न है तो भी आपका कर्तव्य है कि आप उसी संस्कृति का पालन करें.

#################

सरकार ने किसानों की पीठ में छुरा घोंपा  –  अरविंद केजरीवाल

किसान 2019 में  किसान कयामत ढहा देंगे-

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि उपज के निर्धारण से सबंधित स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने से मोदी सरकार के मुकरने को किसानों के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच महीने बाकी हैं (लोकसभा चुनाव के लिए) मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करे। वर्ना ये किसान 2019 में  किसान कयामत ढहा देंगे।

देश के कई राज्यों से संसद का घेराव करने पहुंचे किसानों आंदोलन को विपक्षी नेताओं का भी समर्थन मिल गया है। कर्ज से मुक्ति और फसलों के उचित दाम समेत कई मुद्दों को लेकर किसान संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गज नेता दिखाई दे रहे हैं।

आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों से गुरुवार को किसान रामलीला मैदान पहुंचे।  बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच संसद भवन की ओर हजारों किसानों के मार्च से मध्य और लुटियन दिल्ली में यातायात व्यवस्था प्रभावित है। हजारों किसान गुरुवार से ही रामलीला मैदान में रूके हुए थे और शुक्रवार की सुबह उन्होंने संसद भवन की ओर मार्च शुरू किया। किसान कर्ज माफी और फसलों की अधिक कीमतों की मांग सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यातायात व्यवस्था जवाहरलाल नेहरू मार्ग, गुरू नानक आई हॉस्पिटल, महाराजा रंजीत सिंह फ्लाइओवर, बाराखम्बा चौक और जनपथ पर आज सुबह से प्रभावित है।

राहगीरों को इन मार्गों से नहीं जाने की सलाह दी गई है। राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए करीब 1,000 यातायात पुलिस कर्मी रामलीला मैदान से संसद भवन के बीच तैनात किए गए हैं। यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मार्च की वजह से कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड, जनपथ, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, अशोक रोड, जय सिंह मार्ग और कनॉट प्लेस का इनर और आउटर सर्किल प्रभावित रहेगा। हमारे वरिष्ठ यातायात अधिकारी अन्य यातायात अधिकारियों के साथ इसका प्रबंधन कर रहे हैं।

जंतरमंतर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कानून बदलना पडेगा, पीएम बदलना पड़े, सीएम बदलना पड़े, कानून बनाने पड़े तो किसानों के लिए बदल डालिए. हम किसानों की आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार किसान का अपमान करेगी. देश के युवा को बदनाम करेगी, देश की जनता उसे हटाकर रहेगी. देश का किसान जो चाहेगा वही हम करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां कहा कि हिंदुस्तान का किसान कोई तोहफा, अपना हक मांग रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कानून बदलना पड़े तो बदल देना चाहिए.  

सीताराम येचुरी ने यहां संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तुलना दुर्योधन और दुशासन से की.उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए अब संघ के पास सिर्फ राम मंदिर का ही मुद्दा बचा है.

केजरीवाल ने शुक्रवार को किसान संगठनों के संसद मार्च में कहा ‘‘मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं करने का हलफनामा पेश किया है. यह किसानों के साथ सबसे बड़ा धाखा है. सरकार के पास अभी भी पांच महीने का समय है. सरकार इस हलफनामे को वापस लेकर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे वरना किसान 2019 में कयामत ढा देंगे.’’

केजरीवाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने किसानों से किया गया वादा पूरा नहीं करके किसानों की पीठ में “छुरा घोंपा” है. उन्होंने किसानों के संकट के लिये कर्ज, फसल मूल्य और फसल की सुरक्षा को सबसे बड़ा कारण बताया.

केजरीवाल ने आंदोलनरत किसानों की मांगों का समर्थन करते हुये कहा कि सरकार को किसानों का तत्काल प्रभाव से पूरा कर्ज माफ कर भविष्य में फसल की उचित कीमत का भुगतान सुनिश्चित करना चाहिये जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें. इसके बाद प्राकृतिक आपदाओं से फसल के नुकसान से किसान को बचाने के लिये बीमा के बजाय दिल्ली की तर्ज पर मुआवजा योजना लागू की जानी चाहिये.

