डीएम को डॉक्टरों की तैनाती का अधिकार -मुख्यमंत्री & Top UK News 29 May 2021

29 May 2021# Himalayauk Newsportal High Light # मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में 52 करोड़ की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया # मुख्यमंत्री ने बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया # चमोली जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य # महिंद्रा ग्रुप ने जिलाधिकारी हरिद्वार तीन एम्बुलेंस सीएसआर मद से भेंट की # स्थायी लोक अदालत देहरादून 01 जून 2021 से सप्ताह में तीन दिवस : विधायक रामनगर ने विधायक निधि से 50 लाख की धनराशि दी #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में 52 करोड़ की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

देहरादून 29 मई 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को उत्तरकाशी में लगभग 52 करोड़ 37 लाख रूपये की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें से 17 करोड़ 41 लाख रूपये की 12 योजनाओं का लोकार्पण  एवं 34 करोड़ 46 लाख रूपये की 14 योजनाओं के शिलान्यास किये गये।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें 3 करोड़ 20 लाख रूपये की जनपद के विभिन्न मोटर मार्गों पर बिटुमिन्स कंक्रीट द्वारा सतह सुधारीकरण का कार्य, 2 करोड़ 94 लाख की लागत के उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर बिटुमिन्स कंक्रीट द्वारा सतह सुधारीकरण का कार्य, 2 करोड़ 74 लाख की लागत के ज्ञानसू साल्ड मोटर मार्ग से ज्ञानसू उपला बस्ती मोटर मार्ग का निर्माण, 2 करोड़ 05 लाख की लागत के गंगोत्री में वरूणाघाटी में भराणगांव-उपरीकोट मोटर मार्ग के 5 किमी में 30 मीटर स्पान के 1.50 लेन स्टील गर्डर सेतु का निर्माण, 1 करोड़ 68 लाख की लागत के विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत जसपुर बैण्ड से पुराली गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण  एवं 2 करोड़ 81 लाख की लागत के विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के अन्तर्गत नाकुरी सिंगोट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण आदि के कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 4 करोड़ 64 लाख के अनुमानित लागत के जामक से बयाणा तक मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 05 करोड़ 65 लाख के अनुमानित लागत के नाकुरी-कुंसी-मांगलीसेरा-बरसाली मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 4 करोड़ 19 लाख की अनुमानित लागत के जामक से कामर मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य, 03 करोड़ 75 लाख की अनुमानित लागत के बंदरकोट-जुगुल्डी-पंजिलयाला तक मोटर मार्ग निर्माण के स्टेज 2 का कार्य आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, डॉ स्वराज विद्वान,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया # जिलाधिकारी आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की तैनाती कर सकते हैं – मुख्यमंत्री

देहरादून 29 मई 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर में दवाओं, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अवगत कराया गया कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों द्वारा  नियमित देखभाल की जा रही है। भोजन, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कोविड सेल से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन से वार्ता कर उनका हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। डॉक्टरों को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। कोविड के दौरान डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए जिलाधिकारियों को भी अधिकार दिया गया है कि कोविड के दौरान मानक के अनुसार एवं आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की तैनाती कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में कोविड के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सरकार द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सीएचसी स्तर तक भी आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री यतीश्वरानन्द, उत्तरकाशी के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रमेश चौहान, अपर जिलाधिकारी श्री तीर्थपाल सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य

चमोली  29 मई,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस आयु वर्ग में अब तक 15460 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

शनिवार को 1280 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें आदर्श पब्लिक स्कूल जोशीमठ में 105, सरस्वती शिशु मंदिर चमोली में 121, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल घाट में 121, पीजी काॅलेज गोपेश्वर में 106, सरस्वती शिशु मंदिर नारायणबगड में 123, सरस्वती शिशु मंदिर थराली में 220, हाईस्कूल देवाल में 139, पीजी काॅलेज कर्णप्रयाग में 220 तथा जीआईसी गैरसैंण में 125 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।  

महिंद्रा ग्रुप ने जिलाधिकारी हरिद्वार तीन एम्बुलेंस सीएसआर मद से भेंट की

हरिद्वार Himalayauk । महिन्द्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने आज जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर को तीन एम्बुलेंस सीएसआर मद से भेंट की। जिसमें दो एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार तथा एक एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग नैनीताल के लिए प्रदान की। जिलाधिकारी ने कोरोना की अवधि में कम्पनी द्वारा किये गये इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तम बनाने के लिए कम्पनी की ओर से यह एक स्थाई सहयोग है जो लम्बे समय तक विभाग के काम आयेगा। इसके अलावा भी कोरोना संकट से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण, सेवायें, सामग्री के लिए भी औद्योगिक संस्थायें आगे आकर प्रशासन को सहयोग कर रही हैं।  

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एसके झा, आरएम सिडकुल श्री गणपति रावत, प्लांट हेड महिंद्रा श्री सत्यवीर सिंह, महिंद्रा फाइनेंस से मोहनिष, सिडकुल इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन श्री अरूण सारस्वत, हिमेश कपूर,शिरोमणी त्रिपाठी, अजय वर्मा, धर्मेंद्र रावत, सुरेश कुमार, दीपक चैधरी, विश्वजीत सिंह, शोभित जैन, नेत्रपाल, गोविंद नाभियाल, जगमोहन सिंह, भोला आदि उपस्थित रहे।

स्थायी लोक अदालत देहरादून 01 जून 2021 से सप्ताह में तीन दिवस

देहरादून दिनांक 29 मई 2021 (जि.सू.का Himalayauk ), अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत देहरादून राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत देहरादून में सभी वादों की सुनवाई/सामान्य बैठकें वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 01 जून 2021 से सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को 11 बजे से   ‘jisti  Meet’ App  जिसका लिंक https meet.Jit.si/pla121220020  है के द्वारा आयोजित की जाएगी।

उन्होंने सभी सम्मानित वादकारियों/अधिवक्ताओं को सूचित किया है वह अपने वादों /मुकदमों की नियत तिथि स्थायी लोक अदालत देहरादून के कार्यालय से मालूम कर सकते हैं तथा इसके अतिरिक्त नया वाद, दस्तावेज व अन्य प्रपत्र दाखिल करना चाहते हैं तो वह अग्रिम आदेश तक वीडियोफान्फ्रेसिंग व न्यायालय की ई-मेल  pladoon@outlook.com     के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न0 रीडर 8077362040 एवं आशुलिपिक 9557096913 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

विधायक रामनगर ने विधायक निधि से 50 लाख की धनराशि दी

रामनगर/हल्द्वानी 29 मई 2021 (सूचना) –  विधायक रामनगर श्री दीवान सिह बिष्ट ने कोविड-19 के दृष्टिगत संयुक्त चिकित्सालय रामनगर मे जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहय्या करने हेतु विधायक निधि से 50 लाख की धनराशि दी।

विधायक श्री बिष्ट ने कोविड संक्रमण को देखते हुए रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में अतिरिक्त 05 आईसीयू बैड बढाने हेतु 50 लाख रूपये विधायक निधि से दिये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिह भण्डारी को आईसीयू बैड हेतु तत्काल 50 लाख की धनराशि अवमुक्त करने को कहा। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय को 50 लाख की धनराशि जारी (अवमुक्त) कर दी गई है।

विधायक श्री बिष्ट ने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय मालधन के लिए विधायक निधि से शीघ्र धनराशि दी जायेगी।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *