मुख्य समाचार- उत्तराखण्ड’ 24-7-18
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो
देहरादून, 24 जुलाई 2018, जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय राजपुर रोड में गर्भाधान पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (विनियमन एवं निवारण) अधिनियम PCPNDT की जिला सलाहकार समिति की बैठक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 के.के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद के डाॅ0 लुथरा मैटरनिटी, फोर्टिज एस्कोर्ट, सुरी डाईग्नोस्टिक तथा सिनर्जी अस्पताल में चार चिकित्सकों को उनकी योग्यता के आधार पर कार्य करने की अनुमति प्रदान की गयी। अपोलो नर्सिंग होम, गांधी नेत्र चिकित्सालय, आरोग्यधाम, सुपरस्पेशलिटी न्यूरो तथा भारत हार्ट अस्पताल भारूवाला ग्रान्ट को नवीनीकरण की अनुमति प्रदान की गयी।
समिति ने ¼PCPNDT½ अधिनियम के अन्तर्गत अल्ट्रासांउड केन्द्रों से प्राप्त होने वाले 2 साल से अधिक के फार्म एफ को निष्क्रिय करने एवं संरक्षण हेतु कक्ष निर्माण की 2 वर्ष हेतु अनुमति प्रदान की गयी। समिति ने निर्णय लिया कि केन्द्रीय पर्यवेक्षक बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त नेत्र चिकित्सालयों, इको-कार्डियोग्राफी और न्यूरोलाॅजी के ऐसे केन्द्रो जहां अल्ट्रासांउड मशीनों को जिन्हे PCPNDT अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत होना था और अभी तक पंजीकृत नही हैं, उनका पंजीकरण करते हुए एक माह के भीतर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा उल्लंघन करने वाले केन्द्रो पर PCPNDT एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त बैठक में केन्द्र स्थानान्तरण, कार्य तथा साथ ही पंजीकरण के बिन्दुओं पर मानक अनुसार अनुमति प्रदान की गयी।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक विधि जी.एस बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वन्दना सेमवाल, वरिष्ठ गाईनोकाॅलाजिस्ट डाॅ शिखा जोशी, रेडियालाॅजिस्ट डाॅ सुबोध नौटियाल, वरिष्ठ पैथोलाॅजिस्ट डाॅ एन के मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ एन.एस खत्री, जिला शासकीय अधिवक्ता जे.पी रतूड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस क्षमा बहुगुणा, जिला समन्वयक ¼PCPNDT½ममता बहुगुणा व सामाजिक कार्यकत्री कमला जायसवाल उपस्थित थी
देहरादून 24 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान के अन्तर्गत 107 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, 172 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व 03 अवैध भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 2838 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5136 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 107 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
देहरादून 24 जुलाई। अंबेडकर जागरूक मंच के तत्वावधान में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति में इंडिया रीज़न के प्रतिनिधि नामित होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल को एक सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आज विधायक एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति के सभापति श्री देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में श्री अग्रवाल को प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में राजपुर विधायक खजान दास मौजूद थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक सभा अध्यक्ष व सीपीए इंडिया रीज़न की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन द्वारा इंडिया रीज़न से सीपीए की कार्यकारी समिति में उत्तराखंड विधानसभा को नामित किए जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।उन्होंने बताया कि इंडिया रीज़न से तीन क्षेत्रीय प्रतिनिधि सांसद वरुण गांधी, आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी भी सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य है।
श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सीपीए की कार्यकारी समिति सीपीए के नियंत्रण एवं प्रबंधन, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों को कौन सा देश मेज़बानी करेगा उसका निर्धारण, सीपीए की सम्पत्ति का प्रबंधन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों को करती है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सदन में संचालन की प्रक्रिया के अनुभवों को भी साझा किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए अच्छी भावनाए, नीति और और नियत ठीक होना आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मैं उतराखंडवासियों को समर्पित करता हूँ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में विधायक खजान दास ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सर्वसमाज से जुड़े रहने का कार्य कर रहे है एवं उनके हुनर की परख कर आज उन्हें विश्व स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि उत्तराखंड वासियों के लिए यह गौरव की बात है श्री अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश एवं ग़रीब समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंबेडकर जागरूकता मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वैजयंतीमाला ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों एवं विधानसभा में भीम राव अंबेडकर जी का चित्र लगवाने का श्रेय श्री अग्रवाल जी को ही जाता है। उन्होने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने ,तम्बाकू निषेध अभियान एवं योग को बढ़ावा देने के संबंध में विशेष पहल की है।
सम्मान समारोह के अवसर पर एससी एसटी फेडरेशन के अध्यक्ष करमराम, जगराम सिंह, प्रितम कुलवशी, पूर्व आईएएस चंद्र सिंह ,जयपाल सिंह ,सुरेंद्र मोगा ,कमला नेगी ,विमला नैथानी ,वैजयंती माला ,कृष्ण कुमार सिंघल ,प्रदीप धस्माना, सुशील त्यागी ,आनंद सागर , सतीश शर्मा, विशाल गुप्ता आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राजकुमार ने किया।
उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
देहरादून 24 जुलाई, 2018 (मी0से0)
प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उद्योगों को कौशल विकास, श्रम, प्रदूषण एवं सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। सरकार के साथ मिलकर कार्य करने पर औद्योगिक बाजार में श्रमिकों की मांग के अनुरूप कुशल श्रमिक तैयार होंगे एवं उद्योगों की कार्यकुशलता बढ़ेगी।
मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में चलने वाले आई.टी.आई. को और अधिक गुणवत्ता युक्त बनाने के लिए उद्योग मद्द करें एवं सरकार के साथ मिलकर कार्य करें। संयुक्त रूप से कार्य करने पर योजनाओं के डुप्लीकेसी रोकने में मद्द मिलेगी एवं रोजगार सृजन में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा आई.टी.आई. की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 2 या 2 से अधिक उद्योगों का समूह बनाकर उपयोग किया जा सकता है। मंत्री ने कहा हम बेरोजगारों की फौज खड़ी करने की जगह कुशल श्रमिक पैदा करें।
मंत्री ने कहा श्रम कानून के अनुसार अपने प्रतिष्ठानों को संचालित करें। उद्योगों के प्रतिनिधियों से कहा गया जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आयें। उद्योगों के समीप वृक्षारोपण करें एवं ग्रीन बेल्ड तैयार करें। उन्होंने कहा सभी श्रमिकों को ई.एस.आई. के माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करें।
इस अवसर पर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून के उद्योग प्रतिनिधि एवं श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन
देहरादून, 24 जुलाई 2018, सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं /आश्रितों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति 2018-19 के आनलाईन आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी पूरी जानकारी एवं आवेदन भरने की प्रक्रिया वेबसाईट से कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन पत्र भरने और सैनिक कल्याण कार्यालय से समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2018 है। आवेदन पत्र भरने के उपरान्त समस्त स्कैन्ड दस्तावेज एवं मूल दस्तावेज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून की अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करना है जरूरी है। अन्यथा आवेदन पत्र मान्य नही होगा और पूरी जवाबदेही आवेदनकर्ता की होगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं/आश्रितों के उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा देय वर्ष 2018-2019 की छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों को निःशुल्क वितरण एवं जमा करने की प्रक्रिया 01 अगस्त 2018 से आरम्भ होगी। आवेदन पत्र लेने से पहले प्रार्थी अपने पात्र की पिछली कक्षा के अंको का प्रतिशत् सुनिश्चित कर लें, जो कि जिला सैनिक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है। आवेदन पत्र जमा करते समय समस्त मूल दस्तावेज लाने आवश्यक है।
इंजीनियरिंग डिग्री एवं मेडिकल डिग्री कोर्सेज के आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है। उक्त कोर्सेज के अतिरिक्त सभी आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर है।
—0— मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिलाधिकारी सदर जांच अधिकारी नामित
देहरादून, 24 जुलाई 2018 उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष सिंह ने अवगत कराया है कि 14 जुलाई 2018 को एक व्यक्ति जयराम माठा पुत्र हरीश माठा निवासी 44 ब्रहमपुरी पटेलनगर देहरादून चैकी बाजार के बाथरूम में अपनी फटी कमीज को गले में लपेट कर बेहोशी की हालत में मिलने पर दून चिकित्सालय ले जाया गया जहाॅ पंहुचने पर चिकित्सकों द्वारा 7ः15 बजे मृत घोषित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिलाधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 2 अगस्त 2018 तक उनके न्यायालय/कार्यालय उप में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
—0–
लम्बीधार किमाडी-देहरादून मोटर मार्ग, छमरौली सरोना ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध
देहरादून, 24 जुलाई 2018 जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार लोनिवि प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत लम्बीधार किमाडी-देहरादून मोटर मार्ग, छमरौली सरोना ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लोनिवि निर्माण खंड के अन्तर्गत ब्रहम्पुरी वार्ड नंबर 42 में बिंदाल नदी किनारे वाली ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है, अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया के अन्तर्गत डाडूवा कितरोली प्रमुख जिला मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि चकराता के अन्तर्गत दारागाड-कथियान प्रमुख जिला मोटर मार्ग, डिरनाड-पुरटाड ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत बाईला मोटर मार्ग, अवरूद्ध है। अवरुद्ध मोटर मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही गतिमान है।
–0– जिला पंचायत की बैठक
देहरादून, 24 जुलाई 2018, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून ने अवगत कराया है कि 28 जुलाई 2018 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक आहूत की गई है। उन्होने माननीय सदस्यगणों से बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।
हरिद्वार। जनपद के नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर ने मंगलवार पूर्वान्ह मुख्य विकास कार्यालय हरिद्वार पहुंच कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री तोमर 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं जो इससे पूर्व काशीपुर उधमसिंह नगर जनपद में ज्वांइ मजिस्ट्रेट की दायित्व संभाल रहे थे।
मुख्य विकास कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियांे ने नवागत अधिकारी का पुष्प गुच्छ भंेेट कर स्वागत किया। श्री तोमर ने अपनी पूर्ण उर्जा एवं इच्छा शक्ति से जिले के विकास कार्यो को सम्पादित करने की बात कही।
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व श्री ललित नारायण मिश्र की पहल पर जिला कारागार में सेवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की गयी है। जिला कारागार के बंदियों के लिए कैम्प के माध्यम से स्टेªेस मैनेजमेंट कोर्स संचालित किया जायेगा। श्री मिश्रा ने अवगत कराया कि यह कैम्प 23 जुलाई से 28 जुलाई 2018 तक चलेगा। जिनको आगे भी समय समय पर संचालित किया जाता रहेगा। समाज में कैदियों के मानसिक एवं आध्यात्मिक मजबूती के लिए आर्ट आॅफ लिविंग संस्था के ट्रेनर तेजेंदर सिंह के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने की शुरूआत की गयी है।
हरिद्वार। माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल दिनांक 25 जुलाई 2018 को जनपद हरिद्वार भ्रमण पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 10ः30 बजे गली नं0 05 हरिपुर कला भूपतवाला, हरिद्वार में भारत माता जनहित ट्रस्ट द्वारा आयोजित गुरूपूर्णिमा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
—0–
देहरादून 24 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन का उनकी पुण्य तिथि पर भाव पूर्ण स्मरण किया है।
अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि संघर्ष एवं बलिदान के प्रतिमूर्ति श्रीदेव सुमन देश के महान सपूत थे। ‘‘स्व.श्रीदेव सुमन ने जिस प्रकार जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सब के लिए प्रेरणास्पद है। स्व.श्रीदेव सुमन ने महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा का संदेश लेकर जन जागृति की एक नई अलख जगाई थी। मुख्यमंत्री ने स्व. श्रीदेव सुमन को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि वे हमारे दिलों में सदैव एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे’’।
श्री दिव्य नौटियाल Consensus Committee में सदस्य नामित किये गये
देहरादून। (24 जुलाई, 2018)
उल्लेखनीय है कि श्री दिव्य नौटियाल उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएषन (यूसीए) के संस्थापक सदस्य/निदेषक हैं, जिनके अथक प्रयास से उत्तराखण्ड क्रिकेट संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। श्री नौटियाल उत्तराखण्ड राज्य के युवा खिलाड़ियों के प्रेरणास्त्रोत हैं। इनके मार्गदर्षन में ही उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएषन (यूसीए) उत्तराखण्ड राज्य क्रिकेट को मान्यता दिलाने के लिए पिछले डेढ दषक से संघर्षषील रहा है। यूसीए के प्रयासों के परिणामस्वरूप बीसीसीआई द्वारा गठित प्रषासनिक कमेटी (Committee of Administrator) द्वारा श्री दिव्य नौटियाल को सहमति समिति (Consensus Committee) में बतौर सदस्य नामित किया गया है। (सदस्य नामित करने संबंधी प्रषासनिक कमेटी द्वारा प्रेषित मेल की काॅपी संलग्न है।)
यहां यह भी उल्लेख करना उचित प्रतीत होता है कि श्री दिव्य नौटियाल ने उत्तराखण्ड राज्य क्रिकेट को मान्यता दिलाने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा नवंबर 2017 में खटखटाया था। श्री दिव्य नौटियाल द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल याचिका पर निर्णय सुनाते हुए माननीय सर्वोेच्च न्यायालय ने बोर्ड आॅफ क्रिकेट कंट्रोल इन इण्डिया (बीसीसीआई) को प्रषासनिक कमेटी c के गठन के निर्देष दिये थे। प्रषासनिक कमेटी (Committee of Administrator) ने ही राज्य क्रिकेट के हित में सहमति समिति (Consensus Committee)का गठन 18 जून, 2018 को किया था। इसी Consensus Committee में श्री दिव्य नौटियाल को सदस्य के तौर पर नामित किया गया है।
श्री दिव्य नौटियाल उत्तराखण्ड राज्य का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उत्तराखण्ड राज्य क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने के लंबे संघर्ष में उन्हें स्थानीय जनमानस, प्रषासनिक एवं राजनैतिक स्तर पर अपार सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ है।
श्री दिव्य नौटियाल ने प्रषासनिक कमेटी (Committee of Administrator) को आज पत्र लिखकर चालू क्रिकेट सत्र में रणजी ट्राफी के अलावा महिला क्रिकेट एवं अन्य आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं के लिए अविलम्ब समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है। जिससे प्रदेष की टीम रणजी ट्राफी व अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्षन कर सके। श्री नौटियाल ने प्रषासनिक कमेटी (Committee of Administrator) से यह भी अनुरोध किया है कि Consensus Committee में एक महिला सदस्य को नियुक्त किया जाए, जिससे राज्य में महिला क्रिकेट का सफल संचालन किया जा सके।
श्री दिव्य नौटियाल ने राज्य के मुख्यमंत्री को आज एक पत्र लिखकर Consensus Committee के लिये राजधानी देहरादून में एक कार्यायल आवंटन की मांग की है, जिससे राज्य क्रिकेट की गतिविधियां संचालित की जा सकें।
(डाॅ. आशीष वशिष्ठ)
मीडिया प्रभारी
उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER )
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137