केजरीवाल ने मोदी सरकार द्वारा लागू फसल बीमा योजना को धोखा बताते हुये कहा कि यह योजना बीमा कंपनियों को मुनाफा देकर किसानों की आय पर डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार फसल मुआवजा योजना लागू कर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को मुआवजा दे रही है. उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को फसल के नुकसान का देश में सर्वाधिक मुआवजा देने वाली योजना बन गयी है.

केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर उद्योगपतियों के हित साधने का आरोप लगाते हुये कहा ‘‘मोदी जी को जितनी चिंता अडानी और अंबानी की है, अगर वह इसकी दस प्रतिशत चिंता भी किसानों की कर लें तो किसानों को आंदोलन करते हुये दिल्ली नहीं आना पड़ेगा.’’

#################

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाम बदले जाने के मामले में योगी सरकार से कैबिनेट बैठक के मिनट्स समेत मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड तलब कर लिए हैं# 

प्रयागराज: इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने के मामले में यूपी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाम बदले जाने के मामले में योगी सरकार से कैबिनेट बैठक के मिनट्स समेत मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड तलब कर लिए हैं. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने योगी सरकार को मामले से जुड़े रिकॉर्ड्स कोर्ट में पेश करने के लिए सिर्फ तीन दिनों की मोहलत दी है. अदालत इस मामले में चार दिसम्बर को दोपहर दो बजे से फिर से सुनवाई करेगी. हाईकोर्ट इस मामले में पहले ही लखनऊ बेंच में दाखिल पीआईएल की फ़ाइल भी तलब कर चुकी है. आज की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह माना है कि योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलने में ज़रूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है.

इलाहाबाद हेरिटेज सोसाइटी समेत बारह पूर्व अफसरों- जन प्रतिनिधियों व प्रोफेसरों द्वारा दाखिल की गई पीआईएल में यूपी रेवेन्यू कोड की उस धारा 6 को चैलेंज किया गया है, जिसके तहत इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया है. अर्जी में कहा गया है कि लोगों की आपत्ति के बिना ही जिला बदलने का अधिकार दिए जाने वाली रेवेन्यू कोड की यह धारा असंवैधानिक है. इसलिए इसे ख़त्म कर दिया जाना चाहिए और इसके तहत इलाहाबाद का नाम बदले जाने की प्रक्रिया को भी रद्द कर देना चाहिए. याचिकाकर्ताओं की वकील सैयद फरमान अब्बास नकवी की तरफ से कोर्ट में यह भी दलील दी गई है कि रेवेन्यू कोड की जिस धारा के तहत नाम बदला गया है, उसमे भी प्रस्ताव के बाद लोगों से आपत्ति मंगाने और उसे दूर करने के पैंतालीस दिनों के बाद ही नाम व सीमा बदलने का नियम है, लेकिन योगी सरकार ने सिर्फ कैबिनेट बैठक से ही यह फैसला ले लिया.

गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने इसी साल सोलह अक्टूबर को कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने के बाद अठारह अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी कर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. हालांकि नाम बदले जाने के फैसले के खिलाफ दाखिल एक अर्जी को हाईकोर्ट खारिज भी कर चुका है, लेकिन इस अर्जी को अदालत ने सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए योगी सरकार से जवाब तलब कर लिया है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस वाई के श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच कर रही है. नाम बदले जाने के मामले में जैक सेवा ट्रस्ट, एडवोकेट सुनीता शर्मा और एडवोकेट शाहिद सिद्दीकी समेत पांच अन्य लोगों ने भी अर्जी दाखिल की हुई है.

#############

होटल से ग्यारह करोड़ रुपये नकद और सात किलोग्राम सोना जब्त

चेन्नई के राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीआरआई ने चेन्नई के मायलापुर में एक होटल से ग्यारह करोड़ रुपये नकद और सात किलोग्राम सोना जब्त किया है। इस मामले दो कोरियाई नागरिकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  Directorate of Revenue Intelligence seizes Rs 11 crore cash and 7 kg gold from a hotel in Mylapore, Chennai. Five people including two Korean nationals arrested

###################

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को सजा

चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को सजा हुई है. इस मामले में यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीनों के लिए जेल भेज दिया है.

ट्रायल कोर्ट के सामने एक समझौते की रकम देने में यादव नाकाम  रहे हैं. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को तीन महीने जेल की सज़ा सुनाई है.

2010 में राजपाल यादव ने 5 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन इस रकम को नहीं चुकाने के कारण लोन देने वाले व्यक्ति ने कोर्ट की शरण ली.  कोर्ट में  इसी साल समझौता हुआ कि राजपाल यादव 10 करोड़ 40 लाख की रकम वापस लौटाएंगे, लेकिन जब यह रकम राजपाल यादव ने नहीं चुकाई तो कोर्ट में उन्हें जेल भेज दिया.  इंदौर निवासी सुरेंदर सिंह से राजपाल यादव ने निजी आवश्यकता बताते हुए कुछ रकम उधार ली थी. इस रकम की वापसी के लिए यादव ने एक्सिस बैंक मुंबई का एक चेक सुरेंदर सिंह को दिया, जो कि सितंबर 2015 में बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया.

इसके बाद सुरेंदर सिंह ने वकील के माध्यम से राजपाल को इस संबंध में नोटिस भेजा. इसके बावजूद राजपाल ने परिवादी को भुगतान नहीं किया. इस पर राजपाल यादव के खिलाफ जिला कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया.

################

फोर्ब्स ने अमेरिकी टेक कंपनियों की टॉप-50 महिला अधिकारियों की लिस्ट जारी

न्यूयॉर्क. फोर्ब्स ने अमेरिकी टेक कंपनियों की टॉप-50 महिला अधिकारियों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारतीय मूल चार महिलाएं भी शामिल हैं। सिस्को की पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पद्मश्री वॉरियर, उबर की सीनियर डायरेक्टर कोमल मंगतानी, कॉन्फ्लुएंट की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और को-फाउंडर नेहा नरखेड़े, आइडेंटिटी मैनेजमेंट कंपनी ड्रॉब्रिज की कामाक्षी शिवरामकृष्णन ने सूची में जगह बनाई है।

पद्मश्री वॉरियर (58) फिलहाल चीन की कार कंपनी नियो की यूएस हेड हैं। वो 17 दिसंबर को इस्तीफा देंगी। इससे पहले वो अमेरिकी टेक कंपनी सिस्को सिस्टम्स में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थीं। उन्होंने सिस्को के अधिग्रहण के सौदों में अहम भूमिका निभाई थी। वो माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड में भी शामिल हैं। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मीं पद्मश्री दिल्ली आईआईटी की पासआउट हैं।

कोमल मंगतानी (43) उबर की सीनियर डायरेक्टर हैं। वे बिजनेस इंटेलीजेंस सेक्शन की हेड भी हैं। कोमल उबर के महिला एनजीओ के बोर्ड में भी शामिल हैं। उन्होंने धर्मसिंह देसाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुजरात से पढ़ाई की थी।

नेहा नरखेड़े (32) ने लिंक्डइन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करते हुए कॉफ्लुएंट के लिए अपाचे काफ्का सॉफ्टवेयर तैयार करने में मदद की थी। यह डेटा प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर कॉफ्लुएंट का बिजनेस बढ़ाने में काफी मददगार साबित हुआ। नेहा पुणे यूनिवर्सिटी की पासआउट हैं।

कामाक्षी शिवरामकृष्णन (43) आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी कंपनी ड्रॉब्रिज की सीईओ और फाउंडर हैं। उन्होंने 2010 में कंपनी बनाई थी। ड्रॉब्रिज यह ट्रैक करती है कि लोग कौन-सी डिवाइस यूज कर रहे हैं। कंपनी में अब तक 6.87 करोड़ डॉलर का बाहरी निवेश हो चुका है। ड्रॉब्रिज शुरू करने से पहले कामाक्षी मोबाइल एड प्लेटफॉर्म एडमोब में डेटा साइंटिस्ट थीं। उन्होंने मुंबई से पढ़ाई की थी।

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *