गडकरी स्टेज पर बेहोश, साईं मंदिर में दर्शन करेंगे & Top National News

7 DEC. 2018 HIGH LIGHT; फिल्म केदारनाथ उत्तराखंड  में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध  # राजस्थान में 3 बजे तक 60% वोटिंग, #कई बार नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो चुकी है. # दिल्ली में राम-मन्दिर हेतु विराट धर्मं सभा की व्यापक तैयारियां जारी #जीतू जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड – जीतू नाम के जवान का नाम सामने आया #डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) बनाया # चुनाव / शाम 5 बजे तक राजस्थान की 199 सीटों पर 72% और तेलंगाना की 119 सीटों पर 3 बजे तक 56% मतदान #जम्मू-कश्मीर नेताओं एवं बुद्धिजीवियों की समन्वय समिति #पांच राज्यों के चुनावों के एग्जिट पोल आने से पहले बाजार में बढ़ोतरी #Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org 

##########

फिल्म केदारनाथ उत्तराखंड  में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध 

सुशांत सिह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sarah Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही उत्तराखंड (Uttarakhand) के सात जिलों में बैन (Kedarnath Ban) भी हो गई। हिन्दू संगठनों के विरोध के मद्देनजर उत्तराखंड के सात जिलों में ‘केदारनाथ’ फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

एडीजी कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है। 

गौरतलब है कि फिल्म केदारनाथ (Kedarnath Movie) के प्रदर्शन पर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा जिलों में प्रतिबंध लगा है। नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के जिलाधिकारियों ने गुरुवार को फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया है। ‘केदारनाथ’ से सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

#################################

महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तबीयत खराब हो गई. गडकरी स्टेज पर ही बेहोश हो गए. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव उनके साथ मौजूद थे. गवर्नर ने ही उन्हें स्टेज पर संभाला. नितिन गडकरी को अस्पताल ले जाया गया.

हालांकि, नितिन गडकरी के ऑफिस से बाद में ट्वीट कर जानकारी दी गई कि उनकी तबीयत अब ठीक है और वह अपने अन्य कार्यक्रम में जा रहे हैं. चेकअप कराने के बाद गडकरी शिरडी के लिए जा रहे हैं, वह साईं मंदिर में दर्शन करेंगे. 

बताया जा रहा है कि शुगर की कमी के कारण नितिन गडकरी को अचानक चक्कर आ गए. गडकरी को तुरंत पानी पिलाया गया और पेड़ा खिलाया गया. बीते दिनों से उनका कार्यक्रम लगातार व्यस्त रहा है. नितिन गडकरी अहमदनगर में महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे. जिस दौरान वे राष्ट्रगान के दौरान खड़े हो रहे थे, तभी वह अचानक बेहोश हो गए.  

इससे पहले भी कई बार नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो चुकी है. कुछ समय पहले ही एक रैली के बाद उनकी तबीयत खराब होने की खबर थी. नितिन गडकरी केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री हैं. इसके अलावा उनपर ही गंगा को साफ करने की भी जिम्मेदारी है.

गौरतलब है कि इससे नितिन गडकरी ने कुछ साल पहले ही वजन घटाने के लिए ऑपरेशन भी कराया था. नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं, अभी नागपुर से सांसद भी हैं.

(2)

दिल्ली में राम-मन्दिर हेतु विराट धर्मं सभा की व्यापक तैयारियां जारी

रविवार को रामलीला मैदान जुटेंगे साधू-संत व असंख्य रामभक्त

नई दिल्ली दिसंबर 07, 2018 |  विश्व हिन्दू परिषद द्वारा इसी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली विराट धर्मसभा की व्यापक तैयारियां जारी हैं। प्रात: 11 बजे प्रारम्भ होने वाली इस धर्म सभा को जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर महा-मण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, श्रीजगन्नाथ पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य जी महाराज, गीता मनीषी महा-मण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, युग पुरुष परमानंद जी महाराज, वात्सल्य ग्राम संस्थापक दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भैया जी) जोशी, विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) श्री विष्णु सदाशिव कोकजे व कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार सहित अनेक पूज्य संत व गणमान्य लोग संबोधित करेंगे.

विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश ने बताया कि रामभक्तों की सुविधा हेतु सभा स्थल व आस-पास लगभग दो-तीन किलोमीटर तक दर्जन भर से अधिक बड़ी-बड़ी एल ई डी स्क्रीन लगाई जाएंगीं. जिससे जो लोग किसी कारणवस रामलीला मैदान ना भी पहुँच सकें तो वे जहां तक भी पहुँच सकें, कार्यक्रम की भव्यता के दर्शन के साथ पूज्य संतों के प्रवचनों से बंचित न रहने पाएं. जगह-जगह भगवान श्री राम के बड़े-बड़े चित्र व कलश भी रखे गए हैं जिनमें दिल्ली के राम भक्त अपने-अपने घरों से पूजित अपने साथ लाए संकल्प पुषों को अर्पित कर सकें. मेट्रो से आने वाले राम भक्तों के लिए नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन सर्वाधिक नजदीक होने के कारण वहीँ पर उतरने को कहा गया है.

एन सी आर से आने वाली बसों व अन्य वाहनों के लिए 16 जगह पार्किंग केंद्र बनाए गए हैं. हर पार्किंग स्थलों पर पीने के पानी, शौचालय तथा अनाउन्समेंट सिस्टम होंगे. उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब से जुड़ने वाली राजधानी के सभी सीमाओं पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं. वहीँ पर सभी राम भक्तों के लिए भोजन व पानी के पैकेट दिए जाएंगे. जगह-जगह मार्ग-दर्शिका लगाईं जाएंगीं.

भवदीय

विनोद बंसल

प्रवक्ता-विहिप 

@vinod_bansal  

M-9810949109 

(3)

मध्य प्रदेश में विदिशा के वरिष्ठ भाजपा नेता और मशहूर सर्जन डॉक्टर पीयूष सक्सेना को पुलिस ने 19 दिन बाद भोपाल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बीजेपी नेता पर 10 वर्षों तक एक नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोप है. गिरफ्तारी के वक्त डॉक्टर का हुलिया पूरी तरह बदला हुआ था.  

विदिशा के सिविल लाइंस थाना में बीती 17 नवंबर को एक नाबालिग युवती पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि कैसे बीजेपी नेता डॉ. पीयूष सक्सेना 10 साल तक उसके जिस्म को नोंचता रहा और कैसे उसका यौन शोषण करता रहा. पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए फौरन आरोपी डॉ. पीयूष के खिलाफ बलात्कार, पॉस्को एक्ट और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

आरोपी डॉक्टर को जैसे ही पता चला कि उसके खिलाफ पीड़ित लड़की ने मुकदमा दर्ज करा दिया है, वह विदिशा से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में करीब 6 बार छापेमारी की. लेकिन वो पुलिस को चकमा देता रहा. गुरुवार को एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी बीजेपी नेता भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में है. फौरन पुलिस हरकत में आ गई और शाहजहांनाबाद में दबिश देकर एक चाय की दुकान से आरोपी डॉ. पीयूष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 24 घंटे के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

(4) जीतू जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड – जीतू नाम के जवान का नाम सामने आया

बुलंदशहर: इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह की हत्‍या के मामले में नया एंगल सामने आया है. मेरठ जोन के आईजी राम कुमार के मुताबिक ”घटना के बाद कुछ गांववालों के बयान लिए गए थे. इसमें जांच के आधार पर महाव गांव के एक जीतू नाम के जवान का नाम सामने आया है कि उसने इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारी है. जीतू जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड है. उसे लेने के लिए टीम गई है, उससे पूछताछ के बाद ही साफ़ होगा कि गोली उसने चलाई या नहीं. फिलहाल शक के आधार पर उसको लेने के लिए टीम जम्‍मू गई है.”

इस संबंध में एडीजी मेरठ जोन के प्रशांत कुमार का कहना है कि अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. एसआईटी का गठन हो चुका है. एसआईटी ने एक व्हाट्सएप नंबर बना रखा है जिसमें किसी भी तरह की सूचना शेयर करने की बात कही गई है…एक एफआईआर दर्ज है जिसमें 27 लोग नामजद हैं, इसमें से 3 आदमी जेल भेजे जा चुके हैं. 50-60 लोग अज्ञात हैं. जीतू फौजी भी नामजद है. जो 27 लोग हैं, उसमें से ही जीतू फौजी का भी नाम है. सभी की भूमिका का परीक्षण चल रहा है. जल्दी एसआईटी गिरफ्तारी करेगी.

इस बीच आरोपी जीतेंद्र (जीतू) के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने घर पर आकर तोड़-फोड़ की है. परिजनों ने पूछने पर बताया कि हमारे बेटे जीतू का नाम रंजिशन लिया गया है. काबिलेगौर है कि जीतू सेना का जवान है और फिलहाल कारगिल में उसकी तैनाती है. जीतू की मां रत्नकौर ने बताया कि उनके घर की हर चीज़ नष्ट कर दी गई है. उन्‍होंने कहा कि अगर मेरा बेटा दोषी है और अगर उसने पुलिस को गोली मारी है तो मेरे बेटे को गोली मार दो नहीं तो मेरे घर में तोड़फोड़ का जो भी नुकसान हुआ है उसका चार गुना देना होगा. इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि जीतू 20 दिन की छुट्टी आया था. लेकिन मौके पर जीतू नहीं गया था.

बुलंदशहर हिंसा के मामले में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में उत्तर प्रदेश एसटीएफ भी उसकी मदद कर रही है. अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) मामले की जांच कर राजधानी वापस आ गये हैं और अपनी रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों को सौपेंगे.

इससे पहले आईजी (अपराध) एस के भगत ने बृहस्पतिवार की शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि आईजी मेरठ के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसआईटी टीम ने जांच का काम शुरू कर दिया है. इसके अंतर्गत वह घटना वाले दिन की तमाम वीडियो फुटेज का भी बारीकी से निरीक्षण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हिंसा के पीछे कौन-कौन लोग शामिल है. इस काम में एसआईटी की मदद उत्तर प्रदेश एसटीएफ कर रही है 

उन्होंने कहा कि बुलंदशहर हिंसा के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. उनसे पूछा गया कि क्या इस हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उसका नाम एफआईआर में तो है लेकिन वह मुख्य आरोपी है या नहीं इसका पता एसआईटी की जांच में ही लगेगा.

एक सवाल के जवाब में आईजी (अपराध) ने साफ किया कि प्रथमदृष्टया मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एक अन्य युवक सुमित की हत्या 32 बोर की गोली से हुई है. अब गोली एक ही रिवाल्वर से चली है या अलग-अलग रिवाल्वर से इसका पता एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

आईजी (अपराध) ने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) अपनी जांच कर राजधानी वापस आ गये हैं और वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौपेंगे. गौरतलब है कि कि सोमवार को बुलंदशहर के चिंगरावठी पुलिस चौकी पर कथित गौकशी की खबर के बाद भीड़ की हिंसा के बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी.

###############

डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) बनाया है। उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए होगी। सुब्रमण्यन इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इस जुलाई में अरविंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे के बाद सीईए का पद खाली था।  

कृष्णमूर्ति शिकागो यूनिवर्सिटी से फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स में पीएचडी और टॉप रैंकिंग वाले आईआईटी-आईआईएम एलुमिनाई हैं। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन कृष्णमूर्ति के संयुक्त पीएचडी गाइड थे। बैंकिंग, कॉरपोरेट गवर्नेंस और इकोनॉमिक पॉलिसी विशेषज्ञ के तौर पर कृष्णमूर्ति की दुनियाभर में पहचान है। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने इस साल जुलाई में निजी वजह बताते हुए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनका कार्यकाल मई 2019 तक था। वो 16 अक्टूबर 2014 को मुख्य आर्थिक सलाहकार बने थे। उन्होंने पिछले हफ्ते नोटबंदी पर पहली बार बोलते हुए कहा था कि वह फैसला बेहद सख्त था। नोटबंदी की वजह से आर्थिक विकास दर धीमी हुई थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि नोटबंदी के फैसले में उनसे राय ली गई थी या नहीं। कृष्णमूर्ति सेबी की कॉरपोरेट गवर्नेंस समितियों और आरबीआई के गवर्नेंस ऑफ बैंक्स में एक्सपर्ट के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। वो अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट पॉलिसी पर सेबी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं। वो बंधन बैंक के बोर्ड में भी शामिल हैं।

##############

जम्मू-कश्मीर नेताओं एवं बुद्धिजीवियों की समन्वय समिति

जम्मू-कश्मीर समन्वय समिति की भारत-पाकिस्तान से तीसरी ‘दिल से दिल‘ की बात सम्मेलन की अनुमति देने की अपील 

7 DEC. 2018 जम्मू-कश्मीर के नेताओं एवं बुद्धिजीवियों की समन्वय समिति के संयोजक प्रो.भीमसिंह ने भारत और पाकिस्तान सरकारों से फरवरी 2019 के प्रथम सप्ताह में नई दिल्ली में तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन की अनुमति देने की अपील की है। 
समन्वय समिति के संयोजक प्रो.भीमसिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह को लिखे पत्र में 1, 2 और 3 फरवरी, 2019 में नई दिल्ली में तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन का आयोजन करने की अनुमति देने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि समन्वय समिति इससे पहले 2005 और 2007 में इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन कर चुकी है, जब डा. मनमोहनसिंह देश के प्रधानमंत्री थे और जिसका रिकाॅर्ड गृहमंत्री की फाइलों में मौजूद है। 
उन्होंने पत्र में केन्द्रीय गृहमंत्री को बताया कि तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन की अध्यक्षता पाक-अधिकृत कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. सरदार मोहम्मद अब्दुल कयूम खान ने की थी। इस सम्मेलन में कश्मीर से हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों समेत कश्मीर, जम्मू एवं लद्दाख के नेतृत्व ने भी भाग लिया था। 
उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र में बताया कि तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन का आयोजन करने का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक एवं सामाजिक नेतृत्व और गिलगित-बल्तिस्तान समेत पाक-अधिकृत कश्मीर के प्रतिनिधियों के बीच खुली बातचीत का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि तीसरी ‘दिल से दिल की बात‘ सम्मेलन से जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली और भारत-पाकिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बंधों बनाने में सहायता मिलेगी। 

#################

पांच राज्यों के चुनावों के एग्जिट पोल आने से पहले बाजार में बढ़ोतरी

पांच राज्यों के चुनावों के एग्जिट पोल आने से पहले बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गई. गुरुवार की जबरदस्त गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में मजबूती दर्ज की गई. शुक्रवार को सेंसेक्स में 360 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली तो वहीं निफ्टी में 90 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया. क्रूड में नरमी और रुपए में मजबूती के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक असर देखने को मिला.

शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 361.12 अंक यानी 1.02 फीसदी उछाल के साथ 35673.25 अंक पर बंद हुआ. दूसरी तरफ निफ्टी 92.55 अंक यानी 0.87 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 10693.70 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के टॉप गेनर्स में कोटक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस रहे तो वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में एचसीएल टेक, गेल, इंडिया बुल्स, सन फार्मा और कोल इंडिया रहे.

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में ज्यादा बढ़त देखने को मिली. वहीं आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखी गई. साथ ही रुपए में बढ़त देखी गई. एक डॉलर के मुकाबले रुपए में 34 पैसे की मजबूती देखी गई. बढ़त के साथ रुपया 70.56 के स्तर पर खुला. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल शुक्रवार को आने की उम्मीद है.

#########

मस्जिद में बीजेपी के एक मुस्लिम नेता की एंट्री बैन

गुजरात के वडोदरा स्थित एक मस्जिद में बीजेपी के एक मुस्लिम नेता की एंट्री बैन करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मस्जिद के बाहर एक बोर्ड लगा था, जिसमें बीजेपी के मुस्लिम नेता को वहां एंट्री न देने की बात लिखी थी. हालांकि यह बोर्ड लगाने वाले को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई.

बीजेपी सिटी यूनिट के माइनॉरिटी सेल के जनरल सेक्रेटरी ज़हीर कुरैशी ने बताया कि यकुटपुरा क्षेत्र में मौजूद मस्जिद के गेट पर यह बोर्ड लगा था. इसमें मस्जिद के ट्रस्टी के आदेश पर उनकी एंट्री बैन करने की बात लिखी थी. कुरैशी के मुताबिक, पिछले महीने दिल्ली में हुई बीजेपी के मुस्लिम नेताओं की मीटिंग में उनका शामिल होना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया, शायद इसलिए ऐसा किया गया है. उन्होंने बताया कि यह मीटिंग बाबरी मस्जिद विवाद को सही ढंग से सुलझाने को लेकर थी.  वहीं इस विवादित बोर्ड को लेकर मस्जिद के ट्रस्टी ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने कुरैशी की एंट्री बैन करने का कोई आदेश नहीं दिया है. वहीं पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है और फिलहाल बोर्ड लगाने वाले का पता लगाया जा रहा है

#############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *