UK; भाजपा का चिंतन शिविर- सिटिंग विधायको के टिकट कटना तय & Top UK News 30 June 21

30 जून 2021- High Light# Himalayauk Newsportal & Print Media# High Light# # स्वच्छ पेयजल हमारी मूलभूत आवश्यकता- मंत्री गणेश जोशी # चीनी मिलों के मृतक आश्रितों को नौकरी देने विषय  की समीक्षा बैठक # चमोली हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन की समस्या # # भाजपा ने आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी फैला रखी # युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय मंडल का एक सड़क दुर्घटना में निधन # जाॅच अधिकारी नामित Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

भाजपा कुछ पुराने चेहरों के बजाय नए चेहरों को मौका देगी- रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर

DEHRADUN भाजपा कुछ पुराने चेहरों के बजाय नए चेहरों को मौका देना चाहती है। इसके पीछे पार्टी का मकसद युवाओं के साथ अधिक से अधिक कनेक्ट करने वाले व्यक्ति को विधानसभा पहुंचाना है। शीर्ष नेताओं ने रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में इस पर चर्चा भी की।

उत्तराखंड के रामनगर में चल रहा प्रदेश बीजेपी   का 3 दिवसीय चिंतन शिविर का समाप्त हो गया. इस शिविर में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election) के लिए रोडमैप बनाया गया. बीजेपी के चिंतन शिविर में 2022 के रोडमैप को लेकर एक खाका खींचा गया है. इस शिविर में हुए मंथन से जुलाई से लेकर दिसंबर तक के कार्यो की रूपरेखा तय की गई है. जिसमें पन्ना प्रमुख से लेकर प्रधानमंत्री तक के कार्यक्रमों को शामिल किया गया है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि 70 विधानसभा में 70 पूर्णकालिकों की तैनाती होगी. जिनकी जिम्मेदारी बूथ और पन्ना स्तर तक तैयारी और समन्वय की होगी. प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी गहन मंथन किया गया. चिंतन शिविर में पार्टी ने जुलाई के महीने से दिसंबर तक के कार्यक्रम जारी किए हैं. जुलाई में जिले की कार्यसमिति होगी. सभी मंत्री जिला और मंडल स्तर पर भ्रमण पर जाएंगे. शक्ति केंद्र की बैठक भी जुलाई में होगी. बूथ की समिति के सत्यापन का कार्य और चुनाव का वॉर रूम भी जुलाई में बनेगा. पन्ना प्रमुख भी अगस्त तक बन जायेंगे. विधानसभा प्रभारी, चुनाव के लिए संचालक समिति, संयोजक सितम्बर तक बना दिये जायेंगे. सितम्बर में कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अक्टूबर में जनसंपर्क अभियान होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ ही कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे. नवंबर में प्रधानमंत्री की संभावित रैली है. दिसंबर में पूरे महीने यात्रा का आयोजन होगा. उधर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि इस मंथन में प्रदेश की जनता का भी पूरा ध्यान रखने की कोशिश की गई है. जिससे यहां के लोगों का जीवन सुगम बनाया जा सके. बलूनी की माने तो प्रदेश की राजनीति में हर 5 साल में सरकार बदलने के मिथक को इस बार बीजेपी ने तोड़ने का संकल्प लिया है.

भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणभेरी का बिगुल फूंक दिया है। इसके लिए पार्टी ने दिसंबर माह तक के कार्यक्रम तय कर लिए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से लेकर कई केंद्रीय मंत्री पार्टी के निचले पायदान के कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनमें जोश भरने का काम करेंगे। भाजपा ने रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन पर मिशन 2022 इलेक्शन का रोडमैप तैयार कर इसका आगाज कर दिया है। पूरे जुलाई माह में राज्य के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के 252 संगठनात्मक मंडलों में मंत्री, विधायक और पदाधिकारियों के संपर्क अभियान शुरू होंगे।

राजनीति में भ्रष्टाचार का मुद्दा चुनाव के समय चरम पर पहुंचता ही रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस व आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुखर है। वहीं भाजपा भी मिशन-2022 फतह करने के लिए फिर से कांग्रेस शासन के भ्रष्टाचार के मुद्दों को हथियार बनाने में जुट गई है। शीर्ष नेताओं ने रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में इस पर चर्चा भी की। इस मुददे को भुनाने के लिए सभी नेता एकमत भी नजर आए।

उत्तराखंड में 2012 से 2017 तक कांग्रेस की सत्ता रही। तब 2013 में केदारनाथ आपदा आई थी। आपदा में बचाव व राहत कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके अलावा कई योजनाओं व भर्ती प्रक्रियाओं में भी भ्रष्टाचार को तब भाजपा ने मुद्दा बनाया था। भाजपा ने इन मुद्दों को सुनियोजित तरीके से भुनाया और सत्ता हासिल करने में कामयाब भी हो गई। अब प्रचंड बहुमत से सत्ता पर काबिज है। बाद के उपचुनावों में भी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि इसके बावजूद भाजपा सरकार में सीएम पांच साल नहीं टिक सके। चेहरा बदलने के पीछे की वजह को पार्टी ने अब तक राज ही रखा है।

आगामी चुनाव में सीएम बदलने का निर्णय विरोधियों के लिए चुनावी मुद्दा न बने, इसके लिए चिंतन शिविर में भी काफी मंथन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी पत्रकार वार्ता में सीएम बदलने के सवाल को टाल गए। बस इतना कहा कि यह पार्टी का निर्णय था। उन्होंने स्वीकार किया कि 2022 के चुनाव में उतरने के लिए जब हमने 2017 के मुद्दों को कुरेदा तो कांग्रेस का भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा समझ में आया। यह मुद्दा आज भी जनता के बीच है। भ्रष्टाचार को लेकर जनता आज भी कांग्रेस से सवाल पूछ रही है। हम आगामी चुनाव में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से जनता से सामने रखेंगे। जनता को हमारे काम पर विश्वास है।

भाजपा के चिंतन शिविर में कई अंदरूनी मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें सहमति थी तो असहमति भी। इसमें एक अहम मुद्दा यह रहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी सिटिंग विधायकों को टिकट देगी या फिर नए चेहरों को मौका देगी। सूत्रों का कहना था कि पार्टी कुछ पुराने चेहरों के बजाय नए चेहरों को मौका देना चाहती है। इसके पीछे पार्टी का मकसद युवाओं के साथ अधिक से अधिक कनेक्ट करने वाले व्यक्ति को विधानसभा पहुंचाना है। हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय होने से पूर्व कई बैठकें भी होंगी।

राज्य में गंगोत्री व हल्द्वानी सीट पर उपचुनाव होना है। स्वयं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी चुनाव लडऩा है। इस विषय पर भी चिंतन बैठक में चर्चा होनी थी, लेकिन बैठक के बाद इस पर किसी भी नेता ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, यह निर्णय पार्टी को करना है। राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि निर्वाचन आयोग को चुनाव कराना है। जब आयोग तिथि घोषित कर देगा तो फिर तय हो जाएगा कि सीएम किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

स्वच्छ पेयजल हमारी मूलभूत आवश्यकता- मंत्री गणेश जोशी

’देहरादून, 30 जून 2021’, Himalayauk आज औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा राजेन्द्र नगर के गली नं.-10 में तकरीबन 17,000 क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 144 लाख रुपए की लागत से नलकूप का शिलान्यास किया गया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद नंदनी शर्मा,  कंचन ठाकुर, राजेन्द्र नगर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल तथा भाजपा नेता राकेश जोशी द्वारा कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वच्छ पेयजल हमारी मूलभूत आवश्यकता है। एक बार के लिए हम सड़क, नाली जैसी सुविधाओं के बिना रह सकते हैं परंतु पीने का पानी हमारी सबसे बुनियादी आवश्यकता है। चुनाव के समय मुझे पेयजल समस्या के बारे में बताया गया था तब हमने तत्काल ही एक नलकूप लगवाया था। तब से आज तक जनसंख्या बढ़ जाने के कारण एक और नलकूप की आवश्यता पड़ रही थी, इसलिए आज यहां नलकूप स्थापित किए जाने का काम प्रारम्भ किया गया है। मुझे अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि 144.22 लाख की लागत से इस नलकूप को 250 मीटर गहराई तक बोर किया जाएगा। लगभग 1000 से 1500 एलपीएम पानी यहां से निकलने की उम्मीद की जा रही है। और बताया गया है कि यह काम आगामी 45 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।  

 उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। मुझे यह अवगत करवाते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मसूरी क्षेत्र में 700 करोड़ की लागत से टनल निर्माण, 144 करोड़ की लागत से मसूरी के लिए यमुना नदी से पेयजल योजना, 400 करोड़ की लागत से मसूरी-देहरादून रोपवे का निमार्ण किया जा रहा है, इसी प्रकार लगभग 90 करोड़ की लागत से सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है, राजपुर में 06 करोड़ की लागत से बन कर लगभग तैयार हो चुका श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क क्षेत्र के विकास का विवरण स्वयं दे रहे हैं। काबीना मंत्री ने कोरोना टीकाकरण हेतु प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते नागरिकों का आह्वान किया कि टीकाकरण हेतु स्थानीय स्तर पर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं इसलिए टीकारण अवश्य करवाएं।

स्थानीय पार्षद नंदनी शर्मा द्वारा बताया गया कि नलकूप से राजेन्द्रनगर, लोहारवाला, सैयद मोहल्ला तथा किशननगर क्षेत्र के 17000 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को अवगत कराया कि नगर निगम की ओर से नलकूप के लिए भूमि नहीं दी जा रही थी। हमें कहा गया था कि सर्किल रेट के आधार पर इस भूमि की कीमत देनी होगी, परंतु यह कीमत आंगणन में नहीं रखी गई थी। हम इस समस्या को लेकर मंत्री जी के पास गए तो मंत्री जी ने मुझसे कहा कि क्षेत्रवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है, तुम नगर निगम के अधिकारियों को कहो कि जमीन के लिए मेरा दो माह का वेतन ले लें। यह सुनते ही अधिकारियों तत्काल भूमि की एनओसी जारी कर दी। स्थानीय पार्षद द्वारा कोरोना काल में समाज का सहयोग करने वाले प्रिया फर्नीचर तथा कर्नल खुल्लर व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राजेन्द्र नगर पार्क में औषधीय पौधे लगावाने तथा ओपन जिम स्थापित किए जाने की मांग की। मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही यह कार्य करवाया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, अधिशासी अभियंता, मोनिका वर्मा, संदीप बिट्टू, अरूणा शर्मा, प्रेम भाटिया,भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरूणा षर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

चीनी मिलों के मृतक आश्रितों को नौकरी देने विषय  की समीक्षा बैठक

Himalayauk प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीश्वरानन्द ने चीनी मिलों के मृतक आश्रितों को नौकरी देने विषय  की समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि सरकार मृतक आश्रितों को नौकरी देने के सम्बन्ध में गम्भीर है। विधान सभा में बैठक लेते हुए मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि सरकारी और सहकारी चीनी मिलों में मृतक आश्रितों की सूची तैयार कर ली जाय और मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की कार्यवाही की जाय।

इस सम्बन्ध में सरकारी और सहकारी चीनी मिलों मृतक आश्रितों को स्थायी, संविदा, आउट सोर्सिंग और सीजनल कर्मिकों की तरह लाभ मिल सकेगा। मंत्री ने कहा इसके लिए आवश्यकता पडेगी तो नियमों में बदलाव किया जायेगा अथवा नियमों का शिथिलीकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि चीनी मिल में कार्य करने वाले कार्मिकों की आर्थिक स्थिति पूर्व से ही अच्छी नही होती है इसलिए मानवीय आधार पर भी इस प्रकरण में बिलम्ब स्वीकार्य नही होगा।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव गन्ना विकास चन्द्रेश यादव, प्रभारी सचिव वित्त वी. षणमुगम, अपर सचिव वित्त अमिता जोशी, चीनी मिलों के महाप्रबन्धक और सुगर फेडरेशन के महाप्रबन्धक उपस्थित थे।  

चमोली हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन की समस्या

चमोली 30 जून,2021(सू0वि0 Himalayauk )   गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर बुधवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बुधवार को हल्दापानी के भूस्खलन क्षेत्र पहुॅची और यहां पर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को प्रभावित क्षेत्र के दोनो तरफ पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।  जल संस्थान को निकासी नालियों में विछी हुई पेयजल लाईन को नाली से बाहर करने को कहा ताकि बरसाती पानी की सुगमता से निकासी बनी रहे। भूस्खलन की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्र में गेबियन वाॅल निर्माण कार्य भी जारी है।

 भूस्खलन की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्र में तात्कालिक रूप से फिलहाल पाॅलीथीन विछाने को भी कहा गया ताकि बरसात में भूस्खलन क्षेत्र में मट्टी बहने का खतरा कम हो सके। प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। जिला प्रशासन की संयुक्त निरीक्षण टीम में लोक निर्माण विभाग एई रवि वासवा, एनएच रूद्रप्रयाग के जेई हरीश जोशी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी मौजूद थे।

भाजपा ने आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी फैला रखी

Himalayauk उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव बनाये जानें पर श्री राहुल प्रताप सिंह लक्की नें उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमित्तर भुल्लर तथा षीर्श नेतृत्व का आभार व्यक्त कर कहा की संगठन से उनको जो जिम्मेदारी मिलि है वे उसका निश्ठा पूर्वक निर्वहन कर संगठन को गति प्रदान करनें में सहयोग करेंगे।
श्री राहुल प्रताप ंिसह (लक्की) ने कहा कि भाजपा से लोगों का मोह भंग हो गया है, बहुत हुई महंगाई की मार, के नारे देने वाली भाजपा ने आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी फैला रखी है। आज लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकनें का काम करेगी।

उन्होनें कहा मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ, जब खरीफ 2021-22 की फसलों की कीमतों का मूल्य निर्धारण करते हुए मोदी सरकार ने देश के किसानों से एक बार फिर विश्वासघात किया।

महामारी के घोर संकट में भी किसान अपनी मेहनत से रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन कर देश की डूबती अर्थव्यवस्था को भी थामे हैं और देश के खाद्यान्न जरूरतों को भी पूरा कर रहा है। इसके बावजूद जुल्मी मोदी सरकार किसान के खेत खलिहान पर लगातार वार कर रही है। खरीफ फसलों का किसान हित विरोधी एमएसपी निर्धारण भी इसी का हिस्सा है।

मोदी सरकार असलियत कम और अखबार की सुर्खियां बनाने में ज्यादा विश्वास रखती है। सच यह है कि एक सोचे समझे षडयंत्र के तहत मोदी सरकार एमएसपी पर फसल खरीदी कम कर रही है, ताकि धीरे-धीरे एमएसपी ही खत्म हो जाए। जब एमएसपी पर फसल खरीद होगी ही नहीं, तो एमएसपी देने के क्या मायने बचते हैं?
उन्होनें कहा कि देश व प्रदेश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी के कारण युवा परेशान हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई का विरोध हो रहा है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है।  विकास कार्य भी पूरी तरह से ठप हो गए हैं। उन्होनें कहा की युवा कांग्रेस का एक एक साथी पूरी मेहनत से 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट कर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा, साथ ही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में घर-घर जाकर जन-जन को अवगत करायेगा। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलिंडर के दाम में लगातार वृद्धि होने से घरों का बजट बिगड़ गया है।

केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल व रसोई गैस के दाम रोज बढ़ाकर गरीब आदमी के पेट पर लात मारने का काम हो रहा है। दाल, सब्जियों की कीमतें आम आदमी की पकड से बाहर होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हो चुकी जनता पहले से मंहगाई की मार झेल जनता पर और मंहगाई का बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए था कि आम आदमी को बढती मंहगाई से राहत देने के लिए बिजली, पानी, हाउस टैक्स माफ किया जाना चाहिए था तथा खाद्यय वस्तुओं के दाम कम किये जाने चाहिए थे परन्तु इसके विपरीत यह देखने में आया है कि बिना बिजली की रीडिंग के ही हजारों रूपये के बिल आ रहे हैं तथा बिलों को आॅन लाईन जमा करने का दबाव जनता पर डाला जा रहा है हम राज्य सरकार की गरीब विरोधी नीति की निन्दा करते हैं।

युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय मंडल का एक सड़क दुर्घटना में निधन

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में विशेषकर कांग्रेस जनों में शोक की लहर दौड़ गई है। ।इधर स्वर्गीय विजय मंडल के पार्थिव शरीर को सिटी वन भूरारानी स्थित मोक्ष धाम में लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

स्वर्गीय विजय मंडल की अंतिम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा उत्तराखंड प्रदेश युवक के उपाध्यक्ष संदीप चमोली एडवोकेट वह युवा कांग्रेस के महामंत्री सौरभ राज बेहड़ जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदलाल प्रसाद अभिषेक शुक्ला दिलीप अधिकारी सहित सुशील गाबा ने स्वर्गीय विजय मंडल के पार्थिव शरीर पर पार्टी का ध्वज डालकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

स्वर्गीय मंडल को श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा परिमल राय उमा सरकार रवि कठेरिया कमलेश गुप्ता अजय यादव मोनिका ढाली चंद्रशेखर मिश्रा डब्लू कांता प्रसाद सागर श्यामल मंडल चेतन भट्ट अशोक मंडल विधान सरकार निगम पार्षद मोहन भारद्वाज निगम पार्षद कैलाश राठौड़ निगम पार्षद मोनू निषाद  डॉ नव कुमार साना खगोपति विश्वास विकास विश्वास गौतम  विमल  तापस विश्वास संजय आइस सरदार इंद्रजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड  के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने भी स्वर्गीय विजय मंडल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित  की है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने विजय मंडल को पार्टी का बहुत ही जुझारू नेता बताते   हुए कहा है कि  मंडल जैसे कर्मठ पार्टी नेता का कम आयु में चले जाना पार्टी के लिए भारीआघात है।

जाॅच अधिकारी नामित

हल्द्वानी 30 जून 2021 (सूचना) – सिटी मजिस्ट्रेट ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उपकारागार हल्द्वानी में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी सहादत्त पुत्र मोहबिया अली की 27 मई को उपचार के दौरान डाॅ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में मृत्यु हो गयी थी। जिसकी मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी ने उन्हें जाॅच अधिकारी नामित किया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस घटना की मजिस्ट्रीयल जाॅच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने सर्व साधारण से अपेक्षा की है कि इस घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण, साक्ष्य प्रस्तुत करने हों तो किसी भी कार्य दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट कार्याल में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

हल्द्वानी 30 जून 2021 (सूचना) – सिटी मजिस्ट्रेट ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जिला कारागार अल्मोड़ा में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी मोहन सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 दान सिंह बिष्ट निवासी लिण्ठ्यूरा थाना कोतवाली पिथौरागढ़ की 29 मई को उपचार के दौरान डाॅ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में मृत्यु हो गयी थी। जिसकी मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी ने उन्हें जाॅच अधिकारी नामित किया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस घटना की मजिस्ट्रीयल जाॅच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने सर्व साधारण से अपेक्षा की है कि इस घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण, साक्ष्य प्रस्तुत करने हों तो किसी भी कार्य दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट कार्याल में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *