एम्स, ऋषिकेश में 70% पद स्थानीय आरक्षित हों; अध्यक्ष विधान सभा

TOP UK NEWS; उत्तराखण्ड विधानसभा का का बजट सत्र 8 जून 2017 से प्रारम्भ  #पलायन रोकने के सम्बंध में सुझाव भेजे mygovmysuggestion@gmail.com या 9084643548 #उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री काो आठ सूत्री माॅंग पत्र प्रस्तुत # मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त  #सिविल सेवा परीक्षा – देहरादून उत्तराखंड से चाणक्य एकेडमी के 6 छात्र सफल

देहरादून, 07 जून, 2017
 उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे0पी0नड्डा जी से दिल्ली स्थित निर्माण भवन उनके कार्यालय में भेंट कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए श्री अग्रवाल ने आठ सूत्री माॅंग पत्र प्रस्तुत किया। 
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे0पी0नड्डा को दिये गये माॅंग पत्र में कहा है कि एम्स, ऋषिकेश में आकस्मिक सेवाओं के निदान हेतु ट्रामा सेन्टर, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 50 आॅपरेशन थियेटरों का निर्माण होना था, जबकि अभी तक मात्र 04 आॅपरेशन थियेटरों का ही निर्माण हो पाया है। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नड्डा से उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि एम्स, ऋषिकेश में नये पदो के सृजन में 70 प्रतिशत पद स्थानीय नागरिकों के लिए आरक्षित हों। इसके साथ ही तीमारदारों के लिए प्रतीक्षा कक्ष, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की भी माॅंग की है। 
श्री अग्रवाल ने कहा है कि एम्स ऋषिकेश में गहन चिकित्सा कक्ष (आई0सी0यू0) की सुविधा उपलब्ध कराना को कहा है एवं उन्होंने कहा कि  कैंसर रोगियों के लिए रेडिएशन थैरेपी की अभी तक उचित व्यवस्था नहीं है, जिसकी समुचित व्यवस्था नितान्त आवश्यक है। 
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि एम्स, ऋषिकेश में उपचार हेतु पर्वतीय क्षेत्रों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि एम्स की महत्ता एवं मरीजों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए साथ ही श्री अग्रवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे0पी0 नड्डा को उत्तराखण्ड आने का न्यौता भी दिया।

######मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त

देहरादून 07जून, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड भैसियाछाना के अन्तर्गत गैनार चूड़ा बैण्ड के पास हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 1 लाख रूपए, गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपए व सामान्य घायलों को 25 हजार रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार प्रातः 9ः30 बजे एक बोलेरो सं0 यू0के0टी0ए0 9363 हल्द्वानी से बेरीनाग जाते समय स्थान विकासखण्ड भैसियाछाना के अन्तर्गत गैनार चूड़ा बैण्ड के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन में कुल 11 व्यक्ति सवार थे। जिनमें 03 मृतक और 08 लोग घायल है।

mygovmysuggestion@gmail.com या 9084643548 पर मेसेज करके या लिखित रूप से पलायन समाधान समिति रूम न0 8 विधानसभा, देहरादून पर सुझाव भेजे

देहरादून 07जून, 2017(सू.ब्यूरो)
पर्यटन मंत्री और पलायन समाधान समिति के अध्यक्ष श्री सतपाल महाराज ने बुधवार को सचिवालय में पलायन के समाधान के बारे में विभागीय सचिवों के साथ बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से भी पलायन रोकने के सम्बंध में उनके सुझाव लिये।
गौरतलब है कि पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में पलायन समाधान समिति का गठन किया गया है। इस समिति में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य सदस्य हैं।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि चार धाम के कपाट बंद होने के बाद भी पड़ाव स्थलों पर पूजा होती रहती है। यमुनोत्री की पूजा खरसाली में, गंगोत्री की पूजा मुखबा में, केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ में और बद्रीनाथ की पूजा पांडुकेश्वार में की जाती है। राज्य सरकार वर्षपर्यंत यात्रा को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही विंटर डेस्टीनेशन भी विकसित किये जा रहे हैं। साल भर पर्यटकों और तीथयात्रियों के आवागमन से स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होने कहा कि पर्यटक पुलिस की भर्ती भी की जायेगी। पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी देने की जिम्मेदारी पर्यटक पुलिस की होगी। इसके साथ ही विभागीय बजट में रोजगार सृजन का भी जिक्र होना चाहिए। उन्होने कहा कि पलायन को रोकने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था पर्वतीय क्षेत्रों में होनी चाहिए। पलायन रोकने के लिए विभागीय सचिवों और जिलाधिकारियों से सुझाव लिए गये हैं।ई मेल mygovmysuggestion@gmail.com या 9084643548 पर मेसेज करके या लिखित रूप से पलायन समाधान समिति रूम न0 8 विधानसभा, देहरादून पर सुझाव भेजे जा सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि योजनाओं को एकीकृत कर समन्वय के आधार पर बेहतर परिणाम लिया जा सकता है। क्षेत्रवार विश्लेषण कर कृषि, बागवानी, खनन को प्राथमिक क्षेत्र बनाना चाहिए। इसके बाद लघु उद्योग और सेवा क्षेत्र को फोकस करना होगा। होम स्टे को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगो की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। वाह्य पूंजी निवेश पर ध्यान देने की जरूरत है। जलागम को ग्राम विकास का केन्द्र बिन्दु बनाना होगा। राज्य में ज्यादा से ज्यादा हवाई सेवाओं का विस्तार करना होगा। प्रमुख सचिव नियोजन डाॅ0 उमाकांत पंवार ने बताया कि 6000 परिवारों का सर्वे कराया गया है। इसमें पौड़ी और अल्मोड़ा में निगटिव ग्रोथ पाया गया है। सर्वे में रोजगार, अध्ययन, समाजसेवा आदि पलायन के कारण पाये गये हैं। प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार के अनुसार क्लस्टर एप्रोच से बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, टी टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए। उत्तरांचल उत्थान परिषद के राम प्रकाश पेन्यूली ने प्रवासी पंचायत, ग्रामोत्सव, भू बंदोबस्त पर प्रकाश डाला। सचिव राजस्व हरवंश सिंह चुघ ने पर्वतीय क्षेत्रों में लघु उद्योग लगाने पर छूट देने, कांट्रेक्ट फार्मिंग को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने जनपद विशेष की आवश्यकता के अनुसार पलायन रोकने पर अपने सुझाव दिये।
चमोली
चमोली 07 जून,2017 (सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में 08 जून,2017 को अपराह्न 12.30 बजे जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति के सदस्यों के साथ जिला योजना की प्रारम्भिक तैयारी बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि बैठक में जिला योजना समिति के सदस्यों तथा विभागों से संबंधित प्रस्तावित योजनाआंे पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करने को कहा है।
#######हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिकान्त मिश्रा ने जानकारी दी कि जनपद के ग्राम मुण्डेट में 14 अप्रैल 2017 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर घटित घटना में दलित समुदाय के लोगों पर दायर मुकदमें को वापस करने के सम्बन्ध में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दलित एकता मंच के एक प्रतिनिधि के साथ जिलाधिकारी एवं एस.एस.पी की वार्ता हुई। दलित एकता मंच की ओर से जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल, तीर्थपाल रवि, सी.पी.सिंह, भानपाल सिंह, जयपाल सिंह, जगपाल सिंह, सुशील कुमार, भंवर सिंह, रवल पाल सिंह दे दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी एवं एस.एस.पी ने आश्वासन दिया कि जनपद में अगर कहीं भी किसी दलित के खिलाप कोई उत्पीड़न या अत्याचार की घटना होती है तो फोन के माध्यम से सूचना दी जाए तुरन्त उचित कार्यवाही की जायेगी। मुण्डेट ग्राम में अम्बेडकर जयंती को घटित घटना में आरोपित दलित समाज के लोगों पर दायर मुकदमें वापस लिए जाने के लिए जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया गया कि मुण्डेट ग्राम में दलितों पर दायर मुकदमें वापस लेने हेतु शासन स्तर पर संस्तुति की जायेगी तथा मुकदमें वापस लेने का प्रयास किया जायेगा। प्रशासन एवं दलित एकता मंच के बीच 09 जून को दलित एकता मंच द्वारा एक दिवसीय धरना स्थगित करने पर सहमति बनी।

##हरिद्वार 

आपदा की दृष्टि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए सुनियोजित योजना बनाई जाए। सभी बाढ़ चैकियों पर कर्मचारियों की ड्यूटी एवं आवश्यक उपकरणों की समुचित व्यवस्था की जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी दीपक रावत ने कलक्ट्रेट रोशनाबाद में आपदा प्रबन्धन की बैठक लेते हुए दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये की सभी नालों की सफाई की जाए।  उन्होंने कहा कि राजाजी क्षेत्र में पड़ने वाले चैक डेम की सफाई करने वन विभाग स्वयं करे। यदि नगर निगम को चैक डेम की सफाई करने है तो उन्हें अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी 12 बाढ़ चैकियों पर आपदा से सम्बन्धित आवश्यक उपकरण उपलब्ध हों यदि किसी उपकरण की आवश्यकता है तो शीघ्र डिमाण्ड भेजी जाए। सिंचाई विभाग को कमजोर तटबन्धों की मरम्मत एवं कलमठों की सफाई करने तथा घाटों पर चैन आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये। जल निगम एवं जल संस्थान को पानी की उचित निकासी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा से राहत एवं बचाव के उपकरणों का उचित रख-रखाव एवं टेस्टिंग की जाए। तहसील स्तर पर भी वायरलेस सैट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं वाटर लौगिंग वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जायी। जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अपनी तैयारियां पूर्ण रखें। 
अस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्र, एस.पी.सिटी ममता वोहरा,  संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की मयूर दीक्षित, डी.एफ.ओ. एच.के.सिंह, सी.एम.ओ. प्रकाश थपलियाल, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हरिद्वार मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी भगवानपुर अनिल गब्र्याल, उप जिलाधिकारी लक्सर कौस्तुभ मिश्रा, डी.डी.ओ. पुष्पेन्द्र चैहान, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
#देहरादून
देहरादून 7 जून 2017 मुुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में सघन अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन से पूर्व विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। उन्होने कहा कि 12 से 24 जून 2017 तक डायरिया /अतिसार पखवाड़ा मनाया जा रहा है तथा उन्होने विभिन्न विभागों की भूमिका एवं दायित्व तय किये।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ टी.सी पंत तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आंगनबाड़ी केन्द्रों, पी.एच.सी, सी.एच.सी स्तर पर तथा आशा/एएनएम/एनएम/स्वाथ्य कर्मी के पास ओआरएस पैकेट, जिंक टैबलेट, हैण्डवाश, चूना छिड़काव तथा क्लोनीकरण की उपलब्धता तथा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने पी.एच.सी, सी.एच.सी, आंगनवाड़ी केन्द्रो तथा चुनिंदा सार्वजनिक स्थलों के साथ-2 जिला पंचायतीराज विभाग को ग्राम पंचायत स्तर पर भी बच्चों को स्वच्छता बरतने, प्रतिदिन स्नान करने, साफ सुथरे कपड़े पहनने, खाने से पूर्व हाथ साबुन से अच्छी तरह धौने, बरसात के दिनों में पानी उबालकर पीने, नाखुन व बाल साफ व छोटे रखने तथा ताजा भोजन खाने जैसी बातों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने मलीन बस्तियों, घनी आबादी तथा जलमग्न सम्भावित प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होने लोगों को पेयजल की उपलब्धता के साथ ही स्वच्छ पेयजल से सम्बन्धित किसी भी शिकायत को टोल फ्री न0 18001804100 जल संस्थान तथा 18001804192 जल निगम पर सम्पर्क करने का भी आग्रह किया।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान, डिप्टी सी.एम.ओ डाॅ यू.एस चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ लक्ष्मण सिंह रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित विकास की योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभिन्न विभागों लो.नि.वि, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई जल संस्थान पेयजल, आदि सम्बन्धित विभागों को शीघ्रता से प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

#नगर विकास मंत्री  ने ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया

देहरादून 07जून, 2017(सू.ब्यूरो) 
नगर विकास मंत्री/शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने देहरादून नगर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा एक सप्ताह के भीतर ड्रेनेज, सड़क, बिजली, पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए ठोस कार्यवाही  करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा सरकार की पहली प्राथमिकता देहरादून नगर को शत् प्रतिशत सीवरेज, ड्रेनेज की व्यवस्था देना है। मंत्री ने कहा ट्रान्सपोर्ट नगर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। अभी तक ट्रान्सपोर्ट नगर का बडा भाग एमडीडीए के पास है। इस भाग के सड़क, ड्रेनेज, पार्किंग व्यवस्था को एमडीडीए ठीक करेगा। इसके पश्चात् नगर निगम व एमडीडीए के अधिकारी मिलकर विधिक राय लेकर इस क्षेत्र को नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा। मंत्री ने कहा एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र का अतिक्रमण हटा लिया जाए और टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ कर लिया जाए। आगामी 16 जून तक पुनः मंत्री द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके पूर्व ट्रान्सपोर्ट नगर से सम्बंधित यूनियन के पदाधिकारी इस क्षेत्र को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से मंत्री से भेंटवार्ता की थी। इस दौरान इस क्षेत्र के रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर विनोद चमोली, एमडीडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय, एमडीडीए सचिव पी0सी0दुमका आदि थे।
राजभवन देहरादून दिनांक 07 जून, 2017
           राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कान्त पाल से राजभवन पहुँचकर पैट्रोलियम और ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो.जे.एस.चोपड़ा ने शिष्टाचार भेंट की। 
         श्री चोपड़ा ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय में आगामी 12 जून को आयोजित होने जा रहे दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। उन्होंने राज्यपाल से छात्रों को डिग्रियां प्रदान करने का आग्रह भी किया। 
……….0………..
            राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल से सचिव उच्च शिक्षा/अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणवीर सिंह ने राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल ने उच्च शिक्षा को भी राज्य में माध्यमिक शिक्षा की भांति उत्कृष्ट बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।    श्री सिंह ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए बताया कि राज्यपाल के निर्देशों के क्रम में आगामी शिक्षा सत्र से प्रदेशभर में नए  सुधारात्मक कार्यों की शुरूआत की जायेगी। 
 राज्यपाल डा0 कृष्ण कान्त पाल ने राजभवन देहरादून मंे आज डा. आर्यभूषण गर्ग की पुस्तक **the shavian woman** का विमोचन किया। डा. गर्ग ने अपनी पुस्तक की प्रथम प्रति राज्यपाल को भेंट की। श्री गर्ग आई.आई.टी रूड़की प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। उन्होनें अपनी पुस्तक मंे अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा नाटककार नोबेल विजेता जार्ज बर्नाड शाॅ की साहित्य विशेषताओं का विस्तार से वर्णन किया है।
                        पुस्तक के लेखक डाॅ0 आर्यभूषण गर्ग ने संक्षेप में पुस्तक की विषयवस्तु से राज्यपाल को अवगत भी कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जार्ज बनार्ड शाॅ ने अपनी साहित्य रचनाओं के माध्यम से नारी को रोमांटिसिज्म से निकालकर रिअलिस्टिक भूमिका में प्रदर्शित किया था, जबकि उनके पूर्ववर्ती साहित्यकारों की रचनाओं में नारी सौम्य, कोमल और निःसहाय सी प्रतीत होती थी। जार्ज बनार्ड शाॅ ने नारी को अपनी रचनाओं में एक सशक्त, बाहदुर, मजबूत और जांबाज नारी की अकल्पनीय भूमिका में चित्रित किया। राज्यपाल ने डाॅ गर्ग द्वारा 90 वर्ष की वयोवृद्ध अवस्था में भी साहित्य सृजन किये जाने की प्रशंसा की। उन्होंने श्री गर्ग को पुस्तक रचना के लिए बधाई देते हुए उनको स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनायें भी दी।
         इस अवसर पर डा. आर्य भूषण गर्ग के पुत्र पीयूष कुमार गर्ग, उनकी पुत्रवधु डा. अनुपमा गर्ग सहित आईआईटी रूड़की में उनके सहकर्मी रहे प्रो. ए.पी.त्रिवेदी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
######
त्तराखण्ड विधानसभा का का बजट सत्र 8 जून 2017 से प्रारम्भ
देहरादून 7 जून 2017 जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड विधानसभा का का बजट सत्र 8 जून 2017 से प्रारम्भ हो रहा वर्तमान समय में जनपद में विभिन्न संगठनों तथा समुदायों द्वारा प्रर्दशन, धरना, अनशन एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों के कारण शान्ति व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना के मद्देनजर जनपद देहरादून में विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु धारा 144 द.प्र.स. लगाया जाना आवश्यक है।  
उन्होने अवगत कराया कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान कोई व्यक्ति आग्नेयास्त्र, लाठी, हाकी स्टिक तलवार अथवा अन्य कोई तेजधार वाला अस्त्र जिसका फल ढाई इंच से अधिक न हो, बम और किसी अन्य प्रकार की बारूद वाले अस्त्र, जिसका प्रयोग हिंसा के लिए किया जाता हो, लेकर नही चलेगा और नही कोई हिंसा के प्रयोग हेतु ईंट, पत्थर रोड़ा आदि एकत्र ही करेगा, साथ ही यह आदेश दिया जाता है, बारूद से बने किसी भी वस्तु का प्रयोग सड़क पर, गली या चैराहे पर नहीं करेगा। शस्त्र अथवा लाठी लेकर चलने का प्रतिबन्ध ड्यूटी पर कार्यरत राजकीय सेवकों पर लागू नही होगा। उक्त क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग एवं किसी भी प्रकार का भाषण प्रतिबन्धित किया जाता है। उक्त क्षेत्रान्तर्गत किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्र नही होगें तथा किसी भी प्रकार के समूह में बसों, ट्रैक्टर, ट्रालियों अथवा दोपहिये वाहनों तथा चैपहिया वाहनों के जलूस की शक्ल में एकत्र होने पर प्रतिबन्ध लगया जाता है। किसी भी प्रकार के जलूस/प्रदर्शन सार्वजनिक सभा का अयोजन बिना पूर्व अनुमति के नही किया जायेगा। उक्त आदेश 8 जून 2017 से विधानसभा सत्र की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे। उक्त आदेशों का उल्लंघन भा.द.वि. की धारा 188 के अधीन दण्डनीय होगा।
#####
देहरादून 7 जून।
द्रोणस्थली आरष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय किशनपुर मे आयोजित वार्षिक वेद सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए आरष कन्या गुरुकुल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने महाविद्यालय की प्रत्येक छात्राऔ को विधानसभा विवेकाधीन कोष से 200 रूपये देने की घोषणा भी की।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है संस्कृति एवं वेदो का प्रचार-प्रसार होना चाहिए और यही कार्य इस गुरुकुल के माध्यम से हो रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक डा वेद प्रकाश जी प्रचारया डा अन्नपूर्णा आचार्य धनंजय पीयुष जी सत्य पाल पतीक रोशन लाल आदि सहित बड़ी संख्या मे छात्राए उपस्थित थे।
सिविल सेवा परीक्षा – देहरादून उत्तराखंड से चाणक्य एकेडमी के 6 छात्र सफल रहे 
 
सिविल सेवा परीक्षा के टॉप 10 सफल प्रतियोगियों में चार कैंडीडेट चाणक्य आईएएस एकेडमी के
 
चाणक्य ने कमजोर आर्थिक स्थिति वाले होनहार छात्रों की फीस माफी का ऐलान किया
 
देहरादून, 7 जून, 2017। केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2016 के नतीजों ने एक बार फिर से, भारत के अग्रणी सिविल सेवा परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान, चाणक्य आईएएस एकेडमी की श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है। देश में शीर्ष पर रहे प्रथम 10 प्रत्याशियों में चार चाणक्य एकेडमी के छात्र रहे हैं। पूरे देश में अनेक स्थानों पर चाणक्य एकेडमी के केंद्र मौजूद हैं, और इस प्रतिष्ठित परीक्षा में एकेडमी के छात्रों ने बड़ी संख्या में सफलता अर्जित की है। 
 
चाणक्य आईएएस एकेडमी के 434 से अधिक छात्र इस परीक्षा में चुने गये हैं। इनमें छः छात्र उत्तराखंड से हैं। तीन छात्र तो अकेले देहरादून से ही हैं। उत्तराखंड के शीर्ष पांच सफल प्रत्याशियों की बात करें, तो अल्मोड़ा की सौम्या गुरुनानी को भारत में 148 रैंक मिला है, रुडकी के रोहन कुमार को 294 और देहरादून की हिमाद्रि कौशिक को 304 रैंक मिला है। देहरादून के ही रितेश भट्ट को 361 रैंक और यहीं के मनीष जोशी को 1094 रैंक हासिल हुआ। 
 
उल्लेखनीय है कि टॉप लिस्ट में दूसरा, चैथा, पांचवां, छठा और 12वां स्थान चाणक्य एकेडमी के छात्रों का रहा है। टॉप 10 में शामिल चार सफल चाणक्य प्रत्याशियों के नाम हैं- अनमोल शेर सिंह बेदी (रैंक 2), सौम्या पांडेय (रैंक 4), अभिलाश मिश्रा (रैंक 5) एवं कोथामासु दिनेश कुमार (रैंक 6)।
 
चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री ए0के0 मिश्रा उर्फ ‘सक्सेस गुरु’ ने बताया, ‘हमारा संस्थान पूरे देश से प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करता है। ऐसे उम्दा छात्र जो आर्थिक कारणों से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, हम उनकी क्षमताओं को परख कर उनके रास्ते की आर्थिक बाधाओं को दूर करते हैं। ऐसा कोई भी छात्र जो सिविल सेवाओं में जाना चाहता है, लेकिन धन के अभाव में ऐसा नहीं सोच पा रहा है, उसे हम फीस में यथोचित छूट देंगे। यहां तक कि विकलांग छात्रों को हम अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) प्लान के तहत भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने का निर्णय ले चुके हैं।’
 
चाणक्य आईएएस एकेडमी के तीन प्रोग्राम हैं- अपग्रेड फाउंडेशन कोर्स, यूएफसी (1 वर्ष)- स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों अथवा कामकाजी पेशेवर युवाओं के लिए। यूएफसी (2 वर्ष)- ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों के लिए, और यूएफसी (3 वर्ष)- बारहवीं कर चुके छात्रों के लिए जो अब स्नातक कोर्स करना चाहते हैं।
इच्छुक छात्र चाणक्य आईएएस एकेडमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-274-5005 पर कॉल कर सकते हैं अथवा बींदंालंपंेंबंकमउलण्बवउ वेबसाइट देख सकते हैं।

Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspapers. publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com ; CS JOSHI- EDITOR; 

Mob 9412932030;

Avaible in; FB, Twitter, National whatsup Groups & Major News Websites;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *