माथे की लकीरें कोई नहीं मिटा सकता- मुख्‍यमंत्री हुए भावुक & देहरादून में हजारो नाम मतदाता सूची में नही & Top UK News 23 July 21

23 APRIL 2021; Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

 HIGH LIGHT# माथे पर जो लकीरें लिखी हैं, उसे कोई नहीं मिटा सकता : ‘‘ जिलाधिकारी ने किया तहसील सदर का अप्रत्याशित और आकस्मिक निरीक्षण’’# 2022-23 हेतु माॅडल प्लान तैयार करने के सम्बन्ध में जिला पंचायत नियोजन समिति की बैठक  # निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन # एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने बिहार स्थित 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत संयंत्र के ‘’मिनी स्मार्ट टाऊनशिप’’ की आधारशिला रखी# गोपेश्वर में सील की गई दुकानों का नए सिरे से आवंटन # प्रदेश के आयुष मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा कक्ष में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक की। # #

माथे पर जो लकीरें लिखी हैं, उसे कोई नहीं मिटा सकता

रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) :  सीएम धामी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि माथे पर जो लकीरें लिखी हैं, उसे कोई नहीं मिटा सकता।जब वह वर्ष, 2017 में विधायक बने तो लगा कि वह मंत्रिमंडल में उन्हेंं जगह मिलेगी, मगर नहीं मिली। इसके बाद जब प्रदेश अध्यक्ष की बारी आई तो उम्मीद जगी कि वह प्रदेश अध्यक्ष बन जाएंगे,मगर ऐसा नहीं हुआ। अब संगठन ने मुझे राज्य का मुख्य सेवक बना दिया है। सीएम बनने के बाद पहली बार धामी के गृह जनपद में देहरादून से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से विवि के एनेक्सी अतिथि गृह में विश्राम करने के बाद कार से रुद्रपुर गांधी पार्क पहुंचे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकास के मामले में उत्तराखंड को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे। राज्य में तेजी से बिजली, उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि राजस्व में भी इजाफा होगा। कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

सीएम बनने के बाद पहली बार धामी के गृह जनपद में देहरादून से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से विवि के एनेक्सी अतिथि गृह में विश्राम करने के बाद कार से रुद्रपुर गांधी पार्क पहुंचे। जहां पर सीएम ने छोटे ट्रक में खड़े होकर अभिवादन रैली निकाली। रैली में सवार कार्यकर्ताओं के साथ सीएम अग्रसेन चौक, गावा चौक से काशीपुर बाइपास होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सीएम ने कहा कि राज्य में 22 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे राज्य के हाईवे बनेगे और विकास कार्य होंगे। भाजपा सरकार ने जितने भी शिलान्यास हुए हैं, उन सभी का लोकार्पण करना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को ऊधमसिंह नगर जिले में पहुंंचे तो किसानों ने उनके दौरे का विरोध हुआ। उन्होंने काले झंडों के साथ सीएम और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस किसानों को गिफ्तार कर गदरपुर ले गई है। प्रदर्शन करने वाले किसान भारतीय किसान यूनियन चडूनी ग्रुप के हैं। इन्हें ही गिरफ्तार किया गया है।

टनकपुर से बागेश्वर तक नैनोगेज के लिए सर्वे किया गया था, उसे ब्राडगेज के लिए सर्वे कराया जाएगा। कह कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य सात साल में किए हैं, वह बाकी वर्षों में किए गए कार्यों पर भारी है। नजूल भूमि पर मालिकाना हक व बाजपुर में 20 गांव के मामले का सामधान किया जाएगा। जसपुर से सुल्तानपुरपट्टी तक सड़क निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये मिले हैं। 2340 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने युवाओं में जोश भरा कि मिशन 2022 फतह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से एकजुट हो जाएं। सभी कार्यकर्ता सीएम हैं और सभी कार्यकर्ता को काम मिले। कहा कि जल्द वात्सल्य योजना लांच किया जाएगा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने सीएम को तलवार भेंट किया।

रुद्रपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री कार से गांधी पार्क पहुंचे और यहां से रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा। पुष्प वर्षा के साथ आतिशबाजी भी की गई। मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया और कलक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक उत्तराखंड पर्यटन, उद्योग और बिजली उत्पादन में नंबर वन होगा। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लग गया। मुख्यमंत्री यहां कार्यकर्ताओं से मिले और कार द्वारा रुद्रपुर रवाना हो गए। उनका सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी कार्यक्रम है। यहां उनका फिलहाल 24 जुलाई तक का कार्यक्रम है।

इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, राजेंद्र बिष्ट, काशीपुर की मेयर ऊषा चौधरी, आशीष गुप्ता, भारत भूषण चुघ, विपिन जल्होत्रा, पूर्व सांसद बलराज पासी, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद थे।

श्री गुरूद्वारा साहिब नानकमत्ता में में मत्था टेकने के बाद खटीमा विधानसभा में आम जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के बाद शहीद पार्क में उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को नमन करने के साथ ही शहीदों के परिवारों का सम्मान करेंगे।

गांधी पार्क के पास आंबेडकर पार्क में सीएम का स्वागत कार्यक्रम था। मंच पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य सहित कई नेता स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे। सीएम पंतनगर से कार से पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर गांधी पार्क पहुंचे तो कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े। हालात हो गई कि धक्का मुक्की होने लगी। धक्का मुक्की होने से सीएम आंबेडकर पार्क में नहीं गए और सीधे छोटे ट्रक पर अभिवादन रैली के लिए सवार हो गए थे। लोग आंबेडकर पार्क में बैठे कार्यकर्ता स्वागत करने से वंचित हो गए। पार्टी कार्यालय में भी स्वागत के लिए धक्का मुक्की हुई।

 ‘‘ जिलाधिकारी ने किया तहसील सदर का अप्रत्याशित और आकस्मिक निरीक्षण’’

देहरादून दिनांक 23 जुलाई 2021 Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने सभी विभागों को सख्त संदेश दे दिया है कि सभी विभाग तत्काल अपनी कार्यप्रणाली और रीति-नीति में परिवर्तन लायें। आज तहसील सदर में उनके द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण में उन्हेांने तहसील काॅम्लैक्स में सामान्य नागरिकों को दी जाने वाली रोजमर्रा की सर्विस डिलीवरी गुणवत्ता, कर्मचारियों की उपस्थिति, तहसील द्वारा बनाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों की पेन्डेंसी, साफ-सफाई, सिटिंग एरैन्जमेंट इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए तहसीलदार सदर को सख्त चेतावनी दी कि तत्काल तहसील की कार्यप्रणाली में यथोचित सुधार करें नहीं तो कार्यवाही की जायेगी।

तहसील कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका में प्राॅपर उपस्थिति दर्ज ना होने पर नाराज जिलाधिकारी’’

कार्मिक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते समय कार्मिकों की उचित तरीके से उपस्थिति दर्ज ना होने पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कार्मिकों की परेड लगाई। तहसीलदार को सख्त निर्देश दिये कि उपस्थिति पंजिका का नियमित रूप से अवलोकन करें तथा प्रतिदिन कार्मिकों की उपस्थिति का विवरण उनको वाट्सएप्प पर प्रेषित करें। तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया कि 08 कार्मिक फिल्ड में गये हैं जिस पर जिलाधिकरी ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि उन सभी 8 कार्मिकों के फिल्ड विजिट का आज का विवरण प्रस्तुत करेंगे कि वे कहां गये थे और क्या काम किया। उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्मिक फिल्ड में जाते हैं उनका विवरण भी उपस्थ्तिि पंजिका में दर्शा दिया जाय कि फलां कार्मिक आज उस फिल्ड में उस काम से  गया है।  मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र, उत्तजीवी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र इत्यादि की पेन्डेंसी (बैकलाॅग) चैक करते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को शीघ्रता से पेन्डेंसी खत्म करने तथा आगे से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों में किसी भी दशा में एक सप्ताह से अधिक पेंडेसी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न पटलों पर बैठने वाले कार्मिकों का नाम, मोबाईल नम्बर और क्षेत्र लिखा होना चाहिए साथ ही एन्ट्रीगेट पर भी सभी कार्मिकों का नाम, कार्यक्षेत्र और दूरभाष नम्बर लिखा होना चाहिए ताकि जनता को स्पष्ट जानकारी मिले कि सम्बन्धित कार्मिक उनके क्षेत्र से सम्बन्धित है।

जिलाधिकारी ने तहसील परिसर की खराब लिफ्ट के सम्बन्ध में तत्काल एमडीडीए और हुडा के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये कि तत्काल लिफ्ट को ठीक किया जाय ताकि वयोवृद्ध, गर्भवती महिला, बीमार, दिव्यांग आदि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी को हुडा के अधिकारियों ने लिफ्ट ठीक करने का दूरभाष पर आश्वासन दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को लिफ्ट सुधारीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने परिसर में सामान्य जन से लेकर महिला और दिव्यांगजनों को साफ-सूथरी शौचालय, लोगों को बैठने, पेयजल तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार सदर को आज दिये गये सभी निर्देशों का फाॅलोअप करते हुए उन पर अमल करने की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा।

इस दौरान आकस्मिक निरीक्षण में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार के साथ वैयक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर दयाराम, नायब तहसीलदार जसपाल राणा सहित सम्बन्धित कार्मिक मीडियाकर्मी और सामान्य जन उपस्थित थे।

2022-23 हेतु माॅडल प्लान तैयार करने के सम्बन्ध में जिला पंचायत नियोजन समिति की बैठक 

देहरादून दिनांक 23 जुलाई 2021, Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, जिला पंचायत सभागार देहरादून में मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्याम पुण्डीर की अध्यक्षता में जनपद की जिला पंचायत क्षेत्र पचायत तथा गा्रम पंचायत का वर्ष 2022-23 हेतु माॅडल प्लान तैयार करने के सम्बन्ध में जिला पंचायत नियोजन समिति की बैठक आयेाजित की गयी।
सेन्टर फाॅर पब्लिक पाॅलिसी एण्ड गुड गवर्नेंस (सीपीपीजीजी) नियोजन विभाग के मार्गदर्शन में तैयार किये जाने वाले प्लान में मा0 जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सीपीपीजी के ट्रेनरों द्वारा तथा विभिन्न विभागो ंके अधिकारियों द्वारा तीनों स्तर की पंचायतों हेतु माॅडल प्लान बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। परिचर्चा का केन्द्र बिन्दु यह था कि संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पचायतों  हेतु चिन्हित 29 विषयों के नियोजन, यथावत क्रियान्वयन तथा उनका बेहतर अनुश्रवण कैसे किया जाय।

बैठक में सीपीपीजीजी (सेन्टर फाॅर पब्लिक पाॅलिसी एण्ड गुड गवर्नेस) की टीम के एसीईओ डाॅ मनोज कुमार पंत, एसडीजी (सतत् विकास लक्ष्य) एक्सपर्ट करूनकर सिंह, अजय कुमार और डिजास्टर मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट राजन कुमार बोराह द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित सदस्यों और विभागों के द्वारा बनाये जाने वाले माॅडल प्लान का विवरण बताते हुए माॅडल प्लान बनाते समय  17 एसडीजी (सतत् विकास लक्ष्यों) को समाहित करते हुए विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जेंस और विभागों के आपसी तालमेल से कैसे बेहतर विकास लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते हैं इस पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उपस्थित मा सदस्यों से बेहतर विकास हेतु सुझाव आमंत्रित करते हुए सम्बन्धित विभाग को अमलीजामा पहनाने हेतु विभागीय  प्लान, बजट चुनौतियों के निस्तारण इत्यादि पर फोकस किया गया। सीपीपीजीजी के सदस्यों ने बताया कि 29 विषयों को ध्यान में रखते हएु सत्त विकास के लक्ष्यों को पाने हेतु माॅडल प्लान तैयार किया जाना है, जिसके लिए राज्य में 2 जिला पंचायतों देहरादून और टिहरी का चयन किया गया है। इन पंचायतों में माॅडल प्लान बनाने के पश्चात अन्य जिला पंचायतें भी इनका अनुसरण करेंगी।

इस दौरान मा जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किये। मा0 सदस्यों ने अवगत कराया कि विभागों को विकास कार्यों में सभी सदस्यों के प्रस्तावों को भी प्राथमिकता से शामिल करते हुए विकास कार्यों में उनको भी विश्वास में लेकर कार्य करना चाहिए। सदस्यों ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि सरकारी योजनाओं के तहत् वित्तीय सहायता में कुछ चुनिंदा स्वयं सहायता समूहों को ही अनेक बार सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाता है जबकि कुछ स्वयं सहायता समूहों को ना के बराबर सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत सहायता मिल  रही है। इस गैप को दूर करने के लिए सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पास किया कि स्वंय सहायता समूहां को सरकारी योजना के तहत् आर्थिक सहायता और योजनाओं के लाभ में वित्तीय सहायता की उच्चतम् और न्यूनतम सीमा तय की जाय ताकि सभी को सरकारी सहायता सन्तुलित रूप से मिल सके। साथ ही जोर दिया गया कि जो  स्वयं सहायता समूह सरकारी सहायता लेकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में उतने सक्षम नहीं है उनकी पहचान करते हुए उस पर विशेष फोकस किया जाय और उनकी क्षमता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाय।
इस दौरान बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सिंह पुण्डीर, एसीईओ सीपीपीजीजी मनोज कुमार पंत, एसडीजी एक्सपर्ट  करूनकरन सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत राजीव कुमार त्रिपाटी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, कन्सल्टेंट सीपीपीजीजी अजय कुमार सहित विभिन्न जिला पंचायत सदस्य, ब्लाॅक प्रमुख, सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

आपदा कन्ट्रोलरूम में अन्य विभागों के कार्मिकांे की 21 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक डय्टी 

देहरादून दिनांक 23 जुलाई 2021, Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, गत दिवस आपदा परिचालन केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आपदा कन्ट्रोलरूम में अन्य विभागों के कार्मिकांे की 21 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक डय्टी लगाई गई है। इस क्रम में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि प्रातः 06 बजे अपरान्ह 02 बजे तक बालम सिंह नेगी अपर सहायक अभियन्ता पेयजल निगम 9456391448, पिंकी जायसवाल अवर अभियन्ता विद्युत विभाग 9536090706, अनिल बिजल्वाण अपर सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग 9997188733, सौरभ जोशी अनुसेवक निर्माण विभाग 9634511757, अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपर सहायक अभियन्ता पेयजल निगम 9634783804, नरेन्द्र बहुगुणा सहायक अभियन्ता विद्युत 9058600126, सचिन कनिष्ट सहायक लोक निर्माण विभाग 8979504016 तथा रात्रि 10 बजे प्रातः 06 बजे तक गुड्डू चैहान लाईनमैन 8077916162 की ड्यटी लगाई गयी है।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने मानसून के दौरान आपदा सम्बन्धी किसी भी घटना की जानकारी नियुक्त कार्मिकों से प्राप्त एवं उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066, 2626066 एवं टोल फ्री नम्बर- 1077 पर आपदा से सम्बन्धित घटनाओं की सूचना दी जा सकती है।

 युवाओं के लिए दौड़ का आयोजन

 देहरादून, दिनांक 23 जुलाई 2021, Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र देहरादून  एम टोलिया ने अवगत कराया है कि नेहरू युवा केंद्र संगठन स्वायत्तशासी संस्था युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तराखंड देहरादून द्वारा आगामी ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर रहे भारतीय दल के खिलाड़ियों के लिए चियर 4  इंडिया रन टोक्यो 2020 आयोजन 24 जुलाई 2021 को 6ः30 से मिलन केंद्र( पुराना पंचायत घर) नियर आईटी पार्क देहरादून में किया जाना है। इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जो पंचायत घर से प्रारंभ होकर उषा चैक होती हुई वापस पंचायत घर पर समाप्त होगी।

वादों के निस्तारण हेतु लोक अदालतों का आयोजन

देहरादून दिनांक 23 जुलाई 2021, Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराना है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वादों की संख्या को कम करने हेतु एवं पक्षकारों को सौहार्थपूर्ण वातावरण में वादों के निस्तारण हेतु लोक अदालतों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है, जिसमें बिना किसी मन-मुटाव के आपसी रजामन्दी के वादोें का निस्तारण किया जा सकेें एवं पक्षकार खुशी-खुशी अपने वादों को कम समय में निस्तारित कर लाभान्वित हो सकें। उक्त लोक अदालतों में काफी कम खर्चे पर वादों को निस्तारित किये जाने हेतु नियत किया जाता है, जिससे गरीब वर्ग भी अपने वादों को कम खर्च एवं कम समय में सौहार्थपूर्ण वातावरण में निस्तारित कर लाभान्वित होते हैं। उक्त लोक अदालत मंे निस्तारित वादों मंे पक्षकारों को यह भी फायदा मिलता है कि न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों में किया गया फैसला अन्तिम होता है, जिसकी कही कोई अपील नहीं की जा सकती है, तथा उन वादों में लगायी गयी कोर्ट फीस भी वापसी हो जाती है।

इसी सम्बंध मंे अवगत कराना है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों में समस्त प्रकृति के मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु दिनांक 11 सितम्बर, 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें फौजदारी के शमनीय वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट से सम्बन्धित वाद, विधुत एवं जलकर बिलों के मामलें, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद, वेतन-भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित वाद, वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों के वाद, धन वसूली से सम्बन्धित वाद, श्रम सम्बन्धित वाद, भूमि अर्जन के वाद, दीवानी वाद  अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो सके। प्रकार के अधिक से अधिक वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जो पक्षकार अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह सम्बंधित न्यायालय, जहाँ उनका मुकदमा लम्बित है, में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थनापत्र (भौतिक या आॅनलाईन) देकर अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये नियत करवा सकते हंै।

निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन

हरिद्वार। Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0) हरिद्वार द्वारा निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत के समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आलेख्य में किये गये संसोधनों की सूची उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत) के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार कर ली गयी है 

देहरादून में 44 हजार 502 युवा व महिलाओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। जिला प्रशासन की जांच में इस बात का पता चला है।  अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों (जिनकी उम्र एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक) का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि घर बैठे भी ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू-एनवीएसपी-आइएन’ पर आवेदन कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कर वोटर कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन के लिए चेहरे की साफ रंगीन फोटो, पते व आयु का प्रमाण पत्र अपलोड करना जरूरी है। आवेदन के लिए विभिन्न जन सेवा केंद्रों (सीएससी) का सहयोग लिया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के संबंध में अधिक जानकारी टोलफ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

 नामावली की एक प्रति संसोधनों की उक्त सूची के साथ प्रकाशित कर दी गयी है और मेरे कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत कमरा नं0 7 विकास भवन रोशनाबाद, हरिद्वार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विकासखण्ड कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

 26 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा

चमोली 23 जुलाई,2021(सू0वि0)   Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, कारगिल विजय तथा कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में 26 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कोविड के दृष्टिगत इस वर्ष सामाजिक दूरी तथा सुरक्षात्मक उपायों के साथ सीमित संख्या में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

 यह जानकारी देते हुए सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार (औ0सूबेदार मेजर) कलम सिंह ने बताया कि शौर्य दिवस पर जिला कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पार्क में प्रातः 11 बजे शहीदों के चित्रों पर माल्यापर्ण करते हुए सलामी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कारगिल शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने बिहार स्थित 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत संयंत्र के ‘’मिनी स्मार्ट टाऊनशिप’’ की आधारशिला रखी

                                                                                                                                                  देहरादूनः 23 जुलाई, 2021-  Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्द  लाल शर्मा ने आज बिहार स्थित 1320 मेगावाट के बक्सर ताप विद्युत संयंत्र का दौरा किया।  अपने कार्यालयी दौरे के दौरान उन्होंने विद्युत संयंत्र के लिए ‘’मिनी स्मार्ट टाऊनशिप’’ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक), श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (वित्त्)  श्री ए.के.सिंह तथा निदेशक (विद्युत), श्री सुशील कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।  इस अवसर पर एसजेवीएन थर्मल प्रा. लिमिटेड (एसटीपीएल) के सीईओ श्री संजीव सूद भी एसजेवीएन एवं एसटीपीएल से वरिष्ठ अधिकारियों सहित उपस्थित रहे।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि ‘’मिनी स्मार्ट टाऊनशिप’’ एसजेवीएन प्रबंधन का अपने कर्मचारियों के हितों के प्रति महत्ता को दर्शाता है।  टाऊनशिप में आवासीय भवन, कार्यालय परिसर, अतिथि गृह, खेल परिसर, क्लहब, अस्पताल, स्कूल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ऑडिटोरियम एवं एम्फीथियेटर शामिल होंगे।  स्मार्टि सिटी अवधारणा पर बनने जा रहे इस टाऊनशिप में ग्रीन बिल्डिंग प्रावधानों को शामिल किया जा रहा है।  स्मार्ट सिटी में वर्षा जल संचयन प्रणाली एवं ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए सोलर पैनलों की अत्याधुनिक अवधारणाएं होंगी।  प्रस्तावित टाऊनशिप में पर्याप्त खुले और हरित मार्गों, पार्कों एवं जल निकायों के साथ बहुमंजिला आवासीय ईकाईयां शामिल होंगी।

भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1320 मेगावाट के बक्सर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला दिनांक 9 मार्च 2019 को रखी गई। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि माननीय केंद्रीय विद्युत तथा एनआरई मंत्री श्री आर. के. सिंह जी  द्वारा परियोजना प्रगति की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी हितधारकों को निर्धारित समय सीमा से पहले परियोजना को कमीशन करने के लिए उत्साहपूर्वक कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

उन्होंने आगे अवगत करवाया कि अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी के साथ 1320 मेगावाट (2Û660 मेगावाट) के बक्सर थर्मल विद्युत संयंत्र को एसजेवीएन थर्मल प्रा. लि. (एसजेवीएन लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ) कंपनी) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।  संयंत्र में लगभग 11,000 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। कमीशन होने पर संयंत्र 9828 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन करेगा।  उन्होंने भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित ‘’24ग7 पॉवर टू ऑल’’ के लक्ष्य में योगदान करने पर जोर दिया।  उन्होंने कहा कि संयंत्र के साथ संबद्ध प्रत्येक व्यक्ति को संयंत्र की प्रथम ईकाई की जून,2023 तथा द्वितीय इकाई की जनवरी,2024 तक कमीशनिंग की दिशा में सामंजस्यपूर्ण कार्य करना है।

इसके अतिरिक्ति, श्री नन्द लाल शर्मा ने अन्य निदेशकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा और संयंत्र के सभी प्रमुख घटकों का निरीक्षण किया।  उन्होंने कोविड-19 महामारी के कठिन समय में भी कार्यों की गति को बनाए रखने में जुड़े हुए सभी कार्मिकों के समर्पित प्रयासों की सराहना की।

गोपेश्वर में सील की गई दुकानों का नए सिरे से आवंटन

चमोली 23 जुलाई,2021(सू0वि0)   Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, नगरपालिका क्षेत्र गोपेश्वर में सील की गई दुकानों का नए सिरे से आवंटन किया गया है। इन दुकानों में पुराना आवंटन रद्व करते हुए वर्तमान समय में जो व्यवसायी वास्तव में दुकान चला रहे थे उन्हीं व्यवसायियों को दुकानों का आवंटन किया गया है। इस पर तत्परता दिखाते हुए आज ही सील की गई दुकानों का फिर से आवंटन किया। ताकि यहां पर दुकानें संचालित करने वाले व्यवसायियों का किसी तरह से नुकसान और उत्पीडन न हो सके। दुकान का लीगल रूप से मालिकाना हक मिलने और चार गुना अधिक किराए देने से छुटकारा मिलने पर अब इन दुकानों के जरिए व्यवसाय चलाने वाले व्यापारी भी खुश है।

विदित हो कि नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर में कुछ लोगों को वर्ष 2016 में दुकानें आवंटित की गई थी। इन लोगों ने नगर पालिका से आवंटित दुकानें किसी अन्य व्यवसायी को चार गुना अधिक किराए पर दे रखी थी। बावजूद इसके नगर पालिका का किराया इनके द्वारा जमा नही कराया जा रहा था।

नगर पालिका ने इस पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को कानूनी रूप से अपने कब्जे में लेने हेतु सील किया गया था जिससे के दुकानों का नए सिरे से आवंटन किया जा सके।

नगरपालिका क्षेत्र गोपेश्वर में लंबे समय से आवंटित कुछ दुकानों एवं आवासों का किराया जमा न करने पर नगर पालिका ने आज कार्रवाई करते हुए आवंटित दुकान एवं आवासों को सीज किया था।

नगर पालिका ने वर्ष 2016 में जिन लोगों के नाम से दुकानें आवंटित की थी उन्होंने अपनी दुकानों को किसी अन्य व्यवसायियों को आवंटित दुकाने किराए पर दे रखी थी और उनसे करीब तीन चार गुना ज्यादा किराया वसूलने के बावजूद भी नगर पालिका की दुकानों का किराया जमा नही करा रहे थे। जिससे कुछ गरीब व्यवसायियों का उत्पीडन हो रहा था। वर्तमान में जो व्यवसायी दुकान चला रहे है नगर पालिका ने इन व्यवसायों को ही ये दुकानें आवंटित करने हेतु ही सीज किया है। ताकि नगर पालिका की आय अर्जित हो सके तथा गरीब व्यवसायी जिन्हें ज्यादा किराया देने पड रहा था उससे उन्हें इससे छुटकारा मिल सके। नगर पालिका ने दुकानों एवं आवासों का किराया जमा न कराए जाने पर नगर पालिका ने ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए दुकानों का किराया जमा कराने को कहा था। 

नोटिस जारी करने के बाद भी दुकानों का किराया जमा नही कराया गया। इस पर नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए ऐसे 5 दुकानों जिन्होंने पिछले चार-पांच सालों से नगर पालिका को किराया जमा नही कराया था उनकों सीज कर दिया है ताकि इनकों गरीब व्यवसायों को आवंटित किया जा सके। सीज किए गए दुकानों में व्यापार संघ अध्यक्ष श्री अनूप पुरोहित को आवंटित दुकान भी है, जिसका वर्ष 2016 से 4 लाख 12 हजार रूपये बकाया है जो 2019 में आरसी जारी होने के बाद भी जमा नही किया गया।

प्रदेश के आयुष मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा कक्ष में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक की।

Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए और कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बधित आधारभूत संरचना मजबूत किया जाय। इस सम्बन्ध में न्यूनतम खर्च और बेहतर सुविधा के सिद्धान्त पर कार्य किया जाय। यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा।

बैठक में निर्देश दिया गया कि ऐसे स्थान जहाॅ एलोपैथिक चिकित्सालय नही है किन्तु आयुर्वेदिक चिकित्सालय है, इनमें 24 घण्टे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाय। इन चिकित्सालयों में आक्सीजन बेड सिलेण्डर सहित सभी प्रकार की प्राथमिक इलाज की सुविधा दी जायेगी। प्रदेश में 429 अन्तरंग आयुर्वेदिक चिकित्सालय है जिनमें 158 आयुर्वेदिक चिकित्सालय को इस उददेश्य से अपग्रेड करने की योजना है। इन चिकित्सालयों में बेड की क्षमता 4 से बढाकर 10 किया जायेगा। ऐसे आयुर्वेदिक चिकित्सालय जिनके पास भवन तो है परन्तु उपकरण और मानव संसाधन का अभाव है, इसके चलते उक्त चिकित्सालयों को समुचित उपयोग नही किया जा रहा है, उक्त चिकित्सालयों को अपग्रेड करते हुए उपकरण, मानव संसाधन की व्यवस्था की जायेगी।  

इस अवसर पर आयुष सचिव चन्द्रेश यादव, सचिव वित्त वी0 षणमुगम, अपर सचिव चिकित्सा अरूणेन्द्र चैहान, अपर सचिव वित्त अमिता जोशी, निदेशक आयुर्वेदिक एम0पी0सिंह, उप सचिव आयुष गजेन्द्र सिंह कफलिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *