गढ़वाली वीरों के याेेगदान से राज्य गौरवान्िवत- मुख्यमंत्री & Top News UK
HIGH LIGHT; 18 SEP. 2018 ; TOP NEWS UTTRAKHAND; ‘‘आॅपरेशन सहयोग’’ में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सम्मानित # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गढ़वाली वीरों द्वारा हजारों प्रभावित लोगों का जीवन बचाने के लिए किए गए उत्कृष्ट योगदान से उत्तराखण्ड राज्य गौरवान्वित है # राजनीति को कैरियर नहीं माना- मुख्यमंत्री # छात्रों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 5 लाख रूपये का चैक # कारमान स्कूल डालनवाला, देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष# चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया # एनजीटी द्वारा निर्धारित कमेटी ने संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण # पूर्व सैनिकों/आश्रितों के कौशल विकास हेतु कम्प्यूटर कोर्स #देहरादून के नरोपा फैलोशिप समाज के युवाओं को मिली स्कॉलरशिप #Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org #
मुख्यमंत्री से अनौपचारिक संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं ने कई प्रश्न पूछे
देहरादून 18 सितम्बर, 2018 (ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने भेंट की। मुख्यमंत्री से अनौपचारिक संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं ने कई प्रश्न पूछे। एक छात्र द्वारा राजनीति को कैरियर के रूप में चुनाव करने के प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उन्होंने राजनीति को कभी भी कैरियर नहीं माना बल्कि कर्तव्य समझकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति को कैरियर नहीं बल्कि सामाजिक कार्य व जन सेवा का माध्यम मानना चाहिए। राज्य में पलायन के प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सुविधाओं में सुधार करके ही पलायन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। राज्य के सीमांत क्षेत्रों में आबादी का सामरिक महत्व है। सेना को नैतिक बल, सूचनाएं व समर्थन देने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उन्होंने राजनीति को कभी भी कैरियर नहीं माना बल्कि कर्तव्य समझकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति को कैरियर नहीं बल्कि सामाजिक कार्य व जन सेवा का माध्यम मानना चाहिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सुविधाओं में सुधार करके ही पलायन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। राज्य के सीमांत क्षेत्रों में आबादी का सामरिक महत्व है। सेना को नैतिक बल, सूचनाएं व समर्थन देने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन व छात्र-छात्राओं को सेलाकुई के कुछ सरकारी विद्यालयों को गोद लेकर वहां शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजिक तथा आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर छात्र-छात्राएं गुरु ऋण चुका सकते हैं। इससे छात्र-छात्राओं में सेवा भाव तथा सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि उत्पन्न होगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि विभिन्न राज्यों के छात्र-छात्राओं द्वारा देहरादून को प्राथमिकता के साथ शिक्षा केंद्र के रुप में चुना जाता है क्योंकि राज्य में वातावरण तथा कानून व्यवस्था बेहतर व अनुकूल है।
इस अवसर पर सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र को पांच लाख रुपए की राशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु भेंट किया गया।
###################
देहरादून 18 सितम्बर, 2018 (ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा भवन में 13वीं गढ़वाल राइफल्स को केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य हेतु संचालित ‘‘आॅपरेशन सहयोग’’ में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 13वीं गढ़वाल राइफल्स द्वारा लगभग 8000 लोगों का जीवन बचाया गया तथा अनेक प्रभावितों को राहत पहुचाई गई। उन्होंने कहा कि गढ़वाली वीरों द्वारा हजारों प्रभावित लोगों का जीवन बचाने के लिए किए गए उत्कृष्ट योगदान से उत्तराखण्ड राज्य गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने भगवान बद्री विशाल से 13वीं गढ़वाल राइफल्स के सभी सैनिको व उनके परिवारजनों की खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य व सफलता की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गढ़वाली वीरों द्वारा हजारों प्रभावित लोगों का जीवन बचाने के लिए किए गए उत्कृष्ट योगदान से उत्तराखण्ड राज्य गौरवान्वित है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 13वीं गढ़वाल राइफल्स द्वारा लगभग 8000 लोगों का जीवन बचाया गया तथा अनेक प्रभावितों को राहत पहुचाई गई। उन्होंने कहा कि गढ़वाली वीरों द्वारा हजारों प्रभावित लोगों का जीवन बचाने के लिए किए गए उत्कृष्ट योगदान से उत्तराखण्ड राज्य गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने भगवान बद्री विशाल से 13वीं गढ़वाल राइफल्स के सभी सैनिको व उनके परिवारजनों की खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य व सफलता की कामना की है।
############
कारमान स्कूल डालनवाला, देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष
देहरादून 18 सितम्बर, 2018 (ब्यूरो)
कारमान स्कूल डालनवाला, देहरादून द्वारा 01 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मंगलवार को विधानसभा भवन में कारमान स्कूल डालनवाला, देहरादून द्वारा 01 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एंग्लो इण्डियन विधायक श्री जार्ज आईवान ग्रेगरी मैन तथा श्री दिलवर सिंह रावत भी उपस्थित थे।
##############
चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया
देहरादून 18 सितम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा भवन में हाल ही में भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया
लेफ्टिनेंट मालविका व उनके माता-पिता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वीरभूमि उत्तराखण्ड के बेटे ही नहीं बेटियां भी देश सेवा में आगे है। लेफ्टिनेंट मालविका रावत की सफलता से राज्य के अधिकाधिक युवाओं विशेषकर बालिकाओं को भारतीय सेना में सम्मिलित होने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने लेफ्टिनेंट मालविका रावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि पौड़ी गढ़वाल जिले की निवासी लेफ्टिनेंट मालविका रावत भारतीय सेना में टेक्निकल एन्ट्री से चयनित होकर ओटीए में कार्यरत है।
लेफ्टिनेंट मालविका व उनके माता-पिता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वीरभूमि उत्तराखण्ड के बेटे ही नहीं बेटियां भी देश सेवा में आगे है। लेफ्टिनेंट मालविका रावत की सफलता से राज्य के अधिकाधिक युवाओं विशेषकर बालिकाओं को भारतीय सेना में सम्मिलित होने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने लेफ्टिनेंट मालविका रावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब है कि पौड़ी गढ़वाल जिले की निवासी लेफ्टिनेंट मालविका रावत भारतीय सेना में टेक्निकल एन्ट्री से चयनित होकर ओटीए में कार्यरत है।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट मालविका रावत के पिता श्री टीएस रावत एवं माता श्रीमती मंजू रावत भी उपस्थित थी।
############
न्यायधीश की अगुवाई में वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर कुछ संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण
एनजीटी द्वारा निर्धारित कमेटी ने संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार। मंगलवार शाम नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के अध्यक्ष पूर्व हाई कोर्ट नैनीताल के न्यायधीश की अगुवाई में एनजीटी द्वारा निर्धारित कमेटी ने हरिद्वार में वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर कुछ संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया।
ट्रीब्यूनल में दाखिल जनहित याचिका पर कार्रवाई से पूर्व वन विभाग द्वारा लीज पर दी गयी भूमि, लीज अवधि की स्थ्तिि, कच्चे तथा पक्के निर्माण की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने के लिए याचिका में दर्शाये गये स्थलों का निरीक्षण किया। टीम निरीक्षण के बाद एनजीटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिसमें इन सभी अवैध निर्माणों, प्रदूषण की स्थित पर निर्णयात्मक कार्रवाई की जायेगी।
कमेटी में श्री ध्यानी के अलावा जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत, डीएफओ हरिद्वार श्री आकाश वर्मा, सीसीएफ श्री मनोज चंद्रन की संयुक्त टीम ने ट्रीब्यूनल में दाखिल जनहित याचिका पर कार्रवाई से पूर्व वन विभाग द्वारा लीज पर दी गयी भूमि, लीज अवधि की स्थ्तिि, कच्चे तथा पक्के निर्माण की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने के लिए याचिका में दर्शाये गये स्थलों का निरीक्षण किया। टीम निरीक्षण के बाद एनजीटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिसमें इन सभी अवैध निर्माणों, प्रदूषण की स्थित पर निर्णयात्मक कार्रवाई की जायेगी।
टीम ने दक्षिण काली मंदिर, चण्डी भवन, चण्डी देवी मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, नीलेश्वर महोदेव आदि ट्रस्ओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
याचिका में इन ट्रस्ओं द्वारा लीज भूमि से अत्यधिक अतिरक्त भूमि कब्जे, व्यवायिक गतिविधियां संचालित कर प्र्यावरण को हानि पहुंचाने सम्बंधी बिंदुओ को शामिल किया गया है। टीम अपनी रिपोर्ट शीघ्र एनजीटी को प्रेषित करेगी।
######
पूर्व सैनिकों/आश्रितों के कौशल विकास हेतु कम्प्यूटर कोर्स
हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर ए0के0 चैधरी ने बताया कि जनपद हरिद्वार के समस्त पूर्व सैनिकों/आश्रितों के कौशल विकास हेतु हिल्ट्रान कैल्क द्वारा 06 माह का कम्प्यूटर कोर्स 01 नवम्बर 2018 से संचालित किया जाएगा। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक/आश्रित 15 अक्टूबर 2018 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
#####
देहरादून के नरोपा फैलोशिप समाज के युवाओं को मिली स्कॉलरशिप
देहरादून। एक वर्षीय रेज़ीडेन्शियल एकेडमिक कार्यक्रम में नरोपा फैलोशिप की शुरूआत ग्यालवांग दु्रकपा द्वारा की गई। इसका पाठ्यक्रम विशाल हिमालय में लद्दाख के स्थायी सामाजिक एवं आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। फैलोज़ के पहले बैच का प्रारंभ सितम्बर माह से हेमिस विलेज, लद्दाख परिसर में हुआ। इसके लिए हिमालयी देशों के 70 छात्रों को सात करोड़ रूपये की छात्रवृत्तियां दी गई। उत्तराखण्ड व देहरादून में निवास कर रहे नरोपा फैलोशिप समाज के युवाओं को भी लद्दाख में इस पाठयक्रम में एडमिशन मिला है।
डॉ प्रमथ राज सिन्हा सह-संस्थापक, नरोपा फैलोशिप ने बताया कि कैसे स्थानीय धराहर के प्रति प्यार और सम्मान एक व्यक्ति के करियर में मददगार हो सकता है। देश भर में फैलोशिपक पाठयक्रम समग्र यक्तित्व विकास, संचार प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक अन्वेषण पर आधारित है। इसके माध्यम से फैलोज़ एक ‘‘लाईव प्रोजेक्ट’’ तैयार करेंगे, जिससे समस्याओं को पहचान कर इन्हें हल करने का प्रया किया जाएगा। दुनिया भर से 40 अग्रणी अकादमिकज्ञ, उद्योग विशेषज्ञ छात्रों को मार्गदर्शन देंगे तथा उनके पेशेवर विकास में मदद करेंगे।
डॉ प्रमथ राज सिन्हा सह-संस्थापक, नरोपा फैलोशिप ने बताया कि कैसे स्थानीय धराहर के प्रति प्यार और सम्मान एक व्यक्ति के करियर में मददगार हो सकता है। देश भर में फैलोशिपक पाठयक्रम समग्र यक्तित्व विकास, संचार प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक अन्वेषण पर आधारित है। इसके माध्यम से फैलोज़ एक ‘‘लाईव प्रोजेक्ट’’ तैयार करेंगे, जिससे समस्याओं को पहचान कर इन्हें हल करने का प्रया किया जाएगा। दुनिया भर से 40 अग्रणी अकादमिकज्ञ, उद्योग विशेषज्ञ छात्रों को मार्गदर्शन देंगे तथा उनके पेशेवर विकास में मदद करेंगे। जिसमें केन्विन स्मिथ, प्रोफेसर, युनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया, स्कूल ऑफ सोशल पॉलिसी एण्ड प्रेक्टिस; कैथी डिवाइट, डीन, आर्ट एवलडेहोग स्कूल, बेल्जियम, स्टुअर्ट हेंड्री, एंटरेप्रेन्यूरशिप लीड प्रोफेसर, युनिवर्सिटी ऑफ केप टाउन; सारा जे. कोर्स, एसोसिएट एडजंक्ट प्रोफेसर, थॉमस जेफरसन युनिवर्सिटी आदि शामिल हैं।
###########
गांधी जंयती समारोह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु बैठक
चमोली 18 सितंबर,2018 (सू0वि0)
गांधी जंयती समारोह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु 25 सितंबर को सायं 3ः00 बजे से जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने सभी संबधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
########
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 5 लाख रूपये का चैक
देहरादून 18 सितम्बर, 2018। सेलाकुईं इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों व स्कूल के कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रूपये का चैक दिया। यह धनराशि स्कूल के छात्रों ने अपनी दो सप्ताह की जेब खर्च राशि को इक्ट्ठा करके तथा इस कार्य में सहयोग करने के लिए मिठाई की दुकान चलाकर भी धनराशि को जोड़ा। स्कूल के कर्मचारियों ने भी इस नेक कार्य के लिए अपनी सैलरी का एक हिस्सा दिया।
सेलाकुईं इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों व स्कूल के कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रूपये का चैक दिया। यह धनराशि स्कूल के छात्रों ने अपनी दो सप्ताह की जेब खर्च राशि को इक्ट्ठा करके तथा इस कार्य में सहयोग करने के लिए मिठाई की दुकान चलाकर भी धनराशि को जोड़ा।
मुख्यमंत्री ने लगभग 45 मिनट तक सेलाकुईं के छात्रों से बातचीत की। उन्होंने उत्तराखण्ड में प्रवासन, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर छात्रों द्वारा पूछे प्रश्नों का जवाब दिया।
उन्होंने छात्रों के साथ अपने जीवन में आये संघर्ष व किये गये सामाजिक कार्यां को साझा किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों को बताया कि वह राजनीति को अपना कर्तव्य मानते हैं न कि कोई करियर के रूप में देखते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड में बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए स्कूल के हाथ बढ़ाने पर बधाई दी। इस अवसर पर सेलाकुईं इंटरनेशनल स्कूल के हैडमास्टर राशीद शरफफुद्दीन ने उत्तराखण्ड के पांच सरकारी स्कूलों को अपनाने का वचन दिया। ताकि सेंलाकुईं स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे सके। हैडमास्टर ने मुख्यमंत्री को स्कूल के क्षेत्र से बाहर किये विकास कार्य एवं स्कूल के आस-पास के झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के किये गये कार्योंं से भी अवगत कराया।
########
देहरादून 18 सितम्बर, 2018 (मी0से0) प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में छात्र संघ सम्मेलन के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में पहली बार छात्र संघ चुनाव के बाद छात्र संघ एवं महासंघ के पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
छात्रसंघ सम्मेलन कार्यक्रम 22 सितम्बर, 2018 को माननीय मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री करेगें।
इसका प्रमुख विषय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा होगा। यह सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसके अन्य विषयों में ज्ञानकुम्भ, पुस्तकदान एवं नशामुक्ति अभियान को भी शामिल किया जाएगा।
################
ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
चमोली 18 सितंबर,2018(सू0वि0)
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत संचालित ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडे के तहत मुख्य विकास अधिकारी हसां दत्त पांडे ने ग्राम पंचायत मैठाणा में आयोजित गोष्ठी में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान को गति देते हुए अपनी गली, मौहल्लों व आसपास के क्षेत्र में उचित साफ सफाई की व्यवस्था तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थो तथा जैविक एवं अजैविक कूड़े का उचित तरीके से निस्तारण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पाॅलीथीन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने ग्रामीणों को पाॅलीथीन का उपयोग न करने तथा घरों के कूडे का उचित निस्तारण कर गांव को स्वच्छ रखने को कहा। उन्होंने गांव के कूडे करकट को नदी में जाने से रोकने हेतु पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगों को जानकारी देते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को मनरेगा, चैदवा वित्त, राज्य वित्त, स्वजल आदि के अन्तर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी विकास योजनाओं के संबध में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मनोहर प्रसाद पुरोहित, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बीरेन्द्र कुमार निराला, कनिष्ठ अभियंता स्वजल संजय पंत, ग्राम प्रधान बेलमती देवी तथा ग्रामीण मौजूद थे।
###################
नई टिहरी 18 सितम्बर 2018-प्रसव पूर्व लिंग चयन निषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक 19 सितम्बर को जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जंगपांगी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं सदस्यों से कहा है कि वे यथा समय बैठक में प्रतिभाग करें।
—————
2 – जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक 19 सितम्बर को जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में अपराह्न 01.30 बजे से कलक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि वे यथा समय बैठक में प्रतिभाग करें।
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्डl www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137