उत्तराखण्ड की खास खबर 23 FEB. 2019
उत्तरकाशी पहुॅचे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहीद रतू़ड़ी को अर्पित किये श्रद्धासुमन, कहा-वैष्णवी की शिक्षा एवं विवाह की जिम्मेदारी मेरी।
देहरादून 23 फरवरी : शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्थित बनकोट गांव पहुॅच कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद उत्तराखण्ड के जवान श्री मोहन लाल रतूड़ी को पुष्पांजलि अर्पित की और अमर शहीद के परिवार से मुलाकात कर शहीद की छोटी बेटी वैष्णवी रतूड़ी के उच्च शिक्षा एवं विवाह का खर्चा स्वयं उठाने का भरोसा दिलाया।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रदेश के सभी विधायकों द्वारा पुलवामा हमले में शहीदों के आश्रितों हेतु एक माह का वेतन देने के प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद बुधवार को विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक लाख पचार हजार की धनराशि का चैक सौंपा था। उन्होंने सीआरपीएफ जवान रतूड़ी के घर जाकर उनकी पत्नी सरिता रतूड़ी एवं बच्चों से मुलाकात की और परिवार को हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत, भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष खीमानन्द बिजल्वाण, मण्डल अध्यक्ष सुनील भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष शीशपाल चन्द्र, कुलवीर रावत, राजेश रावत, पूनम रमोला, विनोद रावत, जगवीर असवाल, सिकन्दर सिंह, मंजीत रावत आदि ने भी शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित की।
देहरादून, 23 फरवरी 2019, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने अवगत कराया है माननीय विधायक मसूरी गणेश जोशी की अध्यक्षता में मसूरी सगुन वेडिंग प्वाइंट में 24 फरवरी 2019 को प्रातः 10ः30 बजे से बहुउद्देशीय शिविर का अयोजन किया जा रहा है। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शिविर में प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
देहरादून, 23 फरवरी 2019, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में दिव्यांजनों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों और कार्मिकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार श्माशान घाट पहुंच कर जगद्गुरू स्वामी हंसादेवाचार्य के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये तथा पुष्प् माला भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, हरिद्वार सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी। जगद्गुरू हंसादेवाचार्य को बड़ी संख्या में संत समाज के लोगों ने श्मशान पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार दिव्यांगजनों के लिए 100 प्रतिशत् मतदान करवाने की व्यवस्था कर रही है, जिसके लिए जनपद में 2 और प्रत्येक विधानसभा हेतु 2-2 अतिरिक्त नोडल अधिकारी दिव्यांग नामित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सिविल डिफेन्स, एनसीसी, एनएसएस और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से प्रत्येक बूथवार दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हिकरण/वर्गीकरण करेंगे, जिससे इस बात का पता चलेगा कि दिव्यांग किस प्रकार के हैं और उन्हें मतदान केन्द्रों तक लें जाने और वापस लाने से लेकर केन्द्र पर किस तरह की जरूरी व्यवस्थाएं की जानी है। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन अधिकारी ओर स्वास्थ्य विभाग की दिव्यांगो के चिन्हिकरण और उपलब्ध करवायी जाने वाली मिनिमम व्यवस्थाओं के लिए तैनात नोडल अधिकारियों और वाॅलन्टियर्स को जरूरी सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय से बूथवार दिव्यांग मतदाताओं की सूची भी चिन्हिकरण करने वाले कार्मिकों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये, जिससे चिन्हिकरण में आसानी हो साथ ही यदि कोई दिव्यांग ऐसा संज्ञान में आता है, जिसका मतदात सूची में नाम नही है और मतदान की अर्हता पूरा करता है, तो उसका सम्बन्धित बीएलओ के सहयोग से पंजीकरण भी करवा लें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विकासखण्ड स्तर पर आपसी समन्वय बैठक और अपने मोबाइल न0 दैनिक सूचना आदान-प्रदान करने के लिए सझा करें और वाट्सएप गु्रप में भी दैनिक प्रगति साझा करें। उन्होंने सभी को दैनिक कार्यों की रिर्पोर्टिंग और डाटा कलेक्शन पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने को भी निर्देशित किया। जनपद में स्वीप काॅर्डिनेटर शिखर सक्सेना ने अवगत कराया कि कोई भी नागरिक ूूूण्दअेचण्पद वेबसाईट पर जाकर मतदात सूची से सम्बन्धित पंजीकरण और अन्य किसी भी प्रकार का करैक्शन आनलाइन माध्यम से भी कर सकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, उपायुक्त नगर निगम सोनिया पंत, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित ऋषिकेश नगर निगम, जनपद के नगर पालिका परिषद, समाज कल्याण , गैर सरकारी संगठन, सिविल डिफेन्स सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।
देहरादून, 23 फरवरी 2019, माननीय सदस्य सेन्ट्रल माॅनिटिरिंग कमेटी भारत सरकार वी.पी. मकराना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छकारों के कल्याण और पुनर्वास तथा उनके समुचित विकास के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में माननीय सदस्य सेन्ट्रल माॅनिटरिंग कमेटी ने कहा कि प्रधानमत्री मोदी और केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार हाथ से मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और स्चच्छकारों के समुचित विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस उद्देश्य की पूर्ति स्वच्छकारों के कल्याण से जुड़े समाज कल्याण, नगर निगम, नगर पालिका के साथ ही सम्बन्धित विभाग उनके कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन से ही हो सकेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को स्वच्छकारों के कल्याण के लिए उनके अधीन चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही मानक के अनुसार मिनमिम वेतन प्रदान करने, उनको पदोन्नति के अवसर देने, ओवरवर्किंग से बचाने हेतु तय मानक के अनुसार कार्मिक रखने, स्वच्छकार और उनके आश्रितों के पुनर्वास व उनके बच्चों की शिक्षा हेतु छात्रावास, शिक्षा ऋण इत्यादि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवायें के निर्देश दिये। उन्होंने स्केवेन्जर मैनुअल 2013 के अनुसार जनपद में शीघ्रता से जनपदीय माॅनिटिरिंग कमेटी का गठन करने और मा0 न्यायालय के द्वारा स्वच्छकारों के कल्याण के लिए समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मा सदस्य द्वारा कार्य करते समय दुर्घटना का शिकार हुए सफाई कार्मिकों को पूरा-पूरा 10 लाख रू0 की मुआवजा धनराशि उनके आश्रितों को देने का अनुपालन करने, नगर निगम और नगर पालिकाओं में ठेकेदारी प्रथा का त्याग करने और प्रधानमंत्री आवास योजना में भी सफाई कार्मिकों के फार्म भरवाना उन्हें इसका लाभ प्रदान करने के भी निर्देश दिये।उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए कार्य करने को कहा और भविष्य में होने वाली बैठक में प्रगति भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, सीओ जया बलूनी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ आर.के सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कार्मिक एवं सदस्य उपस्थित थे।
23 फरवरी 2019 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एसएफआई)देहरादून जिला कमेटी ने राज्य कमेटी के आह्वान परजम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए जवानों के परिजनों के लिए डीएवी कॉलेज में छात्र- छात्राओं व करनपुर बाजार में रुपये 2834 राहतराशि जुटाई तथा छात्र- छात्राओं से व आमजन से अपील कि की वह इस शोर-शराबे के बीच इस आतंकी हमले को साम्प्रदायिक रूप न देकर सैनिको से जुड़े अहम मुद्दों पैरामिलिट्री सैनिकों को शहीद का दर्जा दिए जाने तथा 2004 के बाद देश की रक्षा में लगे पैरामिलिट्रीफोर्स के जवानों की पुरानी पेंशन नीति के तहत पेंशन दी जाने जैसी मांगों पर लामबंद होने तथा इन ही मांगों पर 25 फरवरी को जिलामुख्यालय(डी.एम) कार्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की ।
एसएफआई का कहना है की पुलवामा में हुए आतंकी हमला सरकार और रक्षा विभाग की नाकामी को दर्शाता है इतने बड़ेहमले की भनक खुफिया एजेंसियों के बताने के बावजूद भी सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए। यह आतंकी हमला सरकार और सुरक्षाविभाग की पोल खोलती नजर आ रही है जहां हम एक तरफ सुरक्षा पर बजट खर्च कर रहे हैं। वही देश के जवानो की रक्षा नहीं कर पा रहेहैं ।वहीं एसएफआई ने पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कि है जिससे आने वाले समय मेंऐसी कोई भी घटना सामने न आए ।
इस मौके पर राज्य सचिव देवेंद्र रावल, राज्य कमेटी सदस्य अतुल कांत, आशु, सुप्रिया, जिला सचिव हिमान्शु चौहान, शैलेन्द्र परमार,सुमन नेगी, सोनाली, रुचा, दीपक सजवाण, संगम चौहान, मनीष आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। डीएफओ श्री आकाश वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार के संयुक्त खाते में गंगा नदी के संरक्षण हेतु पांच लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की की गयी थी, जिसके सापेक्ष साढ़े तीन लाख रूप्ये गंगा के प्रति आमजन में जाग्रती, जानकारी, संवाद और शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने के कार्यो में खर्च की गयी है। 1.70 लाख अवशेष हंै।
बैठक में गंगा के किनारे स्थित निर्मित किये जा रहे घाटों के रख-रखाव के सम्बन्ध में सम्बन्धित स्थानीय निकाय/पंचायती राज संस्थान अथवा इच्छुक गैर सरकारी संस्थाओं को टेक ओवर किये जाने के सम्बन्ध में आम सहमति बनाने पर चर्चा की गयी। साथ ही जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार के लिए पृथक से कार्यालय खोलने तथा गंगा नहर के किनारें प्रदूषण स्रोतों पर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।
गंगा नदी के तटीय स्थित ग्रामों के ग्राम प्रधानों द्वारा गंगा नदी के तटीय ग्रामों में श्मशान घाट की स्थापना तथा चार दीवारी का निर्माण, गंगा नदी के तटीय ग्रामों की सुरक्षा हेतु गंगा नदी पर तटबन्धों का निर्माण कराना, गंगा नदी के तटीय ग्रामों के किसानों की फसलों की सुरक्षा हेतु सोलर फेन्सिंग/दीवार का निर्माण कराने तथा गंगा नदी के किनारे पर रिक्त स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य कराये जाने की मांग की गयी।
बैठक में गायीत्री परिवार शांतिकुज के प्रतिनिधि, स्पर्श गंगा, स्वंय सेवी संस्था बींइग भागीरथ तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आगामी 01 तारीख से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बंध में एक बैठक अपर जिलाधिकारी श्री बीके मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में ली। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एसडी शर्मा ने अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल और नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए राज्यीय परीक्षा बोर्ड से मिले दिशा निर्देशानुसार सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। इन परीक्षाओं के लिए जिले में 101 केंद्र बनाये गये हैं। जिनको संवेदनशील, अति संवदेनशील केंद्रों की श्रेणी बांटा गया है।
बैठक में उपस्थित 101 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों से डीएम ने उनके स्तर पर की जाने वाली तैयारियों की भी जानकारी ली। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रो, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए बनाये गये कक्ष व डबल लाॅक की कड़ी सुरक्षा की जाये। कोई भी परीक्षा केंद्र रात्री में भी बिना सुरक्षा कर्मी के न छोड़ा जाये। यदि किसी भी केंद्र पर सुरक्षा कर्मी की आवश्यकता है तो उसके लिए पुलिस सुरक्षा की मांग तत्काल कर ली जाये।
हरिद्वार।
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत की अध्यक्षता
में कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की
गयी। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। डीएफओ श्री आकाश वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि
जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार
के संयुक्त खाते में गंगा नदी के संरक्षण हेतु पांच लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त
की की गयी थी, जिसके सापेक्ष साढ़े
तीन लाख रूप्ये गंगा के प्रति आमजन में जाग्रती, जानकारी, संवाद और शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने के कार्यो
में खर्च की गयी है। 1.70 लाख अवशेष हंै।
बैठक में गंगा के
किनारे स्थित निर्मित किये जा रहे घाटों के रख-रखाव के सम्बन्ध में सम्बन्धित
स्थानीय निकाय/पंचायती राज संस्थान अथवा इच्छुक गैर सरकारी संस्थाओं को टेक ओवर
किये जाने के सम्बन्ध में आम सहमति बनाने पर चर्चा की गयी। साथ ही जिला गंगा
संरक्षण समिति, हरिद्वार के लिए
पृथक से कार्यालय खोलने तथा गंगा नहर के किनारें प्रदूषण स्रोतों पर कार्यवाही
करने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।
गंगा नदी के तटीय
स्थित ग्रामों के ग्राम प्रधानों द्वारा गंगा नदी के तटीय ग्रामों में श्मशान घाट
की स्थापना तथा चार दीवारी का निर्माण, गंगा नदी के तटीय ग्रामों की सुरक्षा हेतु गंगा
नदी पर तटबन्धों का निर्माण कराना, गंगा नदी के तटीय ग्रामों के किसानों की फसलों की
सुरक्षा हेतु सोलर फेन्सिंग/दीवार का निर्माण कराने तथा गंगा नदी के किनारे पर
रिक्त स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य कराये जाने की मांग की गयी।
बैठक में गायीत्री
परिवार शांतिकुज के प्रतिनिधि, स्पर्श गंगा, स्वंय
सेवी संस्था बींइग भागीरथ तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री
दीपक रावत ने आगामी 01 तारीख
से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बंध में एक बैठक अपर
जिलाधिकारी श्री बीके मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में ली। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री
एसडी शर्मा ने अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल और नकल
विहीन सम्पन्न कराने के लिए राज्यीय परीक्षा बोर्ड से मिले दिशा निर्देशानुसार सभी
तैयारियां कर ली गयी हैं। इन परीक्षाओं के लिए जिले में 101 केंद्र बनाये गये हैं। जिनको संवेदनशील, अति संवदेनशील केंद्रों की श्रेणी बांटा गया है।
बैठक में उपस्थित 101 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों से डीएम ने
उनके स्तर पर की जाने वाली तैयारियों की भी जानकारी ली। डीएम ने मुख्य शिक्षा
अधिकारी को निर्देश दिये कि परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा
केंद्रो, प्रश्न पत्रों की
सुरक्षा के लिए बनाये गये कक्ष व डबल लाॅक की कड़ी सुरक्षा की जाये। कोई भी परीक्षा
केंद्र रात्री में भी बिना सुरक्षा कर्मी के न छोड़ा जाये। यदि किसी भी केंद्र पर
सुरक्षा कर्मी की आवश्यकता है तो उसके लिए पुलिस सुरक्षा की मांग तत्काल कर ली
जाये।
##############################
Presented by- हिमालयायूके-
हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला
वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)