एम्स, ऋषिकेश में 70% पद स्थानीय आरक्षित हों; अध्यक्ष विधान सभा
TOP UK NEWS; उत्तराखण्ड विधानसभा का का बजट सत्र 8 जून 2017 से प्रारम्भ #पलायन रोकने के सम्बंध में सुझाव भेजे mygovmysuggestion@gmail.com या 9084643548 #उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री काो आठ सूत्री माॅंग पत्र प्रस्तुत # मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त #सिविल सेवा परीक्षा – देहरादून उत्तराखंड से चाणक्य एकेडमी के 6 छात्र सफल
######मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त
देहरादून 07जून, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड भैसियाछाना के अन्तर्गत गैनार चूड़ा बैण्ड के पास हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 1 लाख रूपए, गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपए व सामान्य घायलों को 25 हजार रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार प्रातः 9ः30 बजे एक बोलेरो सं0 यू0के0टी0ए0 9363 हल्द्वानी से बेरीनाग जाते समय स्थान विकासखण्ड भैसियाछाना के अन्तर्गत गैनार चूड़ा बैण्ड के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन में कुल 11 व्यक्ति सवार थे। जिनमें 03 मृतक और 08 लोग घायल है।
mygovmysuggestion@gmail.com या 9084643548 पर मेसेज करके या लिखित रूप से पलायन समाधान समिति रूम न0 8 विधानसभा, देहरादून पर सुझाव भेजे
देहरादून 07जून, 2017(सू.ब्यूरो)
पर्यटन मंत्री और पलायन समाधान समिति के अध्यक्ष श्री सतपाल महाराज ने बुधवार को सचिवालय में पलायन के समाधान के बारे में विभागीय सचिवों के साथ बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से भी पलायन रोकने के सम्बंध में उनके सुझाव लिये।
गौरतलब है कि पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में पलायन समाधान समिति का गठन किया गया है। इस समिति में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य सदस्य हैं।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि चार धाम के कपाट बंद होने के बाद भी पड़ाव स्थलों पर पूजा होती रहती है। यमुनोत्री की पूजा खरसाली में, गंगोत्री की पूजा मुखबा में, केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ में और बद्रीनाथ की पूजा पांडुकेश्वार में की जाती है। राज्य सरकार वर्षपर्यंत यात्रा को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही विंटर डेस्टीनेशन भी विकसित किये जा रहे हैं। साल भर पर्यटकों और तीथयात्रियों के आवागमन से स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होने कहा कि पर्यटक पुलिस की भर्ती भी की जायेगी। पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी देने की जिम्मेदारी पर्यटक पुलिस की होगी। इसके साथ ही विभागीय बजट में रोजगार सृजन का भी जिक्र होना चाहिए। उन्होने कहा कि पलायन को रोकने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था पर्वतीय क्षेत्रों में होनी चाहिए। पलायन रोकने के लिए विभागीय सचिवों और जिलाधिकारियों से सुझाव लिए गये हैं।ई मेल mygovmysuggestion@gmail.com या 9084643548 पर मेसेज करके या लिखित रूप से पलायन समाधान समिति रूम न0 8 विधानसभा, देहरादून पर सुझाव भेजे जा सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि योजनाओं को एकीकृत कर समन्वय के आधार पर बेहतर परिणाम लिया जा सकता है। क्षेत्रवार विश्लेषण कर कृषि, बागवानी, खनन को प्राथमिक क्षेत्र बनाना चाहिए। इसके बाद लघु उद्योग और सेवा क्षेत्र को फोकस करना होगा। होम स्टे को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगो की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। वाह्य पूंजी निवेश पर ध्यान देने की जरूरत है। जलागम को ग्राम विकास का केन्द्र बिन्दु बनाना होगा। राज्य में ज्यादा से ज्यादा हवाई सेवाओं का विस्तार करना होगा। प्रमुख सचिव नियोजन डाॅ0 उमाकांत पंवार ने बताया कि 6000 परिवारों का सर्वे कराया गया है। इसमें पौड़ी और अल्मोड़ा में निगटिव ग्रोथ पाया गया है। सर्वे में रोजगार, अध्ययन, समाजसेवा आदि पलायन के कारण पाये गये हैं। प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार के अनुसार क्लस्टर एप्रोच से बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, टी टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए। उत्तरांचल उत्थान परिषद के राम प्रकाश पेन्यूली ने प्रवासी पंचायत, ग्रामोत्सव, भू बंदोबस्त पर प्रकाश डाला। सचिव राजस्व हरवंश सिंह चुघ ने पर्वतीय क्षेत्रों में लघु उद्योग लगाने पर छूट देने, कांट्रेक्ट फार्मिंग को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने जनपद विशेष की आवश्यकता के अनुसार पलायन रोकने पर अपने सुझाव दिये।
चमोली
चमोली 07 जून,2017 (सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में 08 जून,2017 को अपराह्न 12.30 बजे जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति के सदस्यों के साथ जिला योजना की प्रारम्भिक तैयारी बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि बैठक में जिला योजना समिति के सदस्यों तथा विभागों से संबंधित प्रस्तावित योजनाआंे पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करने को कहा है।
#######हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिकान्त मिश्रा ने जानकारी दी कि जनपद के ग्राम मुण्डेट में 14 अप्रैल 2017 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर घटित घटना में दलित समुदाय के लोगों पर दायर मुकदमें को वापस करने के सम्बन्ध में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दलित एकता मंच के एक प्रतिनिधि के साथ जिलाधिकारी एवं एस.एस.पी की वार्ता हुई। दलित एकता मंच की ओर से जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल, तीर्थपाल रवि, सी.पी.सिंह, भानपाल सिंह, जयपाल सिंह, जगपाल सिंह, सुशील कुमार, भंवर सिंह, रवल पाल सिंह दे दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी एवं एस.एस.पी ने आश्वासन दिया कि जनपद में अगर कहीं भी किसी दलित के खिलाप कोई उत्पीड़न या अत्याचार की घटना होती है तो फोन के माध्यम से सूचना दी जाए तुरन्त उचित कार्यवाही की जायेगी। मुण्डेट ग्राम में अम्बेडकर जयंती को घटित घटना में आरोपित दलित समाज के लोगों पर दायर मुकदमें वापस लिए जाने के लिए जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया गया कि मुण्डेट ग्राम में दलितों पर दायर मुकदमें वापस लेने हेतु शासन स्तर पर संस्तुति की जायेगी तथा मुकदमें वापस लेने का प्रयास किया जायेगा। प्रशासन एवं दलित एकता मंच के बीच 09 जून को दलित एकता मंच द्वारा एक दिवसीय धरना स्थगित करने पर सहमति बनी।
##हरिद्वार
#देहरादून
देहरादून 7 जून 2017 मुुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में सघन अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन से पूर्व विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। उन्होने कहा कि 12 से 24 जून 2017 तक डायरिया /अतिसार पखवाड़ा मनाया जा रहा है तथा उन्होने विभिन्न विभागों की भूमिका एवं दायित्व तय किये।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ टी.सी पंत तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आंगनबाड़ी केन्द्रों, पी.एच.सी, सी.एच.सी स्तर पर तथा आशा/एएनएम/एनएम/स्वाथ्य कर्मी के पास ओआरएस पैकेट, जिंक टैबलेट, हैण्डवाश, चूना छिड़काव तथा क्लोनीकरण की उपलब्धता तथा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने पी.एच.सी, सी.एच.सी, आंगनवाड़ी केन्द्रो तथा चुनिंदा सार्वजनिक स्थलों के साथ-2 जिला पंचायतीराज विभाग को ग्राम पंचायत स्तर पर भी बच्चों को स्वच्छता बरतने, प्रतिदिन स्नान करने, साफ सुथरे कपड़े पहनने, खाने से पूर्व हाथ साबुन से अच्छी तरह धौने, बरसात के दिनों में पानी उबालकर पीने, नाखुन व बाल साफ व छोटे रखने तथा ताजा भोजन खाने जैसी बातों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने मलीन बस्तियों, घनी आबादी तथा जलमग्न सम्भावित प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होने लोगों को पेयजल की उपलब्धता के साथ ही स्वच्छ पेयजल से सम्बन्धित किसी भी शिकायत को टोल फ्री न0 18001804100 जल संस्थान तथा 18001804192 जल निगम पर सम्पर्क करने का भी आग्रह किया।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान, डिप्टी सी.एम.ओ डाॅ यू.एस चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ लक्ष्मण सिंह रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित विकास की योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभिन्न विभागों लो.नि.वि, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई जल संस्थान पेयजल, आदि सम्बन्धित विभागों को शीघ्रता से प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
#नगर विकास मंत्री ने ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया
द्रोणस्थली आरष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय किशनपुर मे आयोजित वार्षिक वेद सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए आरष कन्या गुरुकुल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने महाविद्यालय की प्रत्येक छात्राऔ को विधानसभा विवेकाधीन कोष से 200 रूपये देने की घोषणा भी की।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है संस्कृति एवं वेदो का प्रचार-प्रसार होना चाहिए और यही कार्य इस गुरुकुल के माध्यम से हो रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक डा वेद प्रकाश जी प्रचारया डा अन्नपूर्णा आचार्य धनंजय पीयुष जी सत्य पाल पतीक रोशन लाल आदि सहित बड़ी संख्या मे छात्राए उपस्थित थे।
Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspapers. publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com ; CS JOSHI- EDITOR;
Mob 9412932030;
Avaible in; FB, Twitter, National whatsup Groups & Major News Websites;