TOP NEWS UTTRAKHAND; 11 MAY 2018

नगर प्रमुख के पदो का आरक्षण

देहरादून 11 मई, 2018(मी0से0)  हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल
उत्ताराखण्ड मं राज्य के नगर निगमो में सामान्यष निर्वाचन 2018 हेतु नगर प्रमुख के पदो का आरक्षण इस प्रकार किया गया है- नगर निगम देहरादून अनारक्षित, नगर निगम ऋषिकेश- महिला, नगर निगम हरिद्वार- महिला, नगर निगम कोटद्वार- महिला, नगर निगम हल्द्वा नी – अनारक्षित, नगर निगम काशीपुर- पिछछी जाति, नगर निगम रूद्रपुर- अनु जाति

केन्द्रीय भूतल सड़क राज्य मंत्री मंसुख मंडविया का स्वागत

देहरादून 11 मई, 2018(मी0से0) हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल
प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने जौलीग्राण्ट एयर पोर्ट पर केन्द्रीय भूतल सड़क राज्य मंत्री मंसुख मंडविया का स्वागत किया। इसके पश्चात ऋषिकेश बी0आर0ओ0 गेस्ट हाउस में आॅल वेदर रोड के प्रगति के विषय में अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। अधिकारियों की टीम के साथ आॅल वेदर रोड के प्रगति का कार्य स्थल पर पहुच कर जानकारी ली गई।
इव अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, बी0आर0ओ0 के वरिष्ठ अधिकारी आशु सिह राठौर एवं आॅल वेदर रोड से सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून 11 मई, 2018(सू.ब्यूरो) हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल
वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उत्तराखण्ड युवा मंच के 60 सदस्यों के चण्डीगढ़ के दल को नाग टिब्बा में ट्रेकिंग के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेकिंग दल का उद्देश्य उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है। उत्तराखण्ड युवा मंच का यह दल 11 से 13 मई 2018 तक नागटिब्बा में ट्रेकिंग करेगा।
पर्यावरण मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में पर्यटन, ट्रेकिंग एवं अन्य साहसिक खेलों के लिए अनुकूल माहौल है। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को यहाँ आने के लिए आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि चारधाम आॅलवेदर रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी के सुदृढ़ होने से उत्तराखण्ड में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखण्ड ने पर्यावरण के क्षेत्र में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। हम पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में वैलनेस एंड योग टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, इको टूरिज्म, विलेज टूरिज्म की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में देश के अन्य राज्यों में रह रहे उत्तराखण्डवासियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड युवा मंच के अध्यक्ष श्री धर्मपाल रावत महासचिव श्री प्रदीप सुंदरियाल आदि उपस्थित थे।

Dr Harak Singh flags off 60 member Chandigarh team for Nag Tibba trek
Forest & Wildlife and Environment Minister Dr. Harak Singh Rawat as a representative of Chief Minister flagged off a 60 member team belonging to Uttarakhand Yuva Manch, Chandigarh for Nag Tibba trek from Chief Ministers’ residence on Friday. The objective of the trekking team is to promote cleanliness, environment and adventure sports in the state. The team will trek to Nag Tibba from May 11 to 13.
Environment Minister Dr Harak Singh Rawat said that in Dev Bhoomi Uttarakhand, there is congenial environment for tourism, trekking and other adventure sports. The natural scenic beauty of Uttarakhand attract tourists to visit the state. He said that with strengthening Char Dham All Weather Road, Rail and Air connectivity, the tourism in Uttarakhand will further get a boost. He said that Uttarakhand has made its name in the world in the field of environment and we are regularly working for the environmental conservation. He said that there were immense possibilities of wellness and Yoga tourism, Adventure tourism, Eco tourism and Village tourism. He said that the people of the Uttarakhand living outside the state are also playing an important role in state building. The president of Uttarakhand Yuva Manch,Chandigarh Dharmpal Rawat, secretary Pradeep Sundriyal and others were present on the occasion.

देहरादून 11, मई
देहरादून के गांधी पार्क में अम्बेडकर नगर मण्डल के तत्वावधान मैं पोखरण 11 मई 1998 को हुए परमाणु परीक्षण के आज 20 साल पूरे होने पर शक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने बतौर मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर परमाणु बम के बिस्फोट के प्रभाव सम्बन्ध में चर्चा भी की गयी।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए उस पहल के लिए उनके साहस और हिम्मत को हम कभी नही भूल सकते। उन्होंने कहा कि पोखरण में वर्ष 1998 में साहस का परिचय देने वाले अपने वैज्ञानिकों व तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्व के प्रति हम आभारी रहेंगे। इस सफलता के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ’जय जवान, जय किसान’ और ’जय विज्ञान’ का नारा दिया था। यह दिन हमारी प्रौद्योगिकी ताकत को दर्शाता है। इस दिन भारत अपनी उन्नत स्वदेशी प्रौद्योगिकी का परिचय देते हुए दुनिया के ताकतवर देशों के समूह में शामिल हो गया है।
विधान सभा अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 1945 में जब अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम से हमला किया, तब दुनिया ने देखा कि असल में तबाही की सूरत कुछ ऐसी भी हो सकती है। श्री अग्रवाल ने उत्तर कोरिया का ताजा उदाहरण देते हुए कहा कि परमाणु संपन्न देशों को हमेशा इस बात का ख्याल रखना होगा कि बारुद के ढेर में बैठकर आग से खेलना उनके लिए घातक हो सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि परमाणु ऊर्जा आज मनुष्य के हाथों में सबसे बड़ी ताकत है परमाणु ऊर्जा की मदद से, मनुष्य इस दुनिया को समृद्धि और आनंद के स्वर्ग में परिवर्तित कर सकता है। परमाणु ऊर्जा का उपयोग जीवन के कई क्षेत्रों में किया जा रहा है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विनय गोयल , मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता,मंडल महामंत्री बिपिन खंडूड़ी ,मनीष सक्सेना विपुल वर्मा,परदीप सैनी , श्रीकांत जसवीर सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल
चमोली 11 मई, 2018 (सू.वि.)
थराली विधानसभा उप निर्वाचन में सर्विस मतदाता पहली वार इलेक्ट्राॅनिकली ट्राूसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर (ईटीपीबीपी) के माध्यम से मतदान करेगें। उप निर्वाचन में सर्विस वोटरों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए थराली विधानसभा क्षेत्र के सभी 3277 सर्विस वोटरों को इलैक्ट्रोनिकली ट्रान्समिटेड पोस्टल वैलेट पेपर भेजे जाएंगे। जिसको संबधित सर्विस मतदाता अपने ई-पिन पासवर्ड से खोल सकेगा।

सर्विस वोटरों की सुविधा के लिए वोटिंग व्यवस्था को सरल बनाया गया है। आयोग द्वारा सर्विस वोटरों को ईटीपीबीएस (इलेक्ट्राॅनिक ट्रांसमिशन आॅफ पोस्टल बैलेट सिस्टम) से जोडा गया है। इसके आधार पर आरओ द्वारा सर्विस वोटर को प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद ई-पोस्टल बैलेट भेजा जायेगा। सिस्टम से मिले मतपत्र पर सर्विस वोटर अपनी पंसद के प्रत्याशी के वोट देकर संबधित विधानसभा निर्वाचन अधिकारी को भेज सकेगा। अब से पहले सर्विस वोटर को डाक से मतपत्र भेजे जाते थे और वहाॅ से मतपत्र भी डाक से वापस आते थे, जिसमें अधिक समय लगता था। ई-पोस्टल बैलेट प्रणाली के अंतर्गत एक खाली डाक मतपत्र इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से भेजा जायेगा। सर्विस मतदाता इस पर अपना मत अंकित करने के बाद इसे पहले की तरह वापस डाक से ही भेजेंगे।

नोडल अधिकारी डाक मतपत्र नरेन्द्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को जिला बचत कार्यालय, गोपेश्वर में 3277 सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र वापसी के लिए 13बी, 13सी एवं 13डी के खाली लिफाफे 250 पार्सलों के माध्यम से सर्विस मतदाताओं के रिकाॅर्ड रूम्स को भेजे गये है, ताकि समय रहते डाक मतपत्रों की वापसी प्राप्त हो सके। सर्विस मतदाता आरओ द्वारा भेजे गये ई-पोस्टल बैलेट ई-पिन पासवर्ड से खोलकर अपना मतदान करेगा तथा इस डाक मतपत्र को 13बी लिफाफे बन्द करेगा। इसके साथ ही अपना घोषणा पत्र 13डी लिफाफे में बन्द करेगा। इसके पश्चात् 13बी व 13डी लिफाफों को 13सी लिफाफे में बन्द कर संबधित विधानसभा के आरओ को वापस भेजेगा। इस तरह वापस प्राप्त लिफाफों पर अंकित क्यूआर कोड को मशीनों से स्कैन करके मतगणना की जायेगी।

चमोली 11 मई, 2018 (सू.वि.)
थराली विधानसभा उप निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नामांकन प्रपत्रों की आरओ द्वारा 11 मई को संवीक्षा की गयी। रिर्टनिंग आॅफिसर परमानंद राम ने बताया कि संवीक्षा में पाॅचों प्रत्याशियों के नांमाकन प्रपत्र सही पाये गये। विदित हो कि थराली विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रपत्र जमा किये गये थे। जिनमें कांग्रेस के प्रो0 जीतराम, भाजपा के मुन्नी देवी शाह, यूकेडी के प्रत्याशी कस्वी लाल शाह, भाकपा के कुंवर राम तथा निर्दलीय प्रत्याशी बीरी राम शामिल है। निर्वाचन आयोग द्वारा नाम वापसी अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित है।

चमोली 11 मई, 2018 (सू0वि0)
गुरूवार को महलचैरी एवं गौचर बैरियर पर पुलिस एवं स्थैतिक सर्विलांस टीम ने भारी मात्र में अवैध शराब एवं शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। थराली विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर अबैध गतिविधियों को रोकने के लिए जिले के प्रमुख स्थानों एवं प्रवेश मार्गो पर स्थैतिक सर्विलांस, वीडियों सर्विलांस तथा फ्लाइंग स्काॅट टीमें तैनात की गयी है।

स्थैतिक टीम द्वारा महलचैरी बैरियर पर वाहनों की नियमित चैकिंग के दौरान वाहन संख्या एचआर-26 एवी 3434 होंडा सिटी से 331 बोतल हरियाणा ब्रांड की अबैध शराब बरामद की। अभियुक्त प्रीतम सिंह पुत्र दिलबाग सिंह, निवासी तिरपड़ी थाना फरूखावाद जिला गुडगाॅव यूपी तथा प्रदीप कुमार पुत्र संतराम निवासी दुल्हेडा थाना बहादुरगढ़ जिला झझर हरियाणा को अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। वही दूसरी ओर गुरूवार को ही गौचर पुलिस बैरियर पर स्थैतिक सर्विलांस टीम ने एक अन्य अभियुक्त राम सिंह पुत्र धन सिंह निवासी हरगड पोस्ट महलचैरी, गैरसैंण को 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया है।
चमोली 11 मई, 2018 (सू.वि.)
थराली विधानसभा उप निर्वाचन कार्यो को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समयबद्वता के साथ पूरा कराने हेतु जीआईसी, गोपेश्वर में जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। आॅबजर्बर आईएएस डा0 के0एच0 कुलकर्णी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी, सीडीओ/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान प्रशिक्षण दिया गया। थराली विधानसभा क्षेत्र में 178 मतदेय स्थल है, जहाॅ 28 मई को विधानसभा के लिए उप निर्वाचन होना है। उप निर्वाचन कार्यो को संपन्न कराने के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 39 सैक्टर मजिस्ट्रिेट, 276 पीठासीन अधिकारी एवं 276 प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये है।

प्रशिक्षण के दौरान जनरल आॅबजर्बर आईएएस डा0 के0एच0 कुलकर्णी ने सभी मतदान कार्मिकों को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को भंली भांति समझने तथा मतदान के दौरान पारदर्शिता के साथ निवार्चन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने तथा टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिक से निर्वाचन कार्यो तथा इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की कार्यप्रणाली को भंली भांति समझने तथा अपनी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान अच्छी तरह समाधान करने के निर्देश दिये। ताकि निर्वाचन के समय मतदान केन्द्रों पर कोई कठिनाई न हो। उन्होंने पीठासीन हस्तपुस्तिका में आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनिवार्य रूप से अध्ययन कर अपने दायित्वों व कर्तव्यों की जानकारी रखने को कहा। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना होने से पूर्व ईवीएम, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट के नम्बर एवं चैकलिस्ट के अनुसार मतदान सामग्री की भंली भांति जाॅच करने को कहा। मतदान से पूर्व मतदेय स्थल में आवश्यक व्यवस्थाओं की जाॅच करने तथा कोई भी कमी पाये जाने पर तत्काल सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मतदान से पूर्व निर्धारित समय पर माॅकपोल का कार्य पूरा करने तथा निर्धारित समय से मतदान शुरू कराने को कहा। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को अपने जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट से लगातार समन्वय बनाये रखने व संपर्क में रहने के भी निर्देश दिये। मतदान की समाप्ति के बाद सभी मतदान उपकरणों व दस्तावेजों को मतगणना स्थल में निर्धारित काॅउटर पर सुरक्षित जमा कराने को कहा।

मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के संबध में अपने अनुभवों को साझा करते हुए मतदान कार्मिकों को निर्वाचन के लिए पूरी तरह से तैयार रहने एवं आपस में बेहतर समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा। मतदान के दिन प्रत्येक घण्टे मतदान की जानकारी अपने जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराने, निवार्चन के तहत अधिकारियों एवं कार्मिकों को सौंपे गये दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि राइका कुलसारी से पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया जायेगा।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण योगेश धसमाना, मास्टर ट्रेनर आत्म प्रकाश डिमरी, मनोज तिवारी, डा0 प्रेम प्रकाश, के0सी0 पंत, खीम सिंह कण्डारी ने प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को उनके दायित्व और कत्र्यब्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी। चुनाव के दौरान पीठासीन डायरी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों तथा ईवीएम, सीयू व वीवीपैट के संचालन के सबंध में तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक/पीडी प्रकाश रावत, प्रशिक्षक प्रो0 ओमेश्वर प्रसाद, ईवीएम मास्टर ट्रेनर, जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित थे।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